सरायकेला-खरसावां: खरसावां के जंगलों में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद और नष्ट
सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के साथ खरसावां पुलिस ने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक, केन बम, डेटोनेटर समेत कई अन्य विस्फोटक सामान बरामद किये. रीडिंग पंचायत के सीमावर्ती क्षेत्र के गोबरगोता पहाड़ी के टॉप पर पुलिस को यह कामयाबी मिली.
सभी केन बम और विस्फोटक किये गये नष्ट
इस सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब 29 केन बम सीरीज में जुड़े हुए बरामद किये गये. इसके अलावा भी कई विस्फोटक पदार्थ मिलें. पुलिस व सुरक्षा बलों को 500 पीस जिलेटिन भी मिला. कल शनिवार की दोपहर सभी केन बम और विस्फोटक को जंगल में ही नष्ट कर दिया गया. केन बमों को नष्ट करने के दौरान जंगल में जोरदार धमाका भी हुआ, जिसके बाद पूरा जंगल धुआं-धुआं हो गया. इधर जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
पहाड़ी क्षेत्रों में चल रहा सर्च ऑपरेशन
हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. समाचार लिखे जाने तक खरसावां के पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिस जगह पर बम व विस्फोटक मिले वहां भौगोलिक दृष्टिकोण से पहुंचना काफी कठिन है. पूरा क्षेत्र घने जंगल व पहाड़ों से घिरा हुआ है. यह इलाका खरसावां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र है तथा इसकी सीमा रांची जिला के तमाड़ थाना क्षेत्र से सटा हुआ है.
Jun 29 2025, 16:33