1मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के पावन अवसर पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना शाखा द्वारा मनाया गया मजदूर दिवस
पटना
1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के पावन अवसर पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना शाखा एवं राजेन्द्र नगर शाखा द्वारा शाखा सचिव विजय कुमार जी के नेतृत्व में अन्तरराष्ट्रीय मजदुर दिवस कार्यक्रम राजेन्द्र नगर कोचिंग परिसर में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ई सी आर के यू के महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव जी उपस्थित हुए सर्व प्रथम शहिद वेदी पर महामंत्री जी ने पुष्पांजलि अर्पित की और उन शहिदों को नमन किया और उपस्थित सभी कर्मचारियों को क्रांतिकारी अभिनन्दन एव शुभकामनाएँ दी तत्पश्चात महामंत्री जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह दिन उन लाखों मेहनतकश साथियों के संघर्ष, बलिदान और एकता को समर्पित है, जिन्होंने अपने खून-पसीने से हमें वह अधिकार दिलवाए जिनका आज हम लाभ उठा रहे हैं। हमेशा से ईसीआरकेयू श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए अग्रणी भूमिका निभाता आया है... चाहे वह वेतन संबंधी मुद्दे हों, सेवा शर्तों में सुधार की लड़ाई हो या कार्यस्थल की सुरक्षा, यूनियन ने हर मोर्चे पर आवाज बुलंद की है। आज जब हमारे अधिकारों पर नए-नए तरीके से चोट की जा रही है, तब और भी जरूरी है कि हम सब एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई को आगे बढ़ाएँ। हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है आगे महामंत्री जी ने कहा कि आइये, इस मजदूर दिवस पर संकल्प लें कि हम मेहनतकश वर्ग की आवाज को और बुलंद करेंगे, हर अन्याय का डटकर विरोध करेंगे, और संगठन को और मजबूत बनाएँगे ई सी आर के यू हमेशा हर फ़ोरम पर कर्मचारियों की मांगों को प्रशासन के समक्ष रखने का काम किया है शाखा सचिव विजय जी ने कहा कि कर्मचारियों की ताकत ही हमारी शक्ति है और हर वर्ग के कर्मचारियों के साथ ई सी आर के यू हमेशा तत्पर रहा है और रहेगा अन्त में क्रान्तिकारी अभिनन्दन के साथ सभा की समाप्ति की गई इस कार्यक्रम में महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव, पटना शाखा सचिव श्री विजय कुमार,ए पी सिंह, मीडिया प्रभारी ए के शर्मा, मनोज कुमार भगत, रवि रंजन राजेन्द्र नगर शाखा सचिव रोहित कुमार, संजय कुमार, गोपाल विश्वकर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे अन्त में क्रान्तिकारी अभिनन्दन सहित सभा की समाप्ति की गई धन्यवाद भवदीय ए के शर्मा मीडिया प्रभारी ई सी आर के यू
May 05 2025, 18:43