रांची में 19 और 20 अप्रैल को होगा एयर शो, आसमान में हैरतअंगेज करतब करते दिखेंगे एयरक्राफ्ट

रांची : राजधानी रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी मैदान में 19 और 20 अप्रैल को भारतीय वायुसेना का एयर शो होने वाला है। संभवत रांची में पहली बार विश्वस्तरीय एयर शो का आयोजन सूर्य किरण टीम द्वारा किया जाएगा। दो दिन आसमान पर वायुसेना के जांबाज शो के माध्यम से शौर्य व पराक्रम का साहसिक प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए सूर्य किरण टीम के 10 हॉक विमान रांची एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं।

इसी के तहत आज जिला प्रशासन और आयोजन एयर फोर्स की टीम के साथ संयुक्त बैठक हुई। शो से पहले ही पूरा क्षेत्र वायु सेना के शौर्य से परिचित हो गया। हालांकि, एयर शो के कारण 19 व 20 अप्रैल को सुबह 9.45 से 10.45 तक रांची एयरपोर्ट में एयर स्पेस क्लोज रहेगा। इसलिए इस समय ना ही बाहर से कोई विमान आ सकेगा और ना यहां से उड़ान भर सकेगा।

वही आर्मी ग्राउंड के 200 मीटर क्षेत्र को 20 मई तक नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। इस दौरान ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून उड़ाने पर रोक लगा दी गई है। एयर शो के मद्देनजर आर्मी ग्राउंड की 200 मीटर की परिधि में मांस-मछली की दुकानों को प्रतिबंधित किया गया है, ताकि पक्षियों का जमावड़ा न हो और किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे। 

रिपोर्टर जयंत कुमार

ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव

लाइसेंसधारी दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का दिया आदेश

रांचीःमुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर (एनसीओआरडी) की पांचवीं राज्यस्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक में गृह विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, डीजीपी श्री अनुराग गुप्ता, समाज कल्याण सचिव श्री मनोज कुमार, उत्पाद सचिव श्री अमिताभ कौशल, स्कूली शिक्षा सचिव श्री उमाकांत सिंह समेत अन्य विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे। वहीं संबंधित जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक वर्चुवल माध्यम से जुड़े थे। 

 बैठक में मुख्य सचिव ने ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर रखने का निर्देश उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को दिया है। साथ ही नशे के अवैध कारोबार से जुड़े तत्वों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई करने को कहा। इस मसले से जुड़े सभी संबंधित विभागों को ड्रग्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ जन जागरूकता अभियान को और गति देने पर भी बल दिया। दवा की दुकानों से नशीली दवाईयां तथा सीरप की बिक्री से जुड़े मसले पर उन्होंने चिंता जताते हुए इसके नेटवर्क को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं लाइसेंसधारी दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश दिया, ताकि गैर लाइसेंसी दवा दुकानों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। 

2023-24 की तुलना में 2024-25 में छहगुना अधिक पोस्ते की फसल की गई नष्ट

बैठक में बताया गया कि 2024-25 में लगातार अभियान चलाकर पोस्ते की खेती के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उसका परिणाम यह है कि 2023-24 में जहां 4860 एकड़ में लगी पोस्ते की फसल नष्ट की गई थी, वहीं 2024-25 में 27015 एकड़ में लगी फसल का विनष्टीकरण किया गया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में छहगुना है। उसी तरह मादक पदार्थों के खिलाफ 2023 में 529 केस दर्ज किये गये थे और 773 गिरफ्तारियां हुईं थीं। 2024 में दर्ज मामलों की संख्या जहां 803 रहीं, वहीं गिरफ्तारियां भी 1062 की गईं। 

नशे के अवैध धंधे पर नकेल कसने वाले किये जा रहे प्रशिक्षित

नशे के अवैध धंधे पर नकेल कसने के लिए सभी प्रवर्तन एजेंसियों के लोगों को लगातार प्रशिक्षित किया जा रहा है। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के सहयोग से राज्य के पुलिस पदाधिकारियों को एनडीपीएस एक्ट के महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में प्रशिक्षित किया गया है और यह प्रक्रिया लगातार जारी है। साथ ही अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय, होटवार, रांची में भी प्रशिक्षण लगातार जारी है। इसमें वन विभाग के कर्मियों को भी जोड़ने का निर्देश दिया गया है। वहीं एनसीबी और राज्य पुलिस को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया( एसओपी) भी निर्धारित की गयी है। 

