थाना तरबगंज पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार-
![]()
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उम्मेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना तरबगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-151/2025, धारा 85,108 बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त दिलीप सिंह उर्फ हवलदार पुत्र मेवालाल, निवासी ग्राम लोहंगीपुरवा, थाना कोतवाली नगर, हालपता देवमनपुरवा, धौरहराघाट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को ग्राम देवमनपुरवा धोरहराघाट से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
प्रार्थिनी सुघरा पत्नी अशर्फीलाल निवासी रघुनाथपुर, थाना नवाबगंज, जनपद गोण्डा द्वारा थाना तरबगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि उसकी पुत्री रानी की शादी दिलीप उर्फ हवलदार निवासी धौरहराघाट (देवमनिपुरवा), थाना तरबगंज से हुई थी। शादी के बाद दिलीप शराब के नशे में अक्सर रानी को मारता-पीटता व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। पति के अत्यधिक उत्पीड़न से तंग आकर रानी ने आत्महत्या कर ली है। वादिनी की तहरीर पर थाना तरबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकत हुआ। आज 23.06.2025 को थाना तरबगंज पुलिस द्वारा वांछित चल रहे आरोपी अभियुक्त दिलीप सिंह उर्फ हवलदार पुत्र मेवालाल, निवासी ग्राम लोहंगीपुरवा, थाना कोतवाली नगर, हालपता देवमनपुरवा, धौरहराघाट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को ग्राम देवमनपुरवा धोरहराघाट से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
Jun 23 2025, 19:44