एसोसिएशन ऑफ मैसानिक लेडिज ने अनाथ तथा मंदबुद्धि बच्चों के आश्रय स्थल मानिक मन्दित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र को दान दिया वॉसिंग मसीन

गोरखपुर। मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है इस भावना से Association of Masonic ladies अपने सेवा के कार्यक्रम आयोजित करती है इसी क्रम में अनाथ तथा मंदबुद्धि बच्चों के आश्रय स्थल मानिक मन्दित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र में उनकी आवश्यकता के अनुरूप Washing Machine उपलब्ध करायी गयी है जिससे यहां रहने वाले बच्चों को साफ़ धुले हुए कपड़े पहनने का अवसर मिले और वोह स्वच्छ और स्वास्थ्य वर्धक जीवन जी सके ।

इस अवसर पर उपस्थित उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी का विशेष रूप से स्वागत किया गया जिन्होंने इस आवश्यकता से संस्था को अवगत कराया चारु चौधरी ने संस्था के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए आज के इस सेवा कार्य के लिए संस्था को साधुवाद किया इस अवसर पर मंद बुद्धि संस्था के निदेशक रवि कांत जी को मैसानिक लेडिज की अध्यक्षा अनिता श्रीवास्तव और चारु चौधरी ने Washing machine उपलब्ध कराया जिसके लिए उन्होंने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर संस्था की सचिव श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष आरती श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष पूर्वी नारायण पांडे रंजना सिन्हा नीलम उषा कुमार विशाखा गुप्ता रेणु सहाय रीना नीतिका निधि गुप्ता पूनम प्रसाद Dr. रश्मि शालिनी प्रमिला दास अंजुम आरा खान शानू. सुनीता साबिहा सब्जपोश साधना अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।

तहसील की कार्यप्रणाली से अधिवक्ताओं में रोष

खजनी गोरखपुर।शासन कई बार वादकारियों को त्वरित न्याय तथा जनसमस्याओं का निस्तारण तेजी से करने के निर्देशों का अनुपालन खजनी तहसील में नहीं हो रहा है, राजस्व कर्मियो द्वारा खतौनी की सामान्य गलती को ठीक कराने के लिए लोगों को परेशान किया जा रहा है और आर्थिक क्षति भी हो रही है। लोग सालों तक भागदौड़ कर रहे हैं। इतना ही नहीं अविवादित दाखिल खारिज भी महीनों तक नहीं हो पा रहे हैं, लोगों को अनायास कागजी खानापूर्ति के नाम पर कई बार तहसील का चक्कर लगाते हुए अर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। जिसे लेकर अधिवक्ता संघ खजनी ने पूर्व में पत्रक सौंपा था किन्तु कोई कार्यवाही नहीं होने से तहसील बार की आमसभा की आवश्यक बैठक करके अधिवक्ताओं ने एक सप्ताह तक न्यायिक कार्य बंद रखने का निर्णय लिया था, साथ ही एक सप्ताह में समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी।

शासन की जनसमस्याओं एवं वादकारियों को त्वरित न्याय दिलाने के निर्देश के बाद भी स्थानीय स्तर पर की जा रही लापरवाही व उदासीनता बनी हुई है। दानपत्र और पंजीकृत वसीयतनामा के तमाम दाखिल खारिज कई महीनों से लम्बित हैं। साथ ही वर्ग मीटर के बैनामा भी माह जनवरी से मई तक का न तो आनलाईन दाखिल खारिज के लिए भेजा गया है और न ही मैनुअल आवेदन लिया जा रहा है। जिससे जनवरी से अब तक 1260 बैनामों में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है और बैनामा लेकर लोग दाखिल खारिज के लिए परेशान हैं। धारा 24 के पत्थर नस्ब की कार्यवाही शासन के कड़े निर्देश के बाद भी बड़ी संख्या में प्रारम्भिक सीमांकन का कार्य लम्बित है। लगभग चार सौ पत्रावलियों में प्रारम्भिक पैमाईश के बाद राजस्व निरीक्षक का फिल्डबुक व रिपोर्ट आकर तहसील मे धूल फाँक रही हैं। पत्रावलियों में अबतक न तो लगाई गई और न ही निस्तारण हुआ।

