जिलाधिकारी नेहा शर्मा की सख्त कार्यवाही – छह माह से लंबित कृषक बीमा दावा प्रकरण पर राजस्व लिपिक को दी कठोर चेतावनी
![]()
गोण्डा। 23 जून 2025।जन समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन में लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। करनैलगंज तहसील में आयोजित "सम्पूर्ण समाधान दिवस" के दौरान मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना से जुड़ी एक गंभीर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने राजस्व विभाग के एक कनिष्ठ सहायक को कठोर चेतावनी पत्र जारी किया।
ग्राम नरायनपुर माझा की पुष्पादेवी ने शिकायत दर्ज कराई कि सड़क दुर्घटना में पति की मृत्यु के बाद बीमा दावा पत्रावली छह माह बीतने के बावजूद तहसील स्तर से जिला कार्यालय को नहीं भेजी गई, जिससे उन्हें मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हो सकी। जांच में पत्रावली कनिष्ठ सहायक वैष्णो दत्त के पटल पर लम्बित पाई गई।
जिलाधिकारी ने इस लापरवाही को ‘नितान्त खेदजनक एवं अस्वीकार्य’ बताते हुए संबंधित कर्मचारी को कड़ी चेतावनी दी। चेतावनी पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि “पत्रावलियों को उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने और उन पर प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करने में जानबूझकर की जा रही देरी को गंभीरता से लिया जाएगा। यदि कार्यशैली में तत्काल सुधार नहीं लाया गया, तो कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।”
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने तहसीलदार करनैलगंज को निर्देशित किया है कि चेतावनी पत्र की एक प्रति संबंधित कर्मचारी को तत्काल तामील कराई जाए और तामीला रिपोर्ट संयुक्त कार्यालय को भेजी जाए। वहीं, उप जिलाधिकारी करनैलगंज को निर्देशित किया गया है कि संबंधित राजस्व लिपिक के कार्यों की समय-समय पर समीक्षा कर यदि सुधार नहीं होता है तो अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। साथ ही प्रभारी अधिकारी, संयुक्त कार्यालय, कलेक्ट्रेट गोण्डा को निर्देश दिया गया है कि चेतावनी पत्र की प्रति कर्मचारी की व्यक्तिगत पत्रावली में संचित कराई जाए।
Jun 24 2025, 19:45