.ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (दानापुर मंडल) की मंडलीय परिषद बैठक का आयोजन
पटना

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, दानापुर मंडल की मंडलीय परिषद की बैठक न्यू रेलवे कॉलोनी स्थित जेपी सेंटर में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता यूनियन के कोऑर्डिनेटर श्री वीरेंद्र यादव ने की, जबकि नेतृत्व महामंत्री श्री एस.एन.पी. श्रीवास्तव द्वारा किया गया। बैठक में रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि रनिंग स्टाफ को अत्यधिक ड्यूटी करनी पड़ रही है जिससे कर्मचारियों को मानसिक व शारीरिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही नई बहाली न होने से कार्यभार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। निजी कंपनियों के माध्यम से कार्य कराए जाने से कर्मचारियों में असंतोष है, और भुगतान की समस्याएँ भी उत्पन्न हो रही हैं। महामंत्री ने यह भी बताया कि यूनियन का सदैव प्रयास रहा है कि कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए। इसी क्रम में काफी समय से महाप्रबंधक महोदय से मेदांता अस्पताल, कंकड़बाग में TIE-UP की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है। इससे कर्मचारियों को इलाज में सुविधा मिलेगी। साथ ही सेंट्रल हॉस्पिटल, करबिगहिया में नया डायलिसिस मशीन भी स्थापित किया गया है, जिससे अधिक कर्मचारियों को लाभ मिल सकेगा। श्री श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि केवल चुनाव जीतना ही उद्देश्य नहीं है, बल्कि कर्मचारियों की सेवा और उनकी समस्याओं का समाधान ही यूनियन का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि ईसीआरकेयू (ECRKU) हमेशा कर्मचारियों के हक की लड़ाई लड़ता रहा है और आगे भी तत्पर रहेगा। इस अवसर पर महामंत्री श्री एस.एन.पी. श्रीवास्तव, कोऑर्डिनेटर श्री वीरेंद्र यादव, एस.एस.डी. मिश्रा, एस.के. मंडल, मनोज कुमार पांडेय, बिंदु यादव , शाखा सचिव विजय, रणजीत सिंह रोहित, रमेश, रणजीत नीरज सहित मंडल की 12 शाखाओं के शाखा अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित थे। अंत में अध्यक्ष महोदय द्वारा बैठक की विधिवत समाप्ति की घोषणा की गई।
कच्ची दरगाह-बिदुपुर गंगा पुल का लोकार्पण: तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति पर सियासी बवाल*
*

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कर कमलों द्वारा सोमवार को कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के पटना से राघोपुर की संपर्कता का लोकार्पण किया गया। इस दौरान माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी, माननीय उपमुख्यमंत्री श्री विजय सिन्हा जी, माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव जी, माननीय पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन जी, माननीय मंत्री श्री विजय चौधरी जी समेत विभागीय अधिकारी एवं अन्य नेतागण मौजूद रहे। इस संबंध में माननीय पथ निर्माण मंत्री श्री नवीन नवीन ने कहा कि आज कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के 19 किलोमीटर के पूरे पैच में से आज पहले फेज़ (4 किलोमीटर) के पैच का लोकार्पण किया गया है। राघोपुर तक सड़क कनेक्टिविटी की सुविधा जनता को समर्पित की गयी है। सितंबर महीने तक दूसरे और तीसरे फेज़ के कार्य को भी पूर्ण कर पूरे पैच को संपन्न कर लिया जाएगा। वहीं, कार्यक्रम के दौरान राघोपुर से विधायक तेजस्वी यादव जी नदारद दिखें। उनकी अनुपस्थिति पर माननीय पथ निर्माण मंत्री श्री नवीन ने कहा कि आज राघोपुर की जनता के लिए बड़ा दिन है। आजादी के बाद पहली बार राघोपुर की जनता को सड़क मार्ग से पटना से सीधा कनेक्विटि मिली है। ऐसे में इतने