खतौनी में राजस्वकर्मियो की गलती के कारण हुई त्रुटि को ठीक कराने में भी वादकारियों को कड़ी मशक्कत झेलनी पड़ रही है। तहसील में 30 से अधिक पत्रावलियों में उप जिलाधिकारी के न्यायालय में रिपोर्ट आकर पड़ी हुई है, उनमें आदेश नहीं हो पा रहा है। लगभग 545 पत्रावलियों में अधिनस्थों द्वारा अपनी रिपोर्ट नहीं देने से 6 माह से अधिक दिनों से लम्बित हैं। न्यायालय में दाखिल होने वाले मुकदमों को तत्काल पंजीकृत न करके आदेश के समय पंजीकृत होने के कारण शासन स्तर पर लम्बित मुकदमों की संख्या कम रहती है। जबकि वास्तविकता कुछ और होती है। इन समस्याओं के समाधान हेतु अधिवक्ता संघ खजनी ने एसडीएम से लगायत उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया तथा एक सप्ताह का समय भी दिया था।

किंतु समस्या का निदान करने के बजाय एसडीएम ने अधिवक्ता संघ को कार्यवाही करने सम्बन्धित पत्र देकर अपनी ओर से पल्ला झाड़ लिया। जिससे समस्या यथावत बनी हुई है जिसे लेकर अधिवक्ता संघ की आमसभा की बैठक में अधिवक्ताओं ने रोष जताया तथा एक सप्ताह तक सभी न्यायालयों में न्यायिक कार्य बंद करने तथा एक सप्ताह में समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

आम सभा की बैठक में बार के अध्यक्ष के.के. सिंह, मन्त्री राजनाथ दूबे, उपाध्यक्ष राजदेव प्रियदर्शी, बिजेंद्र यादव, रामप्रीत यादव, कृष्णानन्द शुक्ल, मारकण्डेय त्रिपाठी, राणाप्रताप सिंह, शशिशेखर सिंह, विनोद कुमार पाण्डेय, सन्तोष सिंह, मदनमोहन, रामप्रवेश, शिवकुमार सहित अन्य अधिवक्ताओं ने रोष जताया।

17 मई को बेलघाट में रोडवेज के संविदा बस चालकों की खुली भर्ती

खजनी गोरखपुर।प्रदेश शासन के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) द्वारा युवा बस चालकों को संविदा आधारित चालक पद पर भर्ती के लिए राप्ती नगर डीपो द्वारा चालकों की सीधी भर्ती के लिए 17 मई 2025 को बेलघाट कस्बे में हनुमान मंदिर पर अनुबंध के आधार पर संविदा बस चालकों की खुली भर्ती परीक्षा कराई जाएगी। चालक पद के लिए सभी अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊंचाई 5 फिट 3 इंच शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 8 पास भारी वाहन चलाने का कम से कम दो वर्ष पुराना लाइसेंस तथा न्यूनतम आयु 23 वर्ष 6 माह होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आधार कार्ड कक्षा 8 पास का शैक्षिक प्रमाणपत्र, लाइसेंस और 3 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित हो कर टेस्ट दे सकते हैं।

बेलघाट कस्बे में 17 मई को सबेरे 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रथम टेस्ट में चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग में भेज कर दूसरा टेस्ट कराने के बाद निगम में चाला पद पर अनुबंधित करते हुए बसों का संचालन कराया जाएगा। चयनित चालकों को 2.07₹ प्रति किलोमीटर की दर से पारिश्रमिक, आकर्षक बोनस पारिवारिक पास भी दिया जाएगा।