जब्त मादक पदार्थों का निपटाव सुनिश्चित करें

बैठक में जब्त मादक पदार्थों के निपटाव सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। कतिपय जिला द्वारा इस कार्य में पीछे रहने की बात को गंभीरता से लेते हुए तय समयसीमा में उसके निपटाव का निर्देश दिया गया। वहीं जब्त मादक पदार्थों को सुरक्षित रखने के लिए यथाशीघ्र जिलों में मालखाना निर्माण पर भी बल दिया गया। कुछ जिले में जमीन या निर्मित स्थान अभी तक नहीं मिलने की सूचना पर संबंधित जिला के उपायुक्तों को रुचि लेकर इसका निदान करने का निर्देश दिया गया। 

मानस पोर्टल पर दें सूचना, पायें ईनाम

अवैध मादक पदार्थों के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर नियंत्रण के लिए जहां जन जागरूकता पर फोकस किया जा रहा है, वहीं इससे जुड़ी सूचना देने के लिए आम लोगों को भी जोड़ने पर बल दिया गया है। इसके लिए जुलाई 2024 में मानस (MANAS) पोर्टल लांच किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अवैध मादक पदार्थों के उत्पादन, वितरण और उपभोग की सूचना दे सकता है। सूचनादाता की पहचान पूर्णतः गुप्त रहती है। वहीं सत्यापन के बाद सूचना सच होती है, तो सूचनादाता को ईनाम की राशि भी मिलती है। एनसीबी द्वारा बताया गया कि पूरे देश में अब तक इस पोर्टल के माध्यम से 60 हजार सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। रांची में 70 सूचनाएं इस पोर्टल के माध्यम से मिली हैं। 

मादक पदार्थों की जांच के लिए खरीदें किट  

बैठक के दौरान ही संबंधित जिले के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को मादक पदार्थों की जांच में काम आनेवाली किट की खरीदारी 15 दिन के भीतर करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो द्वारा प्राप्त डीडी किट, प्रेकर्सर किट, केटामाइन किट जिलों को आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराया गया था। बताते चले कि मादक पदार्थों की जांच से संबंधित एफएसएल की रिपोर्ट मिलने में कुछ समय लगता है, लेकिन प्राथमिक तौर पर किट के द्वारा जांच कर न्यायालय को रिपोर्ट सुपुर्द कर देने से न्यायायिक कार्यवाही बाधित नहीं होती। इसके अलावा बैठक के दौरान अवैध मादक पदार्थों से जुड़े मामले की सुनवाई के लिए जिलों में स्पेशल कोर्ट का गठन, वित्तीय अनुसंधान आदि पर भी चर्चा की गई।

भाजपा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के महाअधिवेशन पर साधा निशाना,केवल तुष्टिकरण और परिवार केंद्रित रहा यह महाधिवेशन

रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के महाधिवेशन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि महाधिवेशन में झारखंड कल्याण को छोड़ सिर्फ परिवार कल्याण पर अमल किया गया। प्रतुल ने कहा भाजपा लंबे समय से कह रही थी कि झामुमो का अगला अध्यक्ष भी सोरेन परिवार से ही होगा। और हुआ भी वही।

मुख्यमंत्री के पास बहुत बेहतर अवसर था कि वह अपने दल के किसी समर्पित वरिष्ठ कार्यकर्ता को अध्यक्ष बना सकते थे। लेकिन मुख्यमंत्री पद की बड़ी जिम्मेवारी होने के बावजूद भी उन्होंने किसी पर विश्वास करना उचित नहीं समझा। 

प्रतुल ने कहा कि परिवारवादी पार्टियों में यही होता है अध्यक्ष समेत तमाम प्रमुख पदों पर परिवार के ही सदस्यों को बैठाया जाता है।आम कार्यकर्ता को सिर्फ हाथ उठाने के लिए बुलाए जाते हैं।

प्रतुल ने कहा कि झारखंड में घुसपैठ बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है।संताल परगना और झारखंड के दूसरे जिलों में डेमोग्राफी बदलती जा रही है।आदिवासियों की जनसंख्या लगातार गिरती जा रही है और मुसलमानों की बढ़ती जा रही है।पर यह अफसोस जनक बात है कि खुद को आदिवासियों की पार्टी कहने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आदिवासियों की घटती आबादी और घुसपैठ पर कोई चर्चा तक नहीं की। 

पूरे महाधिवेशन में घुसपैठ के मुद्दे पर पार्टी का एक शब्द भी नहीं कहना तुष्टिकरण की राजनीति को इंगित करता है।

प्रतुल ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने अधिकार पत्र में लंबे चौड़े और लुभावने वादे किए थे। इस अधिकार पत्र को किस तरीके से सरकार लागू करेगी, इस पर एक लाइन ना प्रस्ताव आया ना कोई चर्चा हुई।जबकि जनता ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को दोबारा सरकार में आने का अवसर इसी घोषणा पत्र के आधार पर दिया था।

जाहिर है अधिकार पत्र का भी वही हश्र होने जा रहा है जो 2019 के निश्चय पत्र का हुआ था।वादे सिर्फ घोषणा पत्र पर ही सिमट कर रहने वाले हैं। 

प्रतुल ने कहा कि यह महाअधिवेशन पूरे तरीके से हेमंत सोरेन जी को महिमा मंडित करने पर न्योछावर रहा। सभी वक्ताओं ने झारखंड के विकास पर सार्थक चर्चा करने की जगह सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री जी के तारीफ के पुल बांधा। प्रतुल ने कहा उम्मीद कानून (वक्फ बोर्ड संशोधन कानून) के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रस्ताव पारित करके स्पष्ट कर दिया कि उसके लिए उन गरीब मुसलमान का कोई अर्थ नहीं है जिन्हें इस कानून से शक्तियां मिल रही हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा सिर्फ कुछ मौलवी और मौलानाओ के इशारे पर इसका विरोध करती नजर आई।

प्रतुल ने कहा कि पूरे राज्य में विधि व्यवस्था पूरे तरीके से ध्वस्त है।ग्रामीण क्षेत्र में नक्सलियों की जगह संगठित आपराधिक गिरोह ले रहे हैं। शहर में प्रतिदिन हत्याएं हो रही हैं। आम जनता आतंकित है।प्रतुल ने कहा कि राज्य का कोई ऐसा विभाग नहीं है जहां भ्रष्टाचार व्याप्त नहीं है।ब्लॉक ऑफिस से लेकर सचिवालय तक बिना चढ़ावा के कोई काम नहीं होता। इन दोनों बड़े मुद्दों पर महाधिवेशन में चर्चा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

झामुमो का 13वां महाधिवेशन, JMM में हुआ बड़ा बदलाव, हेमंत सोरेन बने अध्यक्ष, शिबू सोरेन को बनाया गया संस्थापक


रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा का रांची में आयोजित 13वें महाधिवेशन में आज बड़ा फैसला लिया गया। संगठन में हुआ परिवर्तन संविधान संशोधन कर पार्टी में कार्यकारी अध्यक्ष का पद समाप्त कर दिया गया साथ ही संस्थापक संरक्षक का नया पद बनाया है। झामुमो में अध्यक्ष पद पर रहे शिबू सोरेन अब पार्टी के संस्थापक संरक्षक होंगे। शिबू सोरेन के संस्थापक पद के लिए नलिन सोरेन प्रस्ताव रहा जिसे सर्वसम्मति से सभी ने स्वीकार किया। वही अब झारखंड मुक्ति मोर्चा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब केंद्रीय अध्यक्ष का पद संभालेंगे। जो अगले तीन सालों तक इसी पद पर रहेंगे। इस परिवर्तन के साथ ही अब पार्टी की कमान पूरी तरह सीएम हेमंत सोरेन के हाथ में होगी। इस अधिवेशन के दौरान वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी ने पार्टी का 16 राजनीतिक प्रस्ताव पढ़ा। जिसे पास कर दिया गया।

झामुमो के अध्यक्ष रहे निर्मल महतो की हत्या के बाद पार्टी के संस्थापक शिबू सोरेन ने 1987 में पार्टी की कमान संभाली थी। इससे पहले शिबू सोरेन ने यह जिम्मेवारी शहीद निर्मल महतो को दी थी और खुद महासचिव का पद संभाल रहे थे। गौरतलब हर कि 1972 में झामुमो के गठन के बाद विनोद बिहारी महतो पार्टी के पहले अध्यक्ष बने थे। वर्ष 1973 से 1984 तक विनोद बिहारी महतो ही अध्यक्ष रहे थे। शिबू सोरेन लगभग 38 वर्षों तक पार्टी के अध्यक्ष रहे। पार्टी के संविधान संशोधन के बाद लंबे अंतराल के बाद संगठन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

रिपोर्टर जयंत कुमार

भव्य रूप में दिखेगा तपोवन मंदिर, 100 करोड़ की लागत से अयोध्या श्रीराम मंदिर के तर्ज पर अगले तीन साल में होगा तैयार


रांची : राजधानी रांची का ऐतिहासिक तपोवन मंदिर अब नए रूप में दिखने वाले है। अयोध्या श्रीराम मंदिर के तर्ज पर रांची में भी श्रीरामजानकी तपोवन मंदिर तैयार होने जा रहा है। नागर शैली में करीब 14000 वर्ग क्षेत्र में इस मंदिर का निर्माण होगा। तपोवन मंदिर के महंत ओम प्रकाश शरण के अनुसार इस मंदिर का निर्माण 2028-29 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसकी खास बात यह है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का मॉडल बनाने वाले आर्किटेक्ट आशीष सोनपुरा ने ही रांची के तपोवन मंदिर का नया प्रतिकृति तैयार की है।

महंत ने बताया कि राम-जानकी तपोवन मंदिर बनाने में और साज सज्जा मिलाकर करीब 100 करोड़ की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन अपनी पत्नी सहित यहां शिला रखेंगे। मंदिर की भव्यता की बात करें तो यहां मंदिर में 117 शिला और 13 शिखर होगी। 13 गर्भगृह में 09-09 शिलाएं लगेगी। मंदिर का निर्माण कार्य पूरी तरह से कुंवारी मकराना मार्बल से किया जाएगा। वही इसकी ऊंचाई लगभग 62 फिट होगा।

जिस स्थान पर आज तपोवन राम जानकी मंदिर का नवनिर्माण हो रहा है वह ब्रिटिश हुकूमत काल में ही इस प्राचीन मंदिर का निर्माण हुआ था। प्राचीन तपोवन मंदिर तप और आस्था का स्थान है। खासकर राम नवमी को लेकर इस मंदिर की महत्ता और भी बढ़ जाती है। इस दिन तपोवन मंदिर में सुबह से राम जानकी और महाबली रामभक्त हनुमान की पूजा अर्चना के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं।

रिपोर्टर जयंत कुमार

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री गर्मी में पेय जल की समस्या को लेकर अधिकारी और जनप्रतिनिधि के साथ की बैठक

रांची : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी रांची, मंजूनाथ भजन्त्री गर्मी में जिलें में पेय जल की समस्या ना हो इसको लेकर काफ़ी गंभीर है, इसको लेकर उन्होंने कई बैठके पूर्व में किया है। साथ ही उन्होंने गर्मी आने से पूर्व ही सम्बंधित सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।

उसी कड़ी में आज दिनांक- 12 अप्रैल 2025 को उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गर्मी को देखते हुए पेयजल की सुविधाएं और पंचायतों की सुदृढ़ीकरण से संबंधित सभी पंचायतों के मुखिया के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक किया।

अघतन स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी

उपायुक्त द्वारा नए चापानल एवं चापानल मरम्मती की अघतन स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए। सम्बंधित सभी अधिकारी से नए चापानल की भौतिक स्थिति की जानकारी लेते हुए सम्बंधित सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा, की किसी परिस्थिति में पेय जल की समस्या ना हो। 

सभी सम्बंधित अधिकारी कार्यों का निष्पादन सही से करें

उपायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारी को कड़े शब्दों में कहा है, की जिला में पेयजल की समस्या ना हो इसके लिए सभी सम्बंधित पदाधिकारी चापानल की मरम्मती सुनिश्चित रूप से करा ले। साथ ही उन्होंने प्रखंडवार कितना चापानल गड़ा है, इसकी पूरी सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभी सम्बंधित अधिकारी को अपने कार्यों का निष्पादन सही से करने को कहा गया।

पेय जल की समस्या के वास्तुस्थिति के बारें में जानकारी

उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पंचायत के कुछ मुखिया से बात करके पेय जल की समस्या के वास्तुस्थिति के बारें में जानकारी लेते हुए उनसे चापानल मरम्मती की सूची एवं नए चापानल का भौतिक सत्यापन की सूची जल्द भेजने को कहा गया।

पंचायतों की सुदृढ़ीकरण पर जोर

उपायुक्त द्वारा कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विशेष रूप से कहा गया की जिला प्रशासन का लक्ष्य पेयजल सुविधाओं को सुदृढ़ करने और पंचायतों को और अधिक प्रभावी बनाने पंचायतों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों, जैसे बुनियादी ढांचे, प्रशासनिक क्षमता और ग्राम रोजगार योजनाओं की दिशा में ठोस कदम उठाना है। जिसपर कार्य किए जा रहें।

सभी मुखिया को पंचायत की महिला को महिला स्वालंबन में जोड़ने को कहा

उपायुक्त ने सभी मुखिया को विशेष रूप से कहा की पंचायत की महिला झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना की सम्मान राशि को बकरी और मुर्गी पालन करके राशि का सदुपयोग करें ताकि महिला आर्थिक रूप से सक्षम बने एवं आत्मनिर्भर बने।

बैठक में उप विकास आयुक्त रांची, श्री दिनेश कुमार यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रांची, श्री राजेश कुमार साव, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रांची, श्री राजीव कुमार उपस्थित थे एवं वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यकारी अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), सभी मुखिया, सभी पंचायत सचिव,

सभी ग्राम रोजगार सेवक, शामिल रहें।

झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा अहमदाबाद के अधिवेशन में दिए गए भाषण पर.झारखण्ड में सियासत तेज़


झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के राजनीतिक सलाहकार और कोल्हान कांग्रेस के प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने भाजपा नेता सुधांशु ओझा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। भास्कर ने कहा, “बन्ना गुप्ता ने अहमदाबाद के अधिवेशन में जो कहा है, वह इतिहास में दर्ज सच्चाई है। 

नाथूराम गोडसे जो आरएसएस की विचारधारा से प्रेरित थे। उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की थी। इसमें कोई नई बात नहीं है और देश की जनता इस तथ्य से भलीभांति अवगत है।”

लगाए गए आरोप लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ

उन्होंने सुधांशु ओझा पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस नेताओं को अमर्यादित, तथ्यहीन भाषाशैली का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है। हर किसी को अपनी बात शालीनता, शांति एवं मर्यादा की भाषा शैली में करनी चाहिए। कांग्रेस की विचारधारा देश विरोधी ताकतों से लड़ने की रही है, यह जनता जानती है। कांग्रेस ने ही देश को आज़ाद कराया। भास्कर ने कहा, “लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है। बन्ना गुप्ता ने सत्य को ही उजागर किया है। बीजेपी अध्यक्ष के देर से प्रतिक्रिया देने पर उनकी मंशा पर सवाल खड़ा होता है। अगर सुधांशु ओझा को आपत्ति है, तो वह यह स्पष्ट करें कि क्या महात्मा गांधी भगवान श्रीराम के भक्त थे या नहीं? और क्या उनकी हत्या नाथूराम गोडसे ने की थी या नहीं?”

कांग्रेस का संकल्प :

गांधी के विचारों की रक्षा करेगी पार्टी भास्कर ने आगे कहा कि कांग्रेस किसी भी राजनीतिक दबाव में आकर अपनी आवाज बंद नहीं करेगी। “हम महात्मा गांधी के विचारों, सिद्धांतों और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। भाजपा और आरएसएस भले ही गांधी के आदर्शों को भुलाने की कोशिश करें, लेकिन जनता उनके इन प्रयासों को कभी सफल नहीं होने देगी। कांग्रेस महात्मा गांधी की विचारधारा का विरोध करने वालों से सड़कों पर डटकर मुकाबला करने को तैयार है और हर स्तर पर कार्यक्रमो द्वारा सच्चाई को जनता तक पहुंचाएगी।”

JPSC अभ्यर्थियों ने जेपीएससी कार्यालय के बाहर एक बार फिर से प्रदर्शन,जेपीएससी मेंस परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी करने का किया मांग

JPSC अभ्यर्थियों ने जेपीएससी कार्यालय के बाहर एक बार फिर से प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों की मांग है कि 11वीं और 13वीं जेपीएससी मेंस परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जाए.इस दौरान अभ्यर्थियों ने कार्यालय के बाहर लगातार आयोग के खिलाफ नारेबाजी भी की.

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने क्या कहा?

इधर, प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि 342 पदों पर भर्ती के लिए बीते साल 2024 में 11वीं और 13वीं जेपीएससी परीक्षा आयोजित की गयी थी. जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति होने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है.

14वीं JPSC का नोटिफिकेश नहीं हो रहा जारी

केवल रिजल्ट ही नहीं बल्कि 14वीं जेपीएससी का नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया जा रहा है. फूड सेफ्टी ऑफिसर, बाल विकास परियोजना अधिकारी, असिस्टेंट प्रोफेसर और सिविल जज जैसे कई पदों के भी रिजल्ट अब तक जारी नहीं किये गये हैं.

9 महीन से मिल रहा आश्वासन

 

आक्रोशित अभ्यार्थियों ने कहा कि इस तरह रिजल्ट रोके रखने से हजारों युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. बीते 9 महीने से आयोग की ओर से केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है. अभ्यार्थियों ने बताया उन्होंने आयोग के अधिकारियों से मिलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अध्यक्ष के कार्यालय में न हो की बात कह कर मिलने नहीं दिया गया.

“रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा”

अभ्यार्थियों में काफी आक्रोश है. वे आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहें हैं. अभ्यार्थियों ने आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रिजल्ट जल्द से जल्द जारी नहीं हुआ तो वे आगे उग्र आंदोलन करेंगे.

BJP नेता अनिल टाइगर हत्याकांड मामले में रांची पुलिस ने शूटर अमन सहित चार अपराधी को किया गिरफ्तार

रांची : बीजेपी नेता अनिल टाइगर उर्फ अनिल महतो हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुरुवार को शूटर अमन को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। जमीन विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया था। इससे पहले हत्याकांड के दिन ही पुलिस ने रोहित नामक एक शूटर को गिरफ्तार कर चुकी थी। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि उसकी निशानदेही पर ही आरोपी अमन की अरेस्टिंग हुई है।

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के द्वारा बनाई गयी एसआईटी ने सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक अनिल टाइगर हत्याकांड में दो शूटरों सहित कुल चार लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. जिसमें अनिल की हत्या के पूर्व रेकी करने वाले भी शामिल है। पुलिस के अनुसार सभी अपराधियों को एक जमीन कारोबारी के द्वारा अनिल टाइगर को मारने के लिए सुपारी दी गई थी।

रिपोर्टर जयंत कुमार

स्वस्थ्यमंत्री के विवादित बयान पर गरमायी राजनीति ! भाजपा ने कहा- अलगाववादी बयान देते हैं, डॉ इरफान के शरीर में जिन्ना का भूत

रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। भारतीय जनता पार्टी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने ऐसा ही एक बयान दिया है कि भाजपा के नेता उन पर बिफर पड़े हैं।

 झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि ऐसा लगता है कि मोहम्मद अली जिन्ना का भूत डॉ इरफान अंसारी के शरीर में प्रवेश कर गया है।

बता दे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जामताड़ा में कहा कि "भाजपा, अगर अब देश में रह गई तो आनेवाली नस्लें हमें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने समाज को लाल और हरे रंग में बांट दिया है, यहां लोग हरा और भगवा गमछा की मांग कर रहे हैं तो मैंने कहा कि हमसे कलम मांगों, किताब मांगों, मेडिकल - इंजीनियरिंग कॉलेज मांगों इस तरह से अलग अलग रंग का गमछा मत मांगों। उन्होंने राहुल गांधी को अपना और युवाओं का आइकॉन बताया।

मंत्री इरफान अंसारी का मानना है कि भाजपा को सिर्फ कांग्रेस हरा सकती है। देश के सामने विकल्प सिर्फ कांग्रेस ही है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा की खैर नहीं..हमारे नेता राहुल गांधी कलम किताब की बात करते हैं। इसलिए अब भाजपा का डाउनफॉल शुरू और बिहार चुनाव से कांग्रेस की प्रगति शुरू।

डॉ इरफान अंसारी के अंदर जिन्ना का भूत समा गया है - भाजपा

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के बयान पर प्रहार करते हुए झारखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि डॉ इरफान अंसारी लगातार इस तरह के बयान देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी भी उनके बयानों से परेशान रहती है। ऐसा ही एक बयान पूर्व में शिवरात्रि के समय उन्होंने इस तरह का भड़काऊ बयान दिया था। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि डॉ इरफान अंसारी के अंदर मोहम्मद अली जिन्ना का भूत घुस गया है। इसलिए वह लगातार अलगाववाद की बात कर रहे हैं। डॉ इरफान अंसारी मुस्लिम लीग के एजेंडे पर चल रहे हैं। अजय शाह ने गुजरात के एक गांव का जिक्र करते हुए बताया कि वहां 100% सौर ऊर्जा से संचालित गांव है। हम टेक्नोलॉजी और सनातनी ज्ञान दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ते हैं।

रिपोर्टर जयंत कुमार