जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना के 2 जवान शहीद और 5 नागरिकों की मौत

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद शनिवार को सीजफायर हो चुका है. इस सीजफायर को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बनी, जिसके बाद में ऐलान किया गया. हालांकि इसके बाद भी जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. यही कारण है कि तनाव अभी भी बना हुआ है. सीजफायर से पहले पाकिस्तानी हमले में 2 सुरक्षा अधिकारियों और 5 अन्य लोगों की मौत हो गई. इस बारे में जम्मू कश्मीर प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई. पाकिस्तानी हमले में 2 दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं .

जम्मू शहर और अन्य इलाकों में 10 मई की सुबह करीब 5 बजे पाकिस्तान की तरफ से कई हमले किए गए. इसके साथ ही LoC पर जमकर फायरिंग हुई. पाकिस्तानी हमले के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया. पाक ने ड्रोन के जरिए रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था.

पाकिस्तानी हमले में इन लोगों की गई जान

जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के एडिशनल जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा और उनके दो कर्मचारी राजौरी शहर में उनके आधिकारिक आवास पर तोप के गोले से हुए हमले से गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले के बाद थापा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इसके अलावा मोहम्मद इम्तियाज, राजौरी शहर के एक औद्योगिक क्षेत्र के पास गोलाबारी में दो और लोग – दो वर्षीय आयशा नूर और मोहम्मद शोहिब (35) की मौत हो गई .पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर के कंघरा-गलहुट्टा गांव में मोर्टार शेल के उनके घर पर गिरने से 55 वर्षीय राशिदा बी की मौत हो गई. जम्मू के बाहरी इलाके बंटालाब के खेरी केरन गांव में गोलाबारी में जाकिर हुसैन (45) की मौत हो गई और एक लड़की समेत दो अन्य घायल हो गए.

सीजफायर के बाद भी फायरिंग

भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा की कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों ने शनिवार शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला किया था. भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई शाम 5 बजे सीजफायर हो गया. इसके बाद भी कई इलाकों में गोलीबारी देखने को मिली है. तो वहीं दूसरी तरफ सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. सीजफायर के बाद अभी जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बाजार बंद हैं और भारी फोर्स तैनात है.

लौट आओ, गुलाम भाई माफ कर देंगे; ऑपरेशन सिंदूर के बीच सीमा हैदर को बहन का बुलावा

पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात नाजुक बन गए हैं. भारत सरकार ने पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है. इस घटना की वजह से पाकिस्तान से आकर नोएडा में रह रही सीमा हैदर चुप्पी साधे हुए है. बावजूद इसके वह सुर्खियों में है. इस समय सीमा हैदर की चर्चा एक वीडियो की वजह से हो रही है. यह वीडियो सीमा हैदर की बहन रीमा हैदर का है और इसे सोशल मीडिया में उसके पहले पति गुलाम हैदर ने अपलोड किया है.

वीडियो में रीमा हैदर रोते हुए सीमा हैदर से वतन लौट आने की अपील कर रही है. कह रही है कि ऑपरेशन सिंदूर की वजह से भारत में हालात ठीक नहीं है. ऐसे में बच्चों को लेकर वहां रहना ठीक नहीं. इस वीडियो में वह कह रही है कि वतन लौट आओ तो यहां कोई कुछ नहीं कहेगा, बल्कि गुलाम भाई पहले की ही तरह उसे अपना लेंगे. वीडियो में रीमा कह रही है कि भारत वाले उसे भेजना चाहते हैं, ऐसे में वह क्यों नहीं आ रही है.

सीमा की रगों में बसा पाकिस्तान

वीडियो में रीमा अपनी बहन सीमा हैदर को याद दिला रही है कि वह गुलाम की बीवी है और अभी तलाक नहीं हुआ है. इसी वीडियो में रीमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी गुहार करती है कि सीमा की वतन वापसी में उसकी मदद करें. रीमा ने दावा किया कि भारत में सीमा को डरा धमकाकर झूठ बोलवाया जा रहा है. उससे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए जा रहे हैं, जबकि पाकिस्तान सीमा के रगों में दौड़ रहा है.

