आजमगढ़: बाटी चोखा के साथ हुई उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई तहबरपुर की बैठक , बड़ी संख्या में शिक्षक रहे मौजूद
![]()
आ
![]()
जमगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई तहबरपुर की बैठक प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर के प्रांगण में हुई। जिसमें संगठन को मजबूत बनाने , पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षक समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष राम अशीष राय ने कहा कि शिक्षक हित सर्वोपरि है। शिक्षको के मान सम्मान पर आंच नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन में शक्ति है। हमें एक जुट होकर रहने की जरूरत है। उन्होंने ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। कवि रुद्र नाथ चौवे रुद्र ने अपनी रचनाये सुनाई। जिसे लोगों ने खूब सराहा।बैठक की अध्यक्षता संघ के ब्लाक ईकाई के अध्यक्ष राम अशीष राय व संचालन अंनत राय ने किया। बैठक में प्रदीप सिंह पंकज, अमित राय,नीरज सिंह, चंद्र शेखर राय,देवेश राय,गिरीजेश, सुर्य भान चौहान, अवधेश यादव, धीरेन्द्र सिंह, विनम्र राय, रुद्र नाथ चौवे, वरुण राय, मनोज त्रिपाठी, संजय मौर्य, सत्येंद्र उपाध्याय, शैलेन्द्र सिंह, बृजेश कुमार राय, दिग्गविजय राय,बंकीम कौशिक, विजेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश कुमार राय,शिखा राय, दिव्यता राय, इंदुबाला गुप्ता, सुषमा राय, कंचन राय, सीमा राय , मालती देवी,अंशु प्रजापति,शेर बहादुर त्यागी, धीरेन्द्र यादव, राहुल यादव, निरंजन प्रजापति,पवन, मनोज कुमार राय सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।


आ
जमगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई तहबरपुर की बैठक प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर के प्रांगण में हुई। जिसमें संगठन को मजबूत बनाने , पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षक समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष राम अशीष राय ने कहा कि शिक्षक हित सर्वोपरि है। शिक्षको के मान सम्मान पर आंच नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन में शक्ति है। हमें एक जुट होकर रहने की जरूरत है। उन्होंने ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। कवि रुद्र नाथ चौवे रुद्र ने अपनी रचनाये सुनाई। जिसे लोगों ने खूब सराहा।बैठक की अध्यक्षता संघ के ब्लाक ईकाई के अध्यक्ष राम अशीष राय व संचालन अंनत राय ने किया। बैठक में प्रदीप सिंह पंकज, अमित राय,नीरज सिंह, चंद्र शेखर राय,देवेश राय,गिरीजेश, सुर्य भान चौहान, अवधेश यादव, धीरेन्द्र सिंह, विनम्र राय, रुद्र नाथ चौवे, वरुण राय, मनोज त्रिपाठी, संजय मौर्य, सत्येंद्र उपाध्याय, शैलेन्द्र सिंह, बृजेश कुमार राय, दिग्गविजय राय,बंकीम कौशिक, विजेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश कुमार राय,शिखा राय, दिव्यता राय, इंदुबाला गुप्ता, सुषमा राय, कंचन राय, सीमा राय , मालती देवी,अंशु प्रजापति,शेर बहादुर त्यागी, धीरेन्द्र यादव, राहुल यादव, निरंजन प्रजापति,पवन, मनोज कुमार राय सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।





आजमगढ़। ग्राम पंचायत सिधौना एक बड़ा गांव है जहां विगत कई सालों से सफाई कर्मी नहीं है। सिधौना गांव और सिधौना बाजार में आए दिन कूड़ो का अंबार लगा रहता है। जिससे गांव के नाले जाम हो जाते हैं। आए दिन सड़कों पर गंदगी दिखाई देती रहती है। बारिश का मौसम आने वाला है जिससे जमा हुए कूड़े पानी में फैल कर सड़न एवं गंदगी उत्पन्न करेंगे मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाएगा गंदगी फैलने से अनेक प्रकार के रोग उत्पन्न होंगे लेकिन शासन प्रशासन का ध्यान इस विषय पर नहीं है उक्त ग्राम सभा सिधौना मे सिद्धेश्वरी माता जी का प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर भी है जहां मंदिर के चारों तरफ प्रतिदिन साफ- सफाई की आवश्यकता पड़ती है लेकिन सफाई कर्मी नहीं रहने से सुचारू रूप से मंदिर परिसर की साफ सफाई नहीं हो पता है। इस विषय पर कई बार समाचार लिखा गया लेकिन शासन प्रशासन का ध्यान अभी तक आकृष्ट नहीं हुआ जिससे इस विषय पर लोगों में रोस व्याप्त है सिधौना बाजार में स्थित शिवा शिव मंदिर के चारों तरफ बरसात के समय तो एक स्थान पर रख कूड़े मंदिर परिसर के चारों तरफ जाल में फैल जाते हैं जिससे वहां रहने वाले लोगों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि जगह-जगह पर कूडों के इकट्ठा हो जाने के कारण बरसात के पानी का रास्ता भी जाम हो जाता है। जनहित को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन का ध्यान पुनः इस विषय पर आकृष्ट कराया जा रहा है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो सके जिससे लोग इस समस्या से निजात पा सके।
आजमगढ़। अतरौलिया क्षेत्र के विधायक ने डाक्टर आशुतोष प्रियदर्शी को सम्मानित किया। डाक्टर आशुतोष प्रियदर्शी निजामाबाद तहसील मे पड़ने वाले तहबरपुर विकास खण्ड के रैसिंहपुर गांव के निवासी हैं। आशुतोष के पिता ज्वाला प्रसाद हीरालाल स्मारक इंटर कालेज भरौली कोयलसा में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं । सामाजिक संस्था बुद्ध ज्योति संघ के अध्यक्ष व अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा अल्पसंख्यक शिक्षक संघ के जिला मंत्री हैं। दादा राम लाल सेवा निवृत्त शिक्षक व पूर्व प्रधान है। आशुतोष प्रियदर्शी को अम्बेडकर जयंती पर एम बी बी एस की डिग्री मिली है। अतरौलिया क्षेत्र के विधायक डाक्टर संग्राम सिंह यादव ने आशुतोष प्रियदर्शी व उसके पिता ज्वाला प्रसाद को अंग वस्त्रम माला पहनाकर स्वागत किया। मंगलमय भविष्य की कामना की। इस दौरान अटेवा के विजय प्रताप बूढ़नपुरी, राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत सेवा निवृत्त शिक्षक उदय राज यादव, पूर्व प्रधान सागर राम, कृष्ण मोहन उपाध्याय, स्वामी नाथ यादव , रमाकांत यादव, हरेंद्र कुमार यादव,सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़। आज संत निरंकारी मिशन ब्रांच मेहनाजपुर के द्वारा मेहनाजपुर थाना के अंतर्गत सिधौना ग्राम निवासी अजय राम के घर जाकर चावल, गेहूं ,आटा, सरसों का तेल, चीनी,बर्तन एवं ₹2500 धनराशि पीड़ित परिवार को देकर सहायता किए बताते चले कि अजय राम का घर 24 अप्रैल को भीषण अग्नि में सब जल गया इनके पास कुछ भी नहीं बचा जिसके सहायता के लिए हर क्षेत्र के लोग सामने आ रहे हैं और कुछ ना कुछ सहायता पीड़ित परिवार को दी जा रही है जिसमें समाजसेवी वैभव सिंह हैप्पी के द्वारा भी लगातार सहायता दी जा रही है जिससे पूरे क्षेत्र में इनके उत्तम कार्य की भरपूर सराहना की जा रही है यदि ऐसे सभी लोग इस प्रकार का कार्य करें तो गरीबों की सहायता के साथ एक उत्तम समाज का निर्माण हो सकेगा। इसी कड़ी में संत निरंकारी के लोग भी कार्य कर रहे हैं जिनका लोग बहुत प्रसन्नता पूर्वक सराहना कर रहे हैं। इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन ब्रांच मेहनाजपुर के अध्यक्ष राजेश सिंह, समाजसेवी वैभव सिंह घनश्याम सिंह हैप्पी हरिकेश,राजनाथ, राधेश्याम इत्यादि लोगों उपस्थित रहे इन सभी के उत्तम कार्य के लिए पूरे क्षेत्र में भरपूर सराहना की जा रही है।
स्थानीय तहसील सभागार में मंगलवार को नवागत उपजिलाधिकारी अभय राज पाण्डेय के साथ अधिवक्ताओं की परिचयात्मक बैठक आहूत की गयी थी।बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी अभय राज पाण्डेय ने बताया कि मैं बहराइच जनपद में तहसीलदार के पद पर कार्यरत था।पदोन्नति के बाद आज़मगढ़ जनपद में आने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुझे उपजिलाधिकारी लालगंज के पद का दायित्व सौपा गया।उन्होंने वादकारियों को त्वरित व निष्पक्ष न्याय दिलाने के लिए बार व बेंच में समन्वय बना कर कार्य करने का आह्वान किया गया।अधिवक्ताओं ने न्यायिक प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए सहयोग की अपेक्षा किया। इस अवसर पर समर बहादुर सिंह, नगेन्द्र सिंह,धर्मेश पाठक,अमर नाथ यादव,सुनीश कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, इन्द्रभानु चौबे,राजनाथ यादव,प्रसिद्ध नरायन सिंह,देवधारी राय, राजेन्द्र लाल श्रीवास्तव,अशोक कुमार अस्थाना,ओमप्रकाश वर्मा,राम स्वारथ,सन्तोष कुमार सिंह,अंजनी सिंह,रण बिक्रम सिंह,शिव प्रकाश सिंह,कैलाश सिंह,प्रिंयका राव, सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।
आजमगढ । जिलाधिकारी के निर्देशन पर लालगंज तहसील के चौकी टेहुवा मे चारागाह की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया । गांवसभा की भूमि पर अवैध कब्जेधारियो में हड़कंप मचा हुआ है। सरकारी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के अभियान के क्रम में सोमवार को तहसी ललालगंज के थाना तरवां के ग्राम चौकी टेहुआ में चारागाह की भूमि पर मकान बनाकर किए गए अवैध अतिक्रमण को भारी पुलिस बल की उपस्थिति में तहसीलदार लालगंज अन्जू यादव द्वारा जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाया गया । वही आवागमन के लिए रास्ते की भूमि को खाली कराया गया। इसके उपरांत अवशेष मलवा को ग्राम प्रधान को सुपुर्द कर दिया गया। तहसीलदार लालगंज अंजू यादव ने बताया कि जिन्होंने गांव सभा की भूमि पर अवैध कब्जा किया है उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। अन्यथा वह लोग सरकारी भूमि से स्वयं अपना कब्जा हटा करके सरकारी भूमि को खाली कर दें। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक हरिद्वार सिंह,रामप्यारे यादव , राहुल तोमर , संतोष कुमार , कुलभास्कर त्रिपाठी व उपनिरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे वही भारी संख्या में महिला पुलिस बल मौजूद रही।
May 15 2025, 21:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k