*मामूली विवाद में बदमाशों ने गोली मारी, दो घायल एक गंभीर*
![]()
गोरखपुर- बीती रात बोलेनो कार में सवार बदमाशों ने अर्टिगा में सवार दो युवकों को गोली मार दी, जिसमें एक को गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊं भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते 2 मई को गगहा थाना क्षेत्र के पंडित का नगवां गांव के निवासी शुभम यादव, अनिल चौहान,पवन यादव, अर्जुन चौहान आदि चौरीचौरा झंगहां के तरकुलहां देवी मंदिर पर गए थे, जहां खाने पीने के दौरान शुभम यादव, अनिल और उसके साथियों ने अर्जुन चौहान को उसके मोटापे का मज़ाक उड़ाते हुए उसे चिढ़ा दिया था। घटना के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ था और एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी।
बीती रात लगभग 9 बजे गीडा स्थित हरी मैरेज लॉन में बारात जाते समय छपियां पशु बाजार के समीप बदला लेने के फिराक में दोनों आपस में टकरा गए, अर्टिगा गाड़ी यूपी 53 सीडी 1242 में सवार शुभम यादव, अनिल चौहान आदि 6/7 लोगों को अर्जुन चौहान और उसके साथी आशिफ खान ने अपने बोलेनो कार यूपी 32 एनयू 8423 से जाते हुए रूकने का इशारा किया लेकिन वो नहीं रूके जिसके बाद अर्जुन चौहान और उसके साथी आशिफ ने उन पर पिस्टल से गोली चला दी। घटना में शुभम यादव और अनिल चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खजनी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और सटीक मुखबिरी तथा घेराबंदी करके दोनों मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
खजनी थाने में शुभम यादव के पिता विरेन्द्र यादव पुत्र काशी यादव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 164/2025 में बीएनएस की धारा 109 के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त बोलेनो कार और पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस घटना स्थल से गोली के खोखे की तलाश में लगी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपित आशिफ खान हिस्ट्रीशीटर अपराधी है साथ ही अर्जुन चौहान भी आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है। दोनों बेलघाट कस्बे के मूल निवासी हैं अर्जुन के चाचा का मकान गगहा थाना क्षेत्र के पंडित का नगवां गांव में है जहां उसका आना जाना लगा रहता है। थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी दोनों आरोपित पुलिस को देखते ही भागने की फिराक में थे, किंतु उन्हें घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया।
May 10 2025, 20:09