हजारीबाग में बकरीद को लेकर सदर थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने पर जोर

हजारीबाग, 2 जून — आगामी बकरीद पर्व को लेकर हजारीबाग के सदर थाना परिसर में सोमवार शाम चार बजे शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य त्योहार को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न कराना रहा। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और सामूहिक रूप से शांति एवं भाईचारे का संकल्प लिया।
बैठक की अध्यक्षता सदर अंचलाधिकारी मयंक भूषण ने की, जबकि संचालन सदर थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने किया। मौके पर सीसीआर डीएसपी, सदर सर्किल इंस्पेक्टर नंदकिशोर साह, बड़ा बाजार थाना प्रभारी बिट्टू रजक समेत बड़ी संख्या में समाजसेवी, बुद्धिजीवी, व्यापारी वर्ग और विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोग मौजूद थे।
थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने अपने संबोधन में सभी से अपील की कि बकरीद पर्व को सरकारी दिशा-निर्देशों और सामाजिक मर्यादाओं का पालन करते हुए मनाया जाए। उन्होंने सभी समुदायों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि शांति बनाए रखने में जनसहभागिता की अहम भूमिका होती है।
वहीं, समाजसेवी संजर मलिक ने कहा कि ईद-उल-अज़हा त्याग, बलिदान और आस्था का त्योहार है, जिसे इस्लामिक कैलेंडर के अंतिम महीने में मनाया जाता है। उन्होंने हजारीबाग की गंगा-जमुनी तहज़ीब को शहर की पहचान बताया और इसे हर हाल में बनाए रखने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने सभी समुदायों से एकजुट होकर पर्व को मनाने की अपील की।
बैठक में राज कुमार यादव, अमरेश कुमार, संतोष कुमार, नौशाद खान, इकबाल अहमद, सैय्यद इम्तियाज हसन उर्फ विक्की, मो खालिद, अशरफ इकराम, शमशेर आलम, अख्तर हुसैन, प्रशांत प्रधान, देवेंद्र सिंह, पुष्कर सलूजा, रविन्द्र लाल, विराज अग्रवाल, काशिफ अदीब, निशांत प्रधान, सोहेल खान, एजाज खान, मो अल्ताफ, भैया असीम कुमार, निसार खान और कुलदीप सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नगर क्षेत्र में साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन के लिए प्रशासन के साथ स्थानीय समाजसेवी भी सक्रिय सहयोग करेंगे। साथ ही, अफवाहों से सतर्क रहने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री साझा न करने की अपील भी की गई।
बैठक का समापन आपसी विश्वास, सहयोग और सौहार्द के साथ त्योहार को मनाने के संकल्प के साथ हुआ, जो शहर की सामाजिक एकता और सांप्रदायिक सौहार्द को और सुदृढ़ करता है।
Jun 04 2025, 11:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
24.5k