*ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सेना के जवान का भव्य स्वागत*

खजनी गोरखपुर।भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या 13 के मूल निवासी सेना सेवा कोर में हवलदार के पद पर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात जवान तेजप्रताप सिंह चौधरी के परिवार में मांगलिक कार्यक्रम में छुट्टी लेकर घर आने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष महेश कुमार दुबे ने सभासदों के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे हुए अपने नगर के जांबाज सिपाही ने हम सभी का मान बढ़ाया है,गोरखपुर जिले और नगर पंचायत को तेज प्रताप सिंह चौधरी पर गर्व है। इस दौरान सभासद योगेश वर्मा, श्रीप्रकाश गुप्ता, एजाज (अज्जु), राजन पासवान, जयचन्द्र यादव, मिथिलेश यादव, यशवंत साहनी, अमित विक्रम पांडेय सभासद प्रतिनिधि सर्वेश लाल सहित दर्जनों सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।

वहीं वार्ड संख्या 10 में अध्यक्ष पद प्रत्याशी मनोज साहनी के आवास पर दर्जनों की संख्या में उपस्थित नगर वासियों ने सेना के जवान का माल्यापर्ण स्वागत किया और अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश चंद्र वर्मा संचालन प्रेम साहनी ने किया। मौके पर सेना के रिटायर्ड रमेश यादव,उपेंद्र यादव,नौमीनाथ यादव,प्रदीप चौधरी,कमलेश साहनी,संजय त्रिपाठी, रामचंद्र यादव,सिंघासन मौर्या,नागा यादव,श्रीराम साहनी,दिनेश,कुलदीप चौधरी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री डॉ0 संजय निषाद बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठकर रैली के साथ पहुँचे प्रेक्षागृह

गोरखपुर । यूपी के कैबिनेट मंत्री डॉ0 संजय निषाद बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठकर रैली के साथ प्रेक्षागृह पहुँचे।जिसके सम्बध में मंत्री संजय निषाद ने बताया कि एक बार प्रदर्शन किया तो अंग्रेज व मुगल भागे थे। देश आजाद हुआ था। जिन लोगो ने इनको धोखा दिया। फिर सरकार ने कहा कि जो देश को आजाद कराने वाली जातीया है उनको 74 प्रकार की ब्यवस्था दे। उनको जमीन दे। पूरे देश मे मत्स्य सम्पदा योजना के तहत 60 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है।

उत्तर प्रदेश में कुछ धोखेबाजों ने इनको पिछड़े में डाल दिया। जो कि गैर संवैधानिक था। तब रेल रोककर प्रदर्शन किया। जिसके बाद राज्यपाल ने पिछड़ी से निकालकर एससी में शामिल करने का आदेश दिया। इनका नाम ओबीसी से खारिज हो। इनको गिनती करने का आदेश जारी हो। अनुसूचित जाति की गिनती हमेशा हो रही है। हमारी गिनती ओबीसी में न हो। हमारी असली जगह अनुसूचित जाति में है। इनका एक आंदोलन है। जो कि पूरे देश मे हो रहा है। संविधान में जिसका नही था वह लोग ले रहे है। जिसका लिखा है उनको नही मिल रहा है। ।

शादी से पहले युवक ने लगाई फांसी, घर में पसरा मातम

खजनी थाना क्षेत्र के डोंड़ो गांव के निवासी युवक श्याम गौंड़ 25 वर्ष पुत्र रामदयाल गौंड़ ने फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी, घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ शव मिला। परिवार के लोगों को सबेरे जैसे ही घटना की जानकारी हुई, रोना पिटना मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार आगामी 6 जून को उसकी शादी तय थी, परिवार में खुशी का माहौल था, तीन बहनों के बीच श्याम इकलौता बेटा था। युवक की आकस्मिक मौत की घटना से परिवार और गांव में मातम छा गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया है।

थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

राप्तीनगर विद्युत उपकेंद्र की क्षमता बढ़ी, कटौती से मिलेगी राहत

गोरखपुर। राप्तीनगर खंड के राप्ती नगर (ओल्ड) विद्युत उपकेंद्र में क्षमता वृद्धि का कार्य जोरों पर है। बिज़नेस प्लान 2024-25 के अंतर्गत इस उपकेंद्र की क्षमता को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। पहले उपकेंद्र की क्षमता 2x10 MVA थी, जिसे अब एक और 10 MVA पावर ट्रांसफार्मर जोड़कर 3x10 MVA किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में इस उपकेंद्र से फेज III, फेज IV, भगवानपुर, पत्रकारपुरम, दूरदर्शन, मोतीपोखरा और रामजानकीनगर फीडर जुड़े हुए हैं। क्षमता वृद्धि के तहत फेज IV और रामजानकीनगर फीडर को नए ट्रांसफार्मर से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा बिज़नेस प्लान 2024-25 में रामजानकीनगर फीडर के विभक्तीकरण का कार्य भी स्वीकृत किया जा चुका है, जिसे आगामी माह में पूरा किया जाएगा।

नए 10 MVA पावर ट्रांसफार्मर की स्थापना से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गर्मी के मौसम में बिजली कटौती की समस्या से राहत मिलेगी। साथ ही, उपकेंद्र से दूर स्थित क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिलने की उम्मीद है।

क्षमता वृद्धि का यह कदम न केवल गर्मी में बढ़ती बिजली मांग को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि क्षेत्र में निर्बाध और सुचारु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

*ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने गोरखपुर में बाँटा इंसानियत का पैग़ाम*

* सूफ़ी सैफुल्लाह क़ादरी के नेतृत्व में ज़रूरतमंदों को बाँटा गया भोजन, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

गोरखपुर | देशभर में मानव सेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में कार्य कर रही, मान्यता प्राप्त संस्था, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन (GAF) ने गोरखपुर में ज़रूरतमंदों के बीच गरम भोजन वितरित कर, एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की।

सेवा कार्य का शुभारंभ GAF के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हज़रत सूफ़ी सैफुल्लाह क़ादरी ने स्वयं अपने कर-कमलों से किया। उनके गोरखपुर आगमन पर कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने एयरपोर्ट पर फूल-मालाओं और नारों के साथ ज़ोरदार स्वागत किया।

इसके बाद GAF का काफ़िला शहर के विभिन्न हिस्सों—रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, काली मंदिर, गोलघर आदि में पहुँचा, जहाँ ज़रूरतमंदों को आदरपूर्वक खाना दिया गया।

इस अवसर पर सूफ़ी सैफुल्लाह क़ादरी ने कहा:

"इंसानियत की सेवा करना ही सूफ़ियों की असली तालीम है। जब तक एक भी व्यक्ति भूखा है, तब तक हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम उसकी मदद करें। हमारा मक़सद नफ़रत नहीं, मोहब्बत फैलाना है।"

कार्यक्रम में GAF शहर अध्यक्ष, समीर अली, मोहम्मद फैज़, रियाज़ अहमद, हाफ़िज़ मोहम्मद शारिक, फरहान हुसैन, तौसीफ खान, मोहम्मद ज़ैद सहित संस्था के कई कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने देर तक शहर की गलियों और चौक-चौराहों पर घूमकर ज़रूरतमंदों तक भोजन पहुँचाया।

समीर अली ने बताया कि यह सेवा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि फाउंडेशन की नियमित गतिविधियों का हिस्सा है। संस्था जल्द ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कई बड़ी योजनाएँ शुरू करने जा रही है।

*मैच फिक्सिंग की तरह मोदी सरकार ने किया युद्ध फिक्सिंग- विजय कुमार श्रीवास्तव*

तरंग क्रॉसिंग के पास ओवर ब्रिज पर पोस्टर लगाकर मोदी सरकार द्वारा किये गए सीजफायर के खिलाफ आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज विरोध दर्ज किया गया।

विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार ने पूंजीपतियों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दवाब में देश की जनता के जनभावनाओं के खिलाफ जाकर देश की पराक्रमी सेना का मनोबल तोड़ने का काम किया है। हमारी वीर सेना पाक अधिकृत कश्मीर को भारत मे मिलाने की रणनीति के तहत आगे बढ़ रही थी और निर्णायक स्थिति में पँहुच चुकी थी लेकिन तभी मोदी सरकार बैकफुट पर आकर सीज फायर करा दिया। उससे भी बड़ी शर्मनाक बात ये रही कि सीजफायर की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक्स पर ट्वीट करके करता है। एकबार पुनः जीत के करीब पंहुचकर भारतीय सेना मोदी सरकार के गलत फैसले के कारण पाक अधिकृत कश्मीर के कब्जे से वंचित रह गई।

पहलगाम में निर्दोष हिन्दुओं की हत्या के बाद देश की जनता गुस्से में थी हर व्यक्ति सरकार के साथ खड़ा था विपक्ष भी साथ था लेकिन मोदी सरकार द्वारा सीजफायर के एक गलत फैसले से सब मायूस हो गए।

आज के प्रदर्शन में जिला महासचिव मकसूद आलम, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमिताभ जायसवाल, ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष आशीष कुमार कुशवाहा ई.हरिओम सहजनवा विधानसभा अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोविंद गौतम छात्र विंग के आकाश सिंह रोहित जायसवाल, धनन्जय श्रीवास्तव दिवाकर गोंड गोपाल अग्रवाल और विद्युत यादव सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*भरोहियां गोलीकांड के पांचवें आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा*

गोरखपुर- थाना क्षेत्र के भरोहियां गांव में विगत 10 मई को पैतृक डीह की जमीन पर जबरन कब्जे के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद में गोली चलाने से दो सगी बहनें मुस्कान और सलोनी गुप्ता घायल हो गई थीं।

पुलिस ने वादी किरण देवी की तहरीर पर 10 नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। कार्रवाई में विवेचक एसआई रजनीश कुमार के द्वारा पांचवें वांछित आरोपित निलेश पांडेय 21 वर्ष निवासी करनपुरा थाना हरपुर बुदहट को बभना गांव के पुलिया के पास से सबेरे 10.05 बजे गिरफ्तार किया गया।

विधिक कार्रवाई के बाद आज थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

*भारतीय सैनिकों के सम्मान में निकाली गयी भारत शौर्य तिरंगा यात्रा*

गोरखपुर- ऑपरेशन सिन्दूर की ऐतिहासिक सफलता और माँ भारती के वीर सपूतों के अद्वितीय शौर्य को नमन करते हुए गोरखपुर जिला के विभिन्न सामाजिक संगठनों व भूतपूर्व सैनिकों के समर्थन के साथ भारत शौर्य तिरंगा यात्रा गोरखपुर विश्वविद्यालय गेट निकाली गयी जो पैडलेगंज चौक पर समाप्त हुई, इस यात्रा में केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मन्त्री कमलेश पासवान बतौर मुख्य अतिथि शामिल थे। केन्द्रीय मन्त्री द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर माल्यर्पण कर गोरखपुर विश्वविद्यालय गेट से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गयी जो छात्रसंघ चौराहा होते हुए पैडलेगंज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त नही।

समापन के दौरान भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में सम्मिलित नागरिकों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मन्त्री कमलेश पासवान ने कहा कि गगनभेदी नारों, तिरंगे के सम्मान और राष्ट्रभक्ति की प्रबल भावना से ओतप्रोत यह जनसैलाब आज गोरखपुर की धरती पर देश की एकता, अखंडता और आत्मगौरव का जीवंत प्रतीक बनकर उमड़ पड़ा है। स्पष्ट संदेश दे रहा है कि देश का बच्चा बच्चा आतंकवाद के खिलाफ मुहतोड़ जवाब देने के लिये अपनी सेना के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर इसबात को स्पष्ट करता है कि देश की सरकार व सेना अतंकिस्तानियों व उनके आकाओं को नेस्तनाबूद करने के लिए आगे बढ़ चला है। उन्होंने कहा आतंकवाद परस्त देश पाकिस्तान ये समझ ले कि यह भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाला नया भारत है हो दुश्मन देश के घर मे घुस कर दुश्मनों को मिट्टी में मिलाने के लिये तैयार है।

देश के वीर जवानों के साहस व उनके सम्मान में समर्पित इस यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, विधायक गण फतेह बहादुर सिंह, प्रदीप शुक्ला, महेन्द्रपाल सिंह, डॉ विमलेश पासवान, भूतपूर्व सैनिक कैप्टन ओमप्रकाश मिश्र, जीके मिश्र, मनोज सिंह, रमेश सिंह, सबल सिंह पालीवाल, ब्लाक प्रमुख सुमन यादव, दिलीप कुमार यादव, संजू सिंह, चंचला शुक्ला, मंजू सिंह, बीना उपाध्याय, कृष्णपाल सिंह, छोटेलाल मौर्य, मनोज कुमार शुक्ल, हरिकेश राम त्रिपाठी, विनय सिंह जेआरएफ, नीरज शाही, नीरज दुबे, शेषमणि त्रिपाठी, जगदीश चौरसिया, के एम मझवार, सूरज निगम, इन्द्रकुमार निगम, अभिमन्यु मौर्या, प्रभाकर दुबे, राहुल जायसवाल, घर्मराज निषाद, स्वतंत्र सिंह, रामानन्द यादव, नरेन्द्र सिंह, राम उजागिर शुक्ल, ब्रह्मानन्द शुक्ल, विकास सिंह श्रीनेत, शुभम सिंह, राजाराम कन्नौजिया, डॉ आरडी सिंह, हरिनारायण सिंह उर्फ गोला सिंह, अखिलदेव त्रिपाठी, मनोज राम त्रिपाठी, अनिल कुमार, शाहंशाह आलम सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से मिट्टी चुरा ले गए खनन माफिया, केस दर्ज*

