*फंदे से लटके युवक की मौत हत्या या आत्महत्या में उलझा केस*
खजनी गोरखपुर।सोमवार को सबेरे खजनी थाने के डोंड़ो गांव के पास पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त गांव के रहने वाले रामदयाल गौंड़ के बेटे श्याम 25 वर्ष के रूप में हुई थी। थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह फंदे से लटक कर दम घुटने से होने की पुष्टि हुई। युवक के स्वजनों गोरखपुर राप्ती नदी के तट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इकलौते जवान बेटे की मौत के सदमे से आहत पिता ने कांपते हाथों से अंतिम संस्कार किया और मुखाग्नि दी। मां रीता देवी तीन बहनों और पिता के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इकलौते बेटे ने आखिरकार ऐसा कदम क्यों उठाया ऐ बात किसी को समझ में नहीं आ रही है। मृतक के चाचा दीनदयाल गौंड़ ने मामले में एसपी साउथ जितेंद्र कुमार तोमर से फोन पर बात की थी और जांच की मांग की है। किंतु अभी तहरीर नहीं दी है बुद्धवार को थाने में तहरीर देने की जानकारी दी है।
चाचा ने बताया कि घर से खुशी खुशी अपनी शादी का कार्ड बांटने निकला था, घर लौट कर कुछ देर में वापस लौट कर आने के लिए कह कर गया था और बहन से मैगी बनाने के लिए बोल कर गया था।
घटनास्थल पर कोई ऊंची चीज नहीं मिली है जिस पर खड़े होकर फंदा लगाया जा सके मृतक की दिमागी हालत भी ठीक थी। हट्टा कट्टा 6 फुट का युवा श्याम गौंड़ अपनी मौज मस्ती में रहने वाला युवक था किसी से कोई पूरानी रंजिश या ऐसी दुश्मनी भी नहीं थी कि परिवार के लोग उस पर संदेह करें।
घटनास्थल के करीब शराब और बीयर आदि की खाली बोतलें मिली थीं। मौके पर पहुंची फाॅरेंसिक टीम ने भी जमीन से पेड़ की डाली की ऊंचाई मापी थी। मृतक के चाचा ने बताया कि जमीन से सिर्फ 4 इंच की ऊंचाई पर शव लटक रहा था आसपास कोई ऊंची चीज ईंट पत्थर भी नहीं मिला जिस पर खड़े होकर फंदे से लटकने का दावा सही साबित हो।
मिली जानकारी के अनुसार युवक की शादी 6 जून को मुकरीमपुर बेलघाट के डकरी गांव में मीना गौंड़ और राजकिशोर गौंड़ की बेटी मधु गौंड़ से होनी तय हुई थी। दोनों परिवारों में खुशी का माहौल था, 5 जून को हल्दी की रश्म थी घर में नई दुल्हन आने और शादी की तैयारियां चल रही थीं। इस बीच परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक शांत गुमसुम रहने वाला और अपने काम से मतलब रखने वाला युवक था मेहनत मजदूरी करने के साथ ही कारपेंटर का काम करने वाले अपने पिता की दुकान पर भी उनकी मदद करता था।







May 20 2025, 19:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k