आजमगढ़: बहुजन समाज पार्टी विधानसभा की हुई बैठक में ओमप्रकाश प्रजापति को पिछड़ा वर्ग भाई चारा कमेटी की मिली जिम्मेदारी
आजमगढ़ । बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद के पिछड़ा वर्ग भाई चारा कमेटी की बैठक डा0 भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय आतापुर जनईगंज में हुई। बैठक ओमप्रकाश प्रजापति एवं ओमप्रकाश प्रधान को भाई चारा कमेटी का संयोजक बनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाई चारा जिला संयोजक म भीम राजभर रहे। उन्होंने ने कहा कि आज लोग कमर तोड़ महंगाई, भ्रष्टाचार,लूट खसोट से लोग परेशान हैं। गरीब मजलूमों की बात कही नहीं सुनी जा रही है। लोग बहन जी को आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। बिशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल प्रभारी ओंमकार शास्त्री ने कहा कि आज भी लोग बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल की बात करते हैं। उन्होंने ने कहा कि आने वाले समय में बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी।बस हमको लोगों के बीच में जाकर बसपा सरकार के उपलब्धियों को बताने की जरूरत है।पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुश्तनीर फराही ने भी अपना विचार व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ओमप्रकाश व संचालन ओमप्रकाश प्रजापति ने किया। बैठक में मुकेश कुमार , ध्यानचंद गौतम, सनातन पटेल ,अमृत लाल , बामसेफ संयोजक रामपूजन, डा0 बाबूराम, साकिर प्रधान , राजेश, डा0 संतलाल नन्हकू प्रसाद ,प्रवीण कुमार ,लालजीत , रबिन्दर भारतीय , लालचंद मनोज कुमार, प्रधान, राम दुलार बिन्द, राजाराम राजभर ,प्रवेश राजभर, दरबारी प्रजापति ,छोटे लाल प्रजापति ,जिला जीत मौर्य, पतिराम पाल, शिवनरायन पाल, बिहारी पाल , बृजेश मौर्या ,जिबोद मौर्या, मुन्नी लाल ,रामदरश शर्मा, हरिलाल शर्मा ,रामधियान गौड ,डा0 बृजेश कुमार सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।
Apr 27 2025, 19:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.6k