पहलगाम के बाद से ही शांत है सीमा

बता दें कि सीमा हैदर इन दिनों बिलकुल चुप्पी साधे हुए है. उसकी चुप्पी पहलगाम अटैक के बाद से ही देखी जा रही है. बीते दो हफ्ते से उसने सोशल मीडिया में कोई वीडियो भी अपलोड नहीं किया. बताया जा रहा है कि पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद खुद सीमा को भी डर सता रहा है कि कहीं उसे पाकिस्तान ना भेज दिया जाए. सीमा हैदर साल 2023 में अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत आई थी और उसी समय से यहां नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा की पत्नी बनकर उसके घर में रह रही है.

दिल्ली से 300 किमी दूर मार गिराई गई PAK की मिसाइल, फाइटर जेट भी ढेर

भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले 4 दिनों से लगातार तनाव बना हुआ है. पाकिस्तान लगातार पर भारत पर हमले की कोशिश कर रहा है, इसके लिए वो मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है. शुक्रवार रात और शनिवार तड़के सुबह पाक की तरफ से कई जगहों पर हमला किया गया. हालांकि भारत ने ये सभी हमले नाकाम कर दिए. इसके साथ ही मुंहतोड़ जवाब भी दिया है.

शनिवार को पाकिस्तान ने दिल्ली पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान ने दिल्ली की ओर मिसाइल छोड़ी थी, लेकिन हमारे सुरक्षाबलों की सतर्कता और तत्परता ने इस हमले को नाकाम कर दिया. भारत ने पाकिस्तान की इस कोशिश को दिल्ली से 300 किलोमीटर ही नाकाम कर दिया. अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह मिसाइल दिल्ली की ओर आ रही थी, जिसे सिरसा में इंटरसेप्ट किया गया. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का फाइटर जेट भी ढेर हो गया है.

पठानकोट में सुबह ड्रोन एक्टिविटी और एयरबेस पर हमले की कोशिश की गई. एयरबेस के साथ लगते हिमाचल के माजरा में एक UAV (मानव रहित हवाई वाहन) को मार गिराया है . पाकिस्तान ने जम्मू में हिंदू समुदाय के प्रसिद्ध आप शंभू मंदिर को निशाना बनाने की कोशिश की. मिसाइल मंदिर के गेट के पास गिरी, जिससे पवित्र स्थान को कोई नुकसान नहीं हुआ है. पाकिस्तान ने पंजाब के अमृतसर पर भी हमला करने की कोशिश की जिसे नाकाम कर दिया गया.

दिल्ली को निशाना बनाना चाहता है पाकिस्तान

भारत की राजधानी दिल्ली को पाकिस्तान निशाना बनाना चाहता है. इसके लिए वो कई तरह की कोशिशें लगातार कर रहा है. पाकिस्तान के हमले हो रहे हैं वहां-वहां यही एयर डिफेंस सिस्टम हवा में उन्हें खत्म कर देता है.

26 जगहों पर पाक ने की हमलों की कोशिश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. यही कारण है कि वो भारत पर हमलों की लगातार नाकाम कोशिशें कर रहा है. शुक्रवार रात और शनिवार की सुबह पाकिस्तान ने भारत की 26 जगहों पर हमले की कोशिश की है. यहां ड्रोन और मिसाइल हमलों से अटैक किया गया. भारत ने हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है.

पाकिस्तान ने जम्मू में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया है. इसके अलावा पंजाब में ड्रोन अटैक से कुछ लोग घायल भी हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जम्मू के अवंतीपोरा एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक को नाकाम किया गया. यहां बड़ा धमाका सुना गया. उधर, चंडीगढ़ और अंबाला में हवाई हमले की चेतावनी दी गई है.

चारधाम मार्ग पर पैरामिलिट्री फोर्स, केदारनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ाई, भारत-पाक तनाव से उत्तराखंड में अलर्ट

भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच उत्तराखंड में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा में इजाफा किया गया है. मंदिर की सुरक्षा के लिए 350 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा चारधाम यात्रा और धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से 15 कंपनियां मिली हैं. बॉर्डर बढ़े तनाव और दोनों तरफ से फायरिंग होने के बाद सुरक्षा के लिहाज से जवानों की तैनाती में इजाफा किया गया है.

उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट पर सुरक्षा बढ़ाए जाने की जानकारी गृह सचिव शैलेश बगौली ने दी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए जाने की भी जानकारी दी. सरकार ने डीजीपी को नए सिरे से संवेदनशील इलाकों और स्थानों की चिंहित कर पुलिस फोर्स और खुफिया निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है.

राज्य सरकार ने मांगी थी 10 कंपनियां

राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की 10 कंपनियों की डिमांड की थी. वहीं राज्य सरकार की मांग पर 8 कंपनियां पहले ही भेजी जा चुकी हैं. बाकी दो कंपनियों के साथ ही 5 और कंपनियों को भेजा गया है. कुल 15 कंपनियों को भेजा गया है. इनमें से एक कंपनी को यूएसनगर भेजी गई है.

बीते दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम, बांध प्रोजेक्ट, अहम संस्थान समेत सभी संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा को बढ़ाने की निर्देश दिए थे. वहीं गृह सचिव ने कहा कि मौजूदा हालत को देखते हुए नए सिरे से संवेदनशील स्थानों की चिंहित किया जा रहा है. इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है.

सवा दो लाख श्रद्धालुओं किए दर्शन

तनाव के बीच श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आ सकती है लेकिन अभी तक चारधाम में सवा दो लाख श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं. इनमें 70 हजार श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंचे जबकि डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने केदारनाथ की दर्शन किए हैं. श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं

तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत

पाकिस्तान ने भारत के कई इलाकों में ड्रोन से हमले किए, जिसको हवा में ही इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने मार गिराया. वहीं, राजस्थान के जैसलमेर में 2 जिंदा बम और पंजाब के होशियारपुर में मिसाइल मिली है. जिस मिसाइल को ग्रामीणों ने देखा है वो नष्ट की गई मिसाइल है. दरअसल, पाकिस्तान के हमले के बाद भारत ने भी करारा जवाब दिया और उसके कई शहरों में तबाही मचाई है.

जैसलमेर के किशनघाट इलाके में पहला जिंदा बम मिला है. बम नर्सरी के सामने जोगियों की बस्ती में पड़ा हुआ था. इसकी सूचना प्रत्यक्षदर्शी अर्जुन नाथ ने किशनघाट सरपंच प्रतिनिधि कल्याणराम को दी. कल्याण राम ने कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस को जानकारी मुहैया करवाई. इसके बाद शुक्रवार सुबह मौके पर पुलिस व एयरफोर्स की टीम पहुंची. दोनों टीमों ने बम मिले स्थान को सीज कर दिया है.

जिले में दूसरा बम गजरूप सागर क्षेत्र में मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और सेना की टीम पहुंची. बम को डिफ्यूज करने प्रयास किया गया है. ये बम शहरी क्षेत्र से करीब 3 किलोमीटर दूर अर्जुननाथ के घर के पास गिरा. उन्होंने बताया कि बम गिरने पर रेत का गुबार उठा तो सभी डर के मारे भाग गए थे.

होशियारपुर में मिसाइल मिलने से दहशत

इधर, होशियारपुर के पहाड़ी क्षेत्र कमाही देवी में मिसाइल मिलने से दहशत फैल गई. मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और ऑफिशियल तौर पर अभी किसी ने भी जानकारी नहीं दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह मिसाइल कमाही देवी रामपुर गांव में गिरी है, इस मिसाइल के गिरने से किसी तरह का भी कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि होशियारपुर के ऊंची वासी आर्मी कैंप ने अपने रडार से पाकिस्तानी हमले को नाकाम किया है, जिसके नतीजे यह मिसाइल नष्ट होकर पहाड़ी क्षेत्र के खेतों में गिर गई.

पंजाब के मंत्री सीमावर्ती जिलों का करेंगे दौरा

वहीं, पाकिस्तान के हमले के बाद पंजाब सरकार हालात से निपटने की तैयारी कर रही है. आज मंत्री सीमावर्ती जिलों में आपातकालीन सेवाओं की समीक्षा करेंगे. वे अस्पतालों, दमकल केंद्रों, राशन और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता का निरीक्षण करेंगे. कैबिनेट मंत्री सीमावर्ती जिलों में पहुंचेंगे. मंत्री लाल चंद कटारूचक्क और डॉ. रवजोत सिंह गुरदासपुर जाएंगे. मंत्री कुलदीप धालीवाल और मोहिंदर भगत अमृतसर का प्रभार संभालेंगे.

उत्तराखंड के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश

इसके अलावा उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. अस्पतालों में डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के बाद उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर राज्य को सभी अस्पतालों में 12000 बेड चिह्नित करने और सभी आईसीयू व वेंटिलेटर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं.

पंजाब बॉर्डर पर ‘नापाक’ कोशिश! पाकिस्तानी घुसपैठिए को BSF ने किया ढेर

पंजाब के फिरोजपुर जिले के ममदोट ब्लॉक में स्थित बीएसएफ की पोस्ट ‘लखा सिंह वाला’ एक व्यक्ति पाकिस्तान से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था. वहां मौजूद बीएसएफ जवानों ने उसे रुकने की चेतावनी दी लेकिन वह आगे बढ़ता रहा. इसके बाद जवानों ने गोलीबारी कर उसे ढेर कर दिया. बीएसएफ ने उसकी लाश पुलिस के हवाले कर दी है जिसके बाद उसकी लाश पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजी गई है. वहीं सिविल अस्पताल के डाक्टर मनप्रीत ने कहा कि पुलिस शव लेकर आई है जिसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तानी घुसपैठिया भारत की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ के जवानों ने उसे रोकने की कोशिश लेकिन वह नहीं रुका जिसके बाद उसे ढेर कर दिया गया. घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए की अभी पहचान नहीं हो सकी है.

घुसपैठ करने वाले को बीएसएफ ने किया अरेस्ट

अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले भी रविवार को बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक अन्य पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी. जिसे सेना के जवानों ने पकड़ लिया था. घुसपैठ करने वाले व्यक्ति की पहचान मुहम्मद हुसैन के रुप में हुई और पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है. अधिकारियों ने मुहम्मद हुसैन के पास से पाकिस्तानी मुद्रा और पाकिस्तानी दस्तावेज बरामद किया हैं.

सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम

इससे पहले राजस्थान में एक पाकिस्तानी रेंजर को सीमा पार करने की कोशिश के चलते गिरफ्तार किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला कि रेंजर जासूसी करने के उद्देश्य घुसपैठ की थी. बीएसएफ अभी भी उससे पूछताछ कर रही है.

बॉर्डर पर तनाव के बीच पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने की कोशिश की जा रही है. वहीं बीएसएफ की सतर्कता और तत्पर्ता के चलते घुसपैठ की कोशिश लगातार नाकाम की जा रही हैं. बीएसएफ के जवान पाकिस्तान की तरफ से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को लगातार विफल किया जा रहा है.

ऑपरेशन सिंदूर के दिन बिहार में जन्मी बेटी, नाम रखा गया 'सिंदूरी'’… परिजन बोले- बनाएंगे सेना में अफसर


भारत की ओर से पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक “ऑपरेशन सिंदूर” का शोर अब सोशल मीडिया से लेकर आम जनता के दिलों तक गूंज रहा है. देश में हर ओर ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा हो रही है. देशप्रेम की इसी भावना से प्रेरित होकर कटिहार में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक बेटी का जन्म होने पर उसके परिजनों ने उसका नाम सिंदूरी रखा है.

परिजनों का कहना है कि जिस दिन ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया, उसी दिन बेटी का जन्म हुआ है. परिवार वालों का सपना है कि वह बेटी को देश की सेवा के लिए सेना में अफसर बिटिया बनाएंगे. जानकारी के मुताबिक, जिले के कुर्सेला के रहने वाले संतोष मंडल और राखी कुमारी ने अपनी नवजात बेटी का नाम सिंदूरी रखा है.

बेटी का नाम रखा ‘सिंदूरी’

भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए पीओके में एयर स्ट्राइक की. इस अभियान को सेना ने ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया. जिस दिन ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया, उसी दिन संतोष मंडल के घर बेटी ने जन्म लिया. परिवार को ये पल इतना खास लगा कि उन्होंने इस ऐतिहासिक दिन को बेटी के नाम से जोड़ दिया. परिजनों ने कहा कि पाकिस्तान पर यह शुरुआती विजय और उसी दिन बेटी का जन्म, दोनों ही उनके लिए गौरव का विषय हैं.

परिजनों ने जताई खुशी

परिजनों का कहना है कि घर में दो खुशी एक साथ आई हैं, एक बेटी का जन्म और दूसरा पाकिस्तान पर हमला. उनका कहना है कि वह अपनी बेटी को फौज में शामिल कराएंगे, जिससे वह देश की सेवा करेगी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के साथ आम भारतीय भी खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं. यह लम्हा सिर्फ एक नामकरण नहीं, देशभक्ति और भावनात्मक जुड़ाव की एक मिसाल बन गया है. देशभक्ति के इस रंग में रंगी सिंदूरी अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में अलर्ट, 200 से अधिक उड़ानें रद्द; 18 एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सेना द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद लगाए गए प्रतिबंधों के कारण 200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. श्रीनगर सहित करीब 18 हवाई अड्डों पर उड़ानें अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं. एअर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और कुछ विदेशी एयरलाइनों ने विभिन्न हवाई अड्डों के लिए अपनी सेवाएं रद्द कर दीं. सभी एयरलाइनों के सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है.

जानकारी के मुताबिक देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में करीब 18 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इनमें श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल हैं. एयरलाइनों ने विभिन्न हवाई अड्डों से आने-जाने वाली 200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं जिनमें केवल इंडिगो ने करीब 160 उड़ानें रद्द किए जाने की जानकारी दी है.

एअर इंडिया ने कहा कि विमानन अधिकारियों ने इन हवाई अड्डों को बंद करने की अधिसूचना जारी की है. जिसके बाद जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट जैसे हवाई अड्डों से आने-जाने वाली एअर इंडिया की उड़ानें 10 मई को 5 बजकर 29 मिनट तक कैंसिल रहेंगी.

दिल्ली समेत कई हवाई अड्डों से फ्लाइट कैंसिल

एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि हमने अपनी उड़ानों के समय में बदलाव किया है और सभी ग्राहकों से अपील है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में जानकारी कर लें. वहीं एक्स पर साझा की गई जानकारी में स्पाइसजेट ने कहा कि धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगले आदेश तक बंद रहेंगे. इसलिए उड़ानें प्रभावित रहेंगी. प्रभावित यात्री उपलब्धता के अनुसार पैसे रिफंड या वैकल्पिक उड़ान का विकल्प चुन सकते हैं. देश के सबसे बड़े और व्यस्ततम दिल्ली हवाई अड्डे से रात 12 बजे से करीब 35 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

23 उड़ान भरने वाली और आठ आने वाली फ्लाइटों को कैंसिल कर दिया गया है. इसके अलावा, चार दूसरे देशों को जाने वाली फ्लाइटों को रद्द किया गया है. अमेरिकन एयरलाइंस सहित विदेशी एयरलाइनों ने दिल्ली हवाई अड्डे से अपनी कुछ सेवाएं रद्द कर दी हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी

वहीं उड़ानों के कैंसिल किए जाने को लेकर अकासा एयर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के कारण, श्रीनगर हवाई अड्डे को नागरिक परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है. श्रीनगर से हमारी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. क्षेत्रीय विमानन कंपनी स्टार एयर ने कहा कि नांदेड़, हिंडन, आदमपुर, किशनगढ़ और भुज के लिए उड़ानें आज के लिए रद्द कर दी गई हैं. एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मौजूदा प्रतिबंधों के कारण हमारे नेटवर्क की कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिनमें अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और हिंडन से आने-जाने वाली उड़ानें दोपहर तक रद्द कर दी गई हैं.

लोगों से की ये अपील

मौजूदा स्थित को देखते हुई कई एयरपोर्ट बंद होने की वजह से सभी एयरलाइन ने उड़ानें रद्द करने को लेकर जानकारी दी है. लोगों से अपील की गई है कि अगर उनका टिकट है तो परेशान न हो, वो वैकल्पिक उड़ान को चुन सकते हैं या फिर पैसा रिफंड करने का विकल्प भी चुन सकते हैं.

तमिलनाडु: मंदिर के प्रसाद में निकला सांप, मचा हड़कंप… तस्वीर वायरल

तमिलनाडु के कृष्णगिरि जिले के होसुर में स्थित चंद्रचूड़ेश्वर मंदिर है. ये मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है. कहा जाता है कि यह मंदिर 800 साल पुराना है. यहां प्रतिदिन 800 से 1000 लोग दर्शन के लिए आते हैं. बेंगलुरु और कृष्णगिरि को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित यह मंदिर हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के नियंत्रण में है. इस मंदिर में दिए जाने वाले प्रसाद में सांप का बच्चा निकलने से हड़कंप मच गया.

प्रसाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. चंद्रचूड़ेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को दिए जाने वाले प्रसाद में सांप का बच्चा निकलने की घटना ने श्रद्धालु स्तब्ध हैं. जब श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन से प्रसाद में सांप होने की शिकायत की तो मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने कथित तौर पर उदासीनता से जवाब दिया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने तुरंत हिंदू धर्मार्थ विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई.

मामले की जांच चल रही है

फिलहाल मामले की जांच चल रही है. श्रद्धालुओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि प्रसाद में एक मरा हुआ सांप मिला है. उन्होंने हिंदू धर्मार्थ विभाग को टैग किया. हांलांकि इस मामले पर चंद्रचूड़ेश्वर मंदिर प्रशासन या हिंदू धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. बता दें कि तमिलनाडु खाद्य सुरक्षा विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है कि सड़क के स्टॉलों पर मिलने वाले भोजन से लेकर मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद तक लोगों तक स्वस्थ तरीके से पहुंचे.

तमिलनाडु खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग कठोर कदम उठा रहा है और ऐसे कुछ होटलों और सड़क किनारे स्टॉलों को सील कर रहा है, जहां अस्वास्थ्यकर भोजन लोगों को खिलाया जा रहा है. मंदिर के प्रसाद में सांप निकलने के बाद तमिलनाडु खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग क्या करेगा ये देखना होगा.

भारत के बदले से बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर कर रहा ताबड़तोड़ फायरिंग, 7 की मौत, LG ने कहा- हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार

पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया है. एलओसी पर पाकिस्तान की सेना ने दर्जनों गांव पर तोपों और मोर्टार से गोलाबारी की, जिसमें बुधवार को एक महिला और दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए.

इस पर एलजी समनोज सिन्हा ने कहा कि सरकार पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की जा रही भारी गोलाबारी से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि मैंने डीसी को निर्देश दिया है कि वे गांव के लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं और उनके लिए खाना, रहना, दवाइयां और आने-जाने की व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि हम हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा हूं.

पुंछ जिले से हुई हैं सबसे ज्यादा मौतें

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर भारत की ओर से मिसाइल हमला किया गया. इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन किए जाने पर उन्होंने कहा कि भारतीय सेना भी बराबर जवाब दे रही है. अधिकारियों ने बताया कि सभी सात मौतें सबसे ज्यादा प्रभावित पुंछ जिले में हुई हैं. जबकि, 25 अन्य लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के उरी सेक्टर में दस लोग घायल हुए और राजौरी जिले में तीन अन्य घायल हुए.

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में जैश के चार, लश्कर के तीन, हिजबुल मुजाहिदीन के दो ठिकानों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन में 9 आतंकी ठिकानों पर बर्बाद किया गया है.