बालिकाओं को बहला-फुसलाकर अनैतिक कार्य में धकेलने वाला 25,000 का इनामी गिरफ्तार
![]()
लखनऊ । राजधानी के मदेयगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर अनैतिक कार्य में धकेलने वाले 25,000 के इनामी आरोपी मो. अरमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं सहित POCSO और SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। इससे पहले तीन अन्य अभियुक्त—मेनका तिवारी, अरुण तिवारी और तनु सिंह—को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, और आगे की जांच जारी है।
25 फरवरी को एक महिला ने इनके खिलाफ दर्ज कराई थी एफआईआर
बता दें कि 25 फरवरी 2024 को एक पीड़िता द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें उसने बताया था कि नामजद अभियुक्त ने उसकी अनुसूचित जाति की नाबालिग पुत्री को अपने पास रखकर उसका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया, उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।इस तहरीर पर थाना मदेयगंज ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्तों द्वारा नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर उन्हें अनैतिक कार्यों में लगाया जा रहा था। साक्ष्यों के आधार पर IPC की धारा में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई।
नाबालिग लड़कियों को अनैतिक कार्य में धकेलने का कर रहे थे अपराध
बुधवार को थाना मदेयगंज की पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर डालीगंज क्रॉसिंग के पास से मो. अरमान को गिरफ्तार किया। वह पुराने पक्के पुल के पास पेड़ की छांव में खड़ा मिला। मौके से गिरफ्तारी के बाद उसे उसके अपराधों से अवगत कराते हुए हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्तगण नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराने, धमकी देने तथा उन्हें अनैतिक कार्यों में धकेलने का संगठित अपराध कर रहे थे।
पुलिस इस गिरोह के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटीं
जांच में यह बात साफ हुई है कि अभियुक्तगण एक संगठित गिरोह की तरह कार्य कर रहे थे, जो नाबालिग लड़कियों को प्रेम जाल या अन्य बहानों से फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराते थे और बाद में उन्हें अनैतिक कार्यों में जबरन शामिल कराते थे।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है और उसके अपराध इतिहास की जानकारी अन्य जिलों और थानों से जुटाई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में कुछ और लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है, और गिरोह का नेटवर्क खंगाला जा रहा है।
May 08 2025, 14:50