महागठबंधन की बैठक पर केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा का बड़ा बयान, चाहे जितनी बैठक कर ले मोदी और नीतीश के नेतृत्व में बिहार में एनडीए का परचम ल
*

* पटना : महागठबंधन की बैठक पर केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा इंडी गठबंधन चाहे जितनी बैठक कर ले मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए का परचम लहराएगा और जिस तरह से पूरे देश में आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास की रफ्तार पर आगे बढ़ रहा है बिहार भी उसी रफ्तार पर आगे बढ़ेगा। पहलगाम मामले पर कांग्रेस के नेता लगातार बयान दे रहे हैं और देश विरोधी बयान दे रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने भी बयान दिया है। सर्जिकल स्टाइल पर सवाल उठाया था। उसपर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता है मुझे लगता है इस प्रकार के बयान देते हैं जो पाकिस्तान को राश आते हैं। हमारी सेना के हौसलों को यह कमजोर करने का प्रयास करते हैं लेकिन हमारे बहादुर सेना उसके हौसले कमजोर होने वाला नहीं है। एनडीए में सीटों के डिमांड पर केंद्रूय राज्य मंत्री ने कहा कि समय पर सब ठीक हो जाएगा nda गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव में जीतेगा। चिराग पासवान केंद्र की राजनीति छोड़ बिहार की राजनीति में आ रहे हैं इस पर बीएल वर्मा ने कहा कि चिराग पासवान आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी का बहुत सम्मान करते हैं मुझे लगता है आदरणीय मोदी के नेतृत्व में मिलकर जो भी एनडीए चीज होगी वह स्वीकार करेंगे। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे 2025 के इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री ने जो कहा सबको मानना चाहिए। पटना से मनीष प्रसाद
व्यवस्थित पटना की नई पहचान बनेगा बिहार का पहला अंडरग्राउंड सब-वे, जंक्शन को जाम से मिलेगी मुक्ति: नितिन नवीन*
*

पटना : शहर स्थित स्मार्ट सिटी अंतर्गत जीपीओ गोलंबर के नज़दीक मल्टी मॉडल हब को पटना जंक्शन से जोड़ने हेतु निर्माण किए जा रहे सबवे का निरीक्षण आज दिनांक को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के द्वारा किया गया। इस सबवे निर्माण का मुख्य उद्देश्य पटना जंक्शन पर वाहनों की पार्किंग की अधिकता को देखते हुए मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार के पहल पर करायी गई है। इस तरह का निर्माण बिहार में पहली बार किया गया है। इस परियोजना की विशेषता है कि इसका उपयोग पैदल यात्रियों द्वारा किया जाएगा। परियोजना के निरीक्षण के क्रम मे श्री नवीन को बताया गया कि पटना जंक्शन पर वाहनों की पार्किंग से जो ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है, उन वाहनों को मल्टी मॉडल हब में पार्किंग करायी जाएगी तथा वाहनों से उतरकर पैदल यात्री इस सबवे के द्वारा पटना जंक्शन के समीप महावीर मंदिर के पूर्वी छोर से सीधे स्टेशन में प्रवेश कर पाएंगे। श्री नवीन ने बताया कि मल्टी मॉडल हब में सिटी बस की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे पटना शहर के विभिन्न जगहों पर आने जाने के लिए उपयोग किया जाएगा। श्री नवीन ने बताया कि इस सबवे के अंदर ट्रैवलेटर की कुल चार संख्या होगी, जो सबवे की कुल लंबाई 440 मीटर के अंदर लगभग 148 मीटर की होगी। पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए 2 एक्सीलेरेटे की भी सुविधा प्रदान की गई है । महावीर मंदिर के निकास के पास और मल्टी लेवल पार्किंग के पास एक-एक लिफ्ट की भी सुविधा दी गई है । चुकी ये सुविधा भूमिगत है इसलिय हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। बिहार का पहला अंडरग्राउंड सब-वे व्यवस्थित पटना की नई पहचान बनेगा। वहीं, निरीक्षण के दौरान श्री नवीन ने कुछ शेष बचे कार्यों को भी जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया।
तेजस्वी और उनके परिवार ने किया लोहिया के समाजवाद के साथ विश्वासघात :-
*

ऋतुराज सिन्हा* पटना : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी यादव के समाजवाद पर किए गए टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की टिपण्णी करने से पहले कृपया डॉ. राम मनोहर लोहिया के समाजवाद को सही से समझिए। लोहिया जी का समाजवाद केवल एक जाति, वर्ग या समुदाय का नहीं था—वह समाज के हर तबके, हर दबे-कुचले व्यक्ति, हर महिला और हर पुरुष के समान अधिकार और अवसर की लड़ाई थी। वह विचारधारा समावेशी थी, न कि विभाजनकारी। दुर्भाग्यवश, आपके परिवार ने लोहिया और कर्पूरी ठाकुर जी की महान विचारधारा को तोड़-मरोड़ कर उसे केवल जातिवादी राजनीति का औजार बना दिया। आपने समाज को एकजुट करने के बजाय, उसमें जाति के ज़हर का बीज बोया। आपने एक विशेष जाति की राजनीति को बढ़ावा दिया—वो भी केवल राजनीतिक लाभ के लिए—पर जिस जाति के कंधों पर चढ़कर सत्ता पाई, उनके लिए भी कुछ ठोस नहीं किया। आपने सिर्फ अपने परिवार के लिए सत्ता और संसाधनों का उपयोग किया। आज बिहार और देश जानता है कि आपके परिवार ने "समाजवाद" के नाम पर सिर्फ और सिर्फ परिवारवाद को पोषित किया। समाजवाद को आपने अपनी संकीर्ण, स्वार्थी राजनीति का शिकार बना डाला। इसलिए तेजस्वी जी, पटाखे छोड़ना और बयानबाज़ी करना बंद कीजिए। गंभीर राजनीति कीजिए और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद कीजिए, जिनके नेतृत्व में देश के लम्बे समय से पेंडिंग मुद्दे—चाहे वह सामाजिक न्याय हो, जातिगत जनगणना हो, आरक्षण का सवाल हो या फिर ओबीसी वर्ग के अधिकार—सभी पर ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। मोदी जी ने यह सिद्ध किया है कि "करता है तो मोदी ही करता है" बाक़ी आप जैसे जातिवादी मानसिकता वाले लोग राजनीतिक रोटी सेक कर आम लोगों को बेवकूफ बनाते रहते हैं , ये देश और बिहार की जनता जानती है। पटना से मनीष प्रसाद
पटना पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, जातिगत जनगणना समेत इन मामलो पर खुलकर बोले
* *


पटना : भोजपुरी अभिनेता और दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है। चिराग पासवान के चुनाव लड़ने और मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने कहा कि वह हमारे घटक दल के बहुत प्रमुख नेता हैं निश्चित तौर पर उनका जो निर्णय होगा उसे निर्णय को लेकर हम लोग बाद में सोचेंगे। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के द्वारा जातिगत गणना कराई जाने के केंद्र सरकार के निर्णय पर क्रेडिट किए जाने पर कहा कि पहले इन लोगों ने क्यों नहीं कराया। नरेंद्र मोदी जी लोगों की भावना का कद्र करते हैं लोगों की भावना थी और केंद्र सरकार ने जातिगत गणना का आदेश दे दिया। भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के भारतीय जनता पार्टी में आने और चुनाव लड़ने पर कहा कि अभी कुछ दिन इंतजार कीजिए। राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा यह कहा जाने बाकी नीतीश कुमार को विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी साइड लाइन कर देगी। उन्होंने कहा कि किसी की हैसियत नहीं है कि नीतीश कुमार को कभी साइड लाइन कर दे। कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन की लगातार विधानसभा चुनाव पर हो रही बैठक पर उन्होंने कहा ठीक है बैठक करने दीजिए। लेकिन उन लोगों की मनसा बिहार को सजाने की नहीं है। विकास की नहीं है। बिहार की सजाने और विकास की मनसा अगर किसी की है तो हमारे nda गठबंधन की है और आज देख लीजिए बिहार सज भी रहा है और बिहार सवर भी रहा है उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव जल स्वस्थ हो जाए। हम भगवती से प्रार्थना कर रहे हैं। वह स्वस्थ होकर फिर वापस लौटे। पटना से मनीष प्रसाद
1मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के पावन अवसर पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना शाखा द्वारा मनाया गया मजदूर दिवस
पटना 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के पावन अवसर पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना शाखा एवं राजेन्द्र नगर शाखा द्वारा शाखा सचिव विजय कुमार जी के नेतृत्व में अन्तरराष्ट्रीय मजदुर दिवस कार्यक्रम राजेन्द्र नगर कोचिंग परिसर में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ई सी आर के यू के महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव जी उपस्थित हुए सर्व प्रथम शहिद वेदी पर महामंत्री जी ने पुष्पांजलि अर्पित की और उन शहिदों को नमन किया और उपस्थित सभी कर्मचारियों को क्रांतिकारी अभिनन्दन एव‌ शुभकामनाएँ दी तत्पश्चात महामंत्री जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह दिन उन लाखों मेहनतकश साथियों के संघर्ष, बलिदान और एकता को समर्पित है, जिन्होंने अपने खून-पसीने से हमें वह अधिकार दिलवाए जिनका आज हम लाभ उठा रहे हैं। हमेशा से ईसीआरकेयू श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए अग्रणी भूमिका निभाता आया है... चाहे वह वेतन संबंधी मुद्दे हों, सेवा शर्तों में सुधार की लड़ाई हो या कार्यस्थल की सुरक्षा, यूनियन ने हर मोर्चे पर आवाज बुलंद की है। आज जब हमारे अधिकारों पर नए-नए तरीके से चोट की जा रही है, तब और भी जरूरी है कि हम सब एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई को आगे बढ़ाएँ। हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है आगे महामंत्री जी ने कहा कि आइये, इस मजदूर दिवस पर संकल्प लें कि हम मेहनतकश वर्ग की आवाज को और बुलंद करेंगे, हर अन्याय का डटकर विरोध करेंगे, और संगठन को और मजबूत बनाएँगे ई सी आर के यू हमेशा हर फ़ोरम पर कर्मचारियों की मांगों को प्रशासन के समक्ष रखने का काम किया है शाखा सचिव विजय जी ने कहा कि कर्मचारियों की ताकत ही हमारी शक्ति है और हर वर्ग के कर्मचारियों के साथ ई सी आर के यू हमेशा तत्पर रहा है और रहेगा अन्त में क्रान्तिकारी अभिनन्दन के साथ सभा की समाप्ति की गई इस कार्यक्रम में महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव, पटना शाखा सचिव श्री विजय कुमार,ए पी सिंह, मीडिया प्रभारी ए के शर्मा, मनोज कुमार भगत, रवि रंजन राजेन्द्र नगर शाखा सचिव रोहित कुमार, संजय कुमार, गोपाल विश्वकर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे अन्त में क्रान्तिकारी अभिनन्दन सहित सभा की समाप्ति की गई धन्यवाद भवदीय ए के शर्मा मीडिया प्रभारी ई सी आर के यू
सम्राट चौधरी ने जातीय जनगणना पर पीएम मोदी के निर्णय का किया स्वागत*
*
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जातीय जनगणना पूरे देश में कराए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कांग्रेस और लालू यादव के सपने को साकार किया है कांग्रेस और लालू यादव को आगे आकर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहिए
*जातीय जनगणना के फैसले पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

* राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने केंद्रीय कैबिनेट के द्वारा देश में मूल जनगणना के साथ जातीय जनगणना कराए जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी पार्टी देश में जातीय जनगणना कराए जाने की शुरू से ही पक्षधर रही है। हमारे पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पिछले कई दशकों से देश में जातीय जनगणना कराए जाने की मांग करते रहे थे बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट के द्वारा देश में जातिय जनगणना कराए जाने का निर्णय लिया गया है यह निर्णय हमारे दल के दिवंगत नेता रामविलास पासवान हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस की पुरानी मांग ओर विचारधारा की जीत है हमारे दल के संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान और राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने हमेशा इस बात पर जोर दिया था कि देश में जातिय जनगणना करा कर दलितों वंचितों ओर गरीब तबकों के लोगों को उनकी आबादी एवं भागीदारी के अनुपात में सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक क्षेत्र में बराबरी का अधिकार दिया जा सके आज उस विचारधारा की जीत हुई है।
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने जातीय जनगणना के फैसले का किया स्वागत*
*
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि एनडीए की केंद्र की सरकार ने देश में जातीय जनगणना कराने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। निश्चित रूप से यह स्वागत योग्य कदम है। आप सभी जानते हैं कि हमारे नेता आदरणीय नीतीश कुमार जी ने या हमारी पार्टी में लंबे समय से इस मांग को विभिन्न प्लेटफार्म पर उठाया है चाहे वह विधानसभा से प्रस्ताव पारित करवाना हो, सर्व दलीय सहमति बनानी हो, केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुंचनी हो। ये पहले ही हो जाना चाहिए था, नहीं हो पाने की स्थिति में बिहार की सरकार ने अपने खर्चे पर प्रदेश में जातीय गणना कराई। एक सकारात्मक संदेश पूरे देश में गया। अब केंद्र की सरकार ने यह फैसला लिया है। देर आए लेकिन दुरुस्त आए। देश के आम जनमानस पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। हमारी इस मांग को मानने के लिए केंद्र की सरकार का पुनः आभार।
टेंडर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगन में मजदूर दिवस का आयोजन
पटना






| टेंडर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल, राजेंद्र नगर रोड न. 6 के प्रांगन में मजदूर दिवस के उपलक्ष में समाज में काम करने वाले निम्न वर्ग के सहायक कर्मी जैसे - नाई , धोबी , रिक्साचालक , बढई , सफाईकर्मी इत्यादि को समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया | विद्यालय के द्वारा कक्षा मोंटेसरी 2 से कक्षा 2 तक के बच्चों के लिए एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बच्चे हमारे समाज के सहायक कर्मियों की वेश भूषा धारण कर आए जैसे - अंशिका, संजल , अर्निका , समृद्धि - सब्जी विक्रेता , नाव्या , मयांक , श्रेयशी - फल विक्रेता , मिस्बाह - मछुआरा , इस्माइल - मिल्कमैन , प्रत्यांश - माली , लक्ष्य - नाई , पुलिसमैन उत्कर्ष , आराध्या , तस्मिया - दर्जी , वैदिक - ड्राईवर के रूप में आए | विद्यालय के निर्देशक राजीव भार्गव और विद्यालय की प्रधानाचार्य शिवानी ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य बच्चो में हमारी सहायता करने वाले लोगों के प्रति आदर सम्मान की भावना जागृत करना था एवं यह सन्देश देना था की कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नही होता | कार्यक्रम को सफल बनाने में रेवा भार्गव , जागृति , निक्की , इशिका व अन्य लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा |
राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ की ओर से मनाई गई दानवीर भामाशाह की जयन्ती, मौके पर तेजस्वी यादव ने कही यह बात*
*
पटना : राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ की ओर से दानवीर भामाशाह की जयन्ती मनायी गई, जहां नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित उपस्थित सभी नेताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की, बाद में सभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ने की जबकि संचालन राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि भामाशाह दानवीर रहे हैं, उनके बारे में कौन नहीं जानता है। उन्होंने स्वाभिमान की लड़ाई में महाराणा प्रताप को हमेशा सहयोग किया। भामाशाह के विचारों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है और सभी एक-दूसरे के साथ सहयोगात्मक रवैया रखकर उनके विचारों को मजबूती प्रदान करें। कहा कि वैश्य समाज को राष्ट्रीय जनता दल ने हमेशा मान-सम्मान दिया है और आप लोगों से जो विश्वास का रिश्ता बना है उसको और मजबूत करना है। आप सभी स्वाभिमान की लड़ाई में भामाशाह के विचार को आगे बढ़ायें। इन्होंने कहा कि जिस तरह से मौजूदा सरकार व्यवसायियों के खिलाफ काम कर रही है। चाहे जीएसटी का मामला हो या अन्य तरह के टैक्स का मामला हो, आर्थिक रूप से केन्द्र और राज्य सरकार प्रताड़ित कर रही है। वहीं दूसरी ओर हत्या, लूट, अपराध और अत्याचार की घटनाओं के कारण व्यापारियों में भय व्याप्त है। किस तरह से एनडीए की सरकार आपलोगों के विरूद्ध कार्य कर रही है यह आप सभी लोगों को पता है। उसका आकलन आपलोग स्वयं करें, डबल इंजन सरकार आपलोगों के हितों के खिलाफ क्यों कार्य कर रही है। हमारी पीड़ा है कि आपके समाज को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है और जिस तरह से भय के माहौल में आपलोगों को रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है इसके खिलाफ संकल्पित होकर मजबूती के साथ आप सभी अपने स्वाभिमान की लड़ाई में हमारे साथ खड़े हों। आप एक कदम साथ देंगे तो हम चार कदम आपके साथ खड़े रहेंगे। तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारी की जरूरत नहीं है। समाज को जोड़ने में आप सभी लोग सहयोग करें। हम आपको भयमुक्त वातावरण देने का कार्य करेंगे। आपलोग नया बिहार बनाने के लिए एक साथ मिलकर हमें मौका दीजिए, हम आपको नया बिहार बनाकर देंगे। आपसभी को पता है कि 17 महीने के महागठबंधन सरकार ने बिहार में व्यापार और व्यापारियों को आगे बढ़ने का मौका दिया, जहां 50 हजार करोड़ का निवेश हुआ वहीं 5 लाख से उपर लोगों को सरकारी नौकरियां दी जिसमें सभी वर्गों और समाज के लोगों को नौकरी मिली। 3.50 लाख रिक्तियां छोड़कर आये थे उसे भी डबल इंजन सरकार भर नहीं पायी है। व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए पर्यटन के क्षेत्र में महागठबंधन सरकार ने टूरिज्म पॉलिसी लाया था लेकिन चाचा जी ऐन मौके पर पलट गये। आज वो सारे काम रूके पड़े हुए हैं। आप 5 साल का मौका दें, हम बिहार बदलने के प्रति संकल्पित हैं। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व उपसभापति डॉ0 रामचन्द्र पूर्वे, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, पूर्व मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ, श्री रामप्रकाश महतो, विधान पार्षद श्री विनोद जायसवाल, विधायक श्री संजय गुप्ता, श्रीमती मंजू अग्रवाल, श्री राजेश गुप्ता, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव डॉ0 प्रेम कुमार गुप्ता, भाई अरूण कुमार, अशोक गुप्ता, डॉ0 पी0 के0 चौधरी, श्रीमती रीतू जायसवाल, संतोष जायसवाल, मदन शाह, मोहन गुप्ता, विनोद भगत, अरूण साह, हाकिम प्रसाद, शिवनंदन साह, ममता गुप्ता, सीमा गुप्ता, अमरेन्द्र चौरसिया, प्रमोद स्वर्णकार सहित हजारों की संख्या में वैश्य समाज के नेतागण उपस्थित थे। प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि बड़ी संख्या में भाजपा एवं अन्य दलों के नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव से राजद की सदस्यता ग्रहण की। जिनमें प्रमुख रूप से श्रीमती रंजना साहू, नरेन्द्र साहू, अरूण गुप्ता सहित सैंकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की जबकि राष्ट्रीय प्रगति पार्टी के अमरकान्त साह ने अपने समर्थकों की उपस्थिति अपनी पार्टी का विलय राष्ट्रीय जनता दल में किये जाने की घोषणा की। सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए सदस्यता रसीद, राजद के प्रतिक चिन्ह का गमछा, फूलो का माला एवं लालू जी के जीवनी पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर सभी को सम्मानित किया गया।