उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने किया लखनऊ विश्वविद्यालय का निरीक्षण
![]()
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा परीक्षार्थियों को पारदर्शी वातावरण में परीक्षा दिलवाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
लखनऊ विश्वविद्यालय में स्थापित राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम में भी उन्होंने पहुंचकर विभिन्न जिलों में संचालित परीक्षाओं की लाइव निगरानी की तथा तकनीकी माध्यमों से प्राप्त आंकड़ों और कैमरा फीड के माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा की। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, निगरानी दल एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था सक्रिय रूप से कार्य कर रही हो।
इसके बाद उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ टैगोर लाइब्रेरी का भ्रमण किया। वहां पर उन्होंने भारत के मूल संविधान के प्रति देखी और रेयर कलेक्शन को भी देखा। इसके पश्चात सभी लोग अध्ययन कक्ष में और साइबर लाइब्रेरी में भी गए। वहां पर भी उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने छात्र-छात्राओं से वार्ता की और अपने संतुष्टि व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान परीक्षा नियंत्रक विद्यानन्द त्रिपाठी और अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।
May 19 2025, 18:44