सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी गांव में दो लोगों के नाम गलत ढंग से हुए अवासीय पट्टे को लेकर प्रधान के साथ ग्रामीणों विरोध प्रदर्शन किया । इसके बाद सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में पहुँचकर लेखपाल के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए आवासीय पट्टा को निरस्त किये जाने की मांग किया । वही आवासीय पट्टे धारक ने भी शिकायती पत्र देकर अवासीय पट्टा को निरस्त किये जाने की मांग किया है ।
समाधान दिवस में अम्बारी प्रधान अमित जायसवाल ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि भूमि प्रबंधन समिति को बिना विश्वास लिए गलत ढंग से लेखपाल सौरभ राय के द्वारा अम्बारी में गाटा संख्या 1332 में जयप्रकाश यादव पुत्र राम आसरे यादव और गाटा संख्या 15 में प्रिंस पुत्र रबिन्द्र कुमार राम के नाम आवसीय पट्टा कर दिया गया । वही जयप्रकाश यादव पुत्र राम आसरे यादव ने शिकायती पत्र देते हुए लेखपाल सौरभ राय पर आरोप लगाया है कि मेरी बिना जानकारी के गलत ढंग से आवासीय पट्टा किया गया है , जिससे मेरी छवि धूमिल हुई है । ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए गलत ढंग से हुए पट्टे को निरस्त करने की मांग किया है ।
इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी सन्त रंजन का कहना है कि तहसील समाधान दिवस दो लोगों के नाम पट्टा होने की शिकायत मिली है । यह मेरे कार्यभार ग्रहण करने के पहले हुआ है । इसकी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।
इस अवसर पर देवेश पाण्डेय, मुलायम यादव,शशांक चौबे ,अमित चौबे,संदीप चौबे,पंकज गुप्ता, अरुण कुमार पांडेय, सत्येंद्र चौबे ,मारुति उपाध्याय, कृष्ण कुमार यादव आदि लोग रहे ।
Apr 28 2025, 17:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.7k