आमस के चार पंचायत के महादलित टोला में विकाश शिविर का आयोजन
आमस:गया के आमस प्रखंड के अंतर्गत चार पंचायतों के महादलित टोला में शनिवार को डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकाश शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में सरकार आपके द्वार हर टोला,हर परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत महादलित परिवारों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई और उनका लाभ सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया गया।
शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने बताया कि सरकार अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित भाव से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही हैं।जिसके तहत योजनाओं का सीधा लाभ समाज के सबसे वंचित तबके तक पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा,सड़क,पेयजल,बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के शुरू करने के साथ साथ महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक शक्तिकरण के लिए भी सरकार विशेष योजनाएं चला रही है।शिविर के माध्यम से इन सभी योजनाओं की जानकारी महादलित परिवारों को दी गई और शिविर में जन्म प्रमाण पत्र,राशन कार्ड,जॉब्स कार्ड,भूमि परिचा का वितरण किया गया।
शिविर में विकाश मित्र,टोला सेवक,राजस्व कर्मचारी,पंचायत सेवक,रोजगार सेवक,डाटा ऑपरेटर,स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य कर्मी मौजूद रहें।सभी शिविर का निरीक्षण बीडीओ नीरज कुमार राय ने किया।वहीं अँचला अधिकारी अरशद मदनी ने रामपुर के ढिबरा महादलित टोला में भूमि हीन परिवारों के बीच भूमि परिचा वितरण करते हुए कहा कि सरकारी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित कर महादलित परिवार तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस अवसर पर मुखिया महेंद्र पासवान,बीडीओ नीरज कुमार राय, सीओ अरशद मदनी, बीपीआरओ सूरज कुमार भगत,राजस्व कर्मचारी शिवराम सिंह,उपेन्द्र कुमार, पीआरएस रमाशंकर सिंह,संतोष कुमार,डाटा ऑपरेटर शिप्रा सिंह,स्वास्थ्य कर्मी सहित सैकड़ों महादलित परिवार उपस्थित थें।
रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
10 hours ago