महागठबंधन की बैठक के बात तेजस्वी ने मीडिया से की बात, कहा इन मुद्दों पर हुई है विस्तार से चर्चा
* *


डेस्क : आज गुरुवार को पटना स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन की बैठक हुई। वहीं बैठक के बाद तेजस्वी यादव मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि आज पहली बैठक बेहतर हुई है,हर विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई है। बिहार के लोगों की क्या चिंता है उसपर बात हुई है। नवजवान, बुजुर्द ,गरीबी बेरोजगारी बात हुई20 साल की खटारा सरकार पर बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि बिहार से 2 करोड़ से ज्यादा लोग पलायन करते है। पलायन और गरीबी में बिहार नंबर 1 है,बढ़ते अपराध में बिहार नंबर वन है,नीतीश के गृह क्षेत्र नालन्दा में रेप कर महिला को किल ठोक दिया गया। बिहार कानून नाम की कोई चीज नहीं,लॉ एंड ऑर्डर बिहार में डिसऑर्डर हो चुका है,सबके दोषी नीतीश कुमार है उन्हें क्या बोले वो अचेत अवस्था में है,केवल नीतीश नहीं खासकर भाजपा ज्यादा दोषी है। तेजस्वी ने कहा बिहार में अपराध और भास्तचार है ,यही बिहार का डबल इंजन है बिहार को केंद्र ने क्या दिया सिर्फ ठगने का काम किया,बिहार में सबसे ज्यादा सांसद दिया पर बिहार का कोई एक उपलब्धि नहीं,बिहार पिछले 20 साल में नंबर वन किस शेयर हुए ये बताए,बिहार को क्या दिया और गुजरात को क्या दिया यह सामने रखे,हमलोग मिलकर खुद के लिए नहीं बिहार के लोगों के लिए लड़ाई लड़ रहे।हम सभी मजबूती के साथ जनता की आवाज बनेंगे,हर मुद्दे पर एकसाथ मजबूती से काम करेंगे,बिहार में 40 हजार करोड़ का शराब का पैरेलल मार्केट बन गया है,गठबंधन की बैठक में कोऑर्डिनेशन कमिटी के गठन का फैसला भी हुआ है।तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कमिटी के निर्माण का फैसला,सभी जनता के मुद्दों पर एकसाथ मिलकर फैसला लेंगे। पटना से मनीष प्रसाद
बिहार पसमांदा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'शुक्रिया मोदी जी' का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने किया उद्घाटन* *

कार्यक्रम में उपस्थित मुसलमानों ने वक्फ कानून के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद* *पसमांदा मुसलमानों के हित में है वक्फ कानून: डॉ. दिलीप जायसवाल* *वक्फ कानून से 'सबका साथ, सबका विकास' का संकल्प साकार हुआ: डॉ. दिलीप जायसवाल* *वक्फ कानून को लेकर मुसलमानों को बरगलाया जा रहा है: डॉ. दिलीप जायसवाल* मनीष पटना *वक्फ कानून बनने के बाद पसमंदा मुसलमान आज पीएम मोदी को शुक्रिया कह रहे है: दानिश इकबाल* *पीएम नरेंद्र मोदी ने सामाजिक न्याय के आधार पर पसमंदा मुसलमानों को मुख्य धारा में लाने का काम किया: दानिश इकबाल* पटना, देश के दोनों सदनों, राज्य सभा और लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के उपलक्ष्य में आज पटना स्थित विद्यापति भवन में बिहार पसमांदा फाउंडेशन द्वारा 'शुक्रिया मोदी जी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार पसमांदा फाउंडेशन के अध्यक्ष और बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल के पारित होने से अब गरीब मुसलमानों के साथ अन्याय नहीं होगा। इससे 'सबका साथ, सबका विकास' का संकल्प साकार होगा। भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि वक्फ एक तरह का ट्रस्ट है, जो मुसलमानों के हित में काम करने के लिए बनाया गया था। इस ट्रस्ट को मुसलमानों के सभी वर्गों के साथ न्याय करने का अधिकार है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसका लाभ कुछ लोगों तक सीमित रह गया। कमजोर मुसलमान इस लाभ से वंचित रहे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वक्फ संशोधन विधेयक दोनों सदनों में पास किया गया। उन्होंने कहा, "इस विधेयक के पास होने के बाद देश के करोड़ों मुसलमान आज प्रधानमंत्री को धन्यवाद दे रहे हैं। धन्यवाद दे भी तो क्यों नहीं। इस कानून में वक्फ की जायदाद और मजबूत होगी। इससे किसी को खतरा नहीं होगा। इसमें महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिलेगा। वक्फ गरीबों और अनाथों के लिए होता है। इसका लाभ कोई और ले रहा था, उनसे जरूर हक छीनेगा और आम मुसलमान तक ये पहुंचेगा।" भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि आज इस वक्फ कानून को लेकर मुसलमानों को बरगलाया जा रहा है, जबकि हकीकत है कि लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर हो रही चर्चा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हिस्सा नहीं लिया। इधर, बिहार पसमांदा फाउंडेशन के अध्यक्ष और बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड द्वारा कभी भी गरीब मुसलमानों को उसका हक देने की कोशिश नहीं की गई। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक न्याय के आधार पर पसमंदा मुसलमानों को मुख्य धारा में लाने का काम किया और उन लोगों के साथ जो इनके हक और हुकूक को छिनने की मंशा रखते थे, उनके सपनों को तोड़ दिया। उन्होंने उपस्थित उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से बिहार वक्फ बोर्ड को और मजबूत बनाने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि इस बोर्ड को इतना मजबूत बनाइए कि यह अस्पताल बना सके, स्कूली बच्चों के लिए स्कूल बने, बेवा महिलाओं को सुविधा मिल सके। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर वक्फ बोर्ड के लाभ का पैसा गया कहाँ? आज यह सबसे बड़ा सवाल है और सही अर्थों में जिन्होंने वक्फ को लेकर गड़बड़ किया वही लोग आज मुसलमानों को बरगला भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून बनने के बाद पसमंदा मुसलमान आज पीएम मोदी को शुक्रिया कह रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आज यह सोचने की जरूरत है। यह पसमांदा समाज वही है जो पाकिस्तान का भी विरोध किया था। आज भी हम हिंदुस्तान के हैं और इसी के विकास के लिए खपेंगे। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री जनक राम एवं पसमांदा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मो. नूर आलम धोबी, डॉ अमन हवारी, फैयाज काजमी, फिरोज सकारी, दिलशाद कलाल, कासिम हवारी, सेराज अहमद, शमशाद अंसारी, मो. इसराइल, इकबाल खलील, नूरजहां, इकबाल अंसारी, मौलाना फिरोज, शाहबाना परवीन , रुकसाना परवीन, फातिमा खातून, रहमती खातून, फौजुद्दीन मंसूरी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। [17/04, 18:28] SB Basant Jee: *बिहार पसमांदा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'शुक्रिया मोदी जी' का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया उद्घाटन* पटना : देश के दोनों सदनों, राज्य सभा और लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के उपलक्ष्य में आज पटना स्थित विद्यापति भवन में बिहार पसमांदा फाउंडेशन द्वारा 'शुक्रिया मोदी जी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार पसमांदा फाउंडेशन के अध्यक्ष और बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल के पारित होने से अब गरीब मुसलमानों के साथ अन्याय नहीं होगा। इससे 'सबका साथ, सबका विकास' का संकल्प साकार होगा। भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि वक्फ एक तरह का ट्रस्ट है, जो मुसलमानों के हित में काम करने के लिए बनाया गया था। इस ट्रस्ट को मुसलमानों के सभी वर्गों के साथ न्याय करने का अधिकार है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसका लाभ कुछ लोगों तक सीमित रह गया। कमजोर मुसलमान इस लाभ से वंचित रहे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वक्फ संशोधन विधेयक दोनों सदनों में पास किया गया। उन्होंने कहा, "इस विधेयक के पास होने के बाद देश के करोड़ों मुसलमान आज प्रधानमंत्री को धन्यवाद दे रहे हैं। धन्यवाद दे भी तो क्यों नहीं। इस कानून में वक्फ की जायदाद और मजबूत होगी। इससे किसी को खतरा नहीं होगा। इसमें महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिलेगा। वक्फ गरीबों और अनाथों के लिए होता है। इसका लाभ कोई और ले रहा था, उनसे जरूर हक छीनेगा और आम मुसलमान तक ये पहुंचेगा।" भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि आज इस वक्फ कानून को लेकर मुसलमानों को बरगलाया जा रहा है, जबकि हकीकत है कि लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर हो रही चर्चा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हिस्सा नहीं लिया। इधर, बिहार पसