खेत की रखवाली कर रहे युवक को दबंगों ने अपहरण कर हत्या की आशंका परिजनों ने जताई

फर्रुखाबाद। सुनील कुमार पर रज्जू ग्राम कुआडाडी तिमिरपुर थाना पाली का रहने रहते हैं पीड़ित का पुत्र दीपक कुमार सवितापुर में रहकर खेती करने का काम करता है 19 अप्रैल की रात को शिशुपाल की दुकान भरखा चौराहे पर है जहां पीड़ित का पुत्र दीपक कुमार लेटा था और वह सुदेश के मंदिर के पास लेट कर गेहूं की रखवाली कर रहे थे ।

तभी रात 2:00 बजे के करीब श्याम वीर पुत्र राधा किशन दीपक को यह कहकर बुला ले गया कि कृपा लेने चलना है क्योंकि रात में हल्का पानी बरस रहा था पीड़ित का पुत्र जब वापस नहीं आया तो श्यामवीर से पूछा की पुत्र कहां है तो श्याम जी ने ट्रांसमीटर करते हुए कहा कि टालमटोल करते हुए कहा कि खेतों पर ही होगा अपने पुत्र दीपक को काफी तलाश किया परंतु कोई पता ना लगा प्रार्थी ने अपने पुत्र की गुणसूत्र की सूचना थाना राजपुर में दर्ज कराई है पीड़ित को सगाई की उनके पुत्र की हत्या वीर ने की है।

क्योंकि दिन में श्यामवीर भारती पक्के मध्य झगड़ा हुआ था जिस रंजिश में श्याम जी ने प्रार्थी के पुत्र की हत्या कर दी पुलिस श्याम वीर को गिरफ्तार कर उसकी बताई हुई जगह पर लाश को गंगा में कौन सा फॉर्म भरा काफी तरह कराया पांच लाख का कोई पता नहीं लगा पुलिस ने श्यामवीर को गिरफ्तार कर उसकी बताई जगह पर लाश को गंगा जी में फेंक दी है और तलाश की गई परंतु दास का कोई पता नहीं लगा । पुलिस ने पीड़ित हुआ कि अगर साथ चलोगे तो श्यामवीर लाश का पता नहीं बताएगा पुलिस श्यामवीर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाएगी ‌ राधा किशन के घर वालों को धमकी दे रहे हैं । पीड़ित पिता ने पुलिस से घटना की गंभीरता से जांच क्राइम ब्रांच से कराकर आरोपी श्यामवीर सहित सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

क्षत्रियकरणी सेना ने महाराणा प्रताप की मूर्ति तिराहा पर लगाने की मांग

फर्रुखाबाद l क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगनी है l कुछ अधिकारियों के द्वारा बस स्टाप के अन्दर लगाए जाने का प्रस्ताव बनाया गया था जो कि पूर्णतयः गलत है l महाराणा प्रताप की प्रतिमा क्षत्रिय बहुल्य क्षेत्र गुडगांव देवी मन्दिर फर्रुखाबाद के निकट कालीदेवी मन्दिर तिराहा आवाजपुर रोड पर लगाये जाने की मांग की है l क्षत्रिय करणी सेना द्वारा आवाजपुर तिराहा पर क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाये जाने की मांग की जा रही थी जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकृत प्रदान करते हुये फर्रुखाबाद नगर मे महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाये जाने के आदेश जनपद के अधिकारियों को दिये थे लेकिन कुछ अधिकारियों ने बस अड्‌डे के अन्दर प्रतिमा लगाये जाने का प्रस्ताव बनाया है जो कि पूरी तरह से गलत है क्योकि बस अड्‌डे के अन्दर दिनभर जाम लगा रहता है गन्दगी रहती है अगर प्रतिमा बस अड्‌डे के अन्दर लगती है तो प्रतिमा के दर्शन आम जनता नहीं कर पायेगी कुछ अधिकारी खाना पूर्ति करके बस अड्‌डे के अन्दर प्रतिमा को लगाना चाहते है जो कि महाराणा प्रताप का अनादर होगा l उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां भी महाराणा प्रताप की प्रतिमाए लगी है वह सभी शहरों में तिराहे व चौराहे पर लगी है अभी पिछले दिनों मैनपुरी चौराहे पर प्रतिमा का उदघाटन किया गया है।

