*सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से मिट्टी चुरा ले गए खनन माफिया, केस दर्ज*
![]()
गोरखपुर- जिले में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि बीते दिनों गोरखपुर जिले की सदर तहसील में बेलीपार थाना क्षेत्र के तालनदौर गांव में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए गाटा संख्या 63 में रकबा 44.122 हेक्टेयर लगभग 6 एकड़ भूमि से अवैध रूप से मिट्टी निकाल कर चुरा ले गए। केस दर्ज कर बेलीपार पुलिस ने अवैध खनन में संलिप्त आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। किंतु केस दर्ज होने के 13 दिन बाद भी अभी तक किसी खनन माफिया को गिरफ्तार नहीं किया गया।
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है, लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बाद 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम के निर्माण के लिए प्रदेश शासन द्वारा नामित कार्यदायी संस्था अधिशासी निर्माण खण्ड (भवन) लोक निर्माण विभाग गोरखपुर को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने अपने पत्रांक संख्या 2083/4 भवन के जरिए इसकी लिखित सूचना 24 मार्च को खेल विभाग को दी, जिसमें बताया गया कि खेल विभाग को उपलब्ध कराई गई भूमि से लगभग 1.5 मीटर से 2 मीटर गहराई तक लगभग 6 एकड़ भूमि से मिट्टी खनन करके चोरी हो गई है। प्रकरण को संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या 1/926270/25 के द्वारा बीते 2 अप्रैल 2025 को जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश को प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके बाद बीते 1 मई 2025 को क्षेत्रीय क्रिड़ा अधिकारी आले हैदर के आदेश पर उप क्रीड़ा अधिकारी आजाद सिंह द्वारा एसपी साउथ जितेंद्र कुमार तोमर को सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही हेतु तहरीर दी गई। मामले में 3 मई 2025 को मिट्टी चुराने वाले अज्ञात खनन माफियाओं के खिलाफ थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के निर्देश पर मुकदमा अपराध संख्या 134 में बीएनएस की धारा 303(2) के तहत केस दर्ज कर आईओ विनय कुमार सिंह को जांच सौंपी गई थी।
इस संदर्भ में एसओ बेलीपार विशाल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच चल रही है।
May 17 2025, 20:17