दो दिनों से नगर निगम के कई क्षेत्रों मे नही हो रहा है पेयजल की आपूर्ति

नगर निगम प्रतिदिन पेयजल की आपूर्ति करना सुनिश्चित करे: कुणाल यादव

हजारीबाग: नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को पेयजल की आपूर्ति नही होने से इस भीषण गर्मी मे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध मे झामुमो नेता सह युवा समाजसेवी कुणाल यादव ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की अभी जब भीषण गर्मी पड़ रही है उस समय नगर निगम द्वारा प्रतिदिन पेयजल की आपूर्ति नही होना अमानवीय कृत्य है।  

पेयजल नही मिलने से आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनता मे इसको लेकर नगर निगम के प्रति रोष व्याप्त है । यदि नगर निगम के अधिकारी इसको लेकर अपना रवैया नही सुधारते हैं तो अब जनता आंदोलन करने के मूड मे है ऐसे मे अधिकारियों को भी जनता के कोपभाजन का शिकार होना पड़ सकता है। 

उन्होंने आगे कहा की नगर निगम अब पेयजल के लिए अलग से शुल्क वसुलती है ऐसे मे प्रतिदिन निर्धारित मात्रा में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो यह नगर निगम को सुनिश्चित करना होगा । यदि किसी कारणवश पानी टंकी से पाईप लाइन के माध्यम से आपूर्ति नही हो पाता है तो उस दिन टैंकर से उस क्षेत्र मे पेयजल की आपूर्ति किया जाय ताकी लोगो को पानी के लिए इधर उधर भटकना नही पड़े।

हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने पुस्तक "हू मूव्ड माय चीज़" के परिचर्चा में लिया भाग।

आज मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका ,हजारीबाग एवं समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विद्यालय के सभागार में अंतराष्ट्रीय लेखक डॉक्टर स्पेंसर जॉनसन की सुप्रसिद्ध पुस्तक "हू मूव्ड माय चीज़" पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। यह डॉक्टर जॉनसन 1998 में लिखी गई एक व्यवसायिक कहानी है, इस पुस्तक में आपके काम और आपके जीवन में परिवर्तन से निपटने का एक अद्भुत तरीका बताया गया। 

यह पुस्तक पनीर की तलाश के दौरान दो चूहों और दो "छोटे लोगों" के दृष्टांत के रूप में लिखी गई है। दीप प्रज्वलन के साथ पुस्तक परिचर्चा का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय, विद्यालय प्रबंधक अशोक कुमार,प्राचार्य सुजाता केरकेट्टा एवं उपस्थित निर्णायकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

 पुस्तक समीक्षा के दौरान उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि सरकारी स्कूलों में अब निजी स्कूलों की तरह ही नए और अनोखे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों में न केवल पुस्तक के बारे में जानकारी प्राप्त होती है, बल्कि उन्हें संचार कौशल और सार्वजनिक बोलचाल का भी अभ्यास करने का अवसर मिलता है। छात्रों ने जो पुस्तक के बारे में अपने विचार और अनुभव साझा किए वो निःसंदेह इनके आत्मविश्वास में वृद्धि में सहायक है।

 इस तरह के कार्यक्रम सरकारी स्कूलों में एक नई पहल है, जो छात्रों को निजी स्कूलों के छात्रों के समान अवसर प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इससे छात्रों को अपने कौशल और ज्ञान में वृद्धि करने में मदद मिलेगी। पुस्तक समीक्षा न केवल पुस्तक के बारे में जानकारी प्रदान करती है, बल्कि यह छात्रों को संचार कौशल, आलोचनात्मक सोच और सार्वजनिक बोलचाल का अभ्यास करने में भी मदद करती है। इससे छात्रों को अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने में मदद मिलती है। विद्यालय प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि स्पेंसर जॉनसन की पुस्तक "हू मूव्ड माई चीज़" के समीक्षा के अवसर पर सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स में उपायुक्त महोदया के द्वारा बहुत ही प्रेरक भाषण दिया गया। छात्रों सहित सभी हितधारकों के बीच पढ़ने की आदतों को कैसे बढ़ावा दिया जाए और पुस्तक समीक्षा में भागीदारी कैसे आलोचनात्मक सोच को बढ़ाने, संचार कौशल में सुधार करने, पढ़ने की आदतों को बढ़ावा देने, पढ़ने के लिए प्यार पैदा करने,शब्दावली और भाषा कौशल विकसित करने, ऊर्जावान बनाने में सहायता करेगा।पुस्तक समीक्षा कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि और निर्णायक के रूप में शामिल सीबीएसई 12वीं की जिला टॉपर दीक्षित सिंह ने छात्रों को अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे पुस्तकें पढ़ने और समीक्षा करने से उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिली। 

उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से पुस्तकें पढ़ने और समीक्षा करने के लिए प्रोत्साहित किया।दीक्षित सिंह के संबोधन से छात्रों का उत्साहवर्धन हुआ और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया ।इस अवसर पर आयोजित पुस्तक परिचर्चा प्रतियोगिता में विजेता आयुषी सिन्हा,गीता कुमारी,नगमा खातून को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीया पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। 

साथ ही विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित अंतर विद्यालय क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं नूर अफ़्सा,मानसी कुमारी,शिखा,कोमल एवं मौली आर्या को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका नरेंद्र कुमार,साधना नंदन एवं दीक्षित सिंह 

ने निभाया ।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य सुजाता केरकेट्टा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डीसी मैडम ने विजेताओं, निर्णायकों, प्रिंसिपल और चेयरमैन को सम्मानित किया साथ समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक कुमार ने उपायुक्त नैन्सी सहाय को सम्मानित किया। 

सभी पुरस्कार समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित किए गए थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षको की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

डीडीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण, पेयजल एवं शौचालय की उपलब्धता को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

उपायुक्त नैन्सी सहाय के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आँगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतीकरण, पेयजल एवं शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने तथा अन्य विभागीय योजनाओं की ससमय क्रियान्वयन हेतु सभी हितधारकों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। 

बैठक में जिलान्तर्गत केन्द्र भवन में संचालित आँगनबाड़ी केन्द्रों में आधारभूत संरचना यथा विद्युतीकरण, पेयजल की उपलब्धता तथा शौचालय निर्माण/मरम्मति हेतु परियोजनावार समीक्षा की गई। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा द्वारा जानकारी दी गई कि संचालित 1770 आँगनबाड़ी केन्द्रोें में 1184 आँगनबाड़ी केन्द्र अपने भवन में संचालित हैं, जिसमें 700 केन्द्रों में विद्युतीकरण किया गया है। शेष 484 में 438 केन्द्रों में विद्युतीकरण हेतु ऑनलाईन आवेदन दिया गया है।

बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमण्डल, हजारीबाग एवं बरही द्वारा दी गई विस्तृत जानकारी के अनुसार सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को केन्द्रों में विद्युतीकरण हेतु निर्धारित राशि दो दिनों के अन्दर जमा करने का निदेश दिया गया है। 

आँगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय एवं पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, हजारीबाग द्वारा जानकारी दी गई कि 180 आँगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय एवं 444 केन्द्रों में पेयजल की व्यवस्था किये जाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति के अनुसार निविदा की प्रक्रिया पूर्ण की गई है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को केन्द्रों की भौतिक अवस्था की जाँच करते हुए त्रुटिरहित प्रतिवेदन दो दिनों में उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। 

इसके अतिरिक्त बैठक में आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका का चयन, आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा करते हुए ससमय निष्पादन का निदेश दिया गया। सभी पदाधिकारियों को परियोजना स्तर पर आँगनबाड़ी केन्द्रवार एशेट रजिस्टर का संधारण सुनिश्चित करने तथा पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड में तद्नुसार डाटा की प्रविष्टि करने का निदेश दिया गया। 

बैठक में डीडीसी श्री इश्तियाक अहमद,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा , कार्यपालक अभियंता, पीएचडी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमण्डल, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकाएँ, परियोजना कार्यालय के सहायक एवं जिला समाज कल्याण कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहें।

उपायुक्त के निर्देश पर फूड सेफ्टी ऑफिसर द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों में चलाया गया जांच अभियान

उपायुक्त नैंसी सहाय एवं एसीएमओ डॉ शशि जायसवाल के निर्देशानुसार खाद्य प्रतिष्ठानों में नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार 13 मई को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी के द्वारा मेसर्स अप्पार होटल एंड रिजॉर्ट प्रा. लिमिटेड, कैनरी हिल रोड, मेसर्स राज रेस्टोरेंट, स्टेडियम गेट के पास, मेसर्स फन एन फूड, मेन रोड, द फ्लोरेस्टा, कार्मेल स्कूल के पास, मेसर्स काका का सेकुवा, साकेतपुरी, मेसर्स दालचीनी इंडियन रेस्टोरेंट, पीडब्ल्यूडी चौक, मेसर्स ब्रूएड एंड बर्न प्राइवेट लिमिटेड,सिन्दूर का निरीक्षण किया गया।

जांच के क्रम में उन्हें पैकेजिंग सामग्री का खाद्य ग्रेड प्रमाण पत्र, कीट नियंत्रण का सही से प्रबंधन करना, परिसर की सफाई के साथ-साथ व्यक्तिगत सफाई और स्वच्छता बनाए रखने का निर्देश दिया गया। खिड़कियों और दरवाजों को कीट रोधी स्क्रीन से कवर करने का निर्देश दिया गया, साथ ही फूड हैंडलर्स का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने और रिकॉर्ड मेंटेन करने का निर्देश दिया गया।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा लगातार अभियान चला कर किसी भी प्रकार के मिलावट या खाद्य सुरक्षा से संबंधित अपराध को रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन ट्रस्ट ऑफ झारखंड द्वारा वेसाक फुल मून मेडिटेशन का सफल आयोजन

शांति, ऊर्जा और सामूहिक प्रार्थना का अनुपम संगम

प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन ट्रस्ट ऑफ झारखंड द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर वेसाक फुल मून मेडिटेशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन हजारीबाग में किया गया। यह ध्यान-सत्र बीकानेर एक्सप्रेस परिसर में सोमवार को शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित हुआ, जिसमें शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, चिकित्सा संस्थानों और आम नागरिकों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। कार्यक्रम की शुरुआत आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति के मंत्रों के साथ हुई। 

उपस्थित लोगों को वेसाक पर्व का महत्व समझाया गया, जिसे वर्ष का सबसे पवित्र और आध्यात्मिक रूप से शक्तिशाली दिन माना जाता है। इस दिन भगवान बुद्ध के पृथ्वी पर अवतरण और दिव्य ऊर्जा के संचार का प्रतीक माना जाता है। वेसाक फुल मून मेडिटेशन के दौरान सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से ध्यान किया, अपनी मनोकामनाओं को ब्रह्मांडीय ऊर्जा में समर्पित किया और समस्त जीवों के कल्याण हेतु प्रार्थना की। ध्यान-सत्र में देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्यरत हमारे सैनिकों के लिए भी आंतरिक शक्ति, साहस और मानसिक बल की सामूहिक ऊर्जा भेजी गई।

कार्यक्रम में वसुंधा कल्याण संस्था की अंजलि कुमारी अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में शामिल हुईं। हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के कई छात्र-छात्राएँ भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों और युवाओं ने भी इसमें सक्रिय भागीदारी की। सत्र के दौरान प्रतिभागियों को प्राणिक हीलिंग के मूल सिद्धांतों से अवगत कराया गया। बताया गया कि यह एक वैज्ञानिक और आध्यात्मिक विधि है जो शरीर की प्राण ऊर्जा को संतुलित कर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाती है। यह न केवल बीमारियों से लड़ने में सहायक है, बल्कि व्यक्ति के भीतर शांति, संतुलन और आत्मबल भी विकसित करती है। सदस्या लता जैन पांड्या एवं नेहा जैन ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को आत्मिक जागरूकता, ध्यान की महत्ता और सामूहिक ऊर्जा के प्रभाव से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि जब हम एक साथ ध्यान करते हैं, तो एक सकारात्मक शक्ति उत्पन्न होती है, जिसे समाज, राष्ट्र और विश्व शांति के लिए समर्पित किया जा सकता है। 

विशेषकर वर्तमान भारत-पाकिस्तान संबंधों में शांति और सद्भाव की प्रार्थना सामूहिक ध्यान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही। सभी प्रतिभागियों ने इस सत्र को अत्यंत शांति, आनंद और ऊर्जा से भरपूर बताया और भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों में पुनः सहभागिता की इच्छा जताई।

हजारीबाग में इतिहास रचता शतरंज,तृतीय एचडीसीए ऑल इंडिया ओपन फाइड रेटिंग टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ


600 से अधिक खिलाड़ियों के साथ हजारीबाग में शतरंज का महासंग्राम शुरू

हजारीबाग के खेल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय का जुड़ चुका है। हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन एवं ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन की अधिकृत अनुमति से, शंकरपुर स्थित एंजेल हाई स्कूल परिसर में तृतीय एचडीसीए ऑल इंडिया ओपन फाइड रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2025 का रविवार को विधिवत उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बच्चों के साथ शतरंज की पहली चाल चलकर टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया। मौके पर खिलाड़ियों, आयोजकों, गणमान्य अतिथियों और अभिभावकों की उपस्थिति में खेल के प्रति उत्साह और उमंग का अद्वितीय दृश्य देखने को मिला। यह पाँच दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 11 से 15 मई तक आयोजित की जा रही है, जिसमें 13 राज्यों से आए 600 से अधिक प्रतिभागी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता विविध आयु-वर्ग के लिए खुली है सबसे कम उम्र के प्रतिभागी मात्र चार वर्ष के हैं, वहीं सबसे वरिष्ठ प्रतिभागी की आयु 84 वर्ष है। यह विविधता इस टूर्नामेंट की समावेशिता और लोकप्रियता को दर्शाती है। प्रतियोगिता नौ राउंड में आयोजित की जा रही है, जिनके संचालन हेतु अनुभवी निर्णायकों की टीम तथा समुचित तकनीकी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं। लगभग 300 टेबल प्रतियोगिता स्थल पर लगाए गए हैं ताकि सभी प्रतिभागी अपने खेल का प्रदर्शन कर सकें। प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था हजारीबाग पुलिस अकादमी में की गई है, जहाँ उन्हें सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक रात्रि विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रतियोगिता स्थल तक नियमित बस सेवा की व्यवस्था भी की गई है, जिससे खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

पुरस्कार राशि कुल 4.5 लाख है

प्रतियोगिता के विजेताओं हेतु कुल 4,50,000/- (चार लाख पचास हजार रुपये) की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है,जिसमें प्रथम स्थान 71,000,द्वितीय स्थान 40,000, तृतीय स्थान 25,000, चतुर्थ स्थान 15,000,पाँचवाँ स्थान 11,000,छठा से दसवाँ स्थान 8,000 प्रति विजेता,ग्यारहवाँ से पंद्रहवाँ स्थान 6,500 प्रति विजेता,सोलहवाँ से पच्चीसवाँ स्थान 5,500 प्रति विजेता,छब्बीसवाँ से पैंतीसवाँ स्थान 3,500 प्रति विजेता को दिया जाएगा.यह पुरस्कार वितरण न केवल प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु है, बल्कि हजारीबाग को राष्ट्रीय शतरंज मानचित्र पर गौरवपूर्ण स्थान प्रदान करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण प्रयास है। समापन समारोह 15 मई को आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा और प्रतिभागियों के उत्साहपूर्ण अनुभवों को साझा किया जाएगा। हजारीबाग आज न केवल शतरंज का केंद्र बन गया है, बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों से आए खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श मेजबान के रूप में अपनी पहचान भी बना रहा है।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि पिछले कई वर्षों से एचडीसीए द्वारा कई बड़े प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया है। कई प्रतियोगिता में मुझे भी सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों का हजारीबाग में हार्दिक अभिनंदन है। खेल- खेलने और इंजॉय करने के लिए होता है, जीत- हार खेल की एक सतत प्रक्रिया है जिससे होकर हर खिलाड़ी गुजरते हैं। प्रतियोगिता में आप पूरी निष्ठा से खेलें और अपना सर्वश्रेष्ठ दें। चेस दिमाग और अनुभव का खेल है और इसे खेलने वाले का दिमाग हमेशा शार्प रहता है साथ इन्वेस्ट मेंटल एक्सरसाइज भी होता है। आप सभी खिलाड़ियों को ऑल द बेस्ट और प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता को इस शानदार पहल के लिए धन्यवाद.

कार्यक्रम के डायरेक्टर करण जायसवाल ने कहा की हजारीबाग में इतने बड़े स्तर पर अखिल भारतीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हमारे जिले के लिए गर्व का विषय है। देशभर से विभिन्न आयु वर्ग के 600 से अधिक खिलाड़ियों का आगमन इस बात का प्रमाण है की हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन की विश्वसनीयता और आयोजन क्षमता पर खिलाड़ियों का विश्वास बढ़ा है। हमारा उद्देश्य केवल खेल प्रतियोगिता कराना नहीं, बल्कि हजारीबाग को राष्ट्रीय शतरंज मानचित्र पर एक स्थायी पहचान दिलाना है। हम आने वाले वर्षों में और भी बड़े स्तर के टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर विशेषरूप से कार्यक्रम के इस प्रतियोगिता के डायरेक्टर करण जायसवाल, एंजेल हाई स्कूल की निदेशिका निशा जायसवाल, हजारीबाग जिला चेस संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव मनमीत अकेला, चीफ आर्बिटर विशाल मिंज,आर्बिटर विकार कुमार, जमशेदपुर संगठन के सचिव जयंत भुईयां सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

मातृ दिवस पर हजारीबाग में समाजसेवी चंद्रप्रकाश जैन ने जन्मदात्री मां और गौ माता की सेवा कर पेश की प्रेरणादायक मिसाल


हजारीबाग: जब पूरा विश्व मातृ दिवस पर मां के प्रति श्रद्धा और प्रेम व्यक्त कर रहा था, तब हजारीबाग शहर के समाजसेवी और हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने इस दिन को विशेष रूप से मनाकर समाज के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

उन्होंने अपने दिन की शुरुआत अपनी जन्मदात्री मां सुधारानी जैन के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करके की। इसके बाद वे अपनी माता के साथ हजारीबाग शहर से लगभग सात किलोमीटर दूर स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित हजारीबाग गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गौ माता की सेवा की।

गौशाला परिसर में उन्होंने गौ माताओं को गुड़, चोकर, हरा चारा और पोषक सामग्री अर्पित कर प्रेमपूर्वक भोजन कराया। उनकी माता सुधारानी जैन ने भी सेवा कार्य में भाग लेकर इस पुण्य कार्य को और अधिक सार्थक बना दिया।

इस अवसर पर गौशाला के कर्मचारियों और वहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी सेवा में भागीदारी निभाई। सभी ने इस कार्य को मातृ शक्ति के सम्मान का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

चंद्रप्रकाश जैन ने भावुक होते हुए कहा—

“मैं अपने जीवन में दो माताओं को सर्वोच्च मानता हूं— एक जन्म देने वाली मां और दूसरी गौ माता, जो हमारे जीवन चक्र का पोषण करती हैं। मातृ दिवस पर इन दोनों की सेवा कर स्वयं को धन्य मानता हूं। यही मेरी साधना है, यही मेरी संस्कृति है।

उन्होंने यह भी कहा कि आज की युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति, परंपरा और मातृ शक्ति के महत्व को समझना चाहिए। यदि हम माता, गौ माता, गुरु और देश को आदर देना सीख जाएं, तो जीवन स्वयं ही सार्थक हो जाता है।

हजारीबाग में शुरू हुआ ऑल इंडिया ओपन फाइड रेटिंग चेस टूर्नामेंट, 13 राज्यों से 600 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा


हजारीबाग में रविवार को तृतीय एचडीसीए ऑल इंडिया ओपन फाइड रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन द्वारा, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन और ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन की अनुमति से, शंकरपुर स्थित एंजेल हाई स्कूल परिसर में किया जा रहा है। मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने शतरंज की पहली चाल चलकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

प्रतियोगिता में 13 राज्यों से 600 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह पांच दिवसीय आयोजन 11 से 15 मई तक चलेगा। चार वर्ष से लेकर 84 वर्ष तक के खिलाड़ी इस प्रति

मां के रूप में समाज की सेवा कर रहीं महिला पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान, लायंस क्लब की अनूठी पहल


हजारीबाग:- मदर्स डे से पहले एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल के तहत लायंस क्लब हजारीबाग की स्थानीय इकाई ने शहर के प्रमुख चौराहों और व्यस्त ट्रैफिक प्वाइंट्स पर ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल रहीं महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।यह आयोजन मातृत्व के व्यापक स्वरूप को सम्मान देने की दृष्टि से किया गया, जिसमें उन महिलाओं को भी शामिल किया गया जो न सिर्फ अपने परिवार में मां की भूमिका निभा रही हैं, बल्कि समाज में अनुशासन, सेवा और सुरक्षा की मिसाल भी पेश कर रही हैं।

कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब के प्रतिनिधियों ने महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गुलदस्ते, मिठाइयाँ, शॉल देकर उनका सम्मान किया। शहर के चौक, प्रमुख चौराहों और ट्रैफिक प्वाइंट्स पर जाकर क्लब के सदस्य व्यक्तिगत रूप से इन कर्मठ महिलाओं से मिले और उनके योगदान को सराहा।क्लब अध्यक्ष सुधा वर्मा ने कहा, “हम हर साल मदर्स डे पर अपने घर की मांओं को सम्मानित करते हैं, लेकिन इस बार हमने उन महिलाओं को धन्यवाद कहना चुना जो घर से बाहर भी मां जैसी जिम्मेदारी निभा रही हैं—कभी सुरक्षा की, कभी अनुशासन की, और कभी सहनशीलता की। यह आयोजन समाज में उनके बहुआयामी योगदान की एक छोटी सी सराहना है।

सम्मान पाकर कई महिला पुलिसकर्मियों की आंखें नम हो गईं। उन्होंने बताया कि आमतौर पर ट्रैफिक ड्यूटी को थकाऊ और उपेक्षित समझा जाता है, लेकिन इस सम्मान ने उन्हें यह एहसास दिलाया कि समाज उनकी मेहनत को देख रहा है और सराह रहा है।एक महिला ट्रैफिक कांस्टेबल ने भावुक होते हुए कहा, “हम रोज़ ड्यूटी पर आते हैं, कभी धूप में, कभी बारिश में, कभी लोगों की नाराजगी झेलते हैं। पर आज जो प्यार और सम्मान मिला, वो हमारे लिए बेहद खास है। ये पल हमें लंबे समय तक याद रहेगा।

एनटीपीसी के केरेडारी कोल माइंस में अधिगृहित जमीन का मुआवजा मांगना पड़ा भारी!

विस्थापन पुनर्वास और मुआवजा की मांग पर महिला भू रैयत की जमकर पिटाई!

केरेडारी : केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी केरेडारी कोल माइंस में शुक्रवार को माइंस में तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा विभत्सक घटना प्रकाश में आया है! जिसकी चर्चा पूरे प्रखंड क्षेत्र में हो रही है! इस संदर्भ में घटना स्थल पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बेंगवरी पंचायत के तेलिया बेंगवरी गांव निवासी पार्वती देवी पति पवन कुमार साव का मकान पांडु स्थित एनटीपीसी के पोटा केविन के बगल में है! 

उक्त महिला के मकान को एनटीपीसी केरेडारी कोल माइंस माइनिंग कंपनी के सहयोग से जबरन तोड़ रहा था! जिसका विरोध पार्वती देवी द्वारा किया जा रहा था ! महिला घटना स्थल पर चीख चीख कर कर्मियों से कह रही थी कि मेरा जमीन मकान का मुआवजा विस्थापन नहीं मिला है बगैर मुआवजा विस्थापन के हम अपने घर को तोड़ने नहीं देंगे इसी बीच महिला और मौजूद कर्मियों के बीच बहस हो गई!

 इस दौरान कर्मियों द्वारा सुरक्षा कर्मियों के सहयोग से महिला के साथ मार पीट की घटना को अंजाम दिया गया! जिस कारण महिला गंभीर अवस्था में घायल हो गई! घायल महिला को एनटीपीसी के एंबुलेंस के सहयोग से केरेडारी स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां महिला को घायल अवस्था में छोड़कर कर्मी मौके से फरार हो गए! घायल महिला घंटो केरेडारी स्वास्थ केंद्र में यू ही पड़ी रही! खबर लिखे जाने तक बेंगवरी गांव के ग्रामीणों के सहयोग से महिला के ईलाज का प्रयास किया जा रहा था!