उन्होंने मांग की है कि क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप के सम्मान को ध्यान मे रखते हुए तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित कर प्रतिमा काली मन्दिर आवाजपुर तिराहा क्षत्रिय बाहुबली क्षेत्र में लगवाने की मांग की जिससे प्रतिदिन गुडगांव देवी मन्दिर जाने वाले लोग उस क्षेत्र के स्कूलो मे जाने वाले बच्चे और शहर के हजारों लोग महाराणा प्रताप के दर्शन कर सकें। इसलिए तत्काल मूर्ति लगवाने की मांग की है l

डिफाल्टर किसानों के खातों से नहीं की जाएगी कटौती, बरसात से हुआ काला गेहूं नहीं खरीदा जाएगा

 फर्रुखाबाद lबुधवार को विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया।

उप कृषि निदेशक थान सिह गौतम द्वारा गत किसान दिवस में हुये कार्यों / शिकायतो के निस्तारण की कार्यवाही से किसानो को अवगत कराया एवं जनपद में चल रही फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आई०डी० के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये इस कार्य में सहयोग करने के लिए कृषको से अपील की, साथ ही जनपद में हुयी असमय वर्षा एवं तेज ऑधी से गेहूँ की फसल की गुणवत्ता एवं दाने पर चमक में हल्की गिरावट देखने को आई है।

 इस दौरान जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में उर्वरक की मात्रा पर्याप्त है किसान खड़ी फसलों में नैनो यूरिया का प्रयोग करें, उर्वरक निर्धारित मूल्य पर ही क्रय करने की अपील की उर्वरक के प्रत्येक पैकेट पर शासन द्वारा निर्धारित मूल्य अंकित है। यदि कोई सहकारी समिति/प्राईवेट दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्रय करते है तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

जिला विपणन अधिकारी द्वारा किसानों को अवगत कराया कि जो कृषक भाई अपना गेहूँ बेचने के लिए केन्द्र पर नही पहुँच पा रहे है ऐसे किसान मोबाइल न० 9868516275 पर बात करने पर गेहूं 50 कु० से अधिक होने पर उनके घर एवं खलिहान से क्रय कर लिया जायेगा l साथ ही यह भी कहा कि यदि गेहूँ बरसात के कारण गेहूँ काला हो गया है तो उसे क्रय केन्द्र द्वारा नही खरीदा जायेगा।

 वर्तमान में जनपद में 48 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है। किसान शिवप्रताप सिंह चौहान निवासी कतरौली प‌ट्टी विकास खण्ड कमालगंज द्वारा किसान दिवस में बताया कि जनपद में सहकारी समितियों समय से नही खुल रही है एवं उर्वरक का वितरण सही तरीके से नही किया जा रहा है। जिस पर ए०आर० कोपरेटिव ने बताया कि जनपद में कर्मचारियों के अभाव में समितियों समय पर नहीं खुल पा रही है जिस कारण जनपद में उर्वरक वितरण सम्बन्धी समस्याएं उत्पन्न हो रही है l इस संबंध में उच्चाधिकारियों को पूर्व में ही बता दिया गया है।

किसान राजेश कुमार ग्राम फतेहपुर, गरौली, विकास खण्ड कायमगंज कहा कि कोआपरेटिंव बैंक कायमगंज में खाता है जिस पर वहाँ के शाखा प्रबन्धक किसान सम्मान निधि की धनराशि नही निकालने दते है? जिस पर जिला विकास अधिकारी द्वारा किसान दिवस में कृषको को बताया गया कि जो किसान डिफाल्टर है तो उसके ऋण खाते से ऋण की कटौती वृद्धावस्था पेंशन, किसान सम्मान निधि, विधवा पेन्शन आदि से नही की जायेगी जिसके लिये अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित भी किया गया।

 इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने किसान दिवस में कृषकों को बताया कि जो भी कृषक अपने खेतो के आस-पास एवं अन्य जगहो पर वृक्षारोपण करना चाहता है तो वह सम्पर्क कर पौधे प्राप्त कर सकता है। हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान, भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव आम्बेडकर जयन्ती समारोह कार्यक्रम के तहत कृषकों एवं अधिकारियो/कर्मचारियों को संविधान एवं संविधान में निहित कर्तव्ग एवं आदिकारों की शपथ दिलाई गयी। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी

श्याम कुमार तिवारी, श्री थान सिंह गौतम, जिला कृषि अधिकारी बी०के० सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र अध्यक्ष डा० वी०के० शर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा० धीरज कुमार शर्मा, जिला आलू अधिकारी राघवेन्द्र सिंह , भूमि संरक्षण अधिकारी उपेन्द्र नाथ खरवार, अपर सहायक आयुक्त सहकारी समितियां अजय पालीवाल, अधिशासी अभियंता विद्युत कायमगंज शिव शंकर , अधिशासी अभियंता ब्रजभान सिंह , अग्रणी जिला प्रबंधक वी०डी०वर्मा, मंडी निरीक्षक सातनपुर प्रियाशु मिश्रा, मण्डी कायमगंज गिरीश चन्द्र ज्येष्ठ विपणन अधिकारी, रोली सिंह खाद्य एवं रसद विभाग, इफको शैलेन्द्र सिंह , जिला प्रबंधक पीसी फ़ विपिन कुमार, एस०के०संचान, डा० सत्येन्द्र प्रताप सिंह, मितेश यादव ,राजेश चौरसिया , नितिन वर्मा, शिय नरेश, भानू प्रताप तिवारी, मोहित सक्सेना सुधीर कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

गैस सिलेंडर में आग लगने से फटा चार महिलाएं सहित एक गंभीर रूप से घायल सीएससी में भर्ती तीन जिला अस्पताल रेफर


फर्रुखाबाद :गैस पर चाय बनाते समय अचानक आग लग गई l आग लगते ही सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया l सिलेंडर फटने से 4 महिलाए सहित एक पुरुष भी आग की लपटो से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया है l सभी खालों को घायलों को सीएससी कमालगंज में भर्ती कराया गया जहां से तीन महिलाओं को पुरुष सहित जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया गया है l थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव टाडा बहरामपुर में महिला गैस पर चाय बना रही थी तभी अचानक गैस लीकेज होने के साथ आग लग गई आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि गैस सिलेंडर तक तेज हवा के साथ फट गया।

गैस सिलेंडर फटते ही चाय बना रही महिला और पास में बैठी दो तीन अन्य महिलाएं भी आपकी लपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई आपकी घटना देखकर घर में मौजूद उनके पति ने महिलाओं को बचाने के लिए प्रयास करते रहे तभी उनके पैर में फैक्चर हो गया और वह वहीं पर गिर गए तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास मोहल्ले के लोग दौड़ पड़े और घर में आकर चीख पुकार रहे घायलों को एंबुलेंस को सूचना देकर बुलाया और घायलों को तत्काल सीएससी में ले जाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने तत्काल उनका इलाज शुरू किया दो महिलाओं सहित पुरुष की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है l घायलों का कहना है कि आग लगते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था l आग लगने से धूं-धूं- कर गैस सिलेंडर जलता रहा । बाद में गैस सिलेंडर में आग लगने से सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया सिलेंडर फटने से चार महिलाएं सहित पांच लोग गंभीर से आग से झूलस गए हैं l आग लगने से

घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है l घायलों ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है ।

पीड़ितों ने बताया कि आग लगने से सभी लोगों ने भाग कर अपनी अपनी जान बमुश्किल से बचाई है l सभी घायलों को मोहल्ले के लोगों ने कमालगंज सीएससी में ले जाकर भर्ती कराया है जहां तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर किया गया है l

*कान्हा गौशाला में गंदगी देख भड़के जिलाधिकारी, गौशाला प्रभारी व पशु चिकित्सक पर कार्रवाई के निर्देश*

फर्रूखाबाद- कान्हा गौशाला सकवाई का जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला में गंदगी देखकर नाराजगी जताई। जिला अधिकारी ने गौशाला प्रभारी और पशु चिकित्सक पर कार्रवाई करने पर निर्देश दिया है।

निरीक्षण में गौशाला की व्यवस्थाएं अत्यंत खराब पाई गई। हरे चारे की व्यवस्था नहीं थी, गौशाला में सफाई नहीं पाई गई। ये देश जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और गौशाला प्रभारी व पशु चिकित्सक पर कार्यवाही के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गौशाला की भूमि पर हरा चारा बोया जाये, भूसे के लिये एक और गोदाम बनाई जाये, सांडो को अलग बाड़ा बनाकर रखा जाये, गौशाला में खली व चोकर का पर्याप्त स्टॉक पाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गायों को गुड़ व केले का सेवन कराया गया। इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, बीडीओ मोहम्दाबाद, ईओ नगर पालिका फर्रुखाबाद व संबंधित लोग मौजूद रहे।

*डीएम को स्कूल में शैक्षिक गुणवत्ता मिली खराब, गंदे शौचालय और मिड डे मील को लेकर भी भड़के*

फर्रूखाबाद- प्राथमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) जैतपुर, विकास खण्ड बढ़पुर का जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता का स्तर निम्न पाया गया। मिड-डे-मील की गुणवत्ता खराब पायी गयी। शौचालय गंदे पाये गये व नलों से पानी टपकता पाया गया। विद्यालय परिसर में फर्श के टाइल्स टूटे पाये गये।

स्कूल में ऐसी अव्यवस्था देखकर अजिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और इसमें सुधार करने के साथ ही साथ परिसर में साफ-सफाई कराने व मिड डे मील की गुडवत्ता में सुधार करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।

*पर्यावरण सामाजिक कार्यशाला में उद्यमियों को मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की दी गई जानकारियां*

फर्रुखाबाद- मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों के लिए पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) पर कार्यशाला हुईl यूपीएसआईसी, यूपीकॉन एवं जिता उद्योग केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ईएसजी कार्यशाला में उद्यमियों को जानकारियां दी गई। मैन्युफैक्चरिंग पूनिट को अपग्रेड, स्केल अप और डिजिटाइजेशन करने एवं सरकारी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी यूपीएसआईसी, रैंप यूपीकॉन एवं जिला उद्योग केंद्र द्वारा नव भारत सभा भवन रेलवे रोड़ के सभागार में पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) विषय पर महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस दौरान कार्यशाला में रेसिंग एंड अक्सिलेरेटिंग एम०एस०एम०ई० परफॉरमेंस (रेंप) की जानकारी देते हुए बताया गया कि यह योजना विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त कार्यक्रम है जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एम०एस०एम०ई०) के प्रदर्शन में सुधार करना है।

यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अनुमोदित एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित है। रेप योजना के कई अन्य उद्देश्य हैं, जिनमें एम०एस०एम०ई० के लिए बाजार और ऋण उपलब्धता में सहायता, केंद्रीय और राज्य स्तर पर संस्थानों और शासन को मजबूत करना, केंद्र-राज्य संबंधों और साझेदारी में सुधार, विलंबित भुगतान के मुद्दों का समाधान इत्यादि शामिल हैं।

रैंप योजना पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) के बारे में बताते हुए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को अपग्रेड, स्केल अप और डिजिटाइ‌जेशन करने एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही श्रंखला एमएसएमई पालिसी 2022, प्लेज पार्क, टेक्निकल अपग्रेडेशन एवं जेड पर भी विनिर्माण उद्योगों को जानकारी प्रदान की गई।

इस दौरान यूपीकॉन के ट्रेनर/एक्सपर्ट जे०पी० शाक्य ने कहा कि यह योजना आधुनिकीकरण को देखते हुए उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभा रहा है। यह योजना न केवल युवाओं को उनके व्यवसायिक सपनों को भी साकार करने में मदद कर रहा है अपितु राज्यों के छोटे व्यवसायों और उद्यमशीलता को भी बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यशाता एमएसएमई को उनके उत्पाद और प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने, जिलास्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने और सतत विकास प्राप्त करने में मदद करेगी।

ट्रेनर एक्सपर्ट नीलम शाक्य ने यूपी एमएसएमई पॉलिसी-2022 में मिलने वाले लाभों के प्रावधानों पर विस्तृत रुप से चर्चा करते हुए निर्यातकों एवं मैन्युफैक्चरिंग उद्यमियों को इस संबंध में जानकारी दी गई। वैश्विक स्तर पर अपनाई जाने वाली पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) प्रधाओं का उद्योग में महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही जीरो डिफेक्ट और जीरो डिफेक्ट (जेड) प्रमाणन के माध्यम से उद्योग में कम लागत पर अधिकतम उत्पादन की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। बाद में तकनीकी उन्नयन और प्लेज पार्क से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए उपलब्ध वित्तीय सहायता की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जोहरी ने एमएसएमई विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया। कार्यशाला में ईएसजी सर्टिफिकेट का भी वितरण किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अतिथि के रूप में शैलेन्द्र कुमार तथा उद्योग संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारीगण सोरभ, बिनीता शाक्य, राजेश्वरी, ज्ञानी, रंजना यादव, विनीता एवं अधिक संख्या में उद्यमीगण उपस्थित रहे।

*गांव में जंगली जानवर देखे जाने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने दबोचा*

फर्रुखाबाद- थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत बडेली ग्राम पंचायत पिपरगांव में आज सुबह जंगली जानवर के दिखे जाने से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने 112 नंबर पर कॉल करके सूचना दी। गांव में पहुंचने पर पता चला कि जंगली जानवर पेड़ पर चढ़ गया। 112 पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हलका इंचार्ज अमित कुमार, सचिन कुमार वन विभाग की टीम के साथ मिलकर चारों तरफ जाल बिछाकर जंगली जानवर बिज्जू (हनीवेज) को पकड़ लिया।

वन विभाग टीम के द्वारा जंगली जानवर के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और बन विभाग की टीम जंगली जानवर को लेकर फर्रुखाबाद के लिए रवाना हुई। वही वन विभाग के अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि यह जंगली जानवर किसी मनुष्य को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाता है इससे किसी प्रकार की कोई हानि नहीं होती है और न किसी पर हमला बोलकर घायल करता है और उसको जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

ओपन स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता में मिर्जापुर अलीगढ़ और बांदा के खिलाड़ियों ने बनाए पॉइंट

फर्रुखाबाद ।जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम, फतेहगढ़ में 21 से 23 मार्च 2025 तक ओपन स्टेट आमंत्रण पुरूष सीनियर कबड्डी एवं 24 से 26 मार्च 2025 तक ओपन स्टेट आमंत्रण महिला सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भव्य रूप से कराया जा रहा है। ओपन स्टेट सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों (मिर्जापुर, आगरा, कानपुर, बांदा, अलीगढ़, एटा, कन्नौज, फिरोजाबाद) की 09 टीमें एवं 01 स्थानीय टीम सहित कुल 10 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

शुक्रवार को कबड्‌डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा फ़ीता काटकर खिलाडियों / निर्णायकों से परिचय प्राप्त किया गया l इस से पूर्व तत्कालीन क्रीडाधिकारी द्वारा जिला जिलाधिकारी को बैच लगाकर सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश कबड्‌डी एसोसिएशन द्वारा भेजे गए 12 ऑफिसियल्स / निर्णायक की भूमिका में सुरेश कुमार सिंह, मो० अकरम, हुबलाल, अजय गुप्ता, कु० राजश्री, सुरजीत कुमार, गोपी यादव, सत्यप्रकाश, सुभाष चन्द्र, विमलेश कुमार, कुलदीप कुमार, कुलदीप) के साथ अंजुम दुबे, अजय प्रताप सिंह, संजीव कटियार, प्रदीप यादव, प्रदीप जायसवाल, सपना यादव, अरूण यादव, जितेन्द्र कुमार, वैभव सोमवंशी एवं स्टेडियम के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में पहले दिन के उद्घाटन लीग मैच में

1-मिर्जापुर (38 पॉइन्ट) वनाम एटा (33 पॉइन्ट) = मिर्जापुर 05 पॉइन्ट से विजेता।

2- अलीगढ़ (30 पॉइन्ट) वनाम गौतमबुद्ध नगर (19 पॉइन्ट) अलीगढ़ 11 पॉइन्ट से विजेता ।

3- बाँदा (28 पॉइन्ट) वनाम फिरोजाबाद (17 पॉइन्ट) बाँदा 11 पॉइन्ट से विजेता ।

4- मिर्जापुर (18 पॉइन्ट) वनाम कन्नौज (08 पॉइन्ट) मिर्जापुर 10 पॉइन्ट से विजेता ।

फर्रुखाबाद के ऐतिहासिक फुलवा आलू की जी आई बढ़ाने के लिए डीएम ने ली निर्यातकों की बैठक

फर्रुखाबाद ।जनपद के प्राचीन फुलवा आलू की जी०आई० बढ।ने और किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए कृषि निर्यातको की कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया l

इस दौरान जिलाधिकारी ने कृषि निर्यात नीति 2019 के प्राविधानान्तर्गत जनपद स्तरीय क्लस्टर सुविधा इकाई की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी। जनपद के कृषि उत्पाद फुलवा आलू का स्वाद अब दुनिया के लोग चख सकेंगे, जिससे फर्रुखाबाद के स्थानीय किसानों, व्यापारियों सहित अन्य हितधारकों की आमदनी बढेगी। उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2013 के सम्बंध में जानकारी देते हुए जनपद में निर्यात योग्य कृषि उत्पादों के लिए क्लस्टर सुविधा इकाई का गठन और नीति के अन्तर्गत निर्यातकों को निर्यात दायित्व सिद्ध होने पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि आदि के सम्बंध में चर्चा व समीक्षा की गई।

बैठक में ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक गिरीश चंद्र सदस्य सचिव जनपद स्तरीय क्लस्टर सुविधा इकाई फर्रुखाबाद ने उ०प्र० कृषि निर्यात नीति 2019 अन्तर्गत दिये जाने वाले विभिन्न प्रोत्साहनों के बारे में बताया कि निर्यात क्लस्टर गठन न्यूनतम 50 हेक्टेयर के लिए 10 लाख रुपए, कृषि उत्पादों व प्रसंस्कृत वस्तुओं के नियांत के लिए

परिवहन अनुदान वास्तविक भाड़े का 25 प्रतिशत. अथवा प्रतिवर्ष अधिकतम 20 लाख रुपए प्रति निर्यातक, निर्यात करने पर मण्डी शुल्क व विकास सेस पर छूट, कृषि निर्यात पाठ्यक्रम संचालित करने वाले राजकीय संस्थानों को भी फीस के लिए प्रोत्साहन तथा नवीन प्रसंकरण इकाइयों के लिए टर्न ओवर का 10 प्रतिशत अथवा 25 लाख प्रतिवर्ष 05 वर्षों तक प्रोत्साहन देय है। इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, आलू विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मण्डी सचिव, फर्रुखाबाद, जी०एम० चीनी मिल कायमगंज के प्रतिनिधि, सहायक निदेशक मत्स्य, डी०डी०एम० नाबार्ड, प्रगतिशील किसान, निर्यातक सुधीर कुमार शुक्ला, आयोजक ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।