*ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सेना के जवान का भव्य स्वागत*
![]()
खजनी गोरखपुर।भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या 13 के मूल निवासी सेना सेवा कोर में हवलदार के पद पर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात जवान तेजप्रताप सिंह चौधरी के परिवार में मांगलिक कार्यक्रम में छुट्टी लेकर घर आने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष महेश कुमार दुबे ने सभासदों के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे हुए अपने नगर के जांबाज सिपाही ने हम सभी का मान बढ़ाया है,गोरखपुर जिले और नगर पंचायत को तेज प्रताप सिंह चौधरी पर गर्व है। इस दौरान सभासद योगेश वर्मा, श्रीप्रकाश गुप्ता, एजाज (अज्जु), राजन पासवान, जयचन्द्र यादव, मिथिलेश यादव, यशवंत साहनी, अमित विक्रम पांडेय सभासद प्रतिनिधि सर्वेश लाल सहित दर्जनों सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।
वहीं वार्ड संख्या 10 में अध्यक्ष पद प्रत्याशी मनोज साहनी के आवास पर दर्जनों की संख्या में उपस्थित नगर वासियों ने सेना के जवान का माल्यापर्ण स्वागत किया और अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश चंद्र वर्मा संचालन प्रेम साहनी ने किया। मौके पर सेना के रिटायर्ड रमेश यादव,उपेंद्र यादव,नौमीनाथ यादव,प्रदीप चौधरी,कमलेश साहनी,संजय त्रिपाठी, रामचंद्र यादव,सिंघासन मौर्या,नागा यादव,श्रीराम साहनी,दिनेश,कुलदीप चौधरी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
May 20 2025, 19:47