भाजपा नेताओं ने सुनी प्रधानमंत्री की 'मन की बात'*
*


भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल समेत तमाम नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम 'मन की बात' के 123वें एपिसोड को सुना। इस दौरान डॉ. जायसवाल ने कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम करोड़ों भारतीयों की धड़कन है, जो नए भारत की आकांक्षाओं और संकल्पों को स्वर देता है। प्रधानमंत्री की मुख्य बातें - *वोकल फॉर लोकल*: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अपने देश में निर्मित सामानों का उपयोग करने का आग्रह किया, जिससे देश विकसित हो सके। - *पर्यावरण संतुलन*: उन्होंने पर्यावरण संतुलन की चर्चा करते हुए 'एक पेड़ माँ के नाम' लगाने की बात कही। - *अंतरिक्ष उपलब्धियां*: पीएम मोदी ने भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों पर गर्व जताया और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से अपनी बातचीत का जिक्र किया। - *आपातकाल*: उन्होंने आपातकाल की भी चर्चा की और देशवासियों को उस दौर की भयावहता और संकट से अवगत कराने के लिए विभिन्न नेताओं के ऑडियो संदेशों को सुनाया। कार्यक्रम में उपस्थित नेता - डॉ. दिलीप जायसवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष - सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री - विजय कुमार सिन्हा - नंद किशोर यादव, विधानसभा अध्यक्ष - नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री - प्रदेश के पदाधिकारी और सैंकड़ों कार्यकर्ता [1]
राजद नेता डॉ. अजीत कुमार यादव ने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
*
* बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में राजद नेता डॉ. अजीत कुमार यादव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने पार्टी में आने वाले सभी लोगों की सदस्यता ग्रहण करवाई और पार्टी में स्वागत किया। डॉ. अजीत यादव के भाजपा में आने का महत्व - *शाहाबाद और मगध में भाजपा को नई शक्ति*: डॉ. अजीत यादव के भाजपा में आने से शाहाबाद और मगध में भाजपा को एक नई शक्ति मिलेगी और इनके राजद को छोड़कर आने से एक नया माहौल बनेगा। - *यादव समाज के नेताओं का भाजपा में शामिल होना*: डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज भाजपा में यादव समाज के सबसे अधिक विधायक और सांसद हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसा माहौल बनाते हैं कि यादव समाज पर उनका ही अधिकार है। डॉ. दिलीप जायसवाल का बयान - *भाजपा की नीतियों और सिद्धांतों पर विश्वास*: डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता यादव समाज के सभी घरों में जाकर यह बताएंगे कि उनके सच्चे हितैषी भाजपा है। - *यादव समाज को सम्मान और आगे बढ़ाने का काम*: डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा यादव समाज के लोगों को हृदय से सम्मान देते हुए उन्हें आगे बढ़ाने का काम करती है। मिलन समारोह में उपस्थित लोग - *प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा*: प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा मिलन समारोह में उपस्थित थे। - *एमएलसी अनिल शर्मा*: एमएलसी अनिल शर्मा भी मिलन समारोह में उपस्थित थे। - *प्रमोद चंद्रवंशी*: प्रमोद चंद्रवंशी मिलन समारोह में उपस्थित थे।
पटना के मंदिरी में सड़कों का कायाकल्प और जलजमाव से मुक्ति:
* मंत्री नितिन नवीन ने किया 6 पथों का शिलान्यास* माननीय पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नवीन द्वारा शनिवार को राजधानी पटना में कुल 6 पथों का शिलान्यास किया गया। इस दौरान माननीय मंत्री के साथ डिप्टी मेयर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। शिलान्यास के क्रम में माननीय मंत्री ने स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना, साथ ही तुरंत संबंधित अधिकारी से बात कर निरस्तीकरण करने का निर्देशन दिया। वहीं, मौके पर मौजूद मीडिया को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के जरिये शहरी इलाकों में तेज से पथों और नाला निर्माण का कार्य हो रहा है। सरकार हर गली और मौहलों को व्यवस्थित और विकसित करने में लगी है। शहर में सुगम यातायात और जलजमाव से मुक्ति पर सरकार द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है। इसी क्रम में आज वार्ड नंबर 26 में करीब 2 करोड़ की लागत से बनने वाली कुल 6 पथों का शिलान्यास किया गया है। माननीय मंत्री ने कहा कि इन पथों के निर्माण से शहरी क्षेत्रों में विकास को नई गति मिलेगी। साथ ही यात्रा अधिक सहज और सुरक्षित होगी। NDA सरकार का मुख्य उद्देश्य शहरी इलाकों में सुगम यातायात और जलजमाव से मुक्ति देने है। आगे माननीय मंत्री श्री नवीन ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना अंतर्गत बांकीपुर विधानसभा में आने वाली इन सभी 6 पीसीसी पथों का निर्माण बुडिको द्वारा किया जायेगा। बुडिको को सड़कों के साथ-साथ भुगर्भ नाले का भी निर्माण कार्य करने की जिम्मेदारी दी गयी है। माननीय मंत्री ने बताया कि आज के शिलान्यास कार्यकर्म में वार्ड 26 अंतर्गत बांस घाट काली मंदिर से लेकर सिन्हा मेडिको हॉल तक पी०सी०सी० निर्माण कार्य, पपिन गली में पी०सी०सी० निर्माण कार्य, गंगा महल में ओम नारायण सिंह जी से लेकर बच्चन स्कूल तक पुराना दारू भठ्ठी तक पी०सी०सी० निर्माण कार्य, जगरनाथ शुक्ला के मकान से भानु प्रिया के मकान तक नाला एवं पी०सी०सी० निर्माण कार्य, सिन्हा मेडिको से दुबे जी के क्लिनिक तक, दुबे जी के क्लिनिक से मषाला चक्की तक पी०सी०सी० निर्माण कार्य, ज्ञानवती देवी के मकान से ए०सी० सिन्हा के मकान तक नाला एवं पी०सी०सी० निर्माण कार्य की योजना को शामिल किया गया है। विदित हो कि माननीय मंत्री द्वारा पिछले 1 हफ़्ते में मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना अंतर्गत कुल 23 पथों का शिलान्यास किया गया है। इन सभी 17 पथों का करीब 9 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा। इनमें पथों के साथ- साथ भूगर्त नाले भी शामिल है। उल्लेखनीय हो कि शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए वर्ष 2024-25 से मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना लागू की गई है। इसके तहत नगर निकाय के ऐसे पथों का निर्माण होगा जो राष्ट्रीय / राजमार्ग अथवा पथ निर्माण विभाग के पथों / मुख्य सड़कों को लिंक सड़कों से जोड़ेगा एवं जनोपयोगी होगा। इसके साथ ही ज्यादा आबादी को लाभान्वित करने वाली सड़कों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।वहीं, सड़कों का चयन करते समय पर्यटन स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस योजना के तहत सड़क जाम से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करते हुए विभिन्न सड़कों पर से यातायात के बढ़ते दबाव को कम करना तथा यातायात संचालन को सुगम बनाने का भी कार्य किया जाएगा। साथ ही सड़कों के बीच डिवाइडर, अन्डर ग्राउन्ड केबलिंग, स्ट्रीट लाईट भी लगाया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड 26 के स्थानीय नागरिक अशोक जी, मल्लू गोप जी, सन्नी जी, अर्जुन महतो जी समेत कई लोग उपस्थित रहे।
दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन के आरोपों पर दिया जवाबफ
* *


दिलीप जायसवाल, बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, ने महागठबंधन और तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार किया है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि सरकार संविधान के साथ छेड़छाड़ करने जा रही है और चुनाव आयोग पर आरएसएस का एजेंडा चलाने का आरोप लगाया था। दिलीप जायसवाल के जवाब के मुख्य बिंदु - *चुनाव आयोग की पारदर्शिता*: विपक्ष को चुनाव आयोग की पारदर्शिता से समस्या है, जो गलत है। - *वोटर लिस्ट की समीक्षा*: विपक्ष चाहता है कि मृत लोगों के नाम वोटर लिस्ट में बने रहें और दूसरे प्रदेशों में रह रहे लोगों के नाम नहीं हटाए जाएं। - *तेजस्वी के आरोप पर जवाब*: चुनाव आयोग पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है, ऐसे में विपक्ष का नाटक करना समझ से परे है। दिलीप जायसवाल की प्रतिक्रिया का महत्व - *राजनीतिक बयानबाजी*: दिलीप जायसवाल की प्रतिक्रिया महागठबंधन के आरोपों पर एक पलटवार है, जो राजनीतिक बयानबाजी का हिस्सा है। - *चुनाव आयोग की भूमिका*: दिलीप जायसवाल ने चुनाव आयोग की पारदर्शिता की प्रशंसा की है, जो चुनाव प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण है।
बसपा की बिहार में चुनावी तैयारियां: आकाश आनंद और अनिल कुमार की मौजूदगी में मनाया गया छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती समारोह*
*

बसपा ने बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। बसपा के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि बिहार में परिवर्तन होगा और उनकी पार्टी बहन मायावती के नेतृत्व में यूपी की तरह ही बिहार में भी अच्छी सरकार प्रदान करेगी। बसपा की चुनावी रणनीति - *सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ना*: बसपा ने बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है और सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। - *दलित वोटों पर निर्भरता*: बसपा दलित वोटों के सहारे चुनावी नैया पार करने की कोशिश कर रही है। छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती समारोह - *आकाश आनंद और अनिल कुमार की मौजूदगी*: बसपा के मुख्य नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद और केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार की मौजूदगी में छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती समारोह मनाया गया। - *आकाश आनंद को सिक्कों से तौला गया*: इस अवसर पर आकाश आनंद को सिक्कों से तौला गया। चिराग के बहुजन समागम पर बसपा का बयान - *कोई फर्क नहीं पड़ेगा*: बसपा के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि चिराग के बहुजन समागम से बसपा पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बसपा की बिहार में संभावनाएं - *परिवर्तन की उम्मीद*: अनिल कुमार ने कहा कि बिहार में परिवर्तन होगा और बसपा बहन मायावती के नेतृत्व में अच्छी सरकार प्रदान करेगी।
तेजस्वी यादव पर ऋतुराज सिन्हा का प्रहार: जातिवाद और झूठे वादों की राजनीति पर सवाल*
*
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी यादव और उनकी राजनीति पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की राजनीति समाजवाद के नाम पर जातिवाद और रोजगार के नाम पर खोखली घोषणाओं पर आधारित है। ऋतुराज सिन्हा ने सवाल उठाया कि क्या तेजस्वी यादव समाजवादी आंदोलन की मूल आत्मा को आगे बढ़ा रहे हैं या उन महान नेताओं की विरासत का अपमान कर रहे हैं जिन्होंने बिहार और देश के लिए अपना सब कुछ समर्पित किया। तेजस्वी यादव की राजनीति पर सवाल - *जातिवाद और झूठे वादे*: ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव की राजनीति जातिवाद और झूठे वादों पर आधारित है, जो बिहार के युवाओं को निराशा की ओर ले जा रही है। - *65% आरक्षण की बात*: उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव 65% आरक्षण की बात कर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, जबकि बिहार में सरकारी नौकरियों की संख्या सीमित है और हर साल लाखों युवा प्रतियोगी परीक्षाएं देते हैं। बिहार के युवाओं के लिए अवसर की मांग - *अवसर की मांग*: ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि बिहार के युवाओं को अवसर की आवश्यकता है, न कि भ्रम की। उन्होंने कहा कि समावेशी विकास की आवश्यकता है, न कि विभाजनकारी राजनीति की। - *परिवारवाद और भ्रष्टाचार से मुक्ति*: उन्होंने कहा कि बिहार के युवा अब परिवारवाद, भ्रष्टाचार और जातिवाद की राजनीति से मुक्ति की मांग कर रहे हैं। जेपी के सिद्धांतों का अपमान - *जेपी के सिद्धांतों का अपमान*: ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि जेपी के नाम पर सत्ता में पहुंचने वालों ने उनके ही सिद्धांतों को सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार की जनता असली और नकली समाजवादियों में फर्क करे।
.ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (दानापुर मंडल) की मंडलीय परिषद बैठक का आयोजन
पटना

