आजमगढ़: बाटी चोखा के साथ हुई उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई तहबरपुर की बैठक , बड़ी संख्या में शिक्षक रहे मौजूद
आ
जमगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई तहबरपुर की बैठक प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर के प्रांगण में हुई। जिसमें संगठन को मजबूत बनाने , पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षक समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष राम अशीष राय ने कहा कि शिक्षक हित सर्वोपरि है। शिक्षको के मान सम्मान पर आंच नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन में शक्ति है। हमें एक जुट होकर रहने की जरूरत है। उन्होंने ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। कवि रुद्र नाथ चौवे रुद्र ने अपनी रचनाये सुनाई। जिसे लोगों ने खूब सराहा।बैठक की अध्यक्षता संघ के ब्लाक ईकाई के अध्यक्ष राम अशीष राय व संचालन अंनत राय ने किया। बैठक में प्रदीप सिंह पंकज, अमित राय,नीरज सिंह, चंद्र शेखर राय,देवेश राय,गिरीजेश, सुर्य भान चौहान, अवधेश यादव, धीरेन्द्र सिंह, विनम्र राय, रुद्र नाथ चौवे, वरुण राय, मनोज त्रिपाठी, संजय मौर्य, सत्येंद्र उपाध्याय, शैलेन्द्र सिंह, बृजेश कुमार राय, दिग्गविजय राय,बंकीम कौशिक, विजेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश कुमार राय,शिखा राय, दिव्यता राय, इंदुबाला गुप्ता, सुषमा राय, कंचन राय, सीमा राय , मालती देवी,अंशु प्रजापति,शेर बहादुर त्यागी, धीरेन्द्र यादव, राहुल यादव, निरंजन प्रजापति,पवन, मनोज कुमार राय सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।
May 16 2025, 17:39