आजमगढ़: बहुजन समाज पार्टी विधानसभा की हुई बैठक में ओमप्रकाश प्रजापति को पिछड़ा वर्ग भाई चारा कमेटी की मिली जिम्मेदारी
आजमगढ़ । बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद के पिछड़ा वर्ग भाई चारा कमेटी की बैठक डा0 भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय आतापुर जनईगंज में हुई। बैठक ओमप्रकाश प्रजापति एवं ओमप्रकाश प्रधान को भाई चारा कमेटी का संयोजक बनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाई चारा जिला संयोजक म भीम राजभर रहे। उन्होंने ने कहा कि आज लोग कमर तोड़ महंगाई, भ्रष्टाचार,लूट खसोट से लोग परेशान हैं। गरीब मजलूमों की बात कही नहीं सुनी जा रही है। लोग बहन जी को आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। बिशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल प्रभारी ओंमकार शास्त्री ने कहा कि आज भी लोग बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल की बात करते हैं। उन्होंने ने कहा कि आने वाले समय में बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी।बस हमको लोगों के बीच में जाकर बसपा सरकार के उपलब्धियों को बताने की जरूरत है।पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुश्तनीर फराही ने भी अपना विचार व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ओमप्रकाश व संचालन ओमप्रकाश प्रजापति ने किया। बैठक में मुकेश कुमार , ध्यानचंद गौतम, सनातन पटेल ,अमृत लाल , बामसेफ संयोजक रामपूजन, डा0 बाबूराम, साकिर प्रधान , राजेश, डा0 संतलाल नन्हकू प्रसाद ,प्रवीण कुमार ,लालजीत , रबिन्दर भारतीय , लालचंद मनोज कुमार, प्रधान, राम दुलार बिन्द, राजाराम राजभर ,प्रवेश राजभर, दरबारी प्रजापति ,छोटे लाल प्रजापति ,जिला जीत मौर्य, पतिराम पाल, शिवनरायन पाल, बिहारी पाल , बृजेश मौर्या ,जिबोद मौर्या, मुन्नी लाल ,रामदरश शर्मा, हरिलाल शर्मा ,रामधियान गौड ,डा0 बृजेश कुमार सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़; एम बी बी सी की डिग्री हासिल कर घर आने पर आशुतोष का हुआ जोरदार स्वागत, लोगों ने दिया बधाई
आजमगढ़। एम बी बी एस की डिग्री प्राप्त करने के बाद घर प्रथम आगमन पर डाक्टर आशुतोष प्रियदर्शी का जोरदार स्वागत किया गया। अपने लाडले बेटे की एक झलक पाने के लिए लोगों ने पलकें बिछा दी। जनपद के तहबरपुुुुर थाने में पड़ने वाले आशुतोष प्रियदर्शी मूलतः रैसिंहपुर गांव के निवासी हैं। उन्हें अम्बेडकर जयंती के दिन एम बी बी एस की डिग्री मिली। उनकी माता श्रीमती लीलावती देवी कुशल गृहिणी और पिता ज्वाला प्रसाद हीरा लाल स्मारक इंटर कालेज भरौली कोयलसा इण्टर कालेज में प्रधानाध्यापक है। दादा रामलाल सेवा निवृत्त शिक्षक व गांव के पूर्व प्रधान रहे है। आशुतोष प्रियदर्शी महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बस्ती में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। श्री प्रियदर्शी को डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर एम बी बी एस इंटर्नशिप की डिग्री हासिल हुई है। डाक्टर की उपाधि हासिल करने के बाद उनका रविवार को अपने पैतृक गांव रैसिंहपुर आगमन हुआ।घर आने पर डाक्टर आशुतोष का समारोह पूर्वक स्वागत किया गया। उनको माला, अंगवस्त्र व बुके भेंटकर सम्मानित किया गया। अपनों के बीच सम्मान पाकर डाक्टर प्रियदर्शी भावुक हो उठे। इस अवसर पर पूर्व सांसद डाक्टर बलिराम, विजय प्रताप बूढ़नपुरी, कृष्ण मोहन उपाध्याय, राधे श्याम, कृपा शंकर, राम जतन चौहान, द्ववरिका प्रसाद , बुद्ध ज्योति संघ के महासचिव बहादुर बौद्ध,शेर बहादुर त्यागी,राज भवन, फौजदार राम आदि ने माला पहनाकर बुकें भेंट कर सम्मानित किया।दादा दादी माता पिता चाचा चाची बहने नात रिश्तेदार मौजूद रहे।उनके खूसी का ठिकाना नहीं रहा। गांव व आसपास के महिला पुरूष बड़ी संख्या में मौजूद रहे। स्वागत एवं आशीर्वाद समारोह में डाक्टर दिनेश कुमार, डाक्टर राकेश रोशन, डाक्टर सुरेन्द्र कुमार, डाक्टर देवेन्द्र कुमार,हेम चन्द्र, डाक्टर राम प्रसाद, रामबचन यादव, संजय सिंह, डाक्टर सिद्धार्थ,लाल चंद प्रजापति, संजय सिंह,हरी लाल, चंद्रेश राम एडवोकेट, नंदलाल, धनश्याम प्रजापति,सुनील कुमार, हरिश्चंद्र, परमानंद सिंह , सुनील कुमार,सहित बड़ी संख्या में लोगों मौजूद रहे।
आजमगढ़: तहबरपुुुुर पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित पति को गिरफ्तार कर किया चालान
आजमगढ़। आवेदिका ने ससुरालजनो के द्वारा 28 जनवरी 2024 को दहेज की बात को लेकर वादिनी को गाली गुप्ता देते हुये मारना-पीटना, मार पीट के दौरान आवेदिका के पेट में गम्भीर चोट आने के कारण आवेदिका के पेट में पल रहे बच्चे की मृत्यु हो जाना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके आघार पर थाना तहबरपुर पुलिस ने निजामाबाद थाने के मुइया अली गांव निवासी पति सास ससुर नन्द पति और जीजा सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत मामले की छानबीन शुरू कर दिया। उ0नि0 उमाकान्त शुक्ल द्वारा की गयी। वर्तमान समय में मुकदमा उपरोक्त की विवेचना थानाध्यक्ष प्रज्ञा सिहं महिला थाना आजमगढ़ द्वारा सम्पादित की जा रही है। अभियुक्त रामचन्द्र की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी। उ0नि0 उमाकान्त शुक्ला मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रामचन्द्र पुत्र कन्हैया ग्राम निवासी मुईयाअली थाना निजामाबाद को जनईगंज को ओहनी अण्डर पास पुर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
आजमगढ़: विनोद कुमार यादव बने उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अंबेडकर नगर
आजमगढ़। जनपद के राजकीय पशु चिकित्सालय तहबरपुर में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर विनोद कुमार यादव का प्रमोशन हो गया। प्रमोशनोपरान्त उनका स्थानांतरण उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अकबरपुर (अम्बेडकर नगर) के लिए हुआ है। डाक्टर विनोद कुमार यादव के प्रमोशन होने पर डाक्टर प्रदीप कुमार राय, अरुण कुमार यादव, डाक्टर अजय कुमार राय , संजय सिंह आदि ने बधाई दी है।
आजमगढ़: आशुतोष प्रियदर्शी को मिली एम बी बी एस की डिग्री, लोगों को प्रसन्न
आशुतोष प्रियदर्शी को मिली एम बी बी एस की डिग्री, प्रसन्नता आजमगढ़। आशुतोष प्रियदर्शी को अम्बेडकर जयंती पर एम बी बी एस इंटर्नशिप की डिग्री हासिल हुई है। जिससे लोगों में हर्ष है। लोगों को बधाई देने वालों तांता लगा हुआ है। जनपद के तहबरपुुुुर थाने में पड़ने वाले आशुतोष प्रियदर्शी मूलतः रैसिंहपुर गांव के निवासी हैं। माता श्रीमती लीलावती देवी कुशल गृहिणी और पिता ज्वाला प्रसाद हीरा लाल स्मारक इंटर कालेज भरौली कोयलसा इण्टर कालेज में प्रधानाध्यापक है। दादा रामलाल सेवा निवृत्त शिक्षक व गांव के पूर्व प्रधान है। आशुतोष प्रियदर्शी महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बस्ती में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। श्री प्रियदर्शी को डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर एम बी बी एस इंटर्नशिप की डिग्री हासिल हुई है। जिससे लोगों में हर्ष व्याप्त है।
आजमगढ़: नाम करेंगा रोशन,मेरा यह राज दुलारा
आजमगढ़। हर्षवर्धन चतुर्वेदी ने सीबीएसई आठवीं की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर अपना तथा परिजनों का नाम रोशन किया है। जनपद के बुढ़नपुर तहसील में पड़ने वाले पिपरी (कटिया) गांव निवासी हर्षवर्धन चतुर्वेदी पुत्र दिनेश चतुर्वेदी जनपद के सेंट जेवियर्स स्कूल कोयलसा में आठवीं के छात्र थे। उन्होंने आठवीं की वार्षिक परीक्षा में 98 -57% अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है। कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर परिजनों में हर्ष है। लोग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।हर्षवर्धन की माता श्रीमती नेहा चतुर्वेदी भाजपा जिला लालगंज महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष व बाबा पंडित हरिशंकर चतुर्वेदी समाज सेवी है। हर्षवर्धन आई ए एस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। उसने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता बाबा व शिक्षको को दिया। उसके मम्मी पापा काफी खुश हैं। कहा कि आगे चलकर हम सबका नाम रोशन करेगा।
आजमगढ़: गहजी स्थित मौनी बाबा के आश्रम पर चल रही सात दिवसीय महायज्ञ में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
आजमगढ़ । अहरौला के बड़ा हनुमान सिद्धि पीठ मौनी बाबा आश्रम गहजी पर चल रही सात दिवसीय विष्णु महायज्ञ में गुरुवार को सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर परिवार के सुख शांति समृद्धि की कमाना की । यज्ञाचार्य पं आकाश पांडेय के द्वारा यज्ञकर्ता बाल ब्रह्मचारी संत शुभमदास जी महाराज सहित यज्ञ यजमानों के हाथों मंडप पूजन सहित तैंतीस कोटि देवी देवताओं सहित गणेश पूजन संपन्न कराया। प्रवचन करते हुए नीरजानंद महराज व अंकित महराज ने रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास द्वारा बालकाण्ड में प्रथम बंदना से लेकर संत व दुर्जन के गुण दोष का वर्णन किया। कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने संत के साथ असंज्जन के बारे में लिखा कि असंज्जन अपनी दुर्जनता से मिलते ही दुःख व कष्ट देता है लेकिन संत का मिलन सुखद दुःख व कष्ट को दूर करता होता है। संत के अलग होने पर कष्ट देता है।कहा कि समस्त प्राणी,जीव, जंतू में परमात्मा का वास है ।किसी को कष्ट नहीं पहुंचाना चाहिए। सबसे भगवत भाव रखना चाहिए। लोग यज्ञ मंडप की परिक्रमा और संत महात्माओं के अमृत रुपी प्रवचन का श्रवण पानकर लोग निहाल हो रहें हैं। इस मौके पर हाकिम बाबा, राजनाथ पांडेय,सुधाकर चौबे, राकेश सिंह, बृंदावन तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: सपा अब नहीं बना पायेगी सरकार,हो जायेगा सुपड़ा साफ - अरुन राजभर
आजमगढ़। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के के तत्वावधान में अतरौलिया विधानसभा के भदेवा, खीरीडीहा, केदारपुर, अजगरा, पीठापुर में जन चौपाल का आयोजन किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुन राजभर ने करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी आने वाले समय में अब सरकार नहीं बनाएगी। उसका सोफड़ा साफ़ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि सुहेलदेव समाज पार्टी शोषित, वंचित, पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ रही है। जब सपा सरकार थी तो लोग गुंडों की सरकार कहते थे। उस समय अपराधी खुलेआम घूमते थे। अब अपराधियों पर अंकुश लगा है। जो बड़े अपराधी हैं वह जेल में हैं। लोग कायदे से जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि आप सबके सहयोग से ओम प्रकाश राजभर एक दिन मुख्यमंत्री ज़रूर बनेगे। सुभासपा सामाजिक न्याय और हक-अधिकार की इस लड़ाई को और अधिक मजबूत करने के लिए संघर्ष.कर रही है। शोषित, वंचित, पिछड़े और अतिपिछड़े समाज के हक की लड़ाई को अंतिम लक्ष्य तक पहुंचाना ही हमारा संकल्प है। अब सामाजिक न्याय की यह लड़ाई रुकने वाली नहीं। जब तक हक और अधिकार नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा! अब अन्याय और भेदभाव के खिलाफ पूरे समाज को एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की जरूरत है। सुभासपा अध्यक्ष पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर जी द्वारा जीरो पावर्टी की योजना का नाम बदलकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम कर सभी योजनाओं का लाभ पहुचाने का अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे 15 लाख परिवार को छत और राशन फ्री में देने का काम किया जा रहा है। गरीबों को छत ,शौचालय, आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड राशन ,पेंशन ,नाली,खड़ंजा,देने का काम कर रहे हैं। 15 लाख गरीब परिवारों को आवास आयुष्मान सहित इस समय तमाम सरकारी लाभ मिलने जा रहा है। इस मौके पर राजकुमार गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव, दीपक कुमार सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी, मो अतहर, वकील चौरसिया, रमाशंकर राजभर ,राजमती निषाद आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: मेदवारा गांव में परेशानी का कारण बना अधूरा नाली निर्माण का कार्य, जलजमाव दुर्गंध से लोगों का जीना हुआ दुश्वार
आजमगढ़ ।अहरौला विकास खंड के ग्राम मेंहदवारा में जल निकासी की व्यवस्था न होने से नाबदान का पानी रास्ते पर जमा है। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अहरौला विकास खण्ड में पड़ने वाले मेदवारा गांव में लगभग 50 घर राजभर और पाल समाज के लोग रहते हैं। बस्ती में जगदीश के घर से सिधारी के घर तक इंटरलॉकिंग रोड के साथ हीयुम पाइप नाली बनी हुई है । वहां से लगभग 15 मीटर सरकारी पोखरी है ।पोखरी तक नाली नहीं मिल पाई। पोखरी के पास में दो लोग नाली बनाने को लेकर विरोध कर रहे हैं। जिसके चलते नाली का पानी पोखरी तक न पहुंच होने के कारण नाबदान का पानी रास्ते पर जमा है। मार्ग पर जलजमाव कीचड़ से लोगों का चलना फिरना दूभर हो गया है। जलजमाव व दुर्गंध से जलजनित तश बीमारियों के फैलने का आशंका उत्पन्न हो गया अधूरी नाली को बनाने की मांग को लेकर गांव के लोग थाना दिवस से लेकर तहसील दिवस और पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर एमएलसी रामसूरत राजभर तक गुहार लगाई। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। गांव वालों का कहना है कि एसडीएम और तहसीलदार ने इस नाली को पोखरी तक बनाने की स्वीकृति भी दे दिया हैं । फिर भी नाली के निर्माण का कार्य नहीं हो पा रहा है। महिलाओं ने नाली बनवाये जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया । इस संबंध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के किसान सभा के नेता कामरेड त्रिलोकी नाथ ने गांव वालों के समस्या के समाधान की मांग किया। और चेतावनी दी कि गांव के लोगों की नाली निर्माण की समस्या का समाधान नहीं हुआ शाहपुर बाजार मे अहरौला बुढनपुर मार्ग को जाम किया जायेगा । इस मौके पर इंद्रावती देवी ,संत राजी , हिमरावती, इस्रावती ,उर्मिला ,राममिलन ,प्रमिला, सुरेंद्र पाल, सिधारी ,कोमल, शिवकुमार ,ममता, शकुंतला आदि लोग रहे।
आजमगढ़: अहरौला के कोठरा गांव के ऊसर में कमल खिलाने की तैयारी, हुआ भूमि पूजन
अहरौला के कोठरा गांव के उसर में अब कमल खिलने की तैयारी आजमगढ़ । जनपद के अहरौला विकास खण्ड में पड़ने वाले कोठरा गांव के उसर में बायोगैस का उत्सर्जन प्लांट लगने जा रहा है। जिससे क्षेत्र के किसानों की आय दुगुनी होगी। उन्हीं के खेतों से निकलने वाली हरियाली से बायोगैस तैयार किया जायेगा।और गांव में ही उन्हें रोजगार का अवसर मिलेगा । जहां सरकार की मंशा है कि आने वाले 2030 तक डीजल और पेट्रोल की खपत देश में जीरो पर लाना है। देश से प्रदूषण मुक्त करते हुए ग्रीन एनर्जी का उत्सर्जन करते हुए सीएनजी की तरह बायोगैस का उत्सर्जन करना है । इससे आने वाले समय में गांव से लेकर शहर तक गाड़ी से लेकर ट्रैक्टर तक रोड पर चलने वाले हर उपकरण फैक्ट्री में चलने वाले हर उपकरण इसी संयंत्र से निकलने वाले बायोगैस से चलेंगे। जिस देश में ग्रीन एनर्जी का उत्सर्जन होता और है वहां एक स्वस्थ समाज की स्थापना होगी। इस प्लांट के लगने की आधारशिला अहरौला क्षेत्र के अरूसा गांव के रहने वाले समाजसेवी और बिजनेसमैन रवींद्रनाथ सिंह ने रखा । इस मौके पर यूपी नेडा से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी के साथ क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग पहुंचे थे ।बताया जाता है कि यह प्लांट आगामी 1 साल के अंदर बनकर तैयार होगा और लगभग 20 बीघा के अंदर इस प्लांट को लगाया जाएगा। इसमें जमीन से लेकर प्लांट लगाने तक की जिम्मेदारी रविंद्र नाथ सिंह की होगी। और 20% से ज्यादा इसमें सरकार अपना अनुदान देगी। जिससे इस बायोगैस प्लांट को लगाने में बड़े-बड़े लोग इसमें आगे आए। पूर्वांचल का यह अब तक का सबसे बड़ा बायोगैस प्लांट लगने जा रहा है। इसकी क्षमता 1 दिन में 6 टन नेपियर घास की पेराई होगी और इसमें लगभग रोज पशुओं से निकलने वाले 10 से 15 कुंतल गोबर का भी इस्तेमाल होगा । इस गोबर की भी कीमत इस प्लांट से किसानों को मिलेगा। इससे जहां पशुओं को पालने की किसानों के अंदर प्रेरणा जागेगी वही पशु संरक्षित भी होंगे ।यही नहीं फूलपुर के जगदीशपुर के पास इसी तरह का 3 टन की क्षमता वाला पूजन वाला बायोगैस प्लांट लगाया जाएगा ।धीरे-धीरे अहरौला क्षेत्र का यह इलाका रोजगार के लिए इंडस्ट्रियल एरिया के रूप में हब होने जा रहा है ।यह बायोगैस 50 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है।