प्रवेशोत्सव: प्राइमरी स्कूल कोरमथु में नव नामांकित बच्चों का हुआ स्वागत
प्रवेशोत्सव: प्राइमरी स्कूल कोरमथु में नव नामांकित बच्चों का हुआ स्वागत आमस प्रखंड के प्राइमरी स्कूल कोरमथु एससी में शनिवार को उत्सवी महौल में प्रवेशोत्सव मनाया गया। इसे लेकर नव नामांकित बच्चों में खासा ख़ुशी देखी गई। शिक्षक इमरोज़ अली ने बताया की नामांकन पखवाड़ा के तहत नये सत्र में टोले से ढाई दर्जन बच्चों को चिन्हित कर नामांकन कराया गया। जिसके स्वागत को लेकर प्रवेशोत्सव के मौके पर नन्हें मुन्ने बच्चों को उनके अभिभावक के समक्ष गुब्बारा और चॉकलेट देकर स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही अभिभावकों को प्रतिदिन समय पर बच्चों को साफ़ सफाई के साथ ड्रेस पहनाकर स्कूल भेजने का अपील भी किया गया। इस दौरान अभिभावक निशु देवी, सरिता देवी, पुनम देवी, कालो देवी, संजू देवी आदि ने स्कूल की बेहतर शैक्षणिक माहौल को देखते हुए हरहाल में बच्चों को पढ़ने के लिए भेजने का वादा किया। मौके पर शिक्षिका नुसरत परवीन, शिक्षक रितेश कुमार शिक्षा सेवक उपेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।


रियोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस के चार पंचायत के महादलित टोला में विकाश शिविर का आयोजन

आमस:गया के आमस प्रखंड के अंतर्गत चार पंचायतों के महादलित टोला में शनिवार को डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकाश शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में सरकार आपके द्वार हर टोला,हर परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत महादलित परिवारों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई और उनका लाभ सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया गया। शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने बताया कि सरकार अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित भाव से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही हैं।जिसके तहत योजनाओं का सीधा लाभ समाज के सबसे वंचित तबके तक पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा,सड़क,पेयजल,बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के शुरू करने के साथ साथ महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक शक्तिकरण के लिए भी सरकार विशेष योजनाएं चला रही है।शिविर के माध्यम से इन सभी योजनाओं की जानकारी महादलित परिवारों को दी गई और शिविर में जन्म प्रमाण पत्र,राशन कार्ड,जॉब्स कार्ड,भूमि परिचा का वितरण किया गया। शिविर में विकाश मित्र,टोला सेवक,राजस्व कर्मचारी,पंचायत सेवक,रोजगार सेवक,डाटा ऑपरेटर,स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य कर्मी मौजूद रहें।सभी शिविर का निरीक्षण बीडीओ नीरज कुमार राय ने किया।वहीं अँचला अधिकारी अरशद मदनी ने रामपुर के ढिबरा महादलित टोला में भूमि हीन परिवारों के बीच भूमि परिचा वितरण करते हुए कहा कि सरकारी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित कर महादलित परिवार तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस अवसर पर मुखिया महेंद्र पासवान,बीडीओ नीरज कुमार राय, सीओ अरशद मदनी, बीपीआरओ सूरज कुमार भगत,राजस्व कर्मचारी शिवराम सिंह,उपेन्द्र कुमार, पीआरएस रमाशंकर सिंह,संतोष कुमार,डाटा ऑपरेटर शिप्रा सिंह,स्वास्थ्य कर्मी सहित सैकड़ों महादलित परिवार उपस्थित थें।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस में रामनवमी पर्व को लेकर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा,गूंजे जय श्री राम के जयकारे
आमस में रामनवमी पर्व को लेकर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा,गूंजे जय श्री राम के जयकारे आमस:- आमस प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ रामनवमी पर्व मनाई गई।रामनवमी पर्व के पावन अवसर पर आमस प्रखंड क्षेत्र भगवामय हो गई,पूरे क्षेत्र में उल्लास और आस्था का माहौल देखने को मिला।राम भक्तों ने श्रद्धा के साथ इस पर्व को मनाया।रामनवमी पर्व के शुभ अवसर पर आमस के चंडी धाम चंडीस्थान से भव्य शोभा यात्रा निकली गई जो , कर्माइन,साँवकला, होते हुए आमस पहुंची।इस दौरान पूरा प्रखंड क्षेत्र में ' जय श्री राम ' के जयकारे गूंजते रहे।पूरा क्षेत्र राम के रंगो में रंगा नजर आया।इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।वहीं इस दौरान आमस पुलिस द्वारा हर चौक चौराहे पर पुलिस बल के तैनाती की गई थी।इस मौके पर आयोजक अध्यक्ष रॉबिन सिंह,सचिव रौशन कुमार गुप्ता,संयोजक अजीत मिश्रा,अमरेंद्र सिंह,पप्पू सिंह,बलीराम सिंह,माधुरी जायसवाल,रंजय सिंह,शेखर चौरसिया,सुरेश वर्णमल,सुबोध सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं उपस्थित रहे।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस के नवगढ़ गांव के पास ऑटो एवं बाइक में जोरदार टक्कर,दो बाइक सवार जख्मी
आमस के नवगढ़ गांव के पास ऑटो एवं बाइक में जोरदार टक्कर,दो बाइक सवार जख्मी आमस:- आमस थाना क्षेत्र के नवगढ़ मोड के पास एनएच दो के उतरी लाइन पर ऑटो और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गए। टक्कर इतना जोरदार थी की आवाज सुनते ही आस पास के लोगो की काफी भीड़ इकठे हो गए। जिसमे दो बाइक सवार जख्मी हो गए जिसे ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिए रेफर कर दी है।वहीं जख्मी के पहचान कथक बिगहा गांव निवासी मोहम्मद शमीर एवं मोहम्मद सैफ बताया गया है।जिसमें मोहम्मद शमीर की स्थिति नाजुक है।वहीं डॉक्टर महेश कुमार ने बताया की शमीर की एक पैर फ्रैक्चर एवं सिर में गंभीर चोट लगी हुई है।और सैफ की स्थिति नाजुक है जिसे उपचार कर छूटी दे दी गई है।ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना आमस पुलिस को दिया गया सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पहुंच लोगो से घटना संबंधित जानकारी प्राप्त कर बाइक को जब्त करते हुए थाना लाया है



रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस प्रखंड के छात्रों ने बेहतर अंक प्राप्त कर लहराया परचम
आमस:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा शविवार को मैट्रिक का परिणाम घोषित किया गया है।जिसमें आमस प्रखंड क्षेत्र के छात्र छात्रों ने बेहतर परिणाम प्राप्त कर अपने प्रखंड का मान बढ़ाया है।जिसमें कलवन पंचायत के उपेंद्र प्रजापत के पुत्र अविनाश कुमार 467 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर रहें।वहीं विनोद कुमार के पुत्र विशाल कुमार 462अंक,प्रमोद यादव के पुत्र सोनू कुमार458,सतेंद्र प्रजापति के पुत्र प्रभात कुमार 459, मो मुख्तार आलम के पुत्री बुशरा निगर454,मनोज प्रजापति के पुत्री रिशु कुमारी 453,संतोष कुमार गुप्ता के पुत्री दीपांशु कुमारी 449,बेल बिगहा गांव निवासी सुनील यादव की पुत्री निष्ठा भारती 447,राम सागर सिंह के पुत्र आयुष कुमार 437,तनु प्रिया 450,बसंत यादव के पुत्री पूजा कुमारी 442,अमलदेव सिंह भोक्ता के पुत्र अनुरुद्ध कुमार 416 ने अंक प्राप्त कर अपने माता पिता एवं गुरुजनों के साथ अपने प्रखंड के नाम रौशन किया है।जिसमें कुछ छात्र डॉक्टर तो कुछ छात्र छात्रों ने आईएएस देश का सेवा करना चाहते हैं।प्रखंड प्रमुख लड्डन खान,बीडीओ नीरज कुमार राय,मुखिया मनोज यादव,महेंद्र पासवान,जानकी चौहान,अनुराग पासवान,वीरेंद्र यादव,श्याम कुमार यादव,ब्रजेश यादव,रौशन गुप्ता,शैलेश कुमार,रविन्द्र कुमार शर्मा,उदित भोक्ता,आशीष यादव ने प्रखंड सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी है।


रिपोर्टर:धनंजय कुमार यादव
किसान के खलिहान में रखे अरहर में लगी आग,लाखों की संपति जल कर हुई खाक
किसान के खलिहान में रखे अरहर में लगी आग,लाखों की संपति जल कर हुई खाक आमस:-आमस थाना क्षेत्र के कथक बिगहा गांव में खलिहान में रखे 100 बोझ से ऊपर अरहर के बोझ में आग लगने से जल कर खाक हो गई।ग्रामीण ने बताया कि कथक बिगहा गांव के किसान रामानंदन यादव के खलिहान में करीब सौ बोझ से ऊपर अरहर का रखा हुआ था।जिसे बुधवार की संध्या आग लगने से जल कर खाक हो गई।आग लगते ही गांव में अफरा तफरी की माहौल हो गई। सभी आस पास के लोग बाल्टी द्वारा आग बुझाने के प्रयास करते रहें लेकिन आग इतना तेजी लगा था कि सारा अरहर जल कर खाक हो गई।



रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला कमिटी प्रेम प्रकाश पर लगाया मनमानी करने का आरोप
आमस प्रखंड क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आमस बंगला पर एक बैठक आयोजित किया।बैठक की अध्यक्षता आमस पश्चिमी के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन सिंह उर्फ रंजन सिंह ने किया।पश्चिमी जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश के द्वारा किए गए मनमानी का विरोध किया।विदित हो की भाजपा गया जिला पश्चिमी के मुख्य जिला कमिटी में आमस मंडल,डोभी मंडल के एक भी कार्यकर्ताओं को दायित्व नहीं दिया गया जबकि अन्य मंडल से दो या दो से अधिक कार्यकर्ताओं का दायित्व दिया गया।इस मनमानी से आमस मंडल के कार्यकर्ताओं ने अपने आप को अपमानित महसूस करते हुए यह निर्णय लिया है की जब तक आमस मंडल के कार्यकर्ताओं को मुख्य जिला कमिटी में दायित्व नहीं दिया जाएगा तब तक हमलोग पर्तिहित में कोई काम नहीं करेंगे।इस निर्णय से प्रदेश नेतृत्व एवं केन्द्रीय नेतृत्व को भी अवगत कराया गया है। साथ ही कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से नारा लगाया है कि "आमस मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष जी के द्वारा इसी तरह से किया गया अपमान तो आमस मण्डल के कार्यकर्ता उनको नहीं करेंगे सम्मान।" इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह पप्पू, अमरेन्द्र कुमार सिंह, तपेश्वर सिंह, बलिराम सिंह, कमलनयन सिंह, रौशन कुमार गुप्ता, सुरेश वर्णवाल,शिवशंकर सिंह, शेखर चौरसिया, उपेन्द्र कुमार सिंह, सुबोध सिंह, अर्जुन मांझी, जगत सिंह, शंकर सिंह,अशोक चौधरी, राजेश दास, बिरजू रजक, मिथिलेश सिंह, बिरेन्द्र प्रजापति, अजय सिंह, प्रभात कुमार पंकज, शिवदयाल सिंह, पार्वती देवी, नन्दन मिश्रा, संगीता देवी, सुधीर कुमार, मनोज पाठक, मुकेश पासवान, ओमप्रकाश प्रजापति, कारु रविदास, दिपक यादव, बिट्टू यादव, संजय चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।



रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
जन सुराज के प्रखंड अध्यक्ष बने बाबर अली खान
आमस प्रखंड क्षेत्र के पथरा मोड़ स्थित कर्पूरी ठाकुर भवन में बुधवार को जन सुराज के जिला अध्यक्ष रिजवान ख़ान की अध्यक्षता में एक बैठ आयोजित की गई।बैठक में पार्टी को विस्तार को लेकर चर्चा की गई साथ ही आमस प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों को नाम घोषित किया गया।जिसमे आमस प्रखंड अध्यक्ष के रूप में बाबर अली खान को मनोनित किया गया।महासचिव पूर्व मुखिया वैदेही प्रसाद,महिला अध्यक्ष चंद्रावती देवी,किसान अध्यक्ष अरबाज खान,युवा अध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद और अभियान समिति के संयोजक की जिमेदारी रामपुर सरपंच कुलेश्वर राम को शौपा गया एवं मुख्य प्रवक्ता मनोज कुमार मनोज कुमार दांगी,अवधेश पासवान और अनुज रविदास को प्रवक्ता,पार्टी के प्रखंड इकाई उपाध्यक्ष राजदेव सिंह भोक्ता,रामध्यान चौधरी,विजय शर्मा,विनोद कुमार दास,गणेश रिकियाशन,रशीउल्लाह हक,बसंत शर्मा,ब्रजेश यादव,और रौशन सिंह को चुना गया।चुनाव करने बाद सभी नवमनोनित सदस्यगणों को पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं वहां उपस्थित गणमान लोगो के द्वारा सभी अंग वस्त्र एवं पुष्प माला भेट कर समानित किया गया।इस मौके पर युवा संवाद के प्रदेश स्तरीय नेता रामाधार सिंह,जिला प्रभारी,तजम्मुल खान,जिला अभियान समिति के अध्यक्ष संजय सिंह,सुरेश शाह,कालीमुल्लाह अंसारी,शहरियार अंसारी और प्रिंस सहित पार्टी के अन्य गणमान लोग उपस्थित थें।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य देव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
आमस:- आमस में नवनिर्मित सूर्य मंदिर भगवान सूर्य देव की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश स्थापना के साथ पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। ढ़ोल ताशा के साथ कुमारी कन्या,महिलाओं और पुरुष श्रद्धालु महापुर नदी पहुंचें, जहां महापुर नदी से वैदिक मंत्रोचारण के साथ जलभरी कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे। जहां यज्ञ के आचार्यों शिरोमणि श्री लालभुषण मिश्रा,श्री रविंद्र मिश्रा एवं अन्य आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश की स्थापना करायी। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप सिंह ने भी माथे पर कलश लेकर जलभरी किया। महायज्ञ आयोजक समिति के सचिव रौशन गुप्ता ने बताया की यज्ञ स्थल पर रोज संध्या 6 बजे से प्रयाग राज से आए कथा वाचन पूज्य देवी धर्म मूर्ति के द्वारा प्रभु श्री राम का कथा परस्तुति किया जाता है जिसमें हजारों के संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते हैं। सूर्य - विष्णु रूद्र महायज्ञ 4 फरवरी को महा भंडारे के समापन किया जाएगा। इस मौके पर पप्पू सिंह, अरुण सिंह, जीतेन्द्र गुप्ता, श्यामबिहारी गुप्ता,राकेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, धीरज गुप्ता जीतू सिंह, बिट्टू गुप्ता, चंदन राज, नंदकिशोर सिंह, गुलशन, रितेश, ऋतिक, सुमित, राजन, विकाश, प्रेम, पंकज, श्रीकांत, श्रवण सिंह, भोला, मनोज सिंह, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थें।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर झंडातोलन को लेकर बैठक आयोजित
आमस:- गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर झंडातोलन को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में बीडीओ नीरज कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने के लिए और झंडोत्तोलन करने के लिए समय निर्धारित किया गया। जिसमें सबसे पहले प्रात: 9:05 बजे प्रखंड परिसर में प्रखंड प्रमुख लड्डन खान,9:20 में व्यापार मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह,9:25 में बाल विकास परियाजना में सीडीपीओ मंजू कुमारी सिंह,9:35 में थाना परिसर में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार,9:50 में शिव बालक बालिका विद्यालय एवं 10 बजे आमस सीएचसी और 10:10 में हाई स्कूल में एवं 10:30 में आमस पंचायत कार्यालय परिसर में मुखिया मनोज यादव के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके अलावा प्रखंड के सरकारी स्कूलों गैरसरकारी स्कूलों और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं में भी अपने अपने निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन किया जाएगा । इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। बैठक में प्रखंड प्रमुख लड्डन खान,प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार राय, सीओ अरशद मदनी, बीपीआरआे सूरज कुमार भगत,चिकित्सा प्रभारी महेश कुमार, एसआई बजरंगी सिंह,के आलावा कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थें।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव