मौसम का हाल : बिहार मे मौसम के मिजाज मे बदलाव जारी, अगले 5 मई तक इन 26 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट

डेस्क : बिहार में मई की शुरुआत के साथ ही मौसम ने विकराल रूप धारण कर लिया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश, तेज हवाएं, मेघगर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है। पटना धूप खिली है तो कई जिलों में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं।

मौसम विभाग ने 5 मई तक 26 जिलों में भारी बारिश और तूफानी मौसम की चेतावनी जारी की है, साथ ही येलो अलर्ट लागू किया गया है। लोगों को घरों में रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

बीते गुरुवार 1 मई को पटना और आसपास के जिलों में सुबह से ही मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों को हैरान कर दिया। दिन में अंधेरा छा गया, और मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने से कई इलाकों में दहशत का माहौल रहा। लगभग 15 जिलों में रेड अलर्ट के तहत भारी बारिश दर्ज की गई। सड़कों पर जलजमाव और यातायात प्रभावित होने की खबरें भी सामने आईं।

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह खराब मौसम 5 मई तक जारी रहने की संभावना है। कुछ स्थानों पर 7 मई तक हल्की-मध्यम बारिश (10-50 मिमी) का दौर बना रहेगा। दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व राजस्थान में ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवातीय परिसंचरण।उत्तर-दक्षिण ट्रफ रेखा, जो राजस्थान से उत्तर केरल तक फैली हुई है।उत्तर बांग्लादेश में समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किमी ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण।इन मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से बिहार में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं (30-50 किमी/घंटा) चलने की प्रबल संभावना है। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

केन्द्र सरकार के जाति आधारित जनगणना के फैसले पर क्रेडिट पॉलिटिक्स जारी, अब तेजस्वी ने किया यह बड़ा दावा

डेस्क :केंद्र की मोदी सरकार ने पूरे देश में जाति आधारित जनगणना कराने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर अब बिहार में क्रेडिट पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। राजद जहां इसे लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की जीत बता रही है तो वहीं कांग्रेस इसे राहुल गांधी की उपलब्धि बता रही है। उधर, सत्ताधारी दल दावा कर रहे हैं कि देश में जाति आधारित जनगणना पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है।

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के यह कहने पर कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू प्रसाद के अरमानों को पूरा किया है, इसपर तेजस्वी का बड़ा बयान सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद लगातार इसके लिए संघर्ष करते रहे। सड़क से लेकर सदन तक हमेशा से जाति जनगणना कराने की मांग को उठाते रहे हैं। लालू प्रसाद ने जो 30 साल पहले लड़ाई लड़ी। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद, यहां जाति आधारित गणना कराया।

साल 2015 में भी लालू प्रसाद ने कहा था कि जितने आरएसएस वाले हैं उनका कान पकड़कर भी यह काम करवाना पड़ेगा तो करवाएंगे। आज इनलोगों ने मजबूरी में यह काम करने का फैसला लिया है। क्या सम्राट चौधरी के कहने का यह मतलब है कि हम लोगों के एजेंडे पर ही यह लोग काम कर रहे हैं। बिहार में जाति आधारित गणना की जो रिपोर्ट आई, उसके आधार पर राज्य में 65 फीसद आरक्षण की बात की गई लेकिन केंद्र सरकार ने उसे 9वीं अनुसूचि में शामिल नहीं किया।

कहा कि बीजेपी की सरकार को बताना चाहिए कि हमलोगों ने 65 फीसद आरक्षण बढ़ाया तो उसे 9वीं अनुसूचि में क्यों नहीं डाला गया। ऐसे ही जाति जनगणना चार साल लेट चल रहा है। 2021 में होना था लेकिन 2025 हो गया। परिसिमन से पहले हो जाना चाहिए लेकिन देखिए कबतक होता है। यह लालू प्रसाद और हमलोगों की विचारधारा की जीत हुई है। हमलोगों ने बड़ी लड़ाई लड़ने के बाद इसे हासिल किया है।

मई दिवस के अवसर पर सीएम ने प्रदेश एवं देश के सभी श्रमिक भाई-बहनों को दी शुभकामनाएं

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मई दिवस के अवसर पर प्रदेश एवं देश के सभी श्रमिक भाई-बहनों को शुभकामनाएं दी हैं।

अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य के सर्वांगीण विकास में सभी श्रमिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि औद्योगिक विकास एवं उत्पादकता को बढ़ाने में श्रमिकों की मेहनत एवं उनकी ताकत की बड़ी भूमिका रही है और आगे भी रहेगी।

श्रमिकों के क्षमतावर्द्धन एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक एवं आर्थिक रूप से उन्हें सबल एवं सक्षम बनाने की दिशा में सरकार सतत प्रयत्नशील है। श्रम एवं श्रमिकों का सम्मान हमारी संस्कृति का अंग है।

पेपर लीक के आरोपित मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की अवैध संपत्ति होगी जब्त

डेस्क : विभिन्न राज्यों की प्रतियोगिता परीक्षाओं में पेपर लीक कराने के आरोपित मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की अवैध संपत्ति को जब्त किया जाएगा। बिहार पुलिस की जांच एजेंसी आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने इससे जुड़ा प्रस्ताव केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भेजने का निर्णय लिया है।

ईओयू ने 2024 में ही संजीव मुखिया पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज कर जांच की थी, जिसमें उसके और उसके परिजनों के नाम पर 1.75 करोड़ रुपये की संपत्ति की जानकारी मिली है। यह आय से 144 फीसदी अधिक है।

बीते बुधवार को संजीव मुखिया की दो दिनों की रिमांड अवधि पूरी हो जाने के बाद वापस बेऊर जेल भेज दिया गया।

ईओयू सूत्रों के अनुसार पूछताछ में संजीव मुखिया ने कई अहम जानकारियां दी हैं। इसका सत्यापन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर संजीव मुखिया को फिर से रिमांड पर लिया जा सकता है। जांच के दौरान ईओयू पेपर लीक कराने में संजीव मुखिया की मदद करने वालों की भी पहचान कर उनके विरुद्ध साक्ष्य इकट्ठा करेगी।

मालूम हो कि संजीव मुखिया ने पूछताछ में अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा भी उजागर की थी। वह अपनी पत्नी को विधायक बनाने की कोशिश में लगा है और इसके लिए किसी राजनीतिक दल से टिकट की जुगाड़ में लगा था। मगर इस बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पेपर लीक से अवैध कमाई का इस्तेमाल भी वह इसमें करने वाला था।

बिहार में बदला मौसम का मिजाज, पटना समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ हो रही बारिश

डेस्क : बिहार का मौसम इन दिनों करवट ले चुका है। पिछले तीन दिनों से आंधी-बारिश की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में आज सुबह से ही राजधानी पटना का मौसम बदल हुआ नजर आ रहा है।

बुधवार को चार डिग्री तक पारा चढ़ा। वहीं आज गुरुवार को पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हो रही है। वहीं कुछ जगहों पर 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का येलो अलर्ट है। अभी राज्य में कहीं भी अत्यधिक गर्मी जैसी स्थिति नहीं होगी।

राज्य में सर्वाधिक तापमान का आंकड़ा तीन मई तक 40 डिग्री से नीचे ही रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार चार मई तक प्रदेश के अलग-अलग भागों में 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट है। बुधवार को पटना व आसपास इलाकों में धूप-छांव की स्थिति बनी रही। गुरुवार को दिन के पूर्वार्द्ध में गर्मी रहेगी, लेकिन दोपहर बाद आंशिक बारिश हो सकती है। गुरुवार को जमुई, भागलपुर, नवादा में आंशिक बारिश के प्रबल आसार हैं।

बुधवार को नालंदा, पटना के आसपास, अररिया व वैशाली में छिटपुट वर्षा दर्ज की गई। नालंदा के हिलसा में 1.4 मिमी, पटना के फतुहा में 1.2 मिमी, नालंदा के अस्थावां में 1.2 मिमी, अररिया में एक मिमी, वैशाली में 0.5 मिमी, पटना के दनियावां में 0.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। राजधानी का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 37.4 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। बुधवार को बक्सर, डेहरी को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

बेमौसम बारिश से गेहूं के फसल को नुकसान, किसानों की बढी चिंता

डेस्क : बिहार का मौसम बदला हुआ है। बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। अप्रैल में लगातार हुई आंधी-बारिश से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। पटना जिले में अभी 50% गेहूं पककर खेत में लगी हुई है। कुछ फसल कटकर खलिहान में है। जिन फसलों में बारिश का पानी लगा है, उसके दाने की चमक फीकी पड़ गई है। गेहूं की गुणवत्ता पर बुरा प्रभाव पड़ा है।

किसानों को यह भी चिंता सता रही कि गेहूं में नमी की मात्रा बढ़ गई है, जिससे गेहूं का दाना कमजोर होकर काला पड़ सकता है। अब फसल खराब होने के कारण उसका बीज भी अगली फसल पर असर डालेगा। बीज अंकुरण 15 फीसदी तक प्रभावित होने के आसार हैं। पटना जिले में एक लाख 32 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बुआई हुई है। आगात बुआई वाली फसल कट चुकी है। पिछात वाली खेत में लगी हुई है। फसल सभी लगभग पककर तैयार है। प

टना जिले में 80 फीसदी गेहूं की बुआई पिछात वाली हुई थी। इसमें 30 फीसदी तक कट चुकी है। 50 फीसदी जो बची हुई है वह भी कटने के कगार पर है। वहीं लगातार हो रही बारिश से किसान फसल को काट नहीं पा रहे हैं। इसमें कुछ फसल खेत में गिरी हुई है। अगात फसल जो कटी है, उसमें बारिश का पानी लगा हुआ है। वह सूख नहीं पा रहा है। किसानों की चिंता और बढ़ी हुई है।

एसीएस एस. सिद्धार्थ कर दिए ऐसी व्यवस्था, आसानी से होगा शिक्षकों की समस्या का समाधान


डेस्क : बिहार में शिक्षकों की समस्या का समाधान अब आसानी से होगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए बड़ी व्यवस्था कर दी है। 

शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर इससे जुड़ा निर्देश जारी किया है। 

ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षकों को अपनी शिकायत दर्ज करने का नया विकल्प मिल गया है।

शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए शिक्षा विभाग ने एक स्ट्रक्चर्ड वेबसाइट की स्थापना की है। इसके अंतर्गत ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षकों को अपनी शिकायत दर्ज करने का विकल्प दिया गया है। इस पोर्टल पर राज्य सरकार के अधीन कार्यरत कोई भी शिक्षक अपने लॉगइन के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि शिक्षकों की शिकायतों के निराकरण के लिए विभाग ने कई तरह की व्यवस्था कर रखी है। जिसमें जिला और प्रखंड स्तर पर इनकी समस्याओं के निष्पादन के लिए प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन भी शामिल है ताकि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही किया जाए लेकिन उनकी समस्याओं का स्थानीय स्तर निवारण नहीं होने से शिक्षक मुख्यालय में स्थापित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में अपनी शिकायत दर्ज कराने लगे हैं। जबकि शिक्षकों द्वारा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में समर्पित आवेदनों को जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजकर उनका निष्पादन कराया जाता है। 

अपर मुख्य सचिव का कहना है कि स्थानीय स्तर पर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं होने से बड़ी संख्या में शिक्षक राज्य मुख्यालय पहुंच जाते हैं। कभी-कभी तो ऐसा भी देखा गया है कि वे अपने पूरे परिवार के साथ अपनी समस्याएं लेकर वरीय पदाधिकारियों से मिलने सचिवालय पहुंच जाते हैं। इससे शिक्षकों को व्यक्तिगत कठिनाई तो होती ही है, वहीं राज्य मुख्यालय का कार्य भी बाधित होता है। 

उन्होंने कहा कि बार-बार क्षेत्रीय पदाधिकारियों को कहा गया है कि वे स्थानीय स्तर पर ही शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने अपने पत्र में यह भी कहा है कि ऐसा लगता है कि इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

राजधानी पटना में मिलेगी जाम से निजात : जगदेव पथ फुलवारी जाने को मिला नया रास्ता, वेटनरी बाइपास रोड शुरू


डेस्क : राजधानी पटना में बेली रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को अब निजात मिलेगी। 

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बीते सोमवार को कौटिल्य नगर कॉलोनी रोड (आशियाना मोड़ से बीएमपी रोड होते हुए ईदगाह तक और नेहरू पथ के पिलर नं.-28 से आशियाना-बीएमपी रोड) का शिलान्यास किया। वहीं बिहार वेटनरी साइंस यूनिवर्सिटी बाईपास रोड (वेस्ट आफ कंफेड ऑफिस से मैकेनिकल वर्कशॉप तक) का उद्धघाटन किया। वेटनरी बाइपास रोड शुरू होने से जगदेवपथ फुलवारी जाने के लिए एक नया रास्ता मिल गया।

बीएमपी स्थित पुलिस भवन निर्माण में आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पथ निर्माण विभाग पटना समेत पूरे बिहार को विकसित और व्यवस्थित बनाने में तत्परता से लगा हुआ है। पथ निर्माण विभाग पटना जिला में लगभग 10 हजार करोड़ की योजना पर काम कर रहा है। बिहार सरकार हमेशा से जनता को अच्छी सड़कें और सुगम संपर्कता देने के लिए प्रतिबद्ध है। इन सड़कों के उद्घाटन के बाद स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी और पटना के अलावा यहां से बाहर आना-जाना भी सुगम होगा। उन्होंने कहा कि पटना की सड़कें जाम मुक्त हो और शहर की सुंदरता बढ़े, इसको लेकर पथ निर्माण विभाग पूरी तत्परता से काम कर रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना एयरपोर्ट हमेशा से शहर का लाइफलाइन रहा है। कौटिल्य नगर कॉलोनी रोड में सड़क के निर्माण हो जाने से राजा बाजार, शेखपुरा और बीएमपी इलाके के लोगों को पटना एयरपोर्ट जाने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। विधायक संजीव चौरसिया भी इस रोड के निर्माण के लिए लगातार प्रयासरत थे। पटना एयरपोर्ट अब नई व्यवस्था के साथ बनकर तैयार है। 4 मई को प्रधानमंत्री एयरपोर्ट का उद्धघाटन करेंगे।

राजस्व विभाग का बड़ा निर्णय, आम लोगों के कामों का निबटारा करने में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

डेस्क : आम लोगों के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर है। राजस्व विभाग से जुड़े उनके कामों का निबटारा करने में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। विशेषकर हर माह राज्य के ऐसे 10 डीसीएलआर (भूमि सुधार उप समाहर्ता) की पहचान की जाएगी जिनका कामकाज ठीक नहीं रहेगा। विभाग इन अधिकारियों पर प्रपत्र (क) गठित करेगा। इसके तहत उन्हें नोटिस दिया जाएगी और संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर विभागीय नियमानुसार कठोर कार्रवाई होगी।

बीते सोमवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने सभी डीसीएलआर के कामकाज की समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि नियमित कार्यों के निरीक्षण से कार्यप्रणाली में सुधार आता है। जिम्मेवार अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करना चाहिए। 

भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय में 50 डीसीएलआर के कार्यों की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में लोगों के अधिकतर मामले न्यायालयों में पहुंचते हैं। इसलिए इसको भी प्राथमिकता देकर समय से समस्या का समाधान करें। मंत्री ने कहा कि अभी विभाग पूरी तरह से डिजिटल मोड में है। इसलिए आप सभी का दायित्व है कि नियमित रूप से कोर्ट कीजिये और सभी रिपोर्ट ऑनलाइन कीजिये। आम नागरिकों को कार्यालयों में दौड़ लगाने से इससे मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि फील्ड में कार्यरत अधिकारियों को भी ध्यान देकर लोगों की परेशानियों को कम करना होगा। आमलोगों की परेशानी तभी दूर होगी जब उनके काम को समय से निपटाया जाएगा। इसलिए प्रतिमाह खराब काम करने वाले 10 डीसीएलआर को चिह्नित कर उनपर प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई की जाए। 

मौके पर अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह , विभागीय सचिव जय सिंह, भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशक कमलेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव अनिल कुमार पांडेय, आजीव वत्सराज मौजूद थे।

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का दावा- भारत 2-4 दिन में कर सकता है हमला, हम पूरी तरह हाई अलर्ट पर


#indiacanattackpakistanwarnskhawajaasif

पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंक‍ियों को मिट्टी में मिलाने की चेतावनी दी है। पीएम मोदी की इस चेतावनी और भारत की तरफ की पाकिस्तान पर लिए गए एक्शन से पड़ोसी देश खौफ में है। इस खौफ के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि भारत कभी भी हमला कर सकता है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए आसिफ ने कहा, हमने अपनी सेना को मजबूत कर लिया है, क्योंकि अब हमला कभी भी हो सकता है। 

तय है कि भारत सैन्य हमला करेगा- आसिफ

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, आसिफ ने सोमवार को कहा है कि भारत की तरफ से हमला तय है और यह करीब है। भारत के हमले के खतरे को देखते हुए ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान की तैयारियों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, हमने अपने सुरक्षाबलों को मजबूत करना शुरू कर दिया है, क्योंकि भारत की तरफ से हमला निश्चित है। इन हालात में कुछ कूटनीतिक फैसले लेने होंगे और यह फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने भारत की तरफ से किसी भी तरह के आक्रमण की संभावना को लेकर सरकार को जानकारी दी है।

हम परमाणु बम से देंगे जवाब- आसिफ

आसिफ ने कहा, पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है। हम अपने एटामिक बम का इस्तेमाल तभी करेंगे, जब हमारे अस्‍त‍ित्‍व के ल‍िए खतरा पैदा होगा। आसिफ ने यह भी कहा कि अगले दो से चार दिनों में युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि, बाद में जियो न्यूज के साथ इंटरव्‍यू में पाक‍िस्‍तान के रक्षा मंत्री अपने बयान से पलट गए। उन्‍होंने कहा, मुझसे युद्ध की संभावना के बारे में पूछा गया था। मैंने कहा कि अगले तीन से चार दिन महत्वपूर्ण हैं, लेकिन मैंने यह नहीं कहा कि तीन दिनों के भीतर युद्ध छिड़ जाएगा।

हमले के डर ने पाक नेताओं को घेरा

पहलगाम हमले को लेकर भारत की तरफ से पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता खत्म करने के बाद पाकिस्तानी मंत्री और अधिकारी लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से की गई कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है। हमले के डर ने पाक नेताओं को घेर लिया है। वह जिस भी इंटरव्यू या कार्यक्रम में जा रहे हैं, वहां युद्ध को लेकर सवाल किया जा रहा है। इसी खौफ में सेना प्रमुख आसिफ मुनीर ने और बिलावल भुट्टो समेत कई नेताओं और अधिकारियों ने अपने परिवार को देश के बाहर भेज दिया है।