प्रबन्ध निदेशक, रोडवेज ने सोनी गुमटी ओवरब्रिज का किया निरीक्षण
![]()
गोण्डा। 24मई शनिवार को शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रबंध निदेशक, रोडवेज उत्तर प्रदेश मासूम अली सरवर ने जनपद भ्रमण के दौरान सोनी गुमटी ओवरब्रिज का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओवर ब्रिज पर जाकर उसके प्रगति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की जनमानस के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन के लिए सरकार ने ओवरब्रिज का निर्माण कराया है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहने पाये और इसे तत्काल चालू किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जनपद में नवनिर्मित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया, तथा संबंधित कार्यदायी संस्था एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब इस कॉलेज में बचे हुए कार्यों को तत्काल पूरा किया जाय।
वहीं निरीक्षण के दौरान विकासखंड झंझरी के अंतर्गत बिरवा बभनी गौशाला का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने गौशाला के गोवंशों को गुड़ व हरा चारा खिलाया तथा मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोवंशों के चारा, पानी तथा उनके रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत बेहड़ा चौबे में नवनिर्मित जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर जल योजना में तैयार किए गए पानी टंकी एवं घर-घर पानी सप्लाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने गांव में जाकर पानी सप्लाई की वास्तविक स्थिति की जानकारी के लिए ग्रामीणों से वार्ता की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, डीएसटीईओ अरुण कुमार सिंह, एआरएम रोडवेज, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एक्सईएएन प्रांतीय खान प्रमोद त्रिपाठी, एक्सईएएन जल निगम, एई जल निगम शुभम मिश्रा सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारी को उपस्थित रहे।








May 25 2025, 16:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k