थाना तरबगंज पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार-

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उम्मेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना तरबगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-151/2025, धारा 85,108 बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त दिलीप सिंह उर्फ हवलदार पुत्र मेवालाल, निवासी ग्राम लोहंगीपुरवा, थाना कोतवाली नगर, हालपता देवमनपुरवा, धौरहराघाट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को ग्राम देवमनपुरवा धोरहराघाट से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

प्रार्थिनी सुघरा पत्नी अशर्फीलाल निवासी रघुनाथपुर, थाना नवाबगंज, जनपद गोण्डा द्वारा थाना तरबगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि उसकी पुत्री रानी की शादी दिलीप उर्फ हवलदार निवासी धौरहराघाट (देवमनिपुरवा), थाना तरबगंज से हुई थी। शादी के बाद दिलीप शराब के नशे में अक्सर रानी को मारता-पीटता व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। पति के अत्यधिक उत्पीड़न से तंग आकर रानी ने आत्महत्या कर ली है। वादिनी की तहरीर पर थाना तरबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकत हुआ। आज 23.06.2025 को थाना तरबगंज पुलिस द्वारा वांछित चल रहे आरोपी अभियुक्त दिलीप सिंह उर्फ हवलदार पुत्र मेवालाल, निवासी ग्राम लोहंगीपुरवा, थाना कोतवाली नगर, हालपता देवमनपुरवा, धौरहराघाट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को ग्राम देवमनपुरवा धोरहराघाट से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

थाना को0 नगर पुलिस ने जालसाजी करने के 02 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 548/2024, धारा 419,420,467,468,471,120 बी भादवि से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों-01. गोविन्द उर्फ राजू पुत्र गन्ने निवासी पंडितपुरवा, बभनी कानूनगो गिर्द, थाना कोतवाली नगर, हाल पता - सब्जी मंडी उत्तरौला रोड, 02.सियाराम वर्मा पुत्र चन्द्रिका प्रसाद वर्मा निवासी पंडितपुरवा, पूरे काशीराम, थाना कोतवाली नगर को उनके घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी चन्द्रभान पुत्र स्व0 रामसमुझ नि0 ग्राम पण्डित पुरवा पूरेकाशीराम मौजा गिर्द गोण्डा थाना को0 नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी कि उनके चचेरे भाई गोविन्द पुत्र गन्ने विगत 30 वर्षों से लापता हैं और उनकी कोई जानकारी नहीं है। इसके बावजूद कुछ अज्ञात एवं विपक्षी व्यक्तियों ने फर्जी निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज तैयार कर गोविन्द के नाम से भूमि गाटा संख्या-600, ग्राम गिर्द गोण्डा ग्रामीण को हड़पने का षड्यंत्र किया है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक फर्जी बैनामा व इकरारनामा तैयार कर संपत्ति का अवैध हस्तांतरण किया गया। पूर्व में गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा गोविन्द के लापता होने की पुष्टि की जा चुकी है। वादी की तहरीर पर थाना को0 नगर में 04 नामजद आरोपी अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत हुआ। जिसमें आज 22.06.2025 को थाना को0 पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए 02 आरोपी अभियुक्तों- 01. गोविन्द उर्फ राजू पुत्र गन्ने निवासी पंडितपुरवा, बभनी कानूनगो गिर्द, थाना कोतवाली नगर, हाल पता - सब्जी मंडी उत्तरौला रोड, 02.सियाराम वर्मा पुत्र चन्द्रिका प्रसाद वर्मा निवासी पंडितपुरवा, पूरे काशीराम, थाना कोतवाली नगर को उनके घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में 01 जोड़ा एक साथ रहने को हुए राजीः-

गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 01 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ,महिला थाना प्र0नि0अनीता यादव, गंगाधर शुक्ल, शशि भारती, उमा सिंह, राज मंगल मौर्य, म0आ0 ज्योति राजभर ,म0आ0 नेहा सिंह आदि उपस्थित रही।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ आयोजित

गोण्डा 21 जून,2025।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 के अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में भव्य सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ कार्यक्रम में नोडल अधिकारी कंचन वर्मा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात योग प्रशिक्षक आदर्श मिश्रा के मार्गदर्शन में उपस्थित जनसमूह द्वारा सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया गया। विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान क्रियाओं का अभ्यास करते हुए प्रतिभागियों ने स्वस्थ जीवनशैली की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया।

अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम है, बल्कि मानसिक एवं आत्मिक शांति का भी स्रोत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से आज योग एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी दिनचर्या में नियमित योग को शामिल करें।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने योग को जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया। नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने भी योग के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए और उपस्थित जनसमूह को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, स्वास्थ्यकर्मियों, आयुष विभाग के प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।

यह आयोजन न केवल स्वस्थ जीवन की प्रेरणा बना, बल्कि जनपद में सामूहिक सहभागिता का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

थाना कौड़िया पुलिस ने चोरी करने के 02 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कौड़िया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-138/2025, धारा 305(ए) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित 02 अभियुक्तों-01. भीमसेन पुत्र बच्चाराम, 02. सुनील कुमार पुत्र श्यामसुंदर, निवासीगण मंगलनगर, थाना खरगूपुर, जनपद गोण्डा को रावतारा अंडरपास पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया।

 

घटना का संक्षिप्त विवरणः- 18.06.2025 की रात्रि लगभग 10ः30 बजे वादी घिर्राऊलाल अपने खेत में बन रहे मकान पर विश्राम कर रहे थे तभी विपक्षीगण सुनील कुमार व भीमसेन (निवासी मंगलनगर, थाना खरगूपुर) ने वहां रखी किर्लाेस्कर कम्पनी की मोटर, पैंट में रखा आधार कार्ड व ₹2500 नकद चोरी कर फरार हो गए थे। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कौड़िया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज 20.06.2025 को थाना कौड़िया पुलिस द्वारा चोरी करने के वांछित अभियुक्तों- 01. भीमसेन पुत्र बच्चाराम, 02. सुनील कुमार पुत्र श्यामसुंदर को रावतारा अंडरपास पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया।

 गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कौड़िया पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

पतंजलि की जन्मस्थली कोडर में होगा योग का भव्य आयोजन, कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान होंगे मुख्य अतिथि


गोंडा। 19 जून 2025

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोंडा जनपद इस बार एक ऐतिहासिक और प्रेरणास्पद आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। विकासखंड वजीरगंज स्थित ग्राम कोडर, जो कि योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली माना जाता है, वहां पतंजलि आश्रम के निकट कम्पोजिट विद्यालय परिसर में योग दिवस का आयोजन 21 जून को प्रातः 6:30 बजे से किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

योग जागरूकता को बना रहे हैं जनांदोलन

इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन, आयुष विभाग एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से कई जागरूकता गतिविधियाँ प्रारंभ की गई हैं। योग दिवस के सफल आयोजन के लिए जनपद में रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं, जिनके माध्यम से समाज के सभी वर्गों विशेषकर बच्चों और युवाओं को योग से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ थीम पर योग अभियान

इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ के अनुरूप गांव-गांव, नगर-नगर के प्रमुख स्थलों व पार्कों में योग प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं। 1 जून से जनपद के सभी 16 विकासखंडों और सभी तहसीलों में योग प्रशिक्षण निरंतर जारी है। हर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत अभ्यास कराया जा रहा है।

वंचित वर्गों तक पहुँच रहा योग

एक विशेष पहल के अंतर्गत सरयू किनारे बसे गांवों में रहने वाले मल्लाह, बुनकर, दिहाड़ी मजदूरों के बच्चों को प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिदिन उनके घर जाकर योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक आदर्श मिश्र ने बताया कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक संतुलन का माध्यम है। यह पहल ग्रामीण अंचलों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को सकारात्मक जीवन की दिशा में प्रेरित कर रही है।

प्रशासनिक तैयारी और नामित अधिकारियों की जिम्मेदारी

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में इस आयोजन की भव्यता सुनिश्चित करने हेतु व्यापक प्रशासनिक व्यवस्थाएँ की गई हैं। मंच, टेंट, साउंड, स्वागत द्वार, चिकित्सा कैम्प, जलपान, परिवहन, सफाई, सुरक्षा आदि के लिए 18 प्रकार की जिम्मेदारियाँ विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सौंप दी गई हैं। अपर जिलाधिकारी, गोंडा इस आयोजन के ओवरऑल इंचार्ज होंगे, और वे समस्त व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण सुनिश्चित करेंगे।

ग्राम चौपाल 3.0: जिलाधिकारी नेहा शर्मा की त्वरित कार्रवाई से डिडिसिया कलां के 16 मजरों में 3800 से अधिक ग्रामीणों को मिली राहत

गोंडा। 19 जून 2025:

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशों के क्रम में जनपद में ग्राम चौपाल 3.0 के तहत प्राप्त जन शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में विकासखंड बेलसर अन्तर्गत ग्राम पंचायत डिडिसिया कलां में आयोजित ग्राम चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा स्थानीय जलापूर्ति व्यवस्था बाधित होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

स्थानीय नागरिकों ने ग्राम चौपाल के दौरान जिलाधिकारी महोदया के समक्ष यह अवगत कराया कि ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण जलापूर्ति पूरी तरह से प्रभावित हो गई है, जिससे ग्राम पंचायत के 16 मजरों में रहने वाली लगभग 3800 की आबादी को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस गंभीर जनसमस्या पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मौके पर ही अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड को निर्देशित किया कि शीघ्रातिशीघ्र ट्रांसफार्मर को प्रतिस्थापित कर जलापूर्ति व्यवस्था को पुनः चालू किया जाए।

प्रशासनिक स्तर पर सक्रिय पहल करते हुए संबंधित विभाग ने मंगलवार रात्रि से ही आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की। ट्रांसफार्मर को बुधवार शाम तक ठीक कर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। इसके परिणामस्वरूप गुरुवार प्रातः से ही ग्राम पंचायत डिडिसिया कलां के 16 मजरों में जलापूर्ति प्रारंभ हो गई है।

इस त्वरित एवं प्रभावी प्रशासनिक कार्रवाई से प्रभावित आबादी को राहत मिली है, जिससे स्थानीय जनमानस में जिला प्रशासन के प्रति विश्वास और सुदृढ़ हुआ है।

ग्राम पंचायत के शेष मजरों में जलापूर्ति व्यवस्था को पूर्णतया सुचारु बनाने हेतु जल निगम द्वारा पाइप लाइन लीकेज मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। संबंधित कार्यों की सतत निगरानी की जा रही है तथा शीघ्र ही समस्त मजरों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने की प्रक्रिया प्रगति पर है।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर चल रही विकास कार्यों के योजनाओं के रैंकिंग की डीएम ने की समीक्षा बैठक

गोण्डा। 19 जून, 2025।

बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही विकास कार्यक्रमों के योजनाओं के रैंकिंग की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने एनआरएलएम विभाग, जल निगम विभाग, फैमिली आईडी, पंचायत विभाग, विद्युत विभाग, पर्यटन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, प्रोवेशन विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सिंचाई विभाग आदि विभागों की समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे एनआरएलएम विभाग, पंचायती राज विभाग, जलजीवन मिशन, पीडब्ल्यूडी विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्यों का शतप्रतिशत कार्य करते हुए फीडिंग कराकर रैंकिंग में सुधार लायें अन्यथा विभागीय कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

समीक्षा बैठक के दौरान सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने विभागों की सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कार्यों/ योजनाओं की बराबर समीक्षा करते रहें, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर विभाग की रैंकिंग खराब न होने पाए, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि निरंतर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहें और अपने विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें, निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें। कहा कि संबंधित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग छोटी से छोटी कमियों पर ध्यान देते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार लाएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, उपनिदेशक कृषि, एडीपीआरओ, जिला प्रोवेशन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, डीसी उद्योग बाबूराम, सहायक पर्यटन अधिकारी सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

गोंडा में जुलाई खाद्य माह के सापेक्ष निःशुल्क राशन वितरण 20 जून से प्रारंभ"

गोंडा।19 जून 2025*

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत जुलाई माह के सापेक्ष निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ 20 जून 2025 से होने जा रहा है। यह वितरण कार्यक्रम 10 जुलाई 2025 तक चलेगा, जिसमें अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को नि:शुल्क आवश्यक वस्तुओं का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में इस व्यवस्था को प्रभावी, पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता तैयारियाँ की गई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 14 किलोग्राम गेहूं एवं 21 किलोग्राम चावल (कुल 35 किलोग्राम) का वितरण नि:शुल्क किया जाएगा। वहीं पात्र गृहस्थी कार्डों से जुड़ी प्रति यूनिट को 2 किलो गेहूं एवं 3 किलो चावल उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके साथ ही अंत्योदय कार्डधारकों को त्रैमासिक अप्रैल, मई व जून 2025 के लिए प्रति कार्ड 3 किलोग्राम चीनी ₹18 प्रति किलो की दर से ₹54 में उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि चीनी की आपूर्ति केवल लाभार्थी की मूल राशन दुकान से ही की जाएगी तथा इस पर पोर्टेबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी।

राशन वितरण को सुगमता से संपन्न कराने के लिए सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक वितरण की व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रत्येक उचित दर विक्रेता की दुकान पर संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो अपनी उपस्थिति में वितरण कार्य संपन्न कराएंगे। निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु प्रत्येक 8-10 दुकानों पर ब्लॉक, तहसील एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को भ्रमणशील नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्पष्ट किया है कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, घटतौली अथवा अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी उपभोक्ता को कोई शिकायत हो तो वह जिला पूर्ति कार्यालय अथवा संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकता है। दोषी पाए जाने पर संबंधित उचित दर विक्रेता के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश सरकार किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर कृषक के परिवार को दे रही है रू0 05 लाख की आर्थिक सहायता

गोंडा। 19 जून, 2025 - हमारे देश का किसान अपनी फसल की बुवाई से लेकर कटाई तक बड़ी जीतोड़ मेहनत करता है। चाहे गर्मी का मौसम हो, सर्दी का मौसम हो या बरसात का मौसम हो हमारे देश का किसान हर मौसम से लड़ते हुए बहुत मेहनत से फसल को घर तक ले आता है। इस दौरान ठंड गर्मी या आकाशीय बिजली गिरने, किसी दुर्घटना से कभी-कभी किसानों की मौत भी हो सकती है। इस तरह परिवार के कमाऊ सदस्य की असामयिक मौत या दुर्घटना हो जाने से किसान परिवार के ऊपर दुखों का पहाड टूट पड़ता है। इसी समस्या को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ’उ०प्र० मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की शुरूआत की है। यदि किसी किसान की असामयिक मृत्यु/दिव्यांगता होती है तो उसके परिवार को रु0 05 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाती है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु उ०प्र० मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी और इस योजना का संचालन जिले के जिलाधिकारी द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत जो किसान 14 सितंबर 2019 के बाद से किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

किसानों की आजीविका का एकमात्र साधन कृषि ही होता है, अगर किसी परिवार के कमाऊ सदस्य किसान की दुर्घटनावश मृत्यु हो जाती है, या वह शारीरिक रूप से अक्षम हो जाता है, जिसके कारण वह कृषि करने के लायक नहीं रह जाता तो उसके परिवार की जीविका चलाने के लिए कोई साधन नहीं बचता है। इसी समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार ने इस योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है। उ०प्र० मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत किसी किसान की दुर्घटनावश असामयिक मृत्यु हो जाती है तो उसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रु0 05 लाख तक का मुआवजा प्रदान किया जाता है और यदि किसान की मृत्यु नहीं होती है फिर भी वह विकलांग होता है तो उसे आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत राज्य के सभी किसानों को शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना में विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु/गंभीर घायलों को लाभ प्राप्त होता है, जिनमें सांप अथवा अन्य जीव-जंतु व जानवर के काटने, मारने व आक्रमण की स्थिति में, आग लगने, बाढ़, बिजली गिरने, करंट लगने से होने वाली दुर्घटना की स्थिति मे, हत्या, आतंकवादी हमला, लूट, डकैती, मारपीट में हुई दुर्घटना में, समुद्र, नदी, झील, तालाब, पोखर व कुएं में डूबने से, रेल, सड़क और हवाई यात्रा के दौरान होने वाली दुर्घटना, आंधी-तूफान, वृक्ष गिरने, दबने व मकान गिरने से होने वाली क्षति के कारण, आकाश से बिजली गिरने, आग लगने, बाढ़ आदि में होने वाली दुर्घटना की स्थिति में और सीवर चैम्बर में गिरने से होने वाली दुर्घटना की स्थिति में किसान / संबंधित परिवार को लाभान्वित किया जाता है।

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत लाभ उन्ही किसानों को दिया जायेगा जो उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी हैं। जिनकी आयु 18 से 70 वर्ष के मध्य हो। भूलेख निर्गत खतौनी में दर्ज खातेदार/सह खातेदार, भूमिहीन व्यक्ति जो पट्टे से प्राप्त कृषि भूमि के पट्टाधारक हो या बटाईदार जो कृषि का कार्य करते हो उनकी दुर्घटनावश मृत्यु अथवा विकलांगता के शिकार हुए हों उनके माता-पिता, पत्नी, पुत्र-पुत्री, पुत्रवधू, पौत्र-पौत्री जिनकी आय का जरिया खातेदार / सहखातेदार में दर्ज कृषिभूमि से चलता हो, इस योजना के लिए पात्र होंगें। ऐसे किसान जिनके पास खुद की जमीन नहीं है किन्तु वह बटाई अथवा पट्टे की भूमि लेकर खेती करतें हैं उन्हें अथवा उनके आश्रितों को भी योजना का लाभ दिया जाता है।

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना में आवेदन करने हेतु प्रमुख दस्तावेज लगाने होते है जिनमें तहसील से प्राप्त खतौनी की प्रमाणित प्रति, रजिस्टर्ड निजी पट्टेदार हेतु प्रस्तर् 3 (क) के अनुसार पट्टे की प्रमाणित प्रति, बटाईदार हेतु प्रस्तर 3 (ख) के अनुसार कोई एक प्रमाण पत्र, नृतक विकलांग व्यक्ति की आयु का प्रमाण, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृतक / विकलांग निवास का प्रमाण, मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अथवा जहां पर पोस्टमार्टम संभव नहीं है वहां पर पंचनामा, दिव्यांगता की स्थिति में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र, मृतक के उत्तराधिकार प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति संलग्न करने होते है।

प्रदेश के राजस्व विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के सफल एवं सुचारू रूप से क्रियान्वयन किये जाने हेतु वेबपोर्टल/सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है जो आमजनता के लिए क्रियाशील है। उत्तर प्रदेश में इस योजनान्तर्गत शुरूआत से लेकर अब तक कुल प्रदेश के दुर्घटनाग्रस्त मृत्यु पर 1,01,237 किसानों को रू0 4252.50 करोड़ का वितरण करते हुए लाभान्वित किया गया है।