उक्त जानकारी रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह तथा वरिष्ठ लिपिक रमेश सिंह के द्वारा दी गई है।

चालकों की भर्ती से संबंधित अन्य जानकारियां 9451805544, 82995 34617 और 8726005164 मोबाइल नंबरों पर भी प्राप्त की जा सकती हैं।

सांसद रवि किशन के पीआरओ पवन दुबे को पूर्वोत्तर रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में हुए नामित

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर मंडल की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (Zonal Railway Users' Consultative Committee - ZRUCC) में पवन दुबे को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। पवन दुबे की इस नियुक्ति पर रेलवे से जुड़े लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है और रेलवे यात्रियों के हित में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जताई है।

रेल और यात्रियों के हित में करेंगे प्रभावी कार्य

अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन दुबे ने कहा,

यह मेरे लिए सिर्फ एक दायित्व नहीं, बल्कि जनसेवा का अवसर है। रेल यात्री जिन कठिनाइयों से गुजरते हैं, उन्हें मैं भलीभांति समझता हूं। मैं रेल यात्रियों के हित में लगातार सुझाव देता रहूंगा और जो भी आवश्यक परिवर्तन होंगे, उसके लिए सकारात्मक प्रयास करूंगा।

उन्होंने आगे कहा,

रेल हित और यात्री हित में जो भी मुद्दे होंगे, मैं उन्हें मजबूती से उठाता रहूंगा। यह जिम्मेदारी मेरे लिए सेवा का माध्यम है और मैं पूरी ईमानदारी से इसे निभाऊंगा।

पवन दुबे ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री परमपूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे हमेशा इन सभी वरिष्ठ नेताओं के पग चिन्हों पर चलकर जनता के हित मे सामजिक कार्य करते रहेगे

रेलवे सेवाओं में सुधार को लेकर सक्रिय रहेंगे

पवन दुबे ने कहा वे नियमित रूप से रेलवे की सेवाओं में सुधार और यात्री सुविधाओं को लेकर सक्रिय रहते हैं। टिकटिंग व्यवस्था, स्टेशन की साफ-सफाई, यात्रियों की सुरक्षा, बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए सुविधाएं जैसे कई मुद्दों पर उन्होंने समय-समय पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है। और आगे भी रेल हित मे व जनता से जुड़ी रेल की समस्याओं का मुद्दा उठाकर उसका निस्तारण कराने का पूरा प्रयास करेगें।

शौचालय निर्माण में गबन ग्रामप्रधान से 386400 वसूली का आदेश

खजनी गोरखपुर।बांसगांव तहसील के उरूवां ब्लॉक के टेंगरी गांव के निवासी अवधेश पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय दयाशंकर पाण्डेय द्वारा जिलाधिकारी गोरखपुर से शपथपत्र देकर तत्कालीन ग्राम प्रधान के विरुद्ध निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण में धांधली और सरकारी धन के गबन की शिकायत की गई थी। जिसमें विगत वर्ष 2 जुलाई 2016 को 4 सदस्यों की समिति गठित कर जांच का आदेश दिया गया था। समिति द्वारा 25 जुलाई 2016 को जांच के बाद 23 नवंबर 2016 को जांच आख्या में टेंगरी गांव में 200 शौचालयों के लाभार्थियों में 63 शौचालय पूर्ण 77 अपूर्ण तथा 48 का काम शुरू ही नहीं हुआ था। कुछ लाभार्थी जांच के दौरान मौके पर मौजूद नहीं थे उन्हें कई बार नोटिस भेजने के बाद भी स्पष्टीकरण नहीं मिला।

प्रदेश सरकार की जनहित की योजना को लागू करने में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर तथा ग्रामप्रधान राजकपूर द्वारा आवंटित शौचालयों का निर्माण नहीं कराए जाने पर सक्षम प्राधिकारी जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर के आदेश संख्या-25 में ग्राम पंचायत टेंगरी से वर्ष 2016-17 में 3 अप्रैल 2017 को कुल गबन की राशि 7 लाख 72 हजार 800 में उनके हिस्से की राशि 3 लाख 86 हजार 400 की आरसी जारी करते हुए एसडीएम बांसगांव को भू राजस्व बकाए की भांति ग्राम प्रधान राजकपूर से वसूली सुनिश्चित करने और डीपीआरओ को 15 दिनों में आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया था। किंतु ग्रामप्रधान द्वारा मंडलायुक्त गोरखपुर न्यायालय में आदेश के विरुद्ध वाद संख्या 834/2017 तथा कंप्युटरीकृत वाद संख्या सी2017500834 के तहत अपील की गई, जिसे बलहीन पाए जाने पर मंडलायुक्त न्यायालय से 8 अगस्त 2024 को खारिज कर दिया गया।जिसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह कार्यालय द्वारा पुनः जिला मजिस्ट्रेट के 3 अप्रैल 2017 के आदेश संख्या-25 के अनुसार कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

उक्त आदेश की प्रति एसडीएम बांसगांव सहित शिकायतकर्ता अवधेश पाण्डेय, तत्कालीन ग्राम प्रधान टेंगरी राजकपूर मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर एवं जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर को भी भेजी गई है।

गोरखपुर में बर्ड फ्लू की दस्‍तक से हड़कंप, चिडि़याघर में मरी बाघिन शक्ति की रिपोर्ट में पुष्टि, अधिकारियों-कर्मचारियों की हुई जांच

गोरखपुरः यूपी के गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्‍ला खां प्राणि उद्यान में 7 मई को मरी बाघिन शक्ति की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया है. इसके कुछ दिन पूर्व 4 मई को मरी बहराइच से लाई गई भेडि़या भैरवी और 8 मई को तेंदुआ मोना की मौत के बाद दोनों बिसरा जांच रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है. बाघिन शक्ति की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद चिडि़याघर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. चिडि़याघर को एहतियात के तौर पर सात दिन के लिए बंद कर दिया गया है. सैनेटाइजेशन के साथ काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों की बर्ड फ्लू जांच की गई है।

गोरखपुर में एक के बाद एक जानवरों की मौत के बाद चिडि़याघर प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी भी सकते में आ गए. भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार 14 मई को आरएमआरसी (रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर) की टीम ने चिड़ियाघर पहुंचकर 105 कर्मियों का सैंपल लिया. इसके साथ ही 20 मई तक गोरखपुर चिड़ियाघर को बंद कर दिया है. संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पूरे चिड़ियाघर को सैनिटाइज किया गया है।

गोरखपुर चिडि़याघर में बाघ केसरी की 30 मार्च को मौत हो गई थी. उसे पीलीभीत से गोरखपुर लाया गया था. बीते साल 10 मई को दुधवा रिजर्व के मैलानी रेलवे लाइन के किनारे घायलावस्‍था में मिली मादा शावक को गोरखपुर चिडि़याघर लाया गया था. उस वक्‍त वो 10 माह की थी. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इसी साल की शुरुआत में चिडि़याघर भ्रमण के दौरान आक्रामकता को देखते हुए उसका नाम ‘शक्ति’ रखा था।

उसके पैर में चोट होने की वजह से वो खड़ी नहीं हो पा रही थी. ठीक होने के बाद उसे रेस्क्यू सेंटर में रखा गया. इसके बाद उसे बाड़े में छोड़ दिया गया. कुछ दिनों बाद अस्वस्थता की वजह से उसे दोबारा रेस्क्यू सेंटर में लाया गया. छह मई को उसने खाना और पीना छोड़ दिया. 7 मई को उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मल्टी आर्गन फेल्योर की बात सामने आई, लेकिन संक्रमण का पता नहीं चला. इस पर विसरा जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल भेजा गया, जहां जांच में मौत की वजह बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई. इसके बाद से ही चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है. इस बीच उसके इलाज और देखभाल में लगे सभी कर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया।

इसके बाद 4 मई को भेडि़या भैरवी की भी मौत हो गई. आदमखोर भेडि़या भैरवी को बहराइच से रेस्‍क्‍यू करने के बाद गोरखपुर चिडि़याघर लाया गया था. पोस्‍टमार्टम में मल्‍टी आर्गन फेल्‍योर की बात सामने आई है. 8 मई को तेंदुआ मोना की मौत हो गई. वो कैंसर से पीडि़त रही है. मंगलवार 13 मई को आरएमआरसी की टीम ने चिड़ियाघर पहुंच कर 105 कर्मियों के सैंपल लिए हैं. इन नमूनों की जांच रिपोर्ट बुधवार को आने की उम्मीद है. चिड़ियाघर में हाल के दिनों में चार जानवरों की मौत से हड़कंप मचा है. वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना भी 9 मई को चिड़ियाघर पहुंचकर हालात का जायजा ले चुके हैं. वहीं बीमार शेर पटौदी को इंफेक्शन फैलने के खतरे को देखते हुए इलाज के लिए कानपुर जू भेजा जा चुका है।

चिड़ियाघर निदेशक विकास यादव ने बताया कि बाघिन शक्ति की बर्ड फ्लू से मौत की पुष्टि के बाद चिड़ियाघर के 105 कर्मियों और अधिकारियों के सैंपल आरएमआरसी की टीम ने लिए हैं. सभी को क्वारंटीन किया गया है. सभी बड़े वन्य जीवों की जांच भी जल्द होगी।

तेज धमाके की आवाज से भयभीत हुए खजनी, गोला तहसील क्षेत्र के लोग

खजनी गोरखपुर।मंगलवार को सुबह 9 बजे के बाद अचानक तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकल पड़े, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि लोगों की खिड़कियों और बंद कमरों के दरवाजे हिल गए। धमाके जैसी तेज आवाज सिकरीगंज से लगायत गोला बाजार तक सुनी गई। खजनी तहसील के सिकरीगंज इलाके में कुछ लोगों ने उपर आसमान में धुएं की लकीरें उभरी देख कर इशारा किया। कुछ युवा इसे मिसाइल परीक्षण बताने लगे तो कुछ पाकिस्तान के द्वारा किया गया हमला बताया, लोगों में बहस छिड़ गई।

सूचना पर सिकरीगंज थानाध्यक्ष ने इलाके के बारीगांव में पहुंचकर लोगों को आश्वस्त किया।एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है सिर्फ तेज धमाके जैसी आवाज सुनी गई है कहीं कोई क्षति नहीं हुई है। इस बीच एडीएम गोरखपुर वित्त एवं राजस्व विनित कुमार सिंह का अधिकृत पत्र सार्वजनिक हुआ, जिसमें बताया गया कि जनपद गोरखपुर की तहसील गोला क्षेत्र में आज प्रातः 09:00 बजे के आस-पास सुनाई दिए तेज धमाके के संबंध में वायु सेना, गोरखपुर से हुई वार्ता के अनुसार अवगत कराना है कि "वायु सेना द्वारा नियमित रूप से किये जा रहे अभ्यास, जिसमें स्पीड ऑफ साउण्ड की गति से अधिक वायुयान की गति अत्यधिक तीव्र होती है, उस दौरान सुपर सोनिक बूम की आवाज सुनाई पड़ती है"।

यह एक नियमित रूप से किये जाने वाला अभ्यास है, इसमें किसी भी व्यक्ति को घबराने अथवा डरने की आवश्यकता नहीं है।अफवाहों पर बिल्कुल न जाएं और न हीं अफवाहें फैलाएं। जनहित में जारी।

