आज़मगढ़: मा सहदेई बालिका इण्टर कालेज में यूपी बोर्ड की परीक्षा उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को विधायक ने किया सम्मानित
आजमगढ़। मां सहदेई बालिका इण्टर कालेज (अक्षय नगर) इनारेपुर में हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर में पड़ने वाले (अक्षय नगर) इनारेपुर स्थित मां सहदेई बालिका इण्टर कालेज का के हाईस्कूल का छात्र यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल का छात्र अमित कुमार 94.17% अंक पाकर ज़िले में छठवां स्थान प्राप्त किया है। इसके आलावा और भी छात्र उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए है। विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अतरौलिया विधानसभा के विधायक डाक्टर संग्राम सिंह यादव रहे। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। विद्यालय की छात्र - छात्राओं ने रंगा रंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसे लोगों ने खूब सराहा। तत्पश्चात विधायक डाक्टर संग्राम सिंह यादव ने जनपद में छठवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अमित कुमार को अंग वस्त्रम माला संविधान की पुस्तक व उसकी मां को सम्मानित किया। इसके अलावा विद्यालय में उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र छात्राओं एवं शिक्षको को डाक्टर संग्राम सिंह यादव ने माला मेडल पहनाकर सम्मानित किया। अपने के बीच सम्मान पाकर लोग खुशी से झूम उठे। विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि रोजी रोजगार पर ताला लगा हुआ है। तैयारी कर रहे युवा डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं। प्रतिभाएं दम तोड रही है। हमें धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर ठगा जा रहा है। हमें इनसे सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विद्यालय व क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आयेगी। समारोह की अध्यक्षता पतिराम यादव व संचालन स्वामी नाथ यादव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक दीपचंद यादव, रमाकांत यादव, उमाकांत यादव, संजय यादव, प्रधानाचार्य ज्वाला प्रसाद, देवकी नंदन यादव, विजय प्रताप बूढ़नपुरी,उदय राज यादव, मनोज यादव,राम अवध यादव, डाक्टर दिवाकर, ओमप्रकाश यादव, उमाशंकर यादव, बृजेश कुमार यादव, जितेन्द्र राय,शिवराम, अवधेश, लालचन्द्र प्रजापति, प्रधानाचार्य हरेंद्र कुमार यादव, चंद्रभान, शिव प्रसाद यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम पलट गुप्ता सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रा अभिभावक व क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। अंत में विद्यालय के डायरेक्टर रमाकांत यादव ने आभार व्यक्त किया।
May 07 2025, 09:10