आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ इनामिया बदमाश गिरफतार, बांये पैर में लगी गोली
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल हमराही पुलिस के साथ वांछित अपराधियों संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग करते हुए सुरैना बाजार में मौजूद थे । प्रभारी चौकी महुला उ0नि0 विवेक सिंह मय हमराह आकर मिले जिनसे अपराध व अपराधियों के बारे मे वार्ता कर रहे थे । कुछ ही समय में थानाध्यक्ष जीयनपुर जितेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह, भी मौंके पर आ गए । सभी आपस में अपराध एंव अपराधियों के बारे में बात चीत कर रहे थे, कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि एक शातिर बदमाश जो थाना रौनापार व जीयनपुर के कई मुकदमों में वांछित चल रहा है तथा शातिर चोर व हिस्ट्रीशीटर भी है, मोटरसाइकिल से आ रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर हम सभी पुलिस बल ग्राम बलपुर लिंक खड़जा मार्ग पर पहुँचकर इंतजार करने लगे कि थोड़ी देर बाद मेघपुर महुला खड़ंजा मार्ग से बलपुर के तरफ आती हुई एक मो0सा0 दिखाई दी। जिसे टार्च की रोशनी व हाथों के इशारे से रोकने का संकेत दिया गया किन्तु पुलिस वालों को देखकर मो0सा0 चालक द्वारा अचानक ब्रेक मार दिया गया, जिससे उसकी गाड़ी मौके पर ही फिसल कर गिर गई कि चालक तुरन्त खड़ा होकर पुलिस पार्टी को लक्ष्य बनाकर जान मारने की नियत से तमंचे से फायर दिया। जिसके जवाब में पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायर किया गया। जिसमें बदमाश के बायें पैर में गोली लगी। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपना नाम रवि उर्फ रविशंकर पुत्र रामकेवल, निवासी चिउटी डांड, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ, उम्र 24 वर्ष बताया जो 25,000/- रू0 का इनामिया व हिस्ट्रीशीटर भी है।
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल हमराही पुलिस के साथ वांछित अपराधियों संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग करते हुए सुरैना बाजार में मौजूद थे । प्रभारी चौकी महुला उ0नि0 विवेक सिंह मय हमराह आकर मिले जिनसे अपराध व अपराधियों के बारे मे वार्ता कर रहे थे । कुछ ही समय में थानाध्यक्ष जीयनपुर जितेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह, भी मौंके पर आ गए । सभी आपस में अपराध एंव अपराधियों के बारे में बात चीत कर रहे थे, कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि एक शातिर बदमाश जो थाना रौनापार व जीयनपुर के कई मुकदमों में वांछित चल रहा है तथा शातिर चोर व हिस्ट्रीशीटर भी है, मोटरसाइकिल से आ रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर हम सभी पुलिस बल ग्राम बलपुर लिंक खड़जा मार्ग पर पहुँचकर इंतजार करने लगे कि थोड़ी देर बाद मेघपुर महुला खड़ंजा मार्ग से बलपुर के तरफ आती हुई एक मो0सा0 दिखाई दी। जिसे टार्च की रोशनी व हाथों के इशारे से रोकने का संकेत दिया गया किन्तु पुलिस वालों को देखकर मो0सा0 चालक द्वारा अचानक ब्रेक मार दिया गया, जिससे उसकी गाड़ी मौके पर ही फिसल कर गिर गई कि चालक तुरन्त खड़ा होकर पुलिस पार्टी को लक्ष्य बनाकर जान मारने की नियत से तमंचे से फायर दिया। जिसके जवाब में पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायर किया गया। जिसमें बदमाश के बायें पैर में गोली लगी। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपना नाम रवि उर्फ रविशंकर पुत्र रामकेवल, निवासी चिउटी डांड, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ, उम्र 24 वर्ष बताया जो 25,000/- रू0 का इनामिया व हिस्ट्रीशीटर भी है।
May 24 2025, 14:15