गया जी में सरकार से क्यों खफा है आवास कर्मी, तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर बैठे, कहां- मांग पूरी नहीं हुई तो जारी रहेगा हड़ताल
![]()
गया जी: बिहार के गया जी शहर के गांधी मैदान स्थित धरना स्थल पर गुरुवार को सगासा संघर्ष समन्वय समिति बिहार के तत्वाधान में जिला इकाई गया जी द्वारा तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के दूसरे दिन 16 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया।
गया जी जिला अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग से नियोजित सभी आवास कर्मी तथा ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, सभी प्रखंड लेखपाल एवं सभी ग्रामीण आवास सहायक उपस्थित रहे।
सगासा संघर्ष समन्वय समिति के स्थाई प्रवक्ता मोहम्मद इमरोज आलम, जिलाध्यक्ष अमोद कुमार ने कहा कि हम सभी आवास कर्मी अपने विभिन्न 16 सूत्री मांगों को लेकर तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के माध्यम से दूसरे दिन सरकार को चेतावनी देने का काम कर रहे हैं कि हम लोगों की मानदेय वेतन में समान जनक वृद्धि किया जाय, स्थाई, रिक्त पदों पर बहाली, अनुकंपा का लाभ, नियुक्ति में 25% छूट, आयु सीमा पर छूट, सेवा पुस्तिका का संधारण चिकित्सा सहित अन्य बीमा का लाभ सहित अन्य मांगों को पूरा किया जाय। अभी तो हम लोग तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के माध्यम से सरकार को चेतावनी देने का काम कर रहे हैं। अगर हम लोग की मांगे पूरी नहीं होती है तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
इस मौके पर गया जी जिला के अध्यक्ष अमोद कुमार, जिला सचिव कुमार सागर, मीडिया प्रभारी, रामकृष्ण कुमार के साथ सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष के साथ सभी आवास कर्मी मौके पर उपस्थित रहे।
Jun 29 2025, 19:00