गया जी में वृद्ध महिला का शव बरामद, SSP ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
![]()
गया जी (मनीष कुमार): बिहार के गया जी में सड़क से लगभग डेढ़ सौ मीटर अंदर खेत में एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव मिला है। दरअसल, गया जी जिले के बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत बोधि पैलेस होटल के पास सड़क से लगभग डेढ़ सौ मीटर अंदर खेत से वृद्ध महिला का शव पुलिस ने बरामद किया। वृद्ध महिला की शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है और तरह-तरह के चर्चाएं हो रही है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजी है और जांच में जुट गई। हालांकि सूत्रों से बताया जाता है कि वृद्ध महिला की हत्या कर खेत में साथ को छुपाने के लिए फेंक दिया गया। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। इस मामले को गया के एसएसपी आनंद कुमार ने काफी गंभीरता से लिया है और घटनास्थल का भी निरीक्षण कर बोधगया थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश दिए। नगर पुलिस अधीक्षक गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोधगया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और उन्हें त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही FSL एवं तकनीकी टीम को साक्ष्य संकलन हेतु घटनास्थल पर भेजा गया।
एसएसपी आनंद कुमार ने इस कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु गठित विशेष टीम (SIT) को आसपास के थानों में दर्ज हालिया गुमशुदगी रिपोर्टों से मिलान करने, शीघ्र अंत्यः परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त कर मृत्यु के कारणों का पता लगाने, स्थानीय लोगों से पूछताछ कर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने, घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों से महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस संबंध में बोधगया थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।







Jun 13 2025, 14:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k