पटना पहुंची नमो भारत एक्सप्रेस की रैक, दो दिनों के अंदर हो सकता है ट्रायल
डेस्क : जयनगर- पटना मार्ग पर प्रस्तावित नमो भारत एक्सप्रेस की रैक रविवार को पटना पहुंच गई। 16 डब्बों वाली इस रैक को दानापुर रेल मंडल के राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स लाया गया, जहां इसकी मैकेनिकल जांच की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस अत्याधुनिक ट्रेन को पटना के लिए हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन जयनगर से समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर होते हुए पटना पहुंचेगी। अधिकारियों ने बताया कि इसकी रफ्तार अधिकतम 130 किमी प्रति घंटा होगी।
देश की दूसरी और बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन को लेकर रेलकर्मियों से लेकर आम लोगों में कौतूहल दिखा। राजेन्द्रनगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में 16 कोचों वाली रैक के पहुंचने पर इसकी तस्वीर के लिए तांता लगा रहा। सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
इधर ट्रेन का जयनगर से पटना के बीच किराया क्या होगा, इसे लेकर मंथन जारी है। इससे पहले इसका ट्रायल होगा। दो दिनों से इस ट्रेन का ट्रायल संभावित है। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से इस ट्रेन के सफल ट्रायल को लेकर लोको पायलट समेत अन्य रेलवे कर्मियों की टीम तय है। प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को झंझारपुर में रेल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन के साथ इसका उद्घाटन स्पेशल के रूप में परिचालन शुरू करेंगे। पीएम सहरसा से मुंबई के बीच अमृत भारत ट्रेन और दो अन्य पैसेंजर ट्रेनों का भी शुभारंग करेंगे।
गौरतलब है कि वर्तमान में पटना से जयनगर की दूरी तय करने में 6-7 घंटे लगते हैं, जबकि नमो भारत से यह सफर केवल साढ़े चार से पांच घंटे में पूरा हो सकेगा। ट्रेन का किराया भी अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में कम होगा। यह सुविधा यात्रियों के समय और पैसे दोनों की बचत करेगी। हालांकि ट्रायल के दौरान ट्रैक पर मिलने वाली बाधाओं और संरक्षा नियमों को देखते हुए इसकी औसत गति तय की जाएगी। एक दो दिनों में ट्रेन का किराया और औसत गति की वास्तविक जानकारी आधिकारिक रूप से रेलवे की ओर से जारी हो सकती है।
Apr 21 2025, 09:34