लखनऊ में खस्ताहाल सड़कों से जनता परेशान

डेस्क:–राजधानी लखनऊ की सड़कों पर हाल के दिनों में हो रही सड़क धंसने की घटनाओं ने शहरवासियों को चिंता और दहशत में डाल दिया है। ताजा मामला हजरतगंज स्थित सहारागंज मॉल के सामने सामने आया, जहां आज अचानक सड़क का एक हिस्सा धंस गया। यह घटना शहर में सड़क सुरक्षा और निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

सहारागंज मॉल के पास सड़क धंसने से इलाके में यातायात प्रभावित हुआ। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त कोई वाहन या राहगीर मौजूद नहीं था, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। सड़क के धंसे हुए हिस्से में गहरा गड्ढा बन गया है, जिससे नीचे की मिट्टी और पाइपलाइनें स्पष्ट रूप से दिख रही हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इलाके को बैरिकेड कर दिया और यातायात को डायवर्ट कर दिया।

इस घटना ने लखनऊवासियों को कुछ दिन पहले विकास नगर में हुई सड़क धंसने की घटना की याद दिला दी, जब इलाके में सड़क तीन बार धंसी थी। उस समय घटिया निर्माण सामग्री और लापरवाह निर्माण कार्य को कारण बताया गया था। नगर निगम ने उस घटना के बाद मरम्मत कार्य किया था, लेकिन ताजा हादसे ने मरम्मत की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग इस बार भी निर्माण सामग्री और कार्यशैली में खामियों का आरोप लगा रहे हैं।

इसके अलावा, कुछ समय पहले लखनऊ विश्वविद्यालय रोड पर भी इसी तरह की घटना सामने आई थी, जिसमें व्यस्त समय के दौरान सड़क का एक हिस्सा धंसने से लंबा जाम लग गया था और छात्रों व शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। हालांकि, मरम्मत कार्य के बाद भी ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं, जिससे शहर की सड़कों की गुणवत्ता और सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

शहरवासियों का कहना है कि नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों द्वारा सड़कों के निर्माण और रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है। उनके मुताबिक, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके और शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
जल ही जीवन है…इसी ‘जीवन’ को पाने के लिए तरस रहा है  बांसवाड़ा का कुंडल गांव ,कोई भी अपनी बेटी को इस गांव में ब्याहना नहीं चाहता

डेस्क:–जल ही जीवन है… यह स्लोगन बताता है कि जीवन जीने के लिए पानी कितना महत्त्वपूर्ण है. इसी ‘जीवन’ को पाने के लिए राजस्थान का एक गांव तरस रहा है. पहाड़ी पर बसे गांव के लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए पैदल 2 किलोमीटर नीचे तक आना पड़ता है. गांव की महिलाओं की उम्र पानी का इंतजाम करने में गुजरती जा रही है. अब आलम यह है कि गांव के युवाओं को दुल्हन मिलना दूभर हो रहा है. कोई भी अपनी बेटी को इस गांव में ब्याहना नहीं चाहता.


यह अभागा गांव राजस्थान के चेरापूंजी और सो टापुओं के शहर के नाम से मशहूर बांसवाड़ा में है. गांव का नाम है कुंडल और दुर्भाग्य की बात यह है कि माही नदी की अथाह जलराशि के बावजूद छोटी सरवन उपखंड में पानी की भयंकर किल्लत है, जिससे गांववालों की जिंदगी नरक बन गई है. तपती गर्मी में गांव की 300 की आबादी पानी की दो बूंद के लिए 1-2 किलोमीटर का सफर तय करती है.

पानी की इस कमी ने गांव में सामाजिक जीवन को भी प्रभावित किया है, जहां लोग अपनी बेटियों की शादी कुंडल गांव में करने से कतराते हैं.गांव के पढ़े-लिखे युवाओं का कहना है कि पानी की किल्लत के कारण उनकी शादी तक अटक गई है. एक ग्रेजुएट युवक ने बताया, “जब कोई रिश्ता लेकर आता है, तो पानी की समस्या देखकर लोग बेटी की शादी से इनकार कर देते हैं.”

70 घरों वाले इस गांव में सिर्फ एक हैंडपंप है, जहां पानी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. यह हैंडपंप न केवल 300 लोगों की प्यास बुझाता है, बल्कि सैकड़ों मवेशी भी इसी पर निर्भर हैं. ऊंची पहाड़ी पर बसे इस गांव में गर्मी शुरू होते ही जलाशय सूख जाते हैं. कुएं और नदियां तो पूरी तरह सूख चुकी हैं और अधिकांश हैंडपंप खराब पड़े हैं. हर घर नल योजना केवल कागजों तक सिमट कर रह गई है. ग्रामीणों ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर पीएचईडी विभाग को कई बार शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला.

पानी की तलाश में पहाड़ी से उतरकर 1-2 किलोमीटर का सफर करने वाली महिलाओं ने नेताओं और सरकारी सिस्टम की पोल खोल दी है. ग्रामीणों का कहना है कि “नेता सिर्फ वोट लेने चुनाव में आते हैं, बाद में हमारी सुध लेने कोई नहीं आता.” ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि पंचायती राज चुनाव में नेताओं को गांव में घुसने नहीं देंगे. गर्मी के दिनों में जलाशयों के सूख जाने के बाद ग्रामीण दूर-दराज से पानी लाकर ड्रम में भरते हैं और उसे ताला लगाकर रखते हैं.

महिलाएं ड्रम में इकट्ठा किए इस पानी को पीने, खाना बनाने और नहाने के लिए कई दिनों तक इस्तेमाल में लेती हैं. गांव की महिलाओं और युवाओं ने सरकार से तत्काल शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की है. गांव में देखा गया कि पानी के लिए तपती गर्मी में घंटों इंतजार करती महिलाओं का गुस्सा साफ झलक रहा था. ग्रामीणों ने कहा, “सरकार को हमारी सुध लेनी चाहिए और पानी की समस्या का स्थायी समाधान करना चाहिए.”
लखनऊ में आज से होगी महिला रोडवेज परिचालकों की भर्ती

डेस्क:–उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की ओर से प्रदेशभर में महिला संविदा परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया आठ अप्रैल से शुरू कर दी गई है। लखनऊ में इस भर्ती के लिए रोजगार मेला 17 अप्रैल को सप्रू मार्ग स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर आयोजित किया जाएगा। यह रोजगार मेला सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।

क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि महिला संविदा परिचालकों की सीधी भर्ती अनुबंध के आधार पर की जाएगी। इच्छुक महिला अभ्यर्थी रोजगार मेला में उपस्थित होकर आवेदन कर सकती हैं, साथ ही वेबसाइट www.upsrtc.com पर ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। आवेदन करने के बाद, अभ्यर्थियों का सत्यापन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से होगा।

महिला परिचालकों को 2.02 रुपये प्रति किलोमीटर का पारिश्रमिक दिया जाएगा, और प्रतिमाह 22 दिन ड्यूटी तथा 5000 किलोमीटर पूरा करने पर 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। इसके अतिरिक्त, उन्हें फ्री यात्रा पास, रात्रिभत्ता और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

क्या है योग्यता?

शैक्षिक योग्यता: इंटरमीडिएट पास के साथ कम्प्यूटर का सीसीसी प्रमाणपत्र।

आयुसीमा: 18 से 40 वर्ष (अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ी जातियों को शासनादेश के अनुसार छूट)।

अतिरिक्त वेटेज: एनसीसी बी प्रमाणपत्र, एनएसएस प्रमाणपत्र, स्काउट एवं गाइड के राज्य और राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र धारक महिला अभ्यर्थियों को इंटर में प्राप्त अंकों पर 5 प्रतिशत का वेटेज मिलेगा।

गोरखपुर एम्स में बनेगा पूर्वांचल का सबसे बड़ा रैन बसेरा, सीएम योगी 18 अप्रैल को करेंगे शिलान्यास

डेस्क:–उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार, 18 अप्रैल को गोरखपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पूर्वी उत्तर प्रदेश के 'सबसे बड़े' रैन बसेरे की आधारशिला रखेंगे, मुख्यमंत्री कार्यालय ने बुधवार को एक बयान में कहा। 500 व्यक्तियों के रहने के लिए डिज़ाइन किए गए इस आगामी रैन बसेरे का निर्माण 44 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। निर्माण को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी पहल के हिस्से के रूप में समर्थन दिया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि सीएम योगी आधिकारिक तौर पर भूमि पूजन समारोह करके इस परियोजना की शुरुआत करेंगे।

इस सुविधा का उद्देश्य उन रोगियों और उनके तीमारदारों को लाभान्वित करना है जो एम्स गोरखपुर में इलाज के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से आते हैं। इससे पहले, सीएम योगी ने गोरखपुर जिले के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 91 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इससे पहले सीएम ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में सुपर मेगा परियोजना के तहत 1,200 करोड़ रुपये की लागत से अनाज आधारित डिस्टिलरी प्लांट का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि यह सिर्फ एक डिस्टिलरी नहीं बल्कि एक इथेनॉल प्लांट है। पहले चरण में, यह प्रतिदिन 350,000 लीटर इथेनॉल का उत्पादन करेगा, जिसे बाद में 500,000 लीटर तक बढ़ाने की योजना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अधिशेष गन्ने से इथेनॉल के उत्पादन को मंजूरी दिए जाने के बाद से इथेनॉल का उत्पादन 42 लाख लीटर से बढ़कर 177 करोड़ लीटर हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) में भाजपा के नेतृत्व में हुए परिवर्तन पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि इसने 15,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित किया है, जिससे औद्योगिक सेटअप में पहले की रुचि की कमी दूर हो गई है।

दिल्ली मेट्रो में शख्स का अजीबोगरीब कारनामा,अंडे के साथ लगाए पैग

डेस्क:–दिल्ली मेट्रो को दिल्ली का दिल कहा जाता है। रोजाना हजारों लोग इससे सफर करते हैं। आए दिन दिल्ली मेट्रो से जुड़ी कोई न कोई वीडियो जरुर देखने को मिल जाती है। कभी मेट्रो में कैटफाइट देखने को मिलती है तो कभी कपल का रोमांस। कभी-कभी तो कुछ लोग मेट्रो में ऐसी हरकत कर देते हैं कि उनकी वीडियो वायरल हो जाती है। अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने भी दिल्ली मेट्रो की कई सारी वायरल वीडियो जरुर देखी होंगी। हाल की वीडियो में भी कुछ अजीबोगरीब देखने को मिला। वीडियो देख आप भी यही सोचेंगे की ये दिल्ली की मेट्रो कम और बार ज्यादा लग रहा है। वीडियो में दिख रहे शख्स ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं। शख्स बड़े आराम से बैठकर शराब के पैग लगा रहा है और चखने में अंडे स्वाद ले रहा है।

यूं तो दिल्ली मेट्रो में खाने पीने की सख्त मनाही होती है। इसके लिए मेट्रो प्रशासन कैमरा से निगरानी भी रखती है। लेकिन वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स दिल्ली मेट्रो में बैठकर शराब की पैग लगा रहा है और उसके साथ चखने में अंडा भी खा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर शख्स शराब को साथ लेकर मेट्रो में गया कैसे। क्योंकि मेट्रो स्टेशन पर सिक्योरिटी चेक के दौरान सीआईएसएफ शराब की बोतलों को जांच लेती है और उसे अंदर ले जाने की अनुमती नहीं देती है। लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के मन में ऐसे सवाल उठ रहे हैं।

वीडियो को नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में दिल्ली पुलिस और दिल्ली मेट्रो के डीसीपी को टैग किया गया है। साथ ही वीडियो की सत्यता की जांच कर शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की गई है। वीडियो को फास्ट फॉरवर्ड करके पोस्ट किया गया है। वीडियो देखकर लोग शख्स की इस हरकत पर नाराजगी भी जता रहे हैं।

sorce of social media
घरवाले पंखा बंद न कर पाएं इसलिए शख्स ने निकाला अनोखा तरीका

डेस्क:–भारत देश में जुगाड़ लगाने वालों की कोई कमी नहीं है। यहां पर हर गली हर मोहल्ले में आपको एक से बढ़कर एक जुगाड़ देखने को मिल जाएंगे। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने भी बहुत सारी जुगाड़ वाली वीडियो देखी ही होगी। कभी-कभी तो यह जुगाड़ लोगों के काफी काम भी आ जाता है लेकिन कुछ-कुछ जुगाड़ तो ऐसे होते हैं कि जिन्हें देख लोगों के लिए अपनी हंसी को रोक पाना मुश्किल हो जाता है। इन वीडियोज को देखकर यही लगता है कि आखिर जुगाड़ लगाने वाले शख्स के पास इस तरह का आइडिया आया कैसे होगा। हाल में एक बार फिर से ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जहां शख्स की करतूत पर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। सोते समय घर वाले पंखा न बंद कर पाएं उसके लिए शख्स ने जो तरकीब निकाली वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स पंखे के स्विच को पंखे के ऊपर ही फिट कर देता है। इसके बाद पंखे का स्विच ऑन कर देता है। स्विच को इस तरह से लगाया गया है कि एक बार चलाने के बाद पंखा दोबारा बंद ही नहीं किया जा सकता है। वीडियो देखकर हर किसी के मन में यह सवाल आया होगा कि आखिर ये पंखा बंद कैसे किया जाएगा। इसका जवाब भी शख्स खुद ही बताता है। वीडियो में शख्स कहता है कि ‘पंखा बंद ही नहीं करना, क्योंकि सुबह जब घरवाले पंखा बंद कर देते हैं तो बहुत दुख होता है।’

वायरल वीडियो को नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते समय कैप्शन में लिखा गया, “घर वालों की वजह से”। खबर लिखे जाने तक वीडियो को करीब 6 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही इस अनोखे जुगाड़ को देखते हुए लोग तमाम तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया तौर पर लिखा, “मेरे यहां को MCB गिरा देते हैं”। दूसरे ने लिखा, “क्या दिमाग लगाया है भाई”। एक अन्य ने लिखा, “मुझे लगा ये समस्या सिर्फ मेरे साथ ही है”।

sorce of social media
सोने की कीमतों में भारी उछाल, आईए जानते हैं 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का नया रेट क्या है?

डेस्क:–जब से अमेरिका-चीन और बाकी देशों में टैरिफ को लेकर घमासान मचा हुआ है। इसी बीच सोने की दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते दिन गोल्ड का रेट लाख रूपये तक पहुंच गया। ऐसे में सोने की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। और यह रेट लगातार हाई लेवल पर पहुंचती जा रही हैं। सोने की कीमत पहली बार 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है। आइए जानते हैं पिछले एक हफ्ते में इसकी कीमत में कितना बदलाव आया है?

बता दें कि MCX पर सप्ताह के पहले दिन सोमवार को 5 जून एक्सपायरी वाले सोने का भाव 86,928 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो प्रत्येक बीतते दिन के साथ बढ़ता हुआ सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 93,940 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। ऐसे में देखें, तो महज सात दिन के अंदर सोना 7,012 रुपये तक उछाल लगाया है। नीचे दिए गए गोल्ड के रेट बीना GST और मेकिंग चार्ज के हैं. इसके दामों में बदलाव हो सकता है।

*क्वालिटी सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)*

24 कैरेट सोना 93,350 रुपये/10 ग्राम

22 कैरेट सोना 91,110 रुपये/10 ग्राम

20 कैरेट सोना 83,080 रुपये/10 ग्राम

18 कैरेट सोना 75,620 रुपये/10 ग्राम

14 कैरेट सोना 60,210 रुपये/10 ग्राम

*गोल्ड चेक करने का तरीका*

हॉलमार्क चेक करें, आभूषण पर लगे स्टैम्प या हॉलमार्क देखें, जो इसकी शुद्धता के लेवल को बताता हैं। यह सोने की पहचान करने और यह पुष्टि करने का एक विश्वसनीय तरीका है कि यह असली सोना है। सोने की वस्तु के पास चुंबक का उपयोग करें; अगर असली सोना होगा तो चुंबकीय नहीं होगा।
ऑनलाइन इश्क में पागल हुआ लड़का,फेक मॉडल के प्यार में पागल लड़के ने गवांए करोड़ों रुपये

डेस्क:–आजकल सोशल मीडिया लोगों की लाइफ को एकदम से आसान बना दिया है। देश दुनिया के कोने में बैठे लोगों को फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट से बात करते-करते प्यार हो जा रहा है। ऐसे में एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है। जहां एक लड़की ने अमेरिका में बसे एक NRI को अपने प्यार के जाल में फंसाया। शादी का सपना और जीवनसाथी की तलाश में लड़के ने इंस्टाग्रम पर एक लड़की से बातचीत शुरू कर दी। फिर क्या था लड़की इंदौर की रहने वाली है, जिसने इंस्टा प्रोफइल पर किसी मॉडल का तस्वीर लगा कर लड़कों को अपने प्रेम जाल में फंसा लेती है। उसके बाद उससे करोड़ों रूपये की डिमांड करती है। और बेचारे लड़के को ठगी का शिकार बनाती है। जो खूब सुर्ख़ियों में बना हुआ है।

इंदौर की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है जिसमें मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए एक एनआरआई युवक को प्यार का जाल में फंसाकर करीब 2 करोड़ 68 लाख रुपए ठग लिए गए। इस मामले की खास बात यह है कि इसकी स्क्रिप्ट किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं लग रही है।

आंध्र प्रदेश के रहने वाले वेंकट कलगा नाम के एक युवक अभी अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है। पीड़ित लड़के को जीवनसाथी की तलाश थी। इसी तलाश में वेंकट ने भारत की एक प्रतिष्ठित मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाया। कुछ ही दिनों में उसे एक बहुत ही सुन्दर प्रोफ़ाइल दिखी। प्रोफ़ाइल पर लड़की बेहद खूबसूरत थी - इंस्टाग्राम मॉडल जैसी पर्सनालिटी और फेस पर मासूमियत। नाम लिखा था "बरखा जैसवानी", इंदौर की रहने वाली।

इसके बाद वेंकेट ने उस प्रोफाइल से बातचीत शुरू कर दी। फिर धीरे-धीरे चैटिंग कॉल पर आ गई। इसके बाद दोनों में गहरी दोस्ती हो गई। दोस्ती इतनी गहरी हो गई की दोनों शादी के लिए तैयार हो गए। इसके बाद लड़का को लड़की पर पूरा भरोसा होने लगा। फिर क्या था भईया, लड़की ने मौके देखते ही लड़के को अपनी परेशानी बताने लगीं, आर्थिक स्थिति ठीक न रहने की बात करने लगीं इसके बाद लड़के से खूब पैसे ऐंठने शुरू कर दिए। लड़का अपनी पूरी सेविंग्स धीरे-धीरे लड़की को भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, अप्रैल 2023 से जून 2024 तक वेंकट ने अलग-अलग खातों में कुल दो करोड़ 68 लाख रूपये ट्रासंफर कर दिए। कभी किसी चीज का बहाना तो कभी कुछ दिक्कत बताती रही और लड़का से हमेशा पैसा मांगती रही। ऐसे में धीरे-धीरे वेंकट को शक होने लगा। उसने वीडियो कॉल करने की जिद की जिसके बाद लड़की ने कॉल जैसे ही पिक किया उसके बाद सब सच्चाई सामने आ गई। लड़की न तो मॉडल निकली न कोई प्रफेशनल।

इसके बाद पीड़ित लड़का ने अमेरिका से भारत आकर वह सीधे इंदौर पुलिस के पास पहुंचा और क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई। डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश त्रिपाठी ने इस मामले की जांच शुरू की और जैसे ही मामला सामने आया, साइबर ठगी की परतें खुलनी शुरू हो गईं। पुलिस की जांच में पता चला कि फेक प्रोफाइल से लड़का को फंसाया गया और लड़का से करोड़ों रूपये की ठगी की गई।
हनुमान जयंती पर बजरंगबली को चढ़ाएं ये भोग, सभी मनोकामना होगी पूरी

डेस्क:–हनुमान जयंती का उत्सव भगवान हनुमान के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन हनुमान जी के भक्तगण विशेष रूप से पूज-पाठ करते हैं। उपवास रखते हैं और भगवान को उनके पसंद का भोग लगाते हैं। ऐसा माना जाता है कि यदि इस दिन हनुमान जी को भक्ति भाव से विशेष प्रसाद अर्पित किया जाए तो वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं तथा अपने भक्तों को खूब आशीर्वाद देते हैं।

लड्डू

हनुमान जी को बूंदी के लड्डू विशेष प्रिय हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर यदि उन्हें बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग लगाया जाए तो इससे सुख-समृद्धि और विजय की प्राप्ति होती है।

गुड़ और भुने चने

हनुमान जी को गुड़ और भुने चने बहुत पसंद हैं। यह भोग लगाना न केवल धार्मिक दृष्टि से शुभ है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी माना जाता है। गुड़ और चने का भोग लगाने से शक्ति और साहस मिलता है।

दूध और मिठाई

हनुमान जी के जन्मदिन पर आप दूध से बने हुए मिठाई और केसर वाली दूध जरूर चढ़ाएं। दूध से बने खीर और रबड़ी बनाकर हनुमान जी को जरूर अर्पित करें। इससे आपको मन की शांति और मानसिक शक्ति सही रहती है।

फल में केला और नारियल

हनुमान जयंती पर भोग में फल जरूर चढ़ाए। फल में खासकर केला, नारियल और सेब बजरंगबली को अत्यंत प्रिय भोग है। इन सभी फलों को स्वास्थ्य और दीर्घायु का प्रतीक माना जाता है. अगर आप भी हनुमान जयंती पर इन चीजों का भोग लगाते है तो आपको जीवन में सफलता तो मिलेगी ही इसके साथ-साथ आपको हनुमान जी का खूब आशीर्वाद भी मिलेगा।
हनुमान जयंती पर अयोध्या में भक्तों ने की पूजा, सरयू में लगाई डुबकी

डेस्क:–हनुमान जयंती के पावन अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। भक्त कतार में खड़े होकर पूजा-अर्चना करने के अपने मौके का इंतजार करते देखे गए। इस बीच, भक्तों ने इस अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर पहुंचते ही पूजा-अर्चना की और सरयू नदी में पवित्र डुबकी लगाई। भक्त हनुमान जयंती के अवसर पर पूजा-अर्चना करने श्री राम जन्मभूमि मंदिर भी पहुंचे। अवसर पर लखनऊ के हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना करने और भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेने के लिए एकत्रित हुए, जो अपनी अटूट भक्ति, साहस और शक्ति के लिए जाने जाते हैं।

इसके अलावा, भक्त कर्नाटक के कलबुर्गी के श्री कोरंटी हनुमान मंदिर पहुंचे और भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की। जबलपुर के पचमठा मंदिर ने भारत भर के 56 पारंपरिक व्यंजनों और 5,000 किलो के बड़े लड्डू के साथ एक विशेष महा थाली तैयार की थी। रजत जयंती के अवसर पर, हनुमान मंदिर सेवा समिति और महिला मंडल तीन दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं। यह थाली "विविधता में एकता" के विचार को दर्शाती है, जो एक ही पवित्र थाली में क्षेत्रीय पसंदीदा को एक साथ लाती है। इसमें कश्मीर से सूखे मेवे, गुजरात से फाफड़ा-जलेबी और ढोकला, उत्तर प्रदेश से लइया, बनारसी पान और लस्सी, बेल का शरबत और यहां तक कि बिहार का विशिष्ट लिट्टी-चोखा भी शामिल है।

हनुमान जयंती या हनुमान जन्मोत्सव भगवान राम के एक उत्साही भक्त भगवान हनुमान के जन्म का जश्न मनाता है। हनुमान जयंती भगवान हनुमान के जन्म का प्रतीक है और यह हिंदू महीने चैत्र की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है, जो मार्च या अप्रैल में होती है। इसे चैत्र पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इस शुभ अवसर पर, दुनिया भर के भक्त उपवास रखते हैं और देवता की पूजा करते हैं। इस शुभ अवसर पर, दुनिया भर के भक्त उपवास रखते हैं और देवता की पूजा करते हैं। भक्त संकटमोचन को प्रसन्न करने और भगवान हनुमान के साथ गहरा संबंध बनाने के लिए हनुमान मंत्रों का जाप करते हैं।