बड़े दिन पर भी स्थानीय विधायक का नदारद रहना ये दर्शाती है कि वो अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के प्रति कितने सजग है। माननीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी जी सड़क बन गया है, अब कम से कम अपने छेत्र में जरूर जाइएगा। हालांकि उनके हाव-भाव से लग रहा है कि वे इस बार के चुनाव से पहले ही यहां से भी पलायन करने वाले है। माननीय मंत्री श्री नवीन ने कहा कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी के दूरगामी सोच के कारण आज से राघोपुर की जनता पीपा पुल की जगह अब सड़क कनेक्टिविटी से जुड़ पाई है। मैं चाहता हूं कि तेजस्वी जी भी इस पथ का इस्तेमाल भरपूर तरीके से करें। ऐसे तो वह अपने क्षेत्र में कभी जाते नहीं है, लेकिन अब जब कभी भी जाना होगा तो इसी रास्ते से जाएं। ताकि वो बदलते और बढ़ते विकसित बिहार को नजदीक से देख पाए। माननीय मंत्री ने कहा कि राघोपुर क्षेत्र के विकास में कच्ची दरगाह विदोपुर एक नया अद्याय लिखेगी। लेकिन आज भी तेजस्वी जी की अनुपस्थिति उनके जनता के प्रति लगाव को दर्शाता है। अगर उन्हें अपने क्षेत्र से थोड़ा भी लगाव रहता तो आज वो मुख्यमंत्री जी का आभार जरूर व्यक्त करते। ऐसे तो वो हर बात पर पत्र लिखते है लेकिन आज उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए एक पत्र भी नहीं लिखा। उन्हें कम से कम प्रत्र लिखकर माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करना चाहिए कि उनके कारण अब दियारा के लोग 15 से 20 मिनट में सड़क मार्ग से मरीन ड्राइव के जरिये पटना पहुचेंगे। श्री नवीन ने कहा कि मैं सिर्फ उनसे इतना ही कहूंगा कि NDA सरकार अपने कार्यकाल में विपक्ष की भी चिंता करती है। बिहार सरकार पथ निर्माण समेत सभी छेत्रों में तेजी से विकास कार्य कार्य रही है। जिसके कारण अब तेजस्वी जी को घूम-घूमकर अपने जुमला पॉलिटिक्स का कैंपेन करने में आसानी होगी।
लालू प्रसाद यादव का नामांकन: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए एक महत्वपूर्ण कदम
*

* लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। यह नामांकन 2025-2028 के सांगठनिक सत्र के लिए है, और उनके फिर से चुने जाने की संभावना है क्योंकि उनके खिलाफ किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं दाखिल किया है। लालू यादव 28 वर्षों से लगातार इस पद पर आसीन हैं और पार्टी के शीर्ष नेता हैं। नामांकन के दौरान उनके परिवार के सदस्य, जिनमें उनकी पत्नी राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल हैं, और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव के नेतृत्व में पार्टी को आने वाले दिनों में जीत मिलेगी। अब आगे की प्रक्रिया देखें, तो कल यानी 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और उसी दिन नाम वापस लेने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। यदि लालू यादव का नामांकन सही पाया जाता है और वे अपना नाम वापस नहीं लेते हैं, तो उन्हें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा। औपचारिक घोषणा और प्रमाणपत्र सौंपने का कार्यक्रम 5 जुलाई 2025 को पटना के बापू सभागार में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में होगा।
स्वास्थ्य की  स्वयं  देखभाल  एवं आधुनिक  जीवन शैली  मे  गलत खान पान  के बदलाव   की एक  आवश्यक  चर्चा की गई
 
पटना देश के जाने माने प्रसिद्ध हेल्थ वेलनेस कोच श्री  संतोख सिंह द्वारा होटल Maurya मे Healthy लाइफ jeene ke कुछ अनछुए राज़ साझा करने के साथ ही स्वास्थ्य की  स्वयं  देखभाल  एवं आधुनिक  जीवन शैली  मे  गलत खान पान  के बदलाव   की एक  आवश्यक  चर्चा की गई यह कार्यक्रम नीलकमल स्टीलस एवं चेंज ए लाइफ  उत्सव  समारोह के तहत किया गया  लिए मौके पर उपस्थित  मुख्य अतिथि माननीय  मंत्री बिहार सरकार श्री अशोक चौधरी ने कहा की आज के भाग दौड़ बाली  जिंदगी मे बिना दवा के हर व्यक्ति को अपने दैनिक दिनचर्या केवल थोड़ा टाइम निकाल कुछ हेल्दी  टिप्स अपना कर निरोग रहा जा सकता  लिए ऐसे मे श्री मति पुष्पा सिंह जी इसका श्रेय जाता की जनहित के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया लिए कोई भी व्यक्ति अगर अपने मोटापा, मधुमेह, लिवर, किडनी, या अन्य गंभीर  बीमारियों से परेशान है तो वो  चेंज ए लाइफ के ऑफिस से निः शुल्क परामर्श ले सक्तिल केवल वो अपने खान पान एवं जीवन शैली मे बदलाव लाकर स्वस्थ जीवन जी सकते l कार्यक्रम मे उपस्थित माननीय सदस्य बिहार बिधान परिषद श्री संजय सिंह ने इस तरह के जनमानस के कल्यानार्थ कार्यकर्म की प्रसंशा की l  मौके पर उपस्थित कामधेनु  स्टील्स के निदेशक श्री बिनय सिंह, नीलकंमल स्टील्स के श्री बिभोर सिंह, रिया सिंह, वरूनी सिंह, प्रीति सिंह, प्रसिद्ध समाज सेवी श्रीमति सुषमा साहू, श्रीमती कंचन जी  आदि भी उपस्थित रही l                                                                 
कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन परियोजना: राघोपुर के लिए एक ऐतिहासिक दिन*
*
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 जून को कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन परियोजना के प्रथम चरण में NH 31 से राघोपुर तक के हिस्से का लोकार्पण करेंगे। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इस परियोजना से राघोपुर दियारा के निवासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा, जो कई दशकों से पटना से दूर थे, अब मात्र 5 मिनट में पटना शहर से जुड़ सकेंगे। *मुख्य बिंदु:* - *पुल का महत्व*: यह पुल राघोपुर को राजधानी पटना से जोड़ेगा और महात्मा गांधी सेतु पर यातायात का दबाव कम करेगा। - *एक्स्ट्रा डोज़्ड केबल स्टे ब्रिज*: इस पुल में एक्स्ट्रा डोज़्ड केबल स्टे ब्रिज की विशेषता है, जो इसकी संरचना को अत्याधुनिक और मजबूत बनाती है। - *निर्माण कार्य*: परियोजना में 9.76 किलोमीटर का हिस्सा गंगा नदी पर बना एक्स्ट्रा डोज़्ड केबल स्टे ब्रिज है, जिसकी चौड़ाई 32 मीटर है और इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के अनुरूप डिजाइन किया गया है। *लाभ:* - *सालभर निर्बाध आवागमन*: इस पुल के शुरू होने से सालभर निर्बाध आवागमन संभव हो पाएगा, जिससे राघोपुर दियारा के सामाजिक और आर्थिक जीवन में क्रांतिकारी बदलाव की शुरुआत होगी। - *जीवन स्तर में सुधार*: इस ऐतिहासिक पुल के उद्घाटन से न केवल स्थानीय जनता को राहत मिलेगी, बल्कि व्यापार, परिवहन और निवेश के नए द्वार खुलेंगे और जीवन स्तर में व्यापक सुधार होगा। *आगे की कार्रवाई:* - *राघोपुर से बिदुपुर तक का शेष कार्य*: राघोपुर से बिदुपुर तक का शेष कार्य अंतिम चरण में है और अगले 3 माह में जल्द पूरा कर लिया जाएगा। - *संपर्क पथ का निर्माण*: राघोपुर की मुख्य सड़क (पंसरिया चौक) को कनेक्टिविटी देने के लिए 17 करोड़ की राशि से संपर्क पथ का निर्माण भी जल्द ही किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का प्रेस वक्तव्य: NDA सरकार को मजबूर करने का दावा*
*
