बरसात से पहले अधूरी परियोजनाएं करें पूरी: जयवीर सिंह
![]()
* समीक्षा बैठक में पर्यटन मंत्री का सख्त निर्देश : निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने 2024-25 की स्वीकृत निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की और निर्देश दिया कि बरसात से पहले सभी अधूरी परियोजनाएं हर हाल में पूरी की जाएं।
जयवीर सिंह ने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग या मानकों की अनदेखी पर कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई और वसूली की जाएगी।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि रामलीला मैदानों की चहारदीवारी बरसात से पहले पूरी की जाए ताकि धार्मिक आयोजनों में कोई बाधा न आए। स्मारकों में लाइट एंड साउंड, फर्नीचर, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएं। निर्माण कार्यों की प्रगति का फील्ड में जाकर निरीक्षण किया जाए और फोटोग्राफी के माध्यम से दस्तावेजीकरण किया जाए। निर्माण ईकोफ्रेंडली और हरियाली युक्त हों- खाली जमीन पर वृक्षारोपण अनिवार्य। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र, लखनऊ के अधूरे कार्य 31 अक्टूबर तक हर हाल में पूर्ण हों - 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे।
प्रमुख परियोजनाएं:
मंत्री ने चित्रकूट, गोरखपुर, मैनपुरी, अमरोहा, रायबरेली, बलिया, कन्नौज, लखनऊ, पीलीभीत सहित 38 प्रमुख परियोजनाओं को तय समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वित्तीय स्थिति और कार्य प्रगति के बारे में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति, मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया: अब तक 1660 परियोजनाएं 14 कार्यदायी संस्थाओं को सौंपी गई हैं। इनमें से 861 पूर्ण, 713 प्रगति पर और 193 अब भी शुरू नहीं हो सकीं। उन्होंने कहा कि 71 निरस्त परियोजनाओं की जगह नए प्रस्ताव 31 मई तक तैयार किए जाएं। सभी अधूरी परियोजनाएं 31 मई तक हर हाल में पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
उपस्थित अधिकारी:
बैठक में विशेष सचिव रवीन्द्र कुमार-1, एमडी यूपीटीडीसी सान्या छाबड़ा, निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्र, अपर निदेशक संस्कृति सृष्टि धवन, वित्त नियंत्रक दिलीप गुप्ता, सलाहकार जेपी सिंह, निदेशक अमित अग्निहोत्री समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
May 14 2025, 17:43