आजमगढ़: सपा अब नहीं बना पायेगी सरकार,हो जायेगा सुपड़ा साफ - अरुन राजभर
आजमगढ़। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के के तत्वावधान में अतरौलिया विधानसभा के भदेवा, खीरीडीहा, केदारपुर, अजगरा, पीठापुर में जन चौपाल का आयोजन किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुन राजभर ने करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी आने वाले समय में अब सरकार नहीं बनाएगी। उसका सोफड़ा साफ़ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि सुहेलदेव समाज पार्टी शोषित, वंचित, पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ रही है। जब सपा सरकार थी तो लोग गुंडों की सरकार कहते थे। उस समय अपराधी खुलेआम घूमते थे। अब अपराधियों पर अंकुश लगा है। जो बड़े अपराधी हैं वह जेल में हैं। लोग कायदे से जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि आप सबके सहयोग से ओम प्रकाश राजभर एक दिन मुख्यमंत्री ज़रूर बनेगे। सुभासपा सामाजिक न्याय और हक-अधिकार की इस लड़ाई को और अधिक मजबूत करने के लिए संघर्ष.कर रही है। शोषित, वंचित, पिछड़े और अतिपिछड़े समाज के हक की लड़ाई को अंतिम लक्ष्य तक पहुंचाना ही हमारा संकल्प है। अब सामाजिक न्याय की यह लड़ाई रुकने वाली नहीं। जब तक हक और अधिकार नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा! अब अन्याय और भेदभाव के खिलाफ पूरे समाज को एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की जरूरत है। सुभासपा अध्यक्ष पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर जी द्वारा जीरो पावर्टी की योजना का नाम बदलकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम कर सभी योजनाओं का लाभ पहुचाने का अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे 15 लाख परिवार को छत और राशन फ्री में देने का काम किया जा रहा है। गरीबों को छत ,शौचालय, आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड राशन ,पेंशन ,नाली,खड़ंजा,देने का काम कर रहे हैं। 15 लाख गरीब परिवारों को आवास आयुष्मान सहित इस समय तमाम सरकारी लाभ मिलने जा रहा है। इस मौके पर राजकुमार गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव, दीपक कुमार सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी, मो अतहर, वकील चौरसिया, रमाशंकर राजभर ,राजमती निषाद आदि लोग मौजूद रहे।
Apr 19 2025, 11:43