हम निरंतर कह रहे है कि हम NDA सरकार को इतना मजबूर कर देंगे कि नीतीश कुमार हमारे हर वादे, योजना, विजन और सोच की नकल करेंगे। पहले नौकरी रोजगार की बात पर और अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन के विषय पर... नीतीश कुमार जी और बीजेपी को बारी-बारी हमारी हर बात की नकल करना पड़ रहा है। जो मुख्यमंत्री 20 साल से लाख अनुनय, विनय एवं आंदोलन व आलोचना के बावजूद पेंशन नहीं बढ़ा रहे थे उसी सामाजिक सुरक्षा पेंशन को तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बढ़ाकर ₹1500 करने की अपनी घोषणा और उसके प्रचार-प्रसार से सरकार को पेंशन बढ़ाने के लिए मजबूर कर दिया। 20 साल से नीतीश कुमार को बिहार के दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं विधवा माताओं के कल्याण की सुध लेने की जरूरत ही महसूस नहीं हुई, पर तेजस्वी ने अपने सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने की घोषणा कर मुख्यमंत्री पर ऐसा दबाव बनाया कि मजबूर होकर नीतीश सरकार को अपना अहंकार त्याग दिव्यांगजन, विधवा एवं विद्धजनों का पेंशन बढ़ाना पड़ा। लेकिन फिर भी NDA सरकार व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारी बराबरी नहीं कर पाए, जहां हमने पेंशन को ₹1500 प्रति माह किए जाने का वादा करने के साथ साथ महंगाई के सूचकांक के अनुसार इसे समय-समय पर बढ़ाते रहने की बात कही, वहीं संवेदनहीन नीतीश कुमार हमारे द्वारा डाले गए दबाव के कारण ही हरकत में आए और केवल ₹1100 पर ही रुक गए। यह सब दिखाता है नीतीश कुमार और भाजपा नीतीश सरकार का ध्यान केवल चुनाव पर है। बिहार के सभी वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवा माताओं को स्पष्ट दिख रहा है की यह केवल और केवल विपक्ष में रहते हमारे बनाए गए दबाव के कारण ही संभव हो पाया। विपक्ष की लोकप्रियता और जनहित की राजनीति से NDA के लोग इतने घबराए हुए हैं कि तेजस्वी यादव की हर बात की नकल करते हैं। विवश होकर ही सही, एक आज्ञाकारी शिष्य की तरह सत्ता पक्ष, विपक्ष की सोच, दूरदृष्टि और राजनीति का अनुसरण और अनुकरण कर रहा है। अब सचमुच नीतीश जी थक चुके हैं। अब उनमें कुछ ओरिजिनल करने की ताकत नहीं बची है। अब वह बस तेजस्वी की नकल ही कर सकते हैं। बिहार की जनता असल और नकल का अंतर जानती है। जब हम विपक्ष में रहकर इतना कर और करवा सकते है तो सरकार में आने पर किस गति, दृष्टि, ब्लूप्रिंट और रोडमैप के साथ कार्य करेंगे यह आप सोचिए।
पटना के मरीन ड्राइव पर वेस्ट टू वंडर थीम पार्क का निर्माण: शहर के लिए एक नया आकर्षण केंद्र*
*
पटना के मरीन ड्राइव पर 10 एकड़ में फैले वेस्ट टू वंडर थीम पार्क का निर्माण शहर के लिए एक नए आकर्षण केंद्र के रूप में किया जा रहा है। इस पार्क का उद्देश्य कचरे को वंडर में बदलने की अनोखी पहल को प्रदर्शित करना है, जो न केवल पर्यटकों को आकर्षित करेगा बल्कि शहरवासियों को भी जागरूक करेगा। *पार्क की विशेषताएं और महत्व:* - *कचरे से बनी संरचनाएं:* पार्क में विश्व प्रसिद्ध संरचनाओं को कचरे से बनाने का अनोखा प्रयास किया जाएगा, जो पर्यावरण और कला का अद्भुत संगम होगा। - *शिक्षा और जागरूकता:* यह पार्क लोगों को कचरे के सही प्रबंधन और रिसाइकलिंग के महत्व के बारे में शिक्षित करेगा। - *पर्यटन को बढ़ावा:* वेस्ट टू वंडर थीम पार्क पटना के पर्यटन स्थलों में एक नया अध्याय जोड़ेगा, जिससे शहर की सांस्कृतिक और पर्यावरणीय धरोहर को बढ़ावा मिलेगा। *सरकारी पहल और विकास:* - *स्वच्छ भारत अभियान:* यह पार्क स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। - *वेस्ट टू वेल्थ:* सरकार की वेस्ट टू वेल्थ पहल के तहत, यह पार्क कचरे को उपयोगी और आकर्षक चीज़ों में बदलने का एक उत्कृष्ट उदाहरण होगा। *निष्कर्ष:* वेस्ट टू वंडर थीम पार्क न केवल पटना के लिए एक नया आकर्षण केंद्र होगा बल्कि यह शहरवासियों और पर्यटकों के लिए एक शैक्षिक और मनोरंजक स्थल भी होगा। इस पार्क के निर्माण से शहर की सुंदरता और स्वच्छता में वृद्धि होगी और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
प्रधानमंत्री की रैलियों पर तेजस्वी यादव का हमला: 20 हजार करोड़ का खर्च
*
* तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री की रैलियों पर सरकारी खर्चे से जनता की जेब से हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में 200 से अधिक रैलियों और जनसभाओं में हिस्सा ले चुके हैं, जिसमें से एक रैली पर 100 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। इस तरह, कुल खर्च 20 हजार करोड़ रुपये होता है। *तेजस्वी के आरोप:* - *सरकारी खर्चे पर रैलियां:* तेजस्वी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की रैलियों पर सरकारी खर्चे से जनता की जेब से हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं। - *प्रचार-प्रसार के लिए खर्च:* तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने प्रचार-प्रसार और चेहरा चमकाने के लिए जनता की जेब से हजारों करोड़ रुपये निकलवाते हैं। *तेजस्वी का सवाल:* - *जनता का पैसा कहां जा रहा है?:* तेजस्वी ने सवाल किया कि बिहार जैसे गरीब राज्य को कुछ देने के बजाय, प्रधानमंत्री जनता की जेब से हजारों करोड़ रुपये क्यों निकलवा रहे हैं?
पटना में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: दिग्गज नेताओं ने किया सामूहिक योग

पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बिहार के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने किया। *कार्यक्रम की विशेषताएं:* - *सामूहिक योग:* बड़ी संख्या में लोगों ने सामूहिक रूप से योग किया, जिसमें पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि और अन्य मंत्री शामिल थे। - *नेताओं की भागीदारी:* कई दिग्गज नेता और मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल हुए, जिससे लोगों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ी। - *योग का महत्व:* दिलीप जयसवाल ने कहा कि योग सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है और हर किसी को इसे अपनाना चाहिए। *कार्यक्रम का संदेश:* - *स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती:* योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है, जिससे लोगों को तंदुरुस्त रहने में मदद मिलती है। - *सामाजिक एकता:* सामूहिक योग कार्यक्रम ने लोगों को एक साथ लाने और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने में मदद की।
टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
पटना
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर सामूहिक रूप से विभिन्न योगासनों और प्राणायाम का अभ्यास किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों से परिचित कराना रहा। योग शिक्षकों के मार्गदर्शन में सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, अनुलोम-विलोम और ध्यान जैसे अभ्यास कराए गए। इस विशेष दिन पर प्रसिद्ध योग गुरु योगी कुंदन जी ने अपने सन्देश में कहा की "योग केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की एक कला है। बच्चों को बचपन से ही योग की आदत डालनी चाहिए, ताकि वे एक स्वस्थ और संतुलित जीवन जी सकें।" विद्यालय के निर्देशक राजीव भार्गव एवं प्रचार्या शिवानी भार्गव ने सभी को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि योग भारतीय संस्कृति की धरोहर है जिसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम का समापन योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की शपथ के साथ किया गया। प्रतिभागियों में योगी कुंदन (राष्ट्रीय कोच), शशि कांत, साक्षी कुमारी (राष्ट्रीय रजत पदक विजेता), आरती पथिक (राज्य स्वर्ण पदक विजेता),रेवा श्रद्धा कुमारी, सृष्टि, आयुष, सांघवी, अध्ययन कुमार, आराध्या कुमारी, जागृति, अंकिता शामिल थे। इन लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में पूर्ण समर्थन और उत्साह के साथ योगदान दिया| निवेदक राजीव भार्गव