आजमगढ़: भारतीय महिला फ़ेडरेशन का 22 वा जिला सम्मेलन सम्पन्न , स्त्री श्रम शक्ति की भूमिका विषय पर हुआ गोष्ठी का आयोजन
![]()
आ
जमगढ़।शुक्रवार को भारतीय महिला फेडरेशन आजमगढ़ का 22 वा जिला सम्मेलन एवं स्त्री श्रम शक्ति की भूमिका विषय पर गोष्ठी साहित्य से दोस्ती साथी केंद्र तहसील निजामाबाद में डॉ इंदू श्रीवास्तव की अध्यक्षता और संचालन जितेंद्र हरि पाण्डेय ने किया।इस अवसर पर सबसे पहले सम्मेलन की पर्यवेक्षक मंजू शास्त्री एडवोकेट ने ध्वजारोहण किया।झंडा गीत के बाद देश की प्रथम शिक्षक सावित्री बाई फुले और क्रांतिकारी दुर्गा भाभी के चित्र पर माल्यार्पण के करके उन्हें नमन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर के बच्चे रिया कुमार,अर्चना यादव,राज यादव ने शिक्षक विक्रम मौर्य के निर्देशन में कठिन योगा और बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ गीत पर नृत्य किया। सूरज पाल ने डफली पर गीत प्रस्तुत किया।सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि मंजू शास्त्री ने कहा कि महिलाओं के साथ जो अन्याय, शोषण और गैर बराबरी है उसके,महिला हिंसा के विरुद्ध भारतीय महिला फेडरेशन कार्य करता है।उन्होंने आगे कहा कि संसद और विधान सभाओं में महिलाओं को तैंतीस प्रतिशत आरक्षण को अमलीजामा पहनाया जाय।गोष्ठी में बोलते हुए बनारस से आईं प्रोफेसर डॉ इंदू श्रीवास्तव ने मजदूर दिवस और महिला श्रम पर विस्तार से अपनी बात रखते हुए कहा कि यहां बैठी हर महिलाएं कोई न कोई कार्य कर रही हैं।जो महिलाएं मजदूरी या घर में कार्य कर रही हैं उनके समक्ष बहुत परेशानियां हैं।उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन दुनियां की आधी आबादी का हिसाब होगा उस दिन दुनियां की सबसे बड़ी चोरी पकड़ी जाएगी।उन्होंने महिलाओं से अपील किया कि आप खुद के हक और अधिकार के लिए जागरूक और संगठित होकर कार्य करें तभी स्त्री मुक्ति का नारा फलीभूत हो पाएगा।सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि प्रगतिशील लेखक संघ उप्र के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संजय श्रीवास्तव ने कामगारों और स्त्री शिक्षा और अधिकार पर बोलते हुए कहा कि इंसान को इंसान की तरह रहने के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है।आज देश में धार्मिक जातीय झगड़े,अंधविश्वास और आतंकवाद बढ़ गया है जिसे खत्म करने के लिए भाई चारा और आपसी एकता को मजबूत करना होगा।सांगठनिक चुनाव में नौ सदस्यों की जिला समिति का गठन किया गया।जिसकी अध्यक्षत डॉ इंदू श्रीवास्तव और जिला सचिव इंद्रावती सहित साथ सदस्यों की जिला कार्यसमिति का चुनाव किया गया।जिसमें उर्मिला,प्रेमशिला,सत्यभामा, प्रमिला, सूचीबाला, रीना,रेखा को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला प्रतिनिधि उपस्थित रहीं।जिसमें फूलमती यादव, रीता,मनभावती,कुमारी,नेहा,सुनीता के अलावा हरिमंदिर पाण्डेय,हरि,अशोक यादव,अजय कुमार तिवारी,खरपत्तू राजभर,जियालाल,राजनाथ राज, वी सी यादव, अब्दुल्लाह आदि लोग उपस्थित रहे।


आ
जमगढ़।शुक्रवार को भारतीय महिला फेडरेशन आजमगढ़ का 22 वा जिला सम्मेलन एवं स्त्री श्रम शक्ति की भूमिका विषय पर गोष्ठी साहित्य से दोस्ती साथी केंद्र तहसील निजामाबाद में डॉ इंदू श्रीवास्तव की अध्यक्षता और संचालन जितेंद्र हरि पाण्डेय ने किया।इस अवसर पर सबसे पहले सम्मेलन की पर्यवेक्षक मंजू शास्त्री एडवोकेट ने ध्वजारोहण किया।झंडा गीत के बाद देश की प्रथम शिक्षक सावित्री बाई फुले और क्रांतिकारी दुर्गा भाभी के चित्र पर माल्यार्पण के करके उन्हें नमन किया गया।





आजमगढ़। भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
आज़मगढ़। उप-निरीक्षक राकेश कुमार सिंह (पुलिसा लाइन्स आजमगढ़) सेवानिवृत्त हो गए।जिनकी विदाई का कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद आजमगढ़ में आयोजित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल द्वारा सेवानिवृत उप-निरीक्षक को सम्मान पूर्वक मिठाई और गले में फूल माला पहनाकर व मोमेन्टो देकर विदाई की गई।सेवानिवृत्त हुए उप-निरीक्षक को उनके आने वाले भविष्य के लिए स्वास्थता की कामना की गयी। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
आज़मगढ। श्री यशोदा लाल मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव में हाईस्कूल स्कूल बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक पाने छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। शिक्षको से सम्मान पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले श्री यशोदा लाल मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ा गांव में टॉप टेन छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय में हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में प्रथम स्थान राखी सिंह ने 546 अंक 91% . विद्यालय में अव्वल रही। दूसरे स्थान पर शीलू 86.5 प्रतिशत.. तीसरे स्थान पर प्रिया चौहान 84.6 प्रतिशत.. चौथे स्थान पर शिप्रा सिंह, पांचवें स्थान पर आकांक्षा,छठवें स्थान पर कुसुम चौहान , सुप्रिया चौहान. नेहा यादव .विपिन यादव.. एवं दर्शिका सिंह आदि भी स्कूल में स्थान प्राप्त किया है । उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक चंद्रभान मिश्रा एवं प्रधानाचार्य अमल किशोर सिंह एवं अध्यापक हरिश्चंद्र .रणजीत सिंह ,अवधेश, बृजेश,राजेश,हरेंद्र राय, दिवाकर चौधरी, रामकरण आदि ने बच्चों को मेडल देकर माला पहनाकर कर स्वागत किया । शिक्षको से सम्मान पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।संचालन शिक्षणेत्तर संघ के जिला अध्यक्ष इंद्रसेन सिंह ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने राखी सिंह के गणित एवं विज्ञान में 98% अंक पाने पर कहा कि इस बच्ची ने हम सभी अध्यापकों को गौरवान्वित किया है।इस परीक्षा परिणाम से क्षेत्र में खुशी की लहर है।विद्यालय का परिणाम बच्चियों का 100% और बच्चों का 92 प्रतिशत रहा है । इससे आने वाले छात्र छात्राओं को सीख मिलेगी।
। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर में वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने रंगा रंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर में वार्षिकोत्सव मनाया गया। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर किया। उन्होंने ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय किसी कान्वेंट से बेहतर है। परिषदीय विद्यालयों में योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षक है। प्राइवेट विद्यालयो में बच्चों की उम्र में भी काफी खामी हों जा रही है। जो आगे चलकर उन्हें दिक्कत उठानी पड़ेगी। उन्होंने ने अभिभावकों से अपने बच्चों का नांमाकन परिषदीय विद्यालयों में करवाने की अपील किया। विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के तहबरपुुुुर ब्लाक अध्यक्ष राम आशीष राय, अनन्त राय, पवन यादव, प्रदीप कुमार सिंह, चन्द्रशेखर राय,नीरज राय, अजय कुमार राय, दुर्ग विजय, मनोज तिवारी, बृजेश राय, धीरेन्द्र सिंह, अरविंद सिंह, बंदना,शिखा, गीता आदि शिक्षक शिक्षिकाओं सहित अभिभावक मौजूद रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शेर बहादुर त्यागी ने आभार व्यक्त किया।
आजमगढ़ । बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद के पिछड़ा वर्ग भाई चारा कमेटी की बैठक डा0 भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय आतापुर जनईगंज में हुई। बैठक ओमप्रकाश प्रजापति एवं ओमप्रकाश प्रधान को भाई चारा कमेटी का संयोजक बनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाई चारा जिला संयोजक म भीम राजभर रहे। उन्होंने ने कहा कि आज लोग कमर तोड़ महंगाई, भ्रष्टाचार,लूट खसोट से लोग परेशान हैं। गरीब मजलूमों की बात कही नहीं सुनी जा रही है। लोग बहन जी को आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। बिशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल प्रभारी ओंमकार शास्त्री ने कहा कि आज भी लोग बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल की बात करते हैं। उन्होंने ने कहा कि आने वाले समय में बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी।बस हमको लोगों के बीच में जाकर बसपा सरकार के उपलब्धियों को बताने की जरूरत है।पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुश्तनीर फराही ने भी अपना विचार व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ओमप्रकाश व संचालन ओमप्रकाश प्रजापति ने किया। बैठक में मुकेश कुमार , ध्यानचंद गौतम, सनातन पटेल ,अमृत लाल , बामसेफ संयोजक रामपूजन, डा0 बाबूराम, साकिर प्रधान , राजेश, डा0 संतलाल नन्हकू प्रसाद ,प्रवीण कुमार ,लालजीत , रबिन्दर भारतीय , लालचंद मनोज कुमार, प्रधान, राम दुलार बिन्द, राजाराम राजभर ,प्रवेश राजभर, दरबारी प्रजापति ,छोटे लाल प्रजापति ,जिला जीत मौर्य, पतिराम पाल, शिवनरायन पाल, बिहारी पाल , बृजेश मौर्या ,जिबोद मौर्या, मुन्नी लाल ,रामदरश शर्मा, हरिलाल शर्मा ,रामधियान गौड ,डा0 बृजेश कुमार सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़। एम बी बी एस की डिग्री प्राप्त करने के बाद घर प्रथम आगमन पर डाक्टर आशुतोष प्रियदर्शी का जोरदार स्वागत किया गया। अपने लाडले बेटे की एक झलक पाने के लिए लोगों ने पलकें बिछा दी। जनपद के तहबरपुुुुर थाने में पड़ने वाले आशुतोष प्रियदर्शी मूलतः रैसिंहपुर गांव के निवासी हैं। उन्हें अम्बेडकर जयंती के दिन एम बी बी एस की डिग्री मिली। उनकी माता श्रीमती लीलावती देवी कुशल गृहिणी और पिता ज्वाला प्रसाद हीरा लाल स्मारक इंटर कालेज भरौली कोयलसा इण्टर कालेज में प्रधानाध्यापक है। दादा रामलाल सेवा निवृत्त शिक्षक व गांव के पूर्व प्रधान रहे है। आशुतोष प्रियदर्शी महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बस्ती में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। श्री प्रियदर्शी को डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर एम बी बी एस इंटर्नशिप की डिग्री हासिल हुई है। डाक्टर की उपाधि हासिल करने के बाद उनका रविवार को अपने पैतृक गांव रैसिंहपुर आगमन हुआ।घर आने पर डाक्टर आशुतोष का समारोह पूर्वक स्वागत किया गया। उनको माला, अंगवस्त्र व बुके भेंटकर सम्मानित किया गया। अपनों के बीच सम्मान पाकर डाक्टर प्रियदर्शी भावुक हो उठे। इस अवसर पर पूर्व सांसद डाक्टर बलिराम, विजय प्रताप बूढ़नपुरी, कृष्ण मोहन उपाध्याय, राधे श्याम, कृपा शंकर, राम जतन चौहान, द्ववरिका प्रसाद , बुद्ध ज्योति संघ के महासचिव बहादुर बौद्ध,शेर बहादुर त्यागी,राज भवन, फौजदार राम आदि ने माला पहनाकर बुकें भेंट कर सम्मानित किया।दादा दादी माता पिता चाचा चाची बहने नात रिश्तेदार मौजूद रहे।उनके खूसी का ठिकाना नहीं रहा। गांव व आसपास के महिला पुरूष बड़ी संख्या में मौजूद रहे। स्वागत एवं आशीर्वाद समारोह में डाक्टर दिनेश कुमार, डाक्टर राकेश रोशन, डाक्टर सुरेन्द्र कुमार, डाक्टर देवेन्द्र कुमार,हेम चन्द्र, डाक्टर राम प्रसाद, रामबचन यादव, संजय सिंह, डाक्टर सिद्धार्थ,लाल चंद प्रजापति, संजय सिंह,हरी लाल, चंद्रेश राम एडवोकेट, नंदलाल, धनश्याम प्रजापति,सुनील कुमार, हरिश्चंद्र, परमानंद सिंह , सुनील कुमार,सहित बड़ी संख्या में लोगों मौजूद रहे।
May 03 2025, 17:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.9k