यूपी बोर्ड का रिजेल्ट हुआ घोषित, परिणाम आने से बच्चों में दिखाई दी खुशी
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में आज हाईस्कूल इंटर मीडिएट का रिजेल्ट घोषित हुआ।रिजेल्ट घोषित के क्रम में इंदिरा गांधी बालिका इंटर कालेज में हाईस्कूल व इंटर मीडिएट का रिजेल्ट कुछ इस प्रकार रहा।इंटर मीडिएट में साक्षी पाण्डेय ने 415 नम्बर 83 प्रतिशत, साक्षी मौर्य 80.8 प्रतिशत,नेहा 79 प्रतिशत,कंचन कुमारी78.8 प्रतिशत, मयूरी सिंह 78.6 प्रतिशत, अन्नू 83 प्रतिशत, आंचल यादव 82.4प्रतिशत, दृप्ति प्रजापति,78.88 प्रतिशत, आदिति सिंह 79 प्रतिशत हर्षिता 80.8प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने विद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन किया।इसी तरह से हाईस्कूल यूपी बोर्ड की परीक्षा में दृष्टि चौबे ने 92.17 प्रतिशत, गोल्डी प्रजापति 92.17 प्रतिशत रागिनी 91.05 प्रतिशत सपना तिवारी 91 प्रतिशत साक्षी चतुर्वेदी 92.83 प्रतिशत, सौम्या पाण्डे 89.67 प्रतिशत आदिति सोनी 86.83 प्रतिशत मोनिका 86.05 प्रतिशत अंशू पाण्डेय 88.67 प्रतिशत हर्षिता 88.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने व अपने परिवार का नाम रौशन किया।इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आशा सिंह ने कहा कि जो मेनहत करते हैं उनको सफलता अवश्य ही मिलती है।विद्यालय में जिन बच्चों का रेगुलर क्लास होता है उनके परिणाम अच्छे होते हैं।इस मौके पर श्रीमती आशा सिंह, अनीता शर्मा,प्रीती सिंह संगम पांडेय माया सिंह, मोती यादव, प्रवीण कुमार राय, राकेश कुमार यादव, हिमांशु उपाध्याय, देवेंद्र कुमार यादव, संदीप पाण्डेय, सन्नी कुमार राय, राकेश चतुर्वेदी इंद्रेश यादव, फिरतू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Apr 25 2025, 17:26