गोरखपुर- जिले में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि बीते दिनों गोरखपुर जिले की सदर तहसील में बेलीपार थाना क्षेत्र के तालनदौर गांव में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए गाटा संख्या 63 में रकबा 44.122 हेक्टेयर लगभग 6 एकड़ भूमि से अवैध रूप से मिट्टी निकाल कर चुरा ले गए। केस दर्ज कर बेलीपार पुलिस ने अवैध खनन में संलिप्त आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। किंतु केस दर्ज होने के 13 दिन बाद भी अभी तक किसी खनन माफिया को गिरफ्तार नहीं किया गया।

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है, लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बाद 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम के निर्माण के लिए प्रदेश शासन द्वारा नामित कार्यदायी संस्था अधिशासी निर्माण खण्ड (भवन) लोक निर्माण विभाग गोरखपुर को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने अपने पत्रांक संख्या 2083/4 भवन के जरिए इसकी लिखित सूचना 24 मार्च को खेल विभाग को दी, जिसमें बताया गया कि खेल विभाग को उपलब्ध कराई गई भूमि से लगभग 1.5 मीटर से 2 मीटर गहराई तक लगभग 6 एकड़ भूमि से मिट्टी खनन करके चोरी हो गई है। प्रकरण को संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या 1/926270/25 के द्वारा बीते 2 अप्रैल 2025 को जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश को प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके बाद बीते 1 मई 2025 को क्षेत्रीय क्रिड़ा अधिकारी आले हैदर के आदेश पर उप क्रीड़ा अधिकारी आजाद सिंह द्वारा एसपी साउथ जितेंद्र कुमार तोमर को सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही हेतु तहरीर दी गई। मामले में 3 मई 2025 को मिट्टी चुराने वाले अज्ञात खनन माफियाओं के खिलाफ थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के निर्देश पर मुकदमा अपराध संख्या 134 में बीएनएस की धारा 303(2) के तहत केस दर्ज कर आईओ विनय कुमार सिंह को जांच सौंपी गई थी।

इस संदर्भ में एसओ बेलीपार विशाल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच चल रही है।

*समाधान दिवस में लेखपालों ने साथी लेखपाल के निलंबन पर विरोध जताया*

गोरखपुर- एसडीएम राजेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 75 फरियादी पेश हुए जिनमें 5 मामलों का तत्काल समाधान करा दिया गया।

देवघटा गांव भैंसा बाजार के मुन्नर प्रसाद ने बताया कि उनके पिता रामनयन ने 20 वर्ष पहले चाचा भागीरथी को खेत बटाई पर दिया था, बीते 3 वर्षों से वो कुछ नहीं दे रहे हैं और खेत पर कब्जा कर लिया है।

कुंआं बुजुर्ग गांव के निवासी गनेश ने बताया कि उनकी खेती की जमीन की पैमाईश और पत्थर नस्ब के बाद दबंगों ने पत्थर उखाड़ कर फेंक दिया है और कब्जा कर लिया है।

भटियारी गांव के जितेंद्र ने बताया कि पट्टीदारों ने पुश्तैनी पुराने मकान में उनका हिस्सा हड़प लिया है।

पानापार गांव की निवासी अनिता ने बताया कि पति वर्षों से पंजाब के लुधियाना में रहते हैं। श्वसुर और देवर ने उन्हें मकान में नहीं रहने दिया इसलिए बच्चों के साथ मायके में रहती हैं, बीते वर्ष उन्हें सरकारी प्रधानमंत्री आवास मिला है। बिजली के कनेक्शन के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो पता चला कि पति के नाम से पुराना कनेक्शन है और 1.80 लाख से अधिक बिजली का बिल बकाया है।

सभी मामलों में दिवस अधिकारी तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह और एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जांच और कार्यवाही का निर्देश दिया।

समाधान दिवस समाप्त होते ही नारे लगाते हुए सभागार में पहुंचे लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने तहसीलदार को पत्रक सौंप कर निलंबित महिला लेखपाल खुश्बू शर्मा को बहाल करने की मांग करते हुए एसडीएम की कार्रवाई पर विरोध जताते हुए हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी।