आजमगढ़; एम बी बी सी की डिग्री हासिल कर घर आने पर आशुतोष का हुआ जोरदार स्वागत, लोगों ने दिया बधाई
आजमगढ़। एम बी बी एस की डिग्री प्राप्त करने के बाद घर प्रथम आगमन पर डाक्टर आशुतोष प्रियदर्शी का जोरदार स्वागत किया गया। अपने लाडले बेटे की एक झलक पाने के लिए लोगों ने पलकें बिछा दी। जनपद के तहबरपुुुुर थाने में पड़ने वाले आशुतोष प्रियदर्शी मूलतः रैसिंहपुर गांव के निवासी हैं। उन्हें अम्बेडकर जयंती के दिन एम बी बी एस की डिग्री मिली। उनकी माता श्रीमती लीलावती देवी कुशल गृहिणी और पिता ज्वाला प्रसाद हीरा लाल स्मारक इंटर कालेज भरौली कोयलसा इण्टर कालेज में प्रधानाध्यापक है। दादा रामलाल सेवा निवृत्त शिक्षक व गांव के पूर्व प्रधान रहे है। आशुतोष प्रियदर्शी महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बस्ती में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। श्री प्रियदर्शी को डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर एम बी बी एस इंटर्नशिप की डिग्री हासिल हुई है। डाक्टर की उपाधि हासिल करने के बाद उनका रविवार को अपने पैतृक गांव रैसिंहपुर आगमन हुआ।घर आने पर डाक्टर आशुतोष का समारोह पूर्वक स्वागत किया गया। उनको माला, अंगवस्त्र व बुके भेंटकर सम्मानित किया गया। अपनों के बीच सम्मान पाकर डाक्टर प्रियदर्शी भावुक हो उठे। इस अवसर पर पूर्व सांसद डाक्टर बलिराम, विजय प्रताप बूढ़नपुरी, कृष्ण मोहन उपाध्याय, राधे श्याम, कृपा शंकर, राम जतन चौहान, द्ववरिका प्रसाद , बुद्ध ज्योति संघ के महासचिव बहादुर बौद्ध,शेर बहादुर त्यागी,राज भवन, फौजदार राम आदि ने माला पहनाकर बुकें भेंट कर सम्मानित किया।दादा दादी माता पिता चाचा चाची बहने नात रिश्तेदार मौजूद रहे।उनके खूसी का ठिकाना नहीं रहा। गांव व आसपास के महिला पुरूष बड़ी संख्या में मौजूद रहे। स्वागत एवं आशीर्वाद समारोह में डाक्टर दिनेश कुमार, डाक्टर राकेश रोशन, डाक्टर सुरेन्द्र कुमार, डाक्टर देवेन्द्र कुमार,हेम चन्द्र, डाक्टर राम प्रसाद, रामबचन यादव, संजय सिंह, डाक्टर सिद्धार्थ,लाल चंद प्रजापति, संजय सिंह,हरी लाल, चंद्रेश राम एडवोकेट, नंदलाल, धनश्याम प्रजापति,सुनील कुमार, हरिश्चंद्र, परमानंद सिंह , सुनील कुमार,सहित बड़ी संख्या में लोगों मौजूद रहे।
Apr 27 2025, 17:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.5k