कप्तानगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में अपराधियों की काउंसलिंग बैठक संपन्न आजमगढ़।
कप्तानगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष विवेक कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के चिन्हित अपराध प्रवृत्ति के व्यक्तियों को आमंत्रित कर उनके साथ संवाद स्थापित किया गया।बैठक का उद्देश्य अपराधियों को मुख्यधारा में जोड़ना और अपराधमुक्त समाज की दिशा में जागरूकता फैलाना था। इस दौरान थानाध्यक्ष विवेक पांडेय ने उपस्थित लोगों को अपराध के दुष्परिणामों की जानकारी दी और उन्हें भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त न होने की सख्त हिदायत दी।साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि यदि क्षेत्र में कोई संदिग्ध या अवैध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस प्रशासन की ओर से यह एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है, जिससे समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव, उप निरीक्षक मायापति पांडेय, काशी नाथ यादव, अमन तिवारी, प्रिंस मिश्रा समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बाइक सवार की एक्सीडेंट में हुई मौत, दो अन्य घायल
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के कबिरुद्दीनपुर बाजार के पास एक बाइक सवार तीन लोग अतरौलिया की तरफ जा रहे थे कि सामने से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई तीनों लोक अतरौलिया थाना क्षेत्र के बसहिया गांव के बताए जा रहे हैं दो अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोयलसा ले जाया गया जहां हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल के लिए डॉक्टर ने रेफर कर दिया मृतक व्यक्ति की पहचान आकाश निवासी बसहिया उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है अन्य एक साथी राहुल और दूसरा शकीरा के रूप में पहचान हुई है जो दोनों का एक्सीडेंट हुआ था ।दोनों लोग घायल है।मृतक व्यक्ति का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं पुलिस का कहना है कि घायल व मृतक के परिजनों के घर पर सूचना दे दी गई है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने लगाया प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप









आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर तहसील के शिक्षा क्षेत्र कोयलसा के प्राथमिक विद्यालय बौढिया में आज ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सोनकर विद्यालय में पहुंचे और उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक से बातचीत की की कितने छात्र छात्र विद्यालय में है लेकिन प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं बताया गया बहुत प्रयास करने पर जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी पंकज मौर्य से बात की गई उनके आदेश पर रजिस्टर दिखाया गया कि रजिस्टर में 34 बच्चों का अटेंडेंस लगाया गया है और मौके पर सिर्फ 17 बच्चे पाए गए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बताया कि आए दिन प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा यही कार्य किया जाता है इसके पहले कुछ माह पूर्व एक सुरक्षित जाति की लड़की को जनरल जाति की लड़की मार्कशीट में बना दिया गया जिसकी शिकायत कई बार खंड शिक्षा अधिकारी से ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा की गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सोनकर ने बताया कि पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक द्वारा बदतमीजी की गई साथ ही कहा गया कि तुम कौन होते हो विद्यालय में जाकर पूछताछ करने वाले तो क्या एक गांव के नागरिक की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती जिसका बच्चा उस विद्यालय में पढ़ रहा हो तो क्या वह नही जान सकता है कि कि कितने बच्चे पढ़ते हैं ऐसे में पीड़ित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जिले के तेज तर्राक बेसिक शिक्षा अधिकारी से मामले की जांच कर प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
डॉ रणधीर सिंह पर्यावरण एवं हमारा स्वास्थ्य विषय पर आधारित एकांकी प्रतियोगिता संपन्न।



माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'ईको क्लब्स फॉर मिशन लाइफ' के अंतर्गत उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज कोयलसा, आजमगढ़ में पर्यावरण एवं हमारा स्वास्थ्य विषय पर एकांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ रणधीर सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण ही जीवन का मूल है, इसलिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण कर सामान्य जनों को जागरूक करें। एकांकी प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों (गांधी सदन ,टैगोर सदन, कलाम सदन व राधाकृष्णन सदन) के छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं एकांकी के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी को जागरूक किया। इस प्रतियोगिता में टैगोर सदन के नैतिक त्रिपाठी एवं उनकी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें प्रधानाचार्य डॉ रणधीर सिंह ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। बलवंत कुमार श्रीवास्तव ने पर्यावरण संरक्षण से होने वाले लाभ के विषय में सभी को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में सुनील कुमार पाण्डेय, अमित कुमार सिंह, कुंवर बलवीर सिंह, यशवंत प्रताप सिंह, धर्मेंद्र मिश्र, दिनेश कुमार सिंह, डॉ बबीता सिंह, डॉ रीना सिंह ,उमा माधवी, अखिलेश वर्मा, रोहित मौर्य आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय कुमार सिंह ने किया।
किशोर की हुई हत्या कप्तानगंज थाना क्षेत्र का मामला








बूढ़नपुर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव में किशोर की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई मिली जानकारी के अनुसार फहद जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष है वह कल गांव में ही बहुभोज की दावत में गया था घर वापस नहीं लौटा तो घर घर वालों ने काफी तलाश की जब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी पुलिस भी तलाश में जुट गई आज सुबह गौरा में ही भट्ठे के पास शव मिला जिसकी पहचान फहद नामक किशोर से हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुलिस जांच में जुट गई है हालांकि अभी तक हत्या का कारण और कौन लोग इस घटना को अंजाम दिए हैं इसका खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस सभी तथ्यों पर जांच में लगी हुई है वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वह इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि गौरा भट्ठे के पास शव मिला है जो फहद नामक लड़के का है जो कल बहुभोज दावत में गया था वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी सूचना पुलिस को दी आज शव बरामद हुआ है गले पर चोट के निशान है शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है 4 टीमों का गठन कर दिया गया है जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा और जो भी अभियुक्त इसमें शामिल है उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी
बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ पुस्त वितरण







बूढ़नपुर तहसील में आज दोपहर अधिवक्ताओं को बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य बार कौंसिल प्रशांत कुमार सिंह अटल द्वारा स्वलिखित राजस्व संहिता की 150 पुस्तक एवं सात मेज़र एक्ट की बुक अधिवक्ताओं में वितरित की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर उन्होंने अधिवक्ताओं के हित के बारे में बताते हुए कहा कि हमें बड़ा हर्ष है कि हम अधिवक्ता साथी न्याय की लड़ाई लड़ने का काम करते हैं हमें अपना कर्तव्य बोध होना चाहिए जाति पाति से ऊपर उठकर लोक कल्याण की भावना से कार्य करना चाहिए अधिवक्ता समाज का सबसे सजग प्रहरी है जब आम जन मानस में सबसे से भरोसा उठ जाता है तो लोग न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हैं ऐसी स्थिति में हमें न्याय की लड़ाई लड़ने की जरूरत है जिससे निराश लोगों को न्यायालय और न्याय व्यवस्था पर भरोसा बना रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं बूढ़नपुर तहसील के अध्यक्ष ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव ने बताया हम ने काउंसिल के सदस्य के सामने जूनियर अधिवक्ता हित के लिए₹5000 मासिक भट्ट के तौर पर जूनियर अधिवक्ताओं को दिया जाए। जिसके जरिए वह भी अपना जीविकोपार्जन कर सके ।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप द्वारा अगर यह प्रस्ताव बनाया जाएगा । इससे हमारे जूनियर अधिवक्ताओं बार काउंसिल द्वारा एक सम्मान राशि प्राप्त होगी। पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशांत सिंह अटल बड़े ही व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं इन्होंने अधिवक्ताओं के हित के लिए सरकार से अनेक कल्याणकारी योजनाएं को चलाने की मांग की है। जो हमेशा अधिवक्ताओं के हित को ध्यान रखते हुए हमेशा तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम के आयोजन अधिवक्ता दिनेश पाण्डेय ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उमाशंकर पाण्डेय कृपाशंकर पाण्डेय जगत नारायण तिवारी बलराम यादव निर्मल लाल अनिल सिंह उपेन्द्र पाठक विजय प्रताप सिंह सूर्य प्रकाश यादव योगेन्द्र यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे
भीषण गर्मी में हरे पेड़ों की कटाई से बढ़ी चिंता, प्रशासन पर उठे सवाल
बूढ़नपुर तहसील परिसर में हाल ही में कई छायादार हरे पेड़ों की कटाई ने स्थानीय नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है। इनमें एक विशाल पीपल का पेड़ भी शामिल है, जो न केवल छाया का प्रमुख स्रोत था, बल्कि धार्मिक और पर्यावरणीय दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जाता है। भीषण गर्मी के इस दौर में जब प्रशासन खुद लोगों से अपील कर रहा है कि वे धूप और लू से बचने के लिए अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, वहीं पेड़ों की इस तरह की कटाई ने सरकारी दिशा-निर्देशों की अवहेलना का संकेत दिया है।स्थानीय नागरिकों ने इस पर नाराजगी जताते हुए सवाल उठाया है कि जब पर्यावरण संरक्षण को लेकर शासन सख्त कदम उठा रहा है, तो ऐसे पेड़ों की कटाई की अनुमति किसने दी? परिसर में आने वाले सैकड़ों लोगों के लिए ये पेड़ राहत का जरिया थे।इस विषय में तहसील प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। पर्यावरण प्रेमियों और सामाजिक संगठनों ने इस मामले की जांच की मांग की है और कहा है कि पेड़ों की कटाई की भरपाई के लिए पुनः वृक्षारोपण किया जाए।बूढ़नपुर की जनता अब इस उम्मीद में है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगा।
भाजपा नेता के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया के सवालों का दिया जवाब।








स्थानीय नगर पंचायतअतरौलिया स्थित भाजयुमो जिला अध्यक्ष लालगंज पुष्कर मिश्र की माता जी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा की पत्नी प्रथमा देवी के चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मीडिया के सवालों का जवाब दिया,इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुरज प्रकाश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे । एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर कहां की देश में 1952 से लेकर 1967 तक एक साथ ही चुनाव होते रहे, लेकिन कुछ कालखंड में कांग्रेस की अपनी कुरीतियों के कारण इस देश में एक राष्ट्र एक चुनाव की परिपाटी बंद हुई। हाल में ही प्रदेश में जो विकास कार्य हुए हैं उस पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया है। माफियाओं के पेडलर साम्राज्य को ध्वस्त करने का काम किया है। उत्तर प्रदेश में बाधाओ को दूर किया जिससे आज प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है। विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर बताया कि विपक्ष को सवाल उठाने का कोई अधिकार ही नहीं है, जिन्हें माफिया अतीक अहमद मुख्तार अंसारी जैसे लोगों को पाला पोषा हो, जिन्होंने हमेशा पैडलर साम्राज्य चलाने की व्यवस्थाएं दी हो, उन्हें आज बोलने का कोई अधिकार नहीं है। आईये सुनाते हैं आगे क्या कहा उन्होंने,,,,? बाइट भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी
एम के नेशनल अकादमी के छात्रों ने किया क्षेत्र का नाम रौशन









आजमगढ़,अप्रैल 26: एम.के. नेशनल अकादमी के छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्था एवं परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए, जिससे कोचिंग सेंटर में उत्सव का माहौल है। आपको बता दे कि पूरे क्षेत्र में सभी विद्यालयों को टॉपर देने वाली मात्र एक संस्था है जिसका नाम एमके नेशनल अकैडमी है संस्था के एमके सर, आदित्य सर और अजय सर जिनकी कड़ी मेहनत के बदौलत विद्यार्थियों ने यह स्थान प्राप्त किया कक्षा 10वीं के टॉपर्स: बिपिन यादव (पुत्र श्रीराम यादव) ने 545 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके बाद प्रियांशु यादव 516, अर्जुन सोनी 511, गगन 510, अनुष्का शुक्ला 505, कीर्ति पांडे 505 सृष्टि चौबे 496, सिद्धि गोंड 490, अनामिका 485, आदित्य पांडेय 465, ज्योति प्रजापति 464, नेहा यादव 464, अंजलि कुमारी 463, नब्या विश्वकर्मा 447 और दिव्यांशु पांडेय ने 445 अंक प्राप्त किए। कक्षा 12वीं के प्रतिभाशाली विद्यार्थी: आर्यन यादव (पुत्र योगेन्द्र यादव) ने 421 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके बाद अंजलि मध्देशिया (पुत्री दिलीप मध्देशिया) 412, निखिल सिंह 411, आंशी सिंह 403, आकांक्षा दूबे 391, अनुष्का मौर्या 381, अंचल चतुर्वेदी 379, कशिश यादव 378, अनिकेत 374, किशन सोनी 373, शिवांगी पांडेय 370 और दिव्या पांडेय ने 370 अंक अर्जित किए। एमके नेशनल अकैडमी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अकादमी के सभी शिक्षकों ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है
अतरौलिया । भाजयुमो जिलाध्यक्ष लालगंज पुष्कर मिश्र की माता के चौथी पुण्यतिथि में लोगों ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित









स्थानीय नगर पंचायत अतरौलिया के दुर्गा मंदिर के समीप स्थित प्रांगण में भारतीय जनता युवा मोर्चा के लालगंज जिलाध्यक्ष पुष्कर मिस्र के माता जी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रमाकांत मिश्र की पत्नी प्रथमा देवी की शनिवार को चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर स्व0 प्रथमा देवी के चित्र पर पुष्कर मिस्र व रमाकांत मिस्र द्वारा श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया , ततपश्चात उपस्थित लोगों ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्रथमा देवी की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्कर मिश्र द्वारा गरीब समाज के लोगों,व सौ शैय्या अस्पताल में फल व मिष्ठान का वितरण भी किया। इस अवसर पर गरीब महिलाओं को साड़ी व कपड़े का वितरण व मंदिरों में खाद्यान्न का वितरण भी किया गया। पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्च के जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने कहा माता जी का जीवन शिक्षा समाज और लोगो की सेवा भाव में ही समर्पित रहा। वह हमेशा गरीबों की सेवा के लिए मुझे प्रेरित करती रही, आज उन्हीं के बताए रास्ते पर चलकर लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। माताजी द्वारा सिखाये व बताए गए आदर्श व संस्कारों को लेकर आगे बढ़ने का पूरा परिवार काम कर रहा है। उनके बताए हुए रास्ते पर किसी गरीब की किस प्रकार मदद हो सकती है, किसी गरीब की बेटी की शादी में किस प्रकार सहयोग किया जा सकता है। हम लोग समाज में रहकर समाज के लिए दिन-रात कार्य करते हैं यह सभी वर्गों के लिए है चाहे हमसे जुड़ा हो या ना जुड़ा हो, अगर मदद के लिए आता है तो उसे इनकार नहीं करते। उनके ही द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लेकर लोगों की सेवा करता रहूंगा। माताजी हमेशा कहा करती थी जीवन में शरीफ और गरीब को कभी परेशान मत करना। रमाकांत मिस्र ने अपनी पत्नी प्रथमा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावुक होकर कहा कि राजनीति के तमाम उतार-चढ़ाव में भी हमारी पत्नी साए की तरह हमेशा मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चलती थी, वह मेरी ऊर्जा थी । उन्होंने कहा कि उनके बिना अब जीवन का कोई मकसद ही समझ में नहीं आता ,उनकी बातें आज भी याद आती रहती है। इस मौके पर मुख्य रूप से सुरेश मिश्रा,धीरज मिश्र, हरिभान पांडे, अवनीश मिश्रा, रमेश सिंह रामू, आगम सिंह,घनश्याम पांडेय, सुभाष पांडेय,स्याम बिहारी चौबे, अमन सिंह,उमाकांत मिश्रा, रवि मिश्र,अनुकर्ष सहित तमाम लोग उपस्थित थे।