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, दानापुर मंडल की मंडलीय परिषद की बैठक न्यू रेलवे कॉलोनी स्थित जेपी सेंटर में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता यूनियन के कोऑर्डिनेटर श्री वीरेंद्र यादव ने की, जबकि नेतृत्व महामंत्री श्री एस.एन.पी. श्रीवास्तव द्वारा किया गया। बैठक में रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि रनिंग स्टाफ को अत्यधिक ड्यूटी करनी पड़ रही है जिससे कर्मचारियों को मानसिक व शारीरिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही नई बहाली न होने से कार्यभार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। निजी कंपनियों के माध्यम से कार्य कराए जाने से कर्मचारियों में असंतोष है, और भुगतान की समस्याएँ भी उत्पन्न हो रही हैं। महामंत्री ने यह भी बताया कि यूनियन का सदैव प्रयास रहा है कि कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए। इसी क्रम में काफी समय से महाप्रबंधक महोदय से मेदांता अस्पताल, कंकड़बाग में TIE-UP की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है। इससे कर्मचारियों को इलाज में सुविधा मिलेगी। साथ ही सेंट्रल हॉस्पिटल, करबिगहिया में नया डायलिसिस मशीन भी स्थापित किया गया है, जिससे अधिक कर्मचारियों को लाभ मिल सकेगा। श्री श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि केवल चुनाव जीतना ही उद्देश्य नहीं है, बल्कि कर्मचारियों की सेवा और उनकी समस्याओं का समाधान ही यूनियन का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि ईसीआरकेयू (ECRKU) हमेशा कर्मचारियों के हक की लड़ाई लड़ता रहा है और आगे भी तत्पर रहेगा। इस अवसर पर महामंत्री श्री एस.एन.पी. श्रीवास्तव, कोऑर्डिनेटर श्री वीरेंद्र यादव, एस.एस.डी. मिश्रा, एस.के. मंडल, मनोज कुमार पांडेय, बिंदु यादव , शाखा सचिव विजय, रणजीत सिंह रोहित, रमेश, रणजीत नीरज सहित मंडल की 12 शाखाओं के शाखा अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित थे। अंत में अध्यक्ष महोदय द्वारा बैठक की विधिवत समाप्ति की घोषणा की गई।
कच्ची दरगाह-बिदुपुर गंगा पुल का लोकार्पण: तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति पर सियासी बवाल*
*

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कर कमलों द्वारा सोमवार को कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के पटना से राघोपुर की संपर्कता का लोकार्पण किया गया। इस दौरान माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी, माननीय उपमुख्यमंत्री श्री विजय सिन्हा जी, माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव जी, माननीय पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन जी, माननीय मंत्री श्री विजय चौधरी जी समेत विभागीय अधिकारी एवं अन्य नेतागण मौजूद रहे। इस संबंध में माननीय पथ निर्माण मंत्री श्री नवीन नवीन ने कहा कि आज कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के 19 किलोमीटर के पूरे पैच में से आज पहले फेज़ (4 किलोमीटर) के पैच का लोकार्पण किया गया है। राघोपुर तक सड़क कनेक्टिविटी की सुविधा जनता को समर्पित की गयी है। सितंबर महीने तक दूसरे और तीसरे फेज़ के कार्य को भी पूर्ण कर पूरे पैच को संपन्न कर लिया जाएगा। वहीं, कार्यक्रम के दौरान राघोपुर से विधायक तेजस्वी यादव जी नदारद दिखें। उनकी अनुपस्थिति पर माननीय पथ निर्माण मंत्री श्री नवीन ने कहा कि आज राघोपुर की जनता के लिए बड़ा दिन है। आजादी के बाद पहली बार राघोपुर की जनता को सड़क मार्ग से पटना से सीधा कनेक्विटि मिली है। ऐसे में इतने बड़े दिन पर भी स्थानीय विधायक का नदारद रहना ये दर्शाती है कि वो अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के प्रति कितने सजग है। माननीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी जी सड़क बन गया है, अब कम से कम अपने छेत्र में जरूर जाइएगा। हालांकि उनके हाव-भाव से लग रहा है कि वे इस बार के चुनाव से पहले ही यहां से भी पलायन करने वाले है। माननीय मंत्री श्री नवीन ने कहा कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी के दूरगामी सोच के कारण आज से राघोपुर की जनता पीपा पुल की जगह अब सड़क कनेक्टिविटी से जुड़ पाई है। मैं चाहता हूं कि तेजस्वी जी भी इस पथ का इस्तेमाल भरपूर तरीके से करें। ऐसे तो वह अपने क्षेत्र में कभी जाते नहीं है, लेकिन अब जब कभी भी जाना होगा तो इसी रास्ते से जाएं। ताकि वो बदलते और बढ़ते विकसित बिहार को नजदीक से देख पाए। माननीय मंत्री ने कहा कि राघोपुर क्षेत्र के विकास में कच्ची दरगाह विदोपुर एक नया अद्याय लिखेगी। लेकिन आज भी तेजस्वी जी की अनुपस्थिति उनके जनता के प्रति लगाव को दर्शाता है। अगर उन्हें अपने क्षेत्र से थोड़ा भी लगाव रहता तो आज वो मुख्यमंत्री जी का आभार जरूर व्यक्त करते। ऐसे तो वो हर बात पर पत्र लिखते है लेकिन आज उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए एक पत्र भी नहीं लिखा। उन्हें कम से कम प्रत्र लिखकर माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करना चाहिए कि उनके कारण अब दियारा के लोग 15 से 20 मिनट में सड़क मार्ग से मरीन ड्राइव के जरिये पटना पहुचेंगे। श्री नवीन ने कहा कि मैं सिर्फ उनसे इतना ही कहूंगा कि NDA सरकार अपने कार्यकाल में विपक्ष की भी चिंता करती है। बिहार सरकार पथ निर्माण समेत सभी छेत्रों में तेजी से विकास कार्य कार्य रही है। जिसके कारण अब तेजस्वी जी को घूम-घूमकर अपने जुमला पॉलिटिक्स का कैंपेन करने में आसानी होगी।
लालू प्रसाद यादव का नामांकन: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए एक महत्वपूर्ण कदम
*

* लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। यह नामांकन 2025-2028 के सांगठनिक सत्र के लिए है, और उनके फिर से चुने जाने की संभावना है क्योंकि उनके खिलाफ किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं दाखिल किया है। लालू यादव 28 वर्षों से लगातार इस पद पर आसीन हैं और पार्टी के शीर्ष नेता हैं। नामांकन के दौरान उनके परिवार के सदस्य, जिनमें उनकी पत्नी राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल हैं, और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव के नेतृत्व में पार्टी को आने वाले दिनों में जीत मिलेगी। अब आगे की प्रक्रिया देखें, तो कल यानी 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और उसी दिन नाम वापस लेने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। यदि लालू यादव का नामांकन सही पाया जाता है और वे अपना नाम वापस नहीं लेते हैं, तो उन्हें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा। औपचारिक घोषणा और प्रमाणपत्र सौंपने का कार्यक्रम 5 जुलाई 2025 को पटना के बापू सभागार में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में होगा।
स्वास्थ्य की  स्वयं  देखभाल  एवं आधुनिक  जीवन शैली  मे  गलत खान पान  के बदलाव   की एक  आवश्यक  चर्चा की गई
 
पटना देश के जाने माने प्रसिद्ध हेल्थ वेलनेस कोच श्री  संतोख सिंह द्वारा होटल Maurya मे Healthy लाइफ jeene ke कुछ अनछुए राज़ साझा करने के साथ ही स्वास्थ्य की  स्वयं  देखभाल  एवं आधुनिक  जीवन शैली  मे  गलत खान पान  के बदलाव   की एक  आवश्यक  चर्चा की गई यह कार्यक्रम नीलकमल स्टीलस एवं चेंज ए लाइफ  उत्सव  समारोह के तहत किया गया  लिए मौके पर उपस्थित  मुख्य अतिथि माननीय  मंत्री बिहार सरकार श्री अशोक चौधरी ने कहा की आज के भाग दौड़ बाली  जिंदगी मे बिना दवा के हर व्यक्ति को अपने दैनिक दिनचर्या केवल थोड़ा टाइम निकाल कुछ हेल्दी  टिप्स अपना कर निरोग रहा जा सकता  लिए ऐसे मे श्री मति पुष्पा सिंह जी इसका श्रेय जाता की जनहित के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया लिए कोई भी व्यक्ति अगर अपने मोटापा, मधुमेह, लिवर, किडनी, या अन्य गंभीर  बीमारियों से परेशान है तो वो  चेंज ए लाइफ के ऑफिस से निः शुल्क परामर्श ले सक्तिल केवल वो अपने खान पान एवं जीवन शैली मे बदलाव लाकर स्वस्थ जीवन जी सकते l कार्यक्रम मे उपस्थित माननीय सदस्य बिहार बिधान परिषद श्री संजय सिंह ने इस तरह के जनमानस के कल्यानार्थ कार्यकर्म की प्रसंशा की l  मौके पर उपस्थित कामधेनु  स्टील्स के निदेशक श्री बिनय सिंह, नीलकंमल स्टील्स के श्री बिभोर सिंह, रिया सिंह, वरूनी सिंह, प्रीति सिंह, प्रसिद्ध समाज सेवी श्रीमति सुषमा साहू, श्रीमती कंचन जी  आदि भी उपस्थित रही l