सूचना जारी होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

पिपराइच विधायक ने पेट्रोल पम्प का किया उद्घघाटन

चरगांवा, गोरखपुर ।पिपराइच विधान सभा क्षेत्र के विकास खण्ड चरगांवा के अन्तर्गत आने वाले गोरखपुर पिपराइच मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत जंगल धूसर के भट्ठा चौराहे पर बुधवार को पेट्रोल पम्प ( मनोज फिलिंग स्टेशन) का फीता काट कर उद्घघाटन पिपराइच विधानसभा के विधायक महेंद्र पाल सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद गुप्ता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विकास खण्ड चरगांवा रणविजय सिंह मुन्ना,जिला मंत्री भाजपा नरेंद्र सिंह ग्राम पंचायत प्रधान जंगल धूसर राजेंद्र निषाद,क्षेत्र पंचायत सदस्य जयराम , क्षेत्र पंचायत सदस्य शम्भू निषाद ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम बचन चौधरी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम भवन शर्मा, संत गुलाब यादव पार्षद प्रतिनिधि,जिला पंचायत सदस्य राम उग्रह चौहान, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भाजपा चरगांवा दयाशंकर मिश्रा, मंडल अध्यक्ष भाजपा चरगांवा अनिल चौहान संजीव पासवान जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य आलम भाई जिला पंचायत सदस्य गुड्डू सिंह, ओम प्रकाश पासवान , पूर्व ग्राम प्रधान राम दरश साहनी, रमाकांत चौहान, संतोष गुप्ता,मनोज गुप्ता सुरेश सहित पत्रकार गण रमेश मणि, विवेक श्रीवास्तव , नरसिंह प्रजापति लेखपाल संघ तहसील इकाई गोरखपुर के संयोजक अनिल राय आदि मौजूद रहे ।

कोतवाली पुलिस ने दो अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में छत्रपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में एसटीएफ यूनिट लखनऊ/गोरखपुर कि संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध,व्यक्ति/वस्तु की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास आरपीएफ के ग्राउण्ड में चौकी क्षेत्र दुर्गाबाड़ी अन्तर्गत 02 नफर शातिर अफीम तस्कर 1- पवन सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम खगाईनागर मजरा जसाईनागर बहेरी जनपद बरेली उम्र करीब 30 वर्ष बताया तथा 2- खुशबू कुमारी साव पत्नी राजू साव मूल निवासी नियामतपुर वर्धमान पश्चिम बंगाल हाल पता धूमपुर चौक जनपद नरकटियागंज बिहार उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 किलो 500 ग्राम क्रमशः पवन सिंह के कब्जे से 03 किलो 500 ग्राम व खुशबू कुमारी साव के कब्जे से 03 किग्रा बरामद किया गया अवैध अफीम बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 -0113/2025 धारा 8/18 NDPS ACT पंजीकृत किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1- पवन सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम खगाईनागर मजरा जसाईनागर बहेरी जनपद बरेली उम्र करीब 30 वर्ष,

2. खुशबू कुमारी साव पत्नी राजू साव मूल निवासी नियामतपुर वर्धमान पश्चिम बंगाल हाल पता धूमपुर चौक जनपद नरकटियागंज बिहार उम्र करीब 30 वर्ष

बरामदगी विवरण-

06 किलो 500 ग्राम अफीम क्रमशः पवन सिंह के कब्जे से 03 किलो 500 ग्राम व खुशबू कुमारी साव के कब्जे से 03 किग्रा

गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण –

मु0अ0सं0 -0113/2025 धारा 8/18 NDPS ACT थाना कोतवाली, गोरखपुर

आपराधिक विवरण-

1- पवन सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम खगाईनागर मजरा जसाईनागर बहेरी जनपद बरेली उम्र करीब 30 वर्ष

1- मु0अ0सं0 -0113/2025 धारा 8/18 NDPS ACT थाना कोतवाली, गोरखपुर

2- मु0अ0सं0-0981/2018 धारा-323/354/427/452/504 भादसं0 थाना बहेड़ी जनपद बरेली

2- खुशबू कुमारी साव पत्नी राजू साव मूल निवासी नियामतपुर वर्धमान पश्चिम बंगाल हाल पता धूमपुर चौक जनपद नरकटियागंज बिहार उम्र करीब 30 वर्ष

