11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बिरसा मुंडा फन पार्क में भव्य योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का सपना है कि झारखंड एक स्वस्थ राज्य बने, और स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि योग न केवल हमें ऊर्जावान बनाता है, बल्कि जीवन में अनुशासन, शांति और सामंजस्य भी लाता है।

कार्यक्रम की मुख्य बातें:

- योग का महत्व: डॉ. अंसारी ने कहा कि योग सिर्फ एक व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है जो मन, शरीर और आत्मा के बीच संतुलन बनाता है।

- राज्य सरकार की पहल: राज्य सरकार पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा दे रही है और योग को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का प्रयास कर रही है।

- योग केंद्र और प्रशिक्षक: पूर्वी जेल रोड, रांची में आम लोगों के लिए राज्य स्तरीय योग केंद्र संचालित है और राज्य के 745 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लगभग 1000 योग प्रशिक्षक कार्यरत हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित लोग:

- स्वास्थ्य मंत्री: डॉ. इरफान अंसारी

- रांची विधायक: श्री सीपी सिंह

- अपर मुख्य सचिव: श्री अजय कुमार

- अभियान निदेशक: श्री शशि प्रकाश झा

- आयुष निदेशक: श्रीमती सीमा कुमारी उदयपुरी

कार्यक्रम का उद्देश्य:

- स्वस्थ झारखंड: मुख्यमंत्री का सपना है कि झारखंड एक स्वस्थ राज्य बने।

- योग को बढ़ावा देना: राज्य सरकार योग को बढ़ावा देने और लोगों को इसके महत्व के बारे में जागरूक करने का प्रयास कर रही है।

आदिवासी कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक, मंत्री चमरा लिंडा ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश*


रांची: आदिवासी कार्य मंत्री श्री चमरा लिंडा ने आज विभागीय सचिव, आदिवासी कल्याण आयुक्त एवं आदिवासी सहकारी विकास निगम के प्रबंध निदेशक के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में विभागीय योजनाओं के बेहतर संचालन एवं लाभार्थियों तक समय पर लाभ पहुंचाने को लेकर कई अहम निर्देश जारी किए गए।

मंत्री लिंडा ने शिक्षा क्षेत्र पर विशेष जोर देते हुए अनुसूचित जनजाति के मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानों में प्रशिक्षण की सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कोचिंग से युवाओं को मुख्यधारा में लाने में मदद मिलेगी।

बैठक में मरंड. गोमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्र-छात्राओं के शीघ्र चयन की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने को भी कहा गया। इस योजना के अंतर्गत विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले आदिवासी विद्यार्थियों को सहायता प्रदान की जाती है।

इसके साथ ही राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी साइकिल योजना को तेज़ी से लागू करते हुए सभी जिलों में शीघ्र साइकिल वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

मंत्री ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया और युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के प्रयासों को तेज करने की बात कही।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मंत्री लिंडा ने 16 ग्रामीण कल्याण अस्पतालों के बेहतर प्रबंधन एवं संचालन के लिए त्वरित कदम उठाने का निर्देश दिया ताकि दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी योजनाओं की समयबद्ध समीक्षा कर उन पर क्रियान्वयन की गति बढ़ाई जाए ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।

झारखंड सरकार की 12वीं पास युवाओं के लिए बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार 12वीं पास बच्चों को तकनीकी प्रशिक्षण देगी, ताकि युवा पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित हो सके। नई पीढ़ी को रास्ता दिखाने और उसे करियर निर्माण के नए आयाम से जोड़ने के लिए सरकार काम कर रही है। इसी की एक कड़ी प्लेसमेंट लिंक्ड बेस्ड प्रोग्राम ‘टेक बी’ है।

सीएम बुधवार को झारखंड मंत्रालय में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और एचसीएल टेक के बीच हुए एमओयू कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह एमओयू 12वीं पास बच्चों को सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र में करियर बनाने को प्रशिक्षण देने के साथ उनके प्लेसमेंट और उच्च शिक्षा देने की पहल है।

सीएम ने कहा कि इस पहल से युवाओं को आईटी क्षेत्र में उज्जवल भविष्य का सपना साकार करने का मौका मिलेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे पूरे लगन से इस प्रोग्राम का हिस्सा बनें और करियर को दिशा दें।

उन्होंने निर्देश दिया कि इस पहल की सभी जानकारियां विद्यार्थियों तक पहुंचाने की ठोस पहल करें। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन और एचसीएल टेक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुब्बारमण बालासुब्रमण्यम मौजूद रहे।

गरीबी आड़े नहीं आएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बच्चों को पढ़ाई में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है। चाहे आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हों या मैनेजमेंट अथवा कोई और कोर्स, इस योजना के तहत बिना किसी गारंटी के आपको 15 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। सरकार की ओर से आप सभी को हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा और हुनर की कमी नहीं है। बस उन्हें सही रास्ता दिखाने की जरूरत है, ताकि वे आगे बढ़ सकें।

प्रतिबद्धता दोहराई

● युवा पीढ़ी को तकनीकी और कौशल प्रशिक्षण के साथ जॉब उपलब्ध कराने की पहल करने वाली कंपनी-संस्थान को सरकार पूरा सहयोग करेगी

● राज्य के बच्चों में प्रतिभा और हुनर की कोई कमी नहीं, बस सही रास्ता दिखाने की जरूरत

● उच्च शिक्षा को बिना किसी गारंटी के 15 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध करा रही सरकार

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रांची में राजकीय कार्यक्रम में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और विधायक सीपी सिंह

रांची :, 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में बेहद उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज, मेडिकल-नर्सिंग कॉलेज एवं अन्य संस्थाओं द्वारा सुबह-सुबह योगाभ्यास के विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गए। वहीं रांची में राजकीय कार्यक्रम बिरसा मुंडा स्मृति पार्क परिसर में आयोजित किया गया।

एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य और एक योग" थीम के साथ रांची के कई इलाकों में मनाया गया योग दिवस। स्वास्थ्य विभाग के आयुष निदेशालय द्वारा आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, भाजपा के विधायक सीपी सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने योग प्रशिक्षक डॉ. अर्चना के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशाखापट्टनम से योग के विषय पर दिए संदेश के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के समापन के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि सीए हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार का सपना स्वस्थ और हेल्दी झारखंड बनाने की है और इस सपने को पूरा करने में योग सहायक बनेगा।

इसके अलावा रांची के कई क्षेत्रों में भी लोगों ने योग का योगाभ्यास किया। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रांची के प्रत्येक प्रमंडलों में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सांसद दीपक प्रकाश समेत कई नेता, कार्यकर्ता और आम जनता भी शामिल हुए।

रिपोर्टर जयंत कुमार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में अधिकारियों की उपस्थिति में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित राज्य अंतर्गत महिला महाविद्यालयों/महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों के निर्माण तथा जीर्णोद्धार से संबंधित कार्य योजनाओं के अद्यतन कार्य प्रगति की समीक्षा की। मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रांची, चाईबासा, गिरिडीह, धनबाद, दुमका तथा हजारीबाग सहित अन्य जिलों में प्रस्तावित महिला महाविद्यालयों के नवनिर्माण तथा जीर्णोद्धार से संबंधित कार्य योजनाओं में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च एवं तकनीकी शिक्षा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है अतएव यह जरूरी है कि चिन्हित सभी जिलों में जल्द से जल्द महिला महाविद्यालयों के नवनिर्माण एवं जीर्णोद्धार से जुड़े कार्य निर्धारित समयसीमा के अंतर्गत पूरा करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रस्तावित महिला महाविद्यालयों के निर्माण तथा जीर्णोद्धार कार्य में अगर कुछ बाधाएं आ रही है तो अधिकारी इसका शीघ्र समाधान निकलने का प्रयास करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। नए महिला महाविद्यालयों के स्थापना होने से यहां की छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अधिक अवसर प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला महाविद्यालयों तथा महिला पॉलिटेक्निक संस्थान के नए भवनों के निर्माण कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। प्रत्येक भवनों में सेंट्रलाइज्ड वॉटर टैंक, यूटिलिटी सेंटर ग्रीन केंपस, एनर्जी एफिशिएंसी इत्यादि पर पूरा फोकस रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि भवनों के चल रहे निर्माण कार्य की वजह से यहां अध्यनरत छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी या असुविधा न हो ,इसका भी पूरा ध्यान रखा जाए। कैंपस की साफ-सफाई तथा सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुनिश्चित किए जाएं।

नव निर्माण एवं जीर्णोद्धार से संबंधित कार्य योजना की विस्तृत जानकारी रखी गई।

बैठक में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को अधिकारियों ने अवगत कराया कि रांची महिला महाविद्यालय रांची के नवनिर्माण तथा जीर्णोद्धार कार्य हेतु 364 करोड़ रुपए की लागत राशि का डीपीआर बनाया गया है, वहीं महिला महाविद्यालय चाईबासा के नव निर्माण तथा जीर्णोद्धार कार्य हेतु 281 करोड़ रुपए, आर०के० महिला महाविद्यालय गिरिडीह के पुराने भवन के जीर्णोद्धार कार्य हेतु 8.60 करोड़ रुपए तथा नए भवन के नव निर्माण (जो 20 एकड़ भूमि पर की जाएगी) हेतु 242 करोड़ रुपए, एस०एस०एल०एन०टी० महिला महाविद्यालय धनबाद के नवनिर्माण तथा जीर्णोद्धार हेतु 37.47 करोड़ रुपए तथा (नए भवन हेतु 25 एकड़ प्राप्त भूमि पर) नव निर्माण कार्य के लिए 162 करोड़ रुपए, एस०पी० महिला महाविद्यालय दुमका के पुराने परिसर को ही डिस्मेंटल कर नव निर्माण हेतु 43.62 करोड़ रुपए, के०वी० महिला महाविद्यालय हजारीबाग के नव निर्माण तथा जीर्णोद्धार कार्य हेतु 32 करोड़ रुपए, वाई०एस०एन० महिला महाविद्यालय मेदनीनगर पलामू के नव निर्माण तथा जीर्णोद्धार कार्य हेतु 29.18 करोड़ रुपए, आर ०डी० बाजला महिला महाविद्यालय देवघर के नव निर्माण तथा जीर्णोद्धार कार्य हेतु 23.78 करोड़ रुपए, दि ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर विमेंस जमशेदपुर के जीर्णोद्धार कार्य हेतु 16.65 करोड़ रुपए की लागत राशि की योजनाओं का डीपीआर तैयार किया गया है। मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थान रांची, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थान जमशेदपुर, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थान बोकारो तथा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थान दुमका को स्टेट ऑफ़ द आर्ट (State of the art) संस्थान के रूप में विकसित करने हेतु कार्य योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को महिला पॉलिटेक्निक संस्थान के कार्य योजना से संबंधित कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री श्री सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव श्री सुनील कुमार, अवर सचिव श्री सैयद रियाज अहमद, उप निदेशक डॉ० विभा पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ की बातचीत

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ संवाद कर राज्य में हो रहे भारी बारिश को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों को पूर्ण रूप से अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्तों से कहा है कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जल जमाव की समस्या से आम जनमानस को निजात दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिए कि लोकल अथॉरिटीज के साथ समन्वय स्थापित कर जल जमाव की स्थिति को जल्द से जल्द खत्म करने का प्रयास करें। जिलों में इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सड़क, पुल-पुलिया, घर, फसल इत्यादि को हुए नुकसान का आकलन कर राज्य सरकार को तत्काल रिपोर्ट भेजी जाए ताकि प्रभावित लोगों को राहत और मुआवजा देने में किसी तरह का कोई विलंब नहीं हो। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया कि जिलों में स्थापित कंट्रोल रूम को पूर्ण रूप से सक्रिय रखें। अतिवृष्टि को देखते हुए वॉटरफॉल, बराज इत्यादि पर्यटन स्थलों में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए NDRF की टीम के साथ-साथ स्थानीय लोगों का भी सहयोग लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वॉटरफॉल में आवश्यकता के अनुरूप सुरक्षा कर्मी भी तैनात रखें।

जल जमाव वाले क्षेत्रों में छिड़काव कार्य करें

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र जहां जल जमाव की स्थिति है वहां छिड़काव कार्य करें ताकि इसकी वजह से जो बीमारियां उत्पन्न होती है उसे नियंत्रित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि बरसात के मौसम में सर्प दंश (स्नेक बाइट) के भी ज्यादा मामले आते हैं, ऐसे में सभी जरूरी दवाइयां स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष मॉनसून की शुरुआत में ही भारी बारिश हो रही है, ऐसे में यह जरूरी है कि बरसात के मौसम में होने वाली समस्याओं से निपटने की पूरी तैयारी पहले से ही रखें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि भारी बारिश के कारण सड़क, पुल, पुलिया से संबंधित जो भी क्षति पहुंची है उसकी शीघ्र मरम्मत हो। उन्हेंने निर्देश दिया कि किसी भी पुल या ब्रिज के धंसने का एक और मुख्य कारण अवैध बालू निकासी हो सकता है, इसकी भी जानकारी लें तथा ऐसे कार्यों पर अविलंब रोक लगाएं।

मौके पर मंत्री डॉ० इरफान अंसारी, मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के उपायुक्त उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक: कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

झारखण्ड उच्च न्यायालय, राँची द्वारा WPS No-1265/2023 में पारित न्यायादेश दिनांक-03.04.2024 के अनुपालन में स्व० अमित कुमार, तदेन उच्च वर्गीय लिपिक, प्रशिक्षण एवं प्रसार संस्थान, दुमका के सेवा नियमित एवं सम्पुष्ट करने की स्वीकृति दी गई।

झारखण्ड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड, राँची के सुचारू संचालन, प्रबंधन एवं प्रशासन के लिए राशि रू० 3,00,00,000/- (तीन करोड़) मात्र का सहायता अनुदान का प्रतिवर्ष भुगतान झारखण्ड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड, रांची को करने की स्वीकृति दी गई।

माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय अन्तर्गत दायर वाद संख्या- W.P. (S) No. 2715/2020, कुन्दन प्रसाद बनाम् झारखण्ड सरकार एवं अन्य तथा उक्त से उद्भूत अवमाननावाद संख्या Cont. (C) No. 24/2025 में पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में श्री कुन्दन प्रसाद की सेवा नियमित करते हुए उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गई।

झारखण्ड राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक प्रोन्नति नियमावली, 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई।

डॉ० गुरूचरण सिंह सलूजा, चिकित्सा पदाधिकारी, रेफरल अस्पताल, नगर उँटारी, गढ़वा को "सेवा से बर्खास्तगी" के दण्ड को यथावत् रखने की स्वीकृति दी गई।

झारखण्ड राज्य चिकित्सा परिषद् (संशोधन) नियमावली, 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई।

राज्य के प्रमण्डलीय मुख्यालयों यथा-दुमका एवं पलामू में डिप्लोमा स्तरीय राजकीय फार्मेसी संस्थान की स्थापना हेतु 56 (28+28) पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई।

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली के निदेश के आलोक में झारखण्ड राज्य में Legislative Forum on HIV/AIDS (LFA) का गठन किए जाने की स्वीकृति दी गई।

झारखंड राज्य आवास बोर्ड (आवासीय भू-सम्पदा का प्रबंधन एवं निस्तार) (संशोधन) विनियमावली, 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई।

लातेहार अन्तर्गत "बरवाडीह-मंडल-भंडरिया पथ (पार्ट-1, चैनेज 0.00 कि०मी० से चैनेज 25.00 कि०मी०) (कुल लम्बाई-25.00 कि०मी०) के चौड़ीकरण एव मजबूतीकरण / पुनर्निर्माण कार्य (भू-अर्जन सहित)" हेतु रू० 114,99,62,100/- (एक सौ चौदह करोड़ निन्यानबे लाख बासठ हजार एक सौ रू०) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

पे-मैट्रिक्स लेवल-9 से न्यून राज्यपत्रित पदाधिकारियों को मोबाइल फोन एवं रिचार्ज की अनुमान्यता की स्वीकृति दी गई।

LPA No. 74/2022 योगेश्वर राम बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य में दि०-15.09.2022 (arising out of order dated 07-10-2021 passed in W.P.(S) No. 4933/2014) को पारित न्यायादेश तथा मा० सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में SLP Diary No. 13339/2024 State of Jharkhand & Ors. Versus Yogeshwar Ram में दिनांक-17.01.2025 को पारित न्यायादेश के अनुपालन में श्री योगेश्वर राम, सेवानिवृत उप निबंधक, सहयोग समितियाँ (सहकारिता सेवा) को दि०-09.08.1999 के प्रभाव से वेतनमान 12000-16500 में प्रथम सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन (1st ACP) एवं दिनांक-11.08.2002 के प्रभाव से वेतनमान 14300-18300 में द्वितीय सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन (2nd ACP) योजना का लाभ अनुमान्य करने की स्वीकृति दी गई।

पुलिस पदाधिकारियों / कर्मचारियों को झारखण्ड स्थापना दिवस (15 नवम्बर) के अवसर पर पुलिस पदक से सम्मानित करने की प्रक्रियाओं में संशोधन की स्वीकृति दी गई।

झारखण्ड भवन, नई दिल्ली के पदाधिकारियों/कर्मचारियों की झारखण्ड सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में विशेष परिस्थिति में नई दिल्ली-रांची-नई दिल्ली की यात्रा की घटनोत्तर स्वीकृति एवं उक्त यात्रा में हुए व्यय की राशि रू० 1,19,711/- (एक लाख उन्नीस हजार सात सौ ग्यारह) मात्र की प्रतिपूर्ति की स्वीकृति दी गई।

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग, राँची द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के सफल आयोजन हेतु झारखण्ड आकस्मिकता निधि (JCF) से कुल रू० 31,50,00,000/- (एकतीस करोड़ पचास लाख) अतिरिक्त राशि की स्वीकृति दी गई।

झारखण्ड राज्य के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन.सी.सी.) के अंशकालीन पदाधिकारियों तथा कैडेटो के शिविरों में आने-जाने के दौरान दैनिक भत्ता में वृद्धि तथा एन.सी.सी. कैडेटों को AC Tier-3 में यात्रा की स्वीकृति दी गई।

राज्य के विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों / कार्यालयों के लिये सरकारी वाहनों की अनुमान्यता में संशोधन की स्वीकृति दी गई।

कोर कैपिटल एरिया में प्रस्तावित ताज होटल के निर्माण हेतु Maximum Ground Coverage 25% से बढ़ाकर 40% एवं Maximum Building Height 26 metre से बढ़ाकर 27 metre तक करने की स्वीकृति दी गई।

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (स्नातक स्तर) संचालन नियमावली, 2015 (समय-समय पर यथा संशोधित) में आवश्यक संशोधन की स्वीकृति दी गई।

पथ प्रमण्डल, राँची अन्तर्गत "अरगोड़ा (पुराना अरगोड़ा चौक) (MDR-018 पर) से नया सराय (रिंग रोड) (MDR-013 पर) भाया पुन्दाग पथ (कुल लम्बाई-6.175 कि०मी०) के चार लेन में निर्माण कार्य (पुल निर्माण, भू-अर्जन, Utility Shifting. Plantation एवं Resettlement & Rehabilitation सहित)" हेतु रू0 141,06,06,000/- (एक सौ एकतालीस करोड़ छः लाख छः हजार रू०) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

पथ प्रमंडल, सिमडेगा अन्तर्गत "सिमडेगा-सेवई-किंकेल-कुरडेग- कुटमाकछार-छत्तीसगढ़ सीमा तक पथ (MDR-044) (कुल लं0-63.20 कि0मी0) का राईडिंग क्वालिटी में सुधार (IRQP) कार्य" हेतु रू0 38,00,34,800 /- (अड़तीस करोड़ चौंतीस हजार आठ सौ रू०) मात्र का प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

पथ प्रमण्डल, मनोहरपुर अन्तर्गत "उधन बारंगा धानापल्ली पथ के चैनेज 11वें कि०मी० में कोयल नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य (पहुँच पथ निर्माण एवं भू-अर्जन सहित)" हेतु रू० 37,88,72,600/- (सैंतीस करोड़ अट्ठासी लाख बहत्तर हजार छः सौ रू०) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

झारखण्ड राज्य राजमार्ग प्राधिकार के माध्यम से "Widening & Strengthening/New Construction to Six Lane Divided Carriageway with service road, Cycle Track and footpath of Vivekanand School More to Ring Road via Jharkhand High Court & Jharkhand Vidhan Sabha Road (Length-6.089 km) & Widening & Strengthening to Two Lane with Paved Shoulder of Link Road from Naya Sarai ROB to Ring Road (Length-2.12km) (Total Length-8.209 km) (पुल निर्माण, भू-अर्जन, R&R एवं Utility shifting (Electrical+OFC+Gas Pipes) सहित)" हेतु रू0 301,12,48,600/- (तीन सौ एक करोड़ बारह लाख अड़तालीस हजार छः सौ रू०) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल: स्वर्णरेखा महिला समिति ने त्रिशक्ति महिला समिति को प्रदान की प्री-फैब्रिकेटेड शॉप

दिनांक 20 जून 2025 को स्वर्णरेखा महिला समिति द्वारा महिला सशक्तिकरण के दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए त्रिशक्ति महिला समिति को हेसला स्थित प्री-फैब्रिकेटेड शॉप प्रदान की गई। इस अवसर पर स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रीता सिंह एवं समिति की अन्य सदस्यगण उपस्थित रहीं।

इस नई शॉप के माध्यम से त्रिशक्ति महिला समिति की सदस्य अब स्थानीय स्वाद एवं परंपराओं से भरपूर अचार, पापड़ एवं अन्य खाद्य उत्पादों का उत्पादन और बिक्री कर सकेंगी। यह सभी उत्पाद पूर्णतः स्थानीय संसाधनों और स्वावलंबी महिलाओं द्वारा तैयार किए जाते हैं, जिससे न केवल उन्हें आर्थिक संबल मिलेगा, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक सशक्त कदम होगा।

इस अवसर पर त्रिशक्ति महिला समिति ने स्वर्णरेखा महिला समिति का आभार व्यक्त करते हुए इस सहयोग को एक प्रेरणास्रोत बताया। ज्ञात हो कि स्वर्णरेखा महिला समिति सदैव से महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रही है। समिति द्वारा समय-समय पर सिलाई, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं बालिकाओं के विद्यालयों में विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाती रही हैं।

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र: 22 जुलाई से, अनुपूरक बजट और अहम विधेयकों पर होगा फोकस

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई के अंतिम सप्ताह में आहूत हो सकता है। पांच दिवसीय सत्र 22 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित होने की संभावना है।

यह पांच दिवसीय सत्र हेमंत सोरेन सरकार के लिए महत्वपूर्ण होगा, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण विधेयक भी सदन में पेश होने की उम्मीद है, जो राज्य के सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक सुधारों को गति देंगे।

सत्र में कई विधेयक पेश किए जाने की संभावना है, जो राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के इर्द-गिर्द होंगे। इसमें आदिवासी भूमि के गैरकानूनी हस्तांतरण को रोकने के लिए सख्त प्रविधान शामिल हो सकते हैं।

यह आदिवासी समुदायों के हितों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम होगा। झारखंड खनन और पर्यावरण संरक्षण विधेयक के जरिए खनन गतिविधियों के कारण पर्यावरणीय क्षति को कम करने और स्थानीय समुदायों के लिए पुनर्वास नीतियों को मजबूत करने के लिए पेश हो सकता है।

झारखंड पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2025 भी तैयार है। यह विधेयक ग्राम पंचायतों को और सशक्त बनाने के लिए वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों में वृद्धि करेगा, जिससे ग्रामीण विकास को गति मिलेगी।

झारखंड साइबर अपराध निवारण विधेयक बढ़ते साइबर अपराधों को नियंत्रित करने के लिए इसमें सख्त दंडात्मक प्रावधान और जागरूकता अभियानों पर जोर होगा।

इनके अलावा कुछ अध्यादेशों को विधेयक के रूप में पारित करने की प्रक्रिया भी हो सकती है। सत्र की अवधि छोटा होने के कारण समय प्रबंधन एक चुनौती होगी।

झारखंड में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और एचसीएल टेक के बीच हुआ एमओयू, युवाओं को मिलेगा फायदा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और एचसीएल टेक के बीच "टेक बी" कार्यक्रम के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर के अवसर पर कहा कि राज्य की युवा पीढ़ी को तकनीकी और कौशल प्रशिक्षण के साथ जॉब उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करने वाली कंपनी/ संस्थान को राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी।

मुख्यमंत्री के संबोधन के मुख्य बिंदु:

- युवा पीढ़ी का भविष्य: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की युवा पीढ़ी का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

- टेक बी कार्यक्रम: मुख्यमंत्री ने कहा कि "टेक बी" कार्यक्रम के तहत 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रशिक्षण के साथ जॉब एवं उच्च शिक्षा के भी अवसर मिलेंगे।

- गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना: मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बिना किसी गारंटी के 15 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्यक्रम का महत्व:

- युवाओं को तकनीकी शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण: इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को तकनीकी शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें बेहतर भविष्य बनाने में मदद मिलेगी।

- राज्य के युवाओं के लिए अवसर: यह कार्यक्रम राज्य के युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है, जिससे वे अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं।