टेंडर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगन में मजदूर दिवस का आयोजन
पटना
| टेंडर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल, राजेंद्र नगर रोड न. 6 के प्रांगन में मजदूर दिवस के उपलक्ष में समाज में काम करने वाले निम्न वर्ग के सहायक कर्मी जैसे - नाई , धोबी , रिक्साचालक , बढई , सफाईकर्मी इत्यादि को समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया | विद्यालय के द्वारा कक्षा मोंटेसरी 2 से कक्षा 2 तक के बच्चों के लिए एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बच्चे हमारे समाज के सहायक कर्मियों की वेश भूषा धारण कर आए जैसे - अंशिका, संजल , अर्निका , समृद्धि - सब्जी विक्रेता , नाव्या , मयांक , श्रेयशी - फल विक्रेता , मिस्बाह - मछुआरा , इस्माइल - मिल्कमैन , प्रत्यांश - माली , लक्ष्य - नाई , पुलिसमैन उत्कर्ष , आराध्या , तस्मिया - दर्जी , वैदिक - ड्राईवर के रूप में आए | विद्यालय के निर्देशक राजीव भार्गव और विद्यालय की प्रधानाचार्य शिवानी ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य बच्चो में हमारी सहायता करने वाले लोगों के प्रति आदर सम्मान की भावना जागृत करना था एवं यह सन्देश देना था की कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नही होता | कार्यक्रम को सफल बनाने में रेवा भार्गव , जागृति , निक्की , इशिका व अन्य लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा |
May 04 2025, 20:43