*भूमि विवाद में बंदूक लहरा कर धमकाते होमगार्ड के खिलाफ केस दर्ज*
![]()
खजनी गोरखपुर।।ब्लॉक क्षेत्र के बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के उनौला गांव में भूमि विवाद में अपने पड़ोसी को बंदूक लहरा कर धमकाने वाले होमगार्ड के खिलाफ बांसगांव पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर प्रेम पाल सिंह के निर्देश पर मुकदमा अपराध संख्या 269/2025 में बीएनएस की धाराओं 352 और 351(2) के तहत आरोपितों बलवंत सिंह, आदित्य सिंह, संध्या और रंजना सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार यह अपने पद के दुरूपयोग का गंभीर मामला है।
बता दें कि उनौला खास गांव में आलोक सिंह पुत्र सुरेश सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि गांव में उनका पुश्तैनी मकान था, जो कि गिर कर पस्त हो चुका है, खाली जमीन की देखभाल के लिए वो और परिवार के लोग मौके पर आते जाते रहते हैं। जमीन में लगे सहजन का पेड़ उखाड़ कर फेंकने की सूचना मिलने पर सोमवार 12 मई को शाम 5 बजे जब भतीजे अभय सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो पड़ोस में रहने वाले बलवंत सिंह होमगार्ड जो कि 112 पुलिस वैन पर तैनात हैं, अपनी पत्नी और बहन के साथ पीड़ित को धमकी देते हुए कहने लगे कि जमीन में उनका आधा हिस्सा है। इस दौरान घर से बंदूक निकाल कर लाए और धमकी देते हुए बंदूक दिखा कर जान से मारने की धमकी देने लगे।
पीड़ित ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
May 20 2025, 19:51