आजमगढ़:25वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में स्टेट स्तर पर #3rd_रैंक लाने वाली पुलिस कर्मी सम्मानित
आजमगढ़। यू0पी0 स्टेट राइफल एसोसिएशन लखनऊ द्वारा आयोजित 25 वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता 2025 जनपद प्रयागराज में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। जिसमें 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता (महिला) में महिला आरक्षी चमन खातून द्वारा उ0प्र0 (पुलिस सेवाएं) में स्टेट स्तर पर 3rd रैंक (कांस्य पदक) प्राप्त किया गया। जिसके क्रम में 23 मई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा उक्त महिला आरक्षी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
आजमगढ़: सालों से खराब है हाई मास्ट लाइटें, जिम्मेदार मौन
आजमगढ़ । सिधौना बाजार में स्थापित चौराहे के पास सड़क के किनारे लगा हाई मास्ट लाइट एवं छोटी बड़ी कई लाइटे विगत कई वर्षों से खराब है जिससे रात्रि के समय बिजली रहने पर भी अंधेरा सा मासूम होता है रात्रि के समय गस्त कर रहे होमगार्ड व पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रात्रि के समय प्रकाश न होने की वजह से चोरों का काम आसान हो जाता है। प्रकाश न होने की वजह से राहगीर एवं दुकानदार समय से पहले ही दुकान बंद कर देते हैं। अन्य बाजारों में रात्रि के समय भी प्रकाश रहता है यहां राहगीरों एवं पुलिस प्रशासन को बैठने के लिए भी में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है जिससे आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रोड के किनारे पर लगा हुआ सौर ऊर्जा से चलने वाला लाइट व खंभे के ऊपर लगी हुई लाइट भी विगत कई वर्षों से खराब है सिधौना बाजार में तो रात्रि के समय बिजली रहते हुए भी खराब लाइटों की वजह से अंधेरा छा जाता है। जनहित के लिए इस विषय पर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो सके जिससे लोग इस समस्या से निजात पा सके।
आजमगढ़: निजामाबाद विधान सभा के तहबरपुुुुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला तिरंगा यात्रा
आजमगढ़।भारत के वीर जवानों की शौर्य की गौरवगाथा को जन-जन तक पहुँचाने हेतु देश भर में निकाली जा रही है। इसी क्रम में आज अपने मण्डल तहबरपुर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। तिरंगा यात्रा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पुनः दिखे नए भारत की शक्ति को सम्मान देने के लिए आयोजित हो रही है। नया भारत अपनी धरती और अपने लोगों को नुकसान पहुँचाने वालों को पाताल से भी ढूंढ कर सजा देगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री श्री अजय यादव , कार्यक्रम संयोजक ओंकार नाथ पाण्डेय , राम नाथ यादव उपस्थित रहे। पूर्व मण्डल अध्यक्ष आशुतोष राय पंकज , मनोज राय, युवा मोर्चा जिला मंत्री दुर्गा चौबे , नागेन्द्र पाण्डेय , बृजेश पाठक , रामभुवन राम , सतीश राय, अभिषेक तिवारी, लालचंद यादव, घनश्याम विश्वकर्मा , शिवांश सिंह , बृजेश मौर्या , रिकि राय आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: पूर्वांचल किसान यूनियन, सोशलिस्ट किसान सभा ने जिलाधिकारी आजमगढ़ को दिया ज्ञापन
आज़मगढ़ । पूर्वांचल किसान यूनियन और सोशलिस्ट किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल ने किसन समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी आजमगढ़ को सम्बोधित ज्ञापन एसीएम को सौपा. प्रतिनिधि मंडल में पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव, बिरादर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्यामजीत यादव, हमीरपुर ग्राम प्रधान श्याम नारायण, अधिवक्ता विनोद यादव, अवधेश यादव, श्याम सुंदर मौर्या, सच्चिदा सिंह शामिल थे। पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि लेखपाल और कानूनगो ने जबरन उनकी जमीन कब्ज़ा करवा दी है. सालभर से तहसील का चक्कर काट रहा हूँ न्याय नहीं मिला। सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव ने कहा कि तहसीलों पर लगने वाला समाधान दिवस सिर्फ नाम भर का रह गया है. फूलपुर तहसील के समाधान दिवस का व्योरा जिलाधिकारी को सौपते हुए कहा कि जिन लेखपाल और कानूनगो के खिलाफ शिकायतें थीं उन्हीं को पुन: जाँच सौपी जा रही थी. बिरादर गांव के श्यामजीत यादव ने शिकायत की कि उनके ग्राम सभा में बिना सहमति, मानक के विपरीत नदी और नहर के बीच अवैध तरीके से निजी व्यक्ति को लाभ पहुँचाने के लिए सरकारी नलकूप गड़वा दिया गया। अनुसूचित जाति की बस्ती में बन रही नाली की पाइप को उखड़वा दिया गया जिससे धन की क्षति हुई और रास्ता बुरी तरह से खराब हो गया है। हमीरपुर ग्राम प्रधान श्याम नारायण ने कहा कि उनके गांव में लखनऊ की एक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा बायो सीएनजी प्लांट लगाया जा रहा है जिसका पूरी ग्राम सभा विरोध कर रही है।
आजमगढ़: निजामाबाद के संतोष जायसवाल प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के मंडल अध्यक्ष मनोनीत
आज़मगढ। निजामाबाद कस्बा निवासी सन्तोष जयसवाल को प्रधानमंत्री जनकल्याण कारी योजना जागरूकता अभियान का आजमगढ़ मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन प्रधानमंत्री जनकल्याण कारी योजना जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीत कुमार कौशिक ने किया है आज बुधवार को सुबह ग्यारह बजे लोगों को जानकारी हुई तो उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सन्तोष कुमार जयसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उनको कड़ी मेहनत कर निभाऊंगा। बधाई देने वालों में पंकज वर्मा, प्यारे गौड़, सन्तोष गौड़ आदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़: मुस्लिमपट्टी राम जानकी मंदिर में 9 दिवसीय संगीतमयी रामकथा 17 जून से
आजमगढ़ । निजामाबाद तहसील के तहबरपुर विकास खण्ड में पड़ने वाले राम जानकी मंदिर मुस्लिमपट्टी के प्रांगण में 17 जून से 25 जून तक 9 दिवसीय संगीतमयी रामकथा का आयोजन किया गया है। मंदिर के महंथ शीतला दास ने बताया कि कथा वाचक दशरथ महल ( अयोध्या) के शिवानंद जी महाराज होंगे।
आजमगढ़::उपकेंद्र करसड़ा की बिजली सप्लाई रहेगी बाधित
आजमगढ़ । करसड़ा उपकेंद्र पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि का कार्य 16 म ई को किया जाएगा इस संबंध में उपखंड अधिकारी देवगांव आकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत पुराने पावर परिवर्तक को बदल जाएगा और उसकी क्षमता को बढ़ाया जाएगा इस कदम से क्षेत्र में होने वाली ट्रिपिंग की समस्या को प्रभावी रूप से हल करने की योजना है क्षेत्र वासियों के अक्सर विद्युत आपूर्ति में बाधा का सामना करना पड़ रहा है जिसका मुख्य कारण ओवरलोडिंग और पावर परिवर्तक की वर्तमान क्षमता की कमी है। आकाश सिंह ने बताया कि पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि के कार्य के दौरान सुबह 9:00 से 24 घंटे तक करसड़ा उप केंद्र से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी इस दौरान आसपास के क्षेत्र में भी बिजली प्रभावित हो सकती है उन्होंने उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए सहयोग की अपील किया। क्षमता वृद्धि के बाद क्षेत्र में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होने की उम्मीद है। इससे न केवल ट्रिपिंग समस्या का समाधान होगा, अपितु विद्युत आपूर्ति भी अधिक स्थिर और सुचारू हो सकेगी।
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को किया परेड का निरीक्षण,ली सलामी, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
आजमगढ़।शुक्रवार को *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना* द्वारा पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया, परेड में पुलिस लाईन्स तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त आरक्षी, मुख्यआरक्षी, उ0नि0, निरीक्षकों द्वारा भाग लिया गया। परेड में भाग ले रहें डॉग स्क्वाड व ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया गया। परेड में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा, क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश कुमार पांडेय व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स उपस्थित रहें। ➡पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड निरीक्षण के पश्चात आरक्षियों का मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, गैस एजेन्सी, नफीस कार्यालय अन्य शाखाओं का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया । ➡यूपी 112 के दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा कमियों को दूर करने हेतु प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया, तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की गई। ड्यूटी के दौरान समस्त कर्मचारी बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वाहन में सदैव दंगा नियंत्रण उपकरण रखने, यूपी 112 की गाड़ियों/टैबलेट व अन्य उपकरणों की साफ-सफाई व रख-रखाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आजमगढ़: लालगंज में हुआ सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान
आजमगढ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई लालगंज के द्वारा शैक्षिक उन्नयन निपुण संगोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी वृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के उज्जवल भविष्य शुभकामना विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों में लालगंज की स्थिति पर समग्र रूपरेखा प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलामंत्री आशुतोष सिंह ने इस तथ्य पर जोर दिया कि हमें जो भी परिलव्धियां प्राप्त हुई वह संघ के ही बल पर हासिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगाप्रसाद यादव ने एवं संचालन ब्लाक अध्यक्ष डाक्टर सत्यप्रिय सिंह ने किया।कार्यक्रम में विपिन बिहारी पाण्डेय, नवनीत गुप्त,संजीव सिंह, राकेश पाण्डेय,विनय सिंह, संदीप पाण्डेय,अतुल सिंह, धनञ्जय सिंह,शिवम सरोज सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।
आजमगढ़: बाटी चोखा के साथ हुई उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई तहबरपुर की बैठक , बड़ी संख्या में शिक्षक रहे मौजूद
जमगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई तहबरपुर की बैठक प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर के प्रांगण में हुई। जिसमें संगठन को मजबूत बनाने , पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षक समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष राम अशीष राय ने कहा कि शिक्षक हित सर्वोपरि है। शिक्षको के मान सम्मान पर आंच नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन में शक्ति है। हमें एक जुट होकर रहने की जरूरत है। उन्होंने ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। कवि रुद्र नाथ चौवे रुद्र ने अपनी रचनाये सुनाई। जिसे लोगों ने खूब सराहा।बैठक की अध्यक्षता संघ के ब्लाक ईकाई के अध्यक्ष राम अशीष राय व संचालन अंनत राय ने किया। बैठक में प्रदीप सिंह पंकज, अमित राय,नीरज सिंह, चंद्र शेखर राय,देवेश राय,गिरीजेश, सुर्य भान चौहान, अवधेश यादव, धीरेन्द्र सिंह, विनम्र राय, रुद्र नाथ चौवे, वरुण राय, मनोज त्रिपाठी, संजय मौर्य, सत्येंद्र उपाध्याय, शैलेन्द्र सिंह, बृजेश कुमार राय, दिग्गविजय राय,बंकीम कौशिक, विजेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश कुमार राय,शिखा राय, दिव्यता राय, इंदुबाला गुप्ता, सुषमा राय, कंचन राय, सीमा राय , मालती देवी,अंशु प्रजापति,शेर बहादुर त्यागी, धीरेन्द्र यादव, राहुल यादव, निरंजन प्रजापति,पवन, मनोज कुमार राय सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।