उर्वरकों की बिक्री में अनियमितता पर 03 लाईसेंस निरस्त और 06 निलम्बित-जिला कृषि अधिकारी द्वारा कड़ी कार्यवाही

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :– विगत एक सप्ताह में जनपद प्रयागराज में अनियमित उर्वरक बिक्री करने पर जिला कृषि अधिकारी के0के0 सिंह ने कार्यवाही करते हुये 03 उर्वरक विक्रेताओं के लाईसेंस निरस्त और 06 के उर्वरक बिक्री लाईसेंस को निलम्बित कर दिया है।

जनपद के कृषकों को उचित मूल्य पर गुणवत्तायुुुक्त उर्वरक स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराने हेतु जिला कृषि अधिकारी जनपद द्वारा विभिन्न तहसीलों के उर्वरक बिक्री केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि फुटकर उर्वरक विक्रेताओं द्वारा स्टाक एवं रेट बोर्ड नही लगाया गया है। तथा विक्रय रजिस्टर या तो नही बनाया गया है अथवा उसमें सही तरीके से अंकन नही किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सम्बन्धित विक्रेताओं द्वारा जोत के आधार पर बिक्री नही की जा रही हैै। साथ ही साथ पी0ओ0एस0 मशीन में उपलब्ध स्टाक और मौके पर उपलब्ध स्टाक में अन्तर भी पाया गया। कुछ विक्रेताओं द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक धनराशि पर उर्वरकों की बिक्री की भी शिकायतें प्राप्त हो रही थी। मेसर्स चाहत फर्टिलाइजर्स, मेसर्स प्रियांशी खाद भण्ड़ार, मेसर्स कृषि सेवा केन्द्र के उर्वरक लाईसेंस अनियमितता पाये जाने पर निरस्त कर दिये गये हैं।

जिला कृषि अधिकारी के०के० सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद के समस्त व्यवसायियों को पी०ओ०एस० के माध्यम से ही कृषकों को उर्वरकों के विक्रय का कार्य किया जाना है। साथ ही प्रतिष्ठान पर उर्वरकों के मूल्यों को स्टाक एवं रेट बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित किया जाना अनिवार्य है। ताकि कृषक भाईयों को निर्धारित दरों पर गुुणवत्तायुक्त उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। जिला कृषि अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि जमाखोरी, कालाबाजारी, ओवर रेटिंग, टैगिंग, बिना पी0ओ0एस0 के उर्वरकों की बिक्री, बिना जोत के आधार पर उर्वरक विक्रय, सीमावर्ती जनपद/प्रदेश में उर्वरकों की आपूर्ति/वितरण की स्थिति प्रकाश में आने पर सम्बन्धित दोषी विक्रेता के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कठोर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुये प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी। साथ ही कृषक भाईयों को आश्वस्त किया कि खरीफ में बोयी जाने वाली फसलों हेतु जनपद में सहकारिता एवं निजी क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है एवं उसके वितरण हेतु विकास खण्डवार कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है, ताकि कृषक भाईयों को सुुगमतापूर्वक स-समय उर्वरकों की आपूर्ति सुुनिश्चत करायी जा सके। कृषक भाईयों से अपील की जाती है कि फसल संस्तुति के आधार पर ही उर्वरकों का उपयोग करें, ताकि भूमि की उर्वरता बनी रहे। किसी भी समस्या/शिकायत हेतु कृषक भाई जिला कृृषि अधिकारी कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के नम्बर 7839882319 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

वर्तमान में जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। जनपद में वर्तमान में यूरिया 50125 मी०टन, डी0ए0पी0 6415 मी0टन, एन0पी0के0 14235 मी0टन, एम0ओ0पी0 1571 मी0टन तथा एस0एस0पी0 6802 मी0टन उपलब्ध है। जनपद की मांग एवं आवश्यकतानुरूप समय-समय पर निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शासन द्वारा उर्वरकों की आपूर्ति करायी जा रही है।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया की यूरिया 266.50 व डी0ए0पी0 1350.00 में किसानों को उपलब्ध है।

जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। समस्त विक्रेताओं को निर्देश दे दिये गये हैं कि निर्धारित मूल्य पर जोत के अनुसार कृषकों को उर्वरकों की बिक्री करें। किसी प्रकार की अनियमितता करने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

मुविवि की बी एड एवं बी एड स्पेशल की प्रवेश परीक्षा 30 जून को

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की सत्र 2025- 26 की बी एड एवं बी एड स्पेशल एजुकेशन की प्रवेश परीक्षा सोमवार 30 जून 2025 को प्रदेश के 10 जिलों के 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रवेश परीक्षा प्रात: 9 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।

आयोजन एवं संचालन समिति के समन्वयक प्रोफेसर पी के स्टालिन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन के लिए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम के निर्देश पर सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही कोर कमेटी के सदस्य परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगे। यह प्रवेश परीक्षा प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य एवं प्राध्यापकों के देखरेख में संपन्न की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में 4554 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

जनसंपर्क अधिकारी डॉ. प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि अभ्यर्थियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए प्रवेश परीक्षा प्रदेश के आगरा, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी एवं प्रयागराज में आयोजित की जा रही है। प्रयागराज में विश्वविद्यालय के यमुना परिसर स्थित त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र तथा सरस्वती परिसर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रदेश के किसी भी केंद्र पर अभ्यर्थियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए विश्वविद्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। जहां प्रवेश परीक्षा आयोजन एवं संचालन समिति के सदस्य मुस्तैद रहेंगे।

भारी बारिश में भी आंशिक रूप से आन्दोलन रहा जारी : युवा मंच

प्रयागराज । भारी बारिश में भी आंशिक रूप से आन्दोलन जारी रहा युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि शिक्षा सेवा चयन आयोग को तत्काल परीक्षा तिथि की स्पष्ट घोषणा कर देनी चाहिए प्रतियोगी छात्रों का आयोजन मानसिक उत्पीड़न कर रहा है जिससे मजबूर होकर आन्दोलन करने मजबूर हैं श्री सिंह ने बताया कि 30जून 2025को महा आन्दोलन करने का ऐलान किया गया है जिसकी तैयारी में आज प्रतियोगी छात्रों ने सलोरी, बघाड़ा,तेलियरगंज,अल्लापुर, राजापुर,दारागंज आदि डेलीग्रेशियों में रहने वाले छात्रों से जन सम्पर्क कर सोमवार को अधिक से अधिक संख्या में आन्दोलन में भाग लेने की अपील के साथ सभी कोचिंग संस्थानों,लाइब्रेरी आदि सभी जगह जन सम्पर्क किया।

  इस दौरान राहुल पाण्डेय,मुन्ना पटेल, प्रभाकर सिंह,के डी वर्मा, अमित कुमार,अंकित आदि उपस्थित रहे।

मुक्त विश्वविद्यालय में वृहद वृक्षारोपण अभियान प्रारम्भ

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कृषि विद्या शाखा तथा महिला अध्ययन एवं विस्तारित गतिविधि केंद्र के तत्वावधान में विश्वविद्यालय के यमुना परिसर में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने महोगनी का पौधा लगा कर की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगा कर प्लास्टिक के उपयोग से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पौधे की रक्षा जरूरी है, इसके लिए उन्होंने वहां उपस्थित 50 शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रत्येक पौधे की रक्षा के लिए प्रेरित किया। कुलपति ने कहा कि वह प्रत्येक पौधे का अनुश्रवण करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि चातुर्मास में वृक्षारोपण अभियान चलता रहेगा। महोगनी, गुलाचीन, किन्नू आदि पौधों को विश्वविद्यालय के सभी परिसरों में रोपित किया जायेगा। इसके लिए उन्होंने कुलसचिव को तीनों परिसर में खाली पड़ी जगह पर वृक्षारोपण अभियान के लिए जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया।

प्रारंभ में कुलपति का स्वागत कृषि विज्ञान विद्या शाखा तथा महिला अध्ययन एवं विस्तारित गतिविधि केंद्र की प्रभारी प्रोफेसर श्रुति ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर श्रुति ने बताया कि वृक्षारोपण से जैव विविधता को बढ़ावा मिलता है तथा प्रदूषण के रोकथाम में वृक्ष महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आयोजन सचिव डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने वृक्षारोपण अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आनंदानंद त्रिपाठी को यमुना आवासीय परिसर की सफाई व्यवस्था के लिए अधिकृत किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत यमुना परिसर के अंदर झाड़ियों को कटवाकर कूड़ामुक्त किया जाय। कुलपति के इस आदेश पर अंत:वासियों ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

शिक्षा सेवा चयन आयोग पर अनिश्चितकालीन धरना जारी

प्रयागराज । शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो०कीर्ती पाण्डेय ने युवाओं से वार्ता करने से किया इन्कार तो अभ्यर्थियों ने अनिश्चितकालीन आन्दोलन करने का ऐलान कर दिया युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि परीक्षा तिथि को लेकर उत्तर प्रदेश का नौजवान उहा पोहा की स्थिति स्पष्ट करने को लेकर आयोग के अध्यक्ष से वार्ता कर परीक्षा को लेकर एक स्पष्ट नोटिस जारी करने को लेकर पहुंचे शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष ने चौकी प्रभारी एनीबेसेन्ट के माध्यम से सूचना दी कि आयोग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी किसी से नहीं मिलेगा जो भी सूचना होगी समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी लेकिन आयोग की अध्यक्ष ने यह नहीं बताया कि कब और किस तारीख को पेपर में सूचना देगी यह नहीं बताई जिससे प्रतियोगी छात्रों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया ।

प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधि मंडल के शीतला प्रसाद ओझा, सुनील यादव,बी एम भरद्वाज, राहुल पाण्डेय, प्रभाकर सिंह का कहना है कि आयोग की अध्यक्ष तानाशाही दिखा रही हैं और लगातार परीक्षा की तिथियों में लगातार बदलाव से प्रतियोगियों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है जो बहुत ही शर्मनाक है आयोग ने प्रवक्ता की परीक्षा कराने को लेकर १ जून को बाकायदा नोटिस जारी कर कहा था कि परीक्षा निश्चित समय पर होगी लेकिन प्रवेश पत्र जारी न होने तथा जिलेवार सूची जारी न करने पर १०व ११जून को आन्दोलन कर आयोग के परीक्षा नियंत्रक से वार्ता के क्रम में बताया कि टीजीटी की परीक्षा 30, 31जुलाई को और प्रवक्ता की परीक्षा अगस्त के लास्ट सप्ताह में,जिसको लेकर युवाओं ने स्पष्ट नोटिस जारी करने की मांग की लेकिन अध्यक्ष ने कहा कि हम या कोई अधिकारी या कर्मचारी किसी से नहीं मिलेगा समाचार पत्रों को देखते रहिए सूचना मिल जाएगी इस अवसर पर युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह,धर्म राज, राहुल पाण्डेय, प्रभाकर सिंह,बी एम भरद्वाज,सत्य प्रकाश,राम जी सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, संदीप सिंह, रविन्द्र पाण्डेय, ज्ञानेंद्र वर्मा सहित सैकड़ों उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन की पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुआ सम्पन्न

प्रयागराज। हरिद्द्वार में हुए तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन से लौटने के बाद आज महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अरुण कन्या के निवास पर जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह (राजू सिंह) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।जिलाध्यक्ष ने संगठन द्वारा हरिद्द्वार में कौशम्बी जिले का सबसे अच्छा प्रदर्शन के लिये सभी पदाधिकारियों को बधाई दिया।बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दिये गए आदेशो का रणनीति तैयार किया गया।बैठक में तय किया गया कि संगठन के लोग ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण करेंगे और किसानों को जागरूक करने का काम करेंगे।

जिलाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा हमे संगठन को और मजबूत बनाना है।उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा कि आप लोग अब तैयार हो जाय क्योंकि कौशाम्बी जिले के भ्रस्ट आधिकारियो को अब जवाब देने का समय आगया है।सभी किसान लट्ठ लेकर तैयार रहे।अब जो जिस भासा में बात करेगा संगठन भी उसको जवाब देने के लिये उसी भाषा मे बात करेगा।हम ज्ञापन देते देते थक चुके है अब आंदोलन होगा।

बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद यादव ने किया।जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव,जिला महासचिव बीरेंद्र कुमार,तहसील अध्यक्ष शारदा प्रसाद अग्रहरी,सुनीता देवी,ब्लाक अध्यक्ष दिवाकर कुशवाहा,तीरथ सिंह।चंद्रभान यादव,राम रति,शोभा मिश्रा,कुसुम,आदि लोग शामिल रहे।

पारस कुंज अपार्टमेंट में आग से बचाव के लिए मार्कड्रिल व डेमोंस्ट्रेशन करा कर अग्नि सुरक्षा हेतु प्रशिक्षित किया गया


गुफरान खान,प्रयागराज।आज 22-06-2025 को डॉ0 आर के पाण्डेय सीएफओ कमिश्नरेट प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में महंतु कुमार प्रभारी अग्निशमन तथा आपात सेवा नैनी कमिश्नरेट, प्रयागराज के द्वारा पारस कुंज अपार्टमेंट में आग से बचाव के सम्बन्ध में बताया तथा मार्कड्रिल व डेमोंस्ट्रेशन करा कर अग्नि सुरक्षा हेतु प्रशिक्षित किया गया जिसमें गैस सिलेंडर की आग बुझाने के तरीके से रेजिडेंशियल अपार्टमेंट में निवासियों को प्रशिक्षित किया गया।

मुक्त विश्वविद्यालय में अब प्रतिदिन होगा योगाभ्यास : प्रोफेसर सत्यकाम

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अत्यंत श्रद्धा, अनुशासन एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य को केंद्र में रखते हुए यह आयोजन स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा के तत्वावधान में त्रिवेणी सभागार, यमुना परिसर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सत्यकाम ने की।

विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देशन में एक विशेष पहल के अंतर्गत विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के उद्देश्य से सामूहिक सूर्य नमस्कार योगाभ्यास में विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की। जिसकी रिपोर्ट राज्यपाल सचिवालय को प्रेषित की जाएगी। योग प्रोटोकॉल के अभ्यास के उपरांत विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योग दिवस पर विशाखापट्टनम से दिए गए संबोधन को आॅनलाइन देखा और सुना गया ।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जो हमें तन, मन और आत्मा की शुद्धि की ओर ले जाती है। एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य केवल एक विषय नहीं बल्कि एक वैश्विक सोच है। जिसे हम योग के माध्यम से साकार कर सकते हैं। प्रोफेसर सत्यकाम ने घोषणा की की मुक्त विश्वविद्यालय में 1 घंटे का योगाभ्यास सत्र प्रतिदिन चलता रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को योगाभ्यास भी कराया।

योग कार्यक्रम का आरंभ प्रात: 6:30 बजे हुआ, जिसमें सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। इस योग सत्र का संचालन योग शिक्षक अमित सिंह एवं निकेत सिंह ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को सूक्ष्म व्यायाम, योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान अभ्यास की विधियों को सरल भाषा में समझाते हुए अभ्यास करवाया।इस आयोजन में 250 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। जिनमें विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारीगण तथा उनके परिवारजन सम्मिलित थे। सभी ने मिलकर योग अभ्यास के साथ ही आध्यात्मिक, मानसिक व शारीरिक लाभों को आत्मसात किया।

उधर विश्वविद्यालय की तरफ से रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सामान्य योग प्रोटोकॉल एवं सूर्य नमस्कार का अभ्यास मुविवि के योग शिक्षक अनुराग शुक्ला ने कराया ।इसके साथ ही योग दिवस समारोह में मानव जीवन में योग की उपयोगिता विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम विशाल भारती, द्वितीय महिमा शुक्ला एवं तृतीय रमन वर्मा एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रागिनी, द्वितीय इंद्रभान एवं तृतीय विशाल भारती को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रारंभ में स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा की प्रभारी प्रो. मीरा पाल ने कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम का स्वागत किया। कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने आभार व्यक्त किया। जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यह भव्य आयोजन न केवल योग के महत्व को पुन: स्थापित करने में सफल रहा, अपितु एक वैश्विक उद्देश्य के साथ सामूहिक सहभागिता का प्रेरणादायी उदाहरण भी प्रस्तुत किया। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

आयकर कार्यालय में योग दिवस का आयोजन

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयकर कार्यालय के सभागार में आयकर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आर्ट आफ लिविंग के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक श्री मूल चन्द यादव के नेतृत्व में योगा किया । इस अवसर पर श्री मूल चन्द यादव ने योग एवं ध्यान के बारे में विस्तार से बताया तथा योगा कराया। श्री मूल चन्‍द ने कहा कि प्रत्येक साल 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में योग के महत्व और उसके लाभों को समझाने के लिए मनाया जाता है। इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम एक धरती एक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए योग ( Yoga for One Nation, One Health) रखी गई है। योग हर आयु वर्ग के लिए बेहद महत्वपूर्ण अभ्यास है जो शरीर , मन और आत्मा को संतुलित रखने में मदद करता है । योग भारत की प्राचीन परम्परा है। योग केवल शारीरिक व्यायाम ही नहीं बल्कि जीवन जीने की एक कला भी है। आज की भागदौड भरी जिन्दगी में जहां तनाव , चिंता और अवसाद तेजी से बढ रहा है वहां योग हमें भीतर से मजबूत बनाता है, योग से न केवल शरीर लचीला होता है बल्कि मन को भी शांति मिलती है। कार्यक्रम के दौरान, सहायक आयकर आयुक्‍त एल०पी०बिसेन, आयकर अधिकारी -रवि कुमार मेहता, अरूप कुमार मुखर्जी , नन्‍दन कुमार सोनकर, योगेश्‍वर राय, आशीष मोहन, आर०एन०अग्रहरि,आयकर कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी रविन्‍द्र कुमार गौड एवं बृजेश कुमार, प्रेम चन्‍द, अर्पित कौशल ,विनीत आनन्‍द, मकरध्‍वज मौर्य एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी गण भी उपस्थित थे।

नाज़रथ अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 'योग संगम' का सफल आयोजन

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराजआज सुबह नाज़रथ अस्पताल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर "योग संगम" नामक एक विशेष कार्यक्रम का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, समरसता और जागरूकता को बढ़ावा देना था, जिसमें अस्पताल के लगभग 200 स्टाफ सदस्यों और छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

सुबह 5:30 बजे योग सत्र का शुभारंभ हुआ, जिसका कुशल संचालन प्रसिद्ध योगाचार्या श्रीमती पल्लवी दयाल ने किया। श्रीमती दयाल ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों, श्वास तकनीकों और विश्राम अभ्यासों के माध्यम से योग की शक्ति का प्रत्यक्ष अनुभव कराया। उनकी शांत और सहज उपस्थिति ने पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।

यह कार्यक्रम नाज़रथ अस्पताल की समग्र स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने और रोगियों में विभिन्न बीमारियों की रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। सभी प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक अत्यंत ताज़गी भरा और ऊर्जावान अनुभव बताया।

इस अवसर पर, अस्पताल के निदेशक फ़ा. बिपिन डीसूज़ा ने अपने संबोधन में दैनिक जीवन में योग को शामिल करने के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को नियमित रूप से योग अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली अपना सकें।

"योग संगम" कार्यक्रम का समापन सुबह 6:45 बजे योगाचार्या श्रीमती पल्लवी दयाल और उनकी सहायक सुश्री भावना जैन के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस सफल आयोजन के माध्यम से नाज़रथ अस्पताल ने अपने समुदाय में स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर प्रदर्शित किया है।