.ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (दानापुर मंडल) की मंडलीय परिषद बैठक का आयोजन
पटना
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, दानापुर मंडल की मंडलीय परिषद की बैठक न्यू रेलवे कॉलोनी स्थित जेपी सेंटर में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता यूनियन के कोऑर्डिनेटर श्री वीरेंद्र यादव ने की, जबकि नेतृत्व महामंत्री श्री एस.एन.पी. श्रीवास्तव द्वारा किया गया। बैठक में रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि रनिंग स्टाफ को अत्यधिक ड्यूटी करनी पड़ रही है जिससे कर्मचारियों को मानसिक व शारीरिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही नई बहाली न होने से कार्यभार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। निजी कंपनियों के माध्यम से कार्य कराए जाने से कर्मचारियों में असंतोष है, और भुगतान की समस्याएँ भी उत्पन्न हो रही हैं। महामंत्री ने यह भी बताया कि यूनियन का सदैव प्रयास रहा है कि कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए। इसी क्रम में काफी समय से महाप्रबंधक महोदय से मेदांता अस्पताल, कंकड़बाग में TIE-UP की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है। इससे कर्मचारियों को इलाज में सुविधा मिलेगी। साथ ही सेंट्रल हॉस्पिटल, करबिगहिया में नया डायलिसिस मशीन भी स्थापित किया गया है, जिससे अधिक कर्मचारियों को लाभ मिल सकेगा। श्री श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि केवल चुनाव जीतना ही उद्देश्य नहीं है, बल्कि कर्मचारियों की सेवा और उनकी समस्याओं का समाधान ही यूनियन का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि ईसीआरकेयू (ECRKU) हमेशा कर्मचारियों के हक की लड़ाई लड़ता रहा है और आगे भी तत्पर रहेगा। इस अवसर पर महामंत्री श्री एस.एन.पी. श्रीवास्तव, कोऑर्डिनेटर श्री वीरेंद्र यादव, एस.एस.डी. मिश्रा, एस.के. मंडल, मनोज कुमार पांडेय, बिंदु यादव , शाखा सचिव विजय, रणजीत सिंह रोहित, रमेश, रणजीत नीरज सहित मंडल की 12 शाखाओं के शाखा अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित थे। अंत में अध्यक्ष महोदय द्वारा बैठक की विधिवत समाप्ति की घोषणा की गई।
Jun 25 2025, 22:27