1- मु0अ0सं0 -0113/2025 धारा 8/18 NDPS ACT थाना कोतवाली, गोरखपुर

अभियुक्त हिरासत पुलिस का दिनांक व स्थान-

13.05.2025 को, समय 23.55 बजे,

स्थान- गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास आरपीएफ के ग्राउण्ड में चौकी क्षेत्र दुर्गाबाड़ी अन्तर्गत थाना क्षेत्र कोतवाली गोरखपुर ।

गिरफ्तारी में शामिल टीम-

1- प्र0नि0 छत्रपाल सिंह थाना कोतवाली गोरखपुर

2- निरीक्षक दीपक सिंह एसटीएफ यूनिट लखनऊ

3- निरीक्षक रिजवान, एसटीएफ यूनिट लखनऊ

4- उ0नि0 सत्य प्रकाश सिंह, एसटीएफ यूनिट लखनऊ

5- उ0नि0 आशीष कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली गोरखपुर

6- म0उ0नि0 दीपशिखा रंजन थाना कोतवाली गोरखपुर

7- म0उ0नि0 प्रगति सिंह थाना कोतवाली गोरखपुर

8- हे0का0 शमशेर सिंह, एसटीएफ यूनिट लखनऊ

9- हे0का0 भुपेन्द्र सिंह, एसटीएफ यूनिट लखनऊ

10- हे0का0 सुनील कुमार राय एसटीएफ यूनिट लखनऊ

11- हे0का0 उमेश कुमार सिंह, एसटीएफ यूनिट गोरखपुर

12- हे0का0 विनय कुमार सिंह, एसटीएफ यूनिट गोरखपुर

13- हे0का0 अभिलाष तिवारी, एसटीएफ यूनिट गोरखपुर

14- हे0का0 गौरव सिंह, एसटीएफ यूनिट गोरखपुर

15- हे0का0 नसरूद्दीन एसटीएफ यूनिट गोरखपुर

16- का0 अजय चौहान थाना कोतवाली गोरखपुर

17- का0 मन्नू गौड़ थाना कोतवाली गोरखपुर

18- का0 अंकित सिंह मय एसटीएफ यूनिट लखनऊ

19- म0का0 साधना सिंह थाना कोतवाली गोरखपुर

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों ने बढ़ाया मान

खजनी गोरखपुर।सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में द्रौपदी देवी त्रिपाठी इंटरकॉलेज के 20 विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया और टाॅपर बने। विद्यालय के प्रबंधक अक्षय प्रसाद राम त्रिपाठी और प्रधानाचार्या रीना मसीह ने अच्छे अंकों से परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है।

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में सत्यम मौर्या ने 95.8% कृष्ण कांत साहनी ने 95.4% ईशिता यादव ने 94.8% खुश्बू यादव और सिद्धार्थ गुप्ता ने 93.4% श्रेया सिंह ने 92.8% अनुष्का सिंह और राजलक्ष्मी पाठक ने 91.6% शिवांगी पाठक ने 90.8% तथा श्रेया यादव और शिवांगी उपाध्याय ने 89.2% अंक पा कर अपना और विद्यालय का मान बढ़ाया,इसी प्रकार 12 वीं बोर्ड परीक्षा कला वर्ग में मुस्कान गुप्ता ने 97.4% हरिकेश कुमार ने 91.4% अभय मौर्या 91% आकांक्षा त्रिपाठी ने 90.8% कामाख्या यादव ने 89%आयुषी त्रिपाठी ने 88.6% रिया वर्मा ने 86.2% आंचल यादव ने 86% तथा करण गुप्ता ने 83.8% ने नाम रौशन किया। विद्यालय के प्रबंधक ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि अच्छे अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।