सांसद रवि किशन के पीआरओ पवन दुबे को पूर्वोत्तर रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में हुए नामित
![]()
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर मंडल की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (Zonal Railway Users' Consultative Committee - ZRUCC) में पवन दुबे को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। पवन दुबे की इस नियुक्ति पर रेलवे से जुड़े लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है और रेलवे यात्रियों के हित में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जताई है।
रेल और यात्रियों के हित में करेंगे प्रभावी कार्य
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन दुबे ने कहा,
यह मेरे लिए सिर्फ एक दायित्व नहीं, बल्कि जनसेवा का अवसर है। रेल यात्री जिन कठिनाइयों से गुजरते हैं, उन्हें मैं भलीभांति समझता हूं। मैं रेल यात्रियों के हित में लगातार सुझाव देता रहूंगा और जो भी आवश्यक परिवर्तन होंगे, उसके लिए सकारात्मक प्रयास करूंगा।
उन्होंने आगे कहा,
रेल हित और यात्री हित में जो भी मुद्दे होंगे, मैं उन्हें मजबूती से उठाता रहूंगा। यह जिम्मेदारी मेरे लिए सेवा का माध्यम है और मैं पूरी ईमानदारी से इसे निभाऊंगा।
पवन दुबे ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री परमपूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे हमेशा इन सभी वरिष्ठ नेताओं के पग चिन्हों पर चलकर जनता के हित मे सामजिक कार्य करते रहेगे
रेलवे सेवाओं में सुधार को लेकर सक्रिय रहेंगे
पवन दुबे ने कहा वे नियमित रूप से रेलवे की सेवाओं में सुधार और यात्री सुविधाओं को लेकर सक्रिय रहते हैं। टिकटिंग व्यवस्था, स्टेशन की साफ-सफाई, यात्रियों की सुरक्षा, बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए सुविधाएं जैसे कई मुद्दों पर उन्होंने समय-समय पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है। और आगे भी रेल हित मे व जनता से जुड़ी रेल की समस्याओं का मुद्दा उठाकर उसका निस्तारण कराने का पूरा प्रयास करेगें।
May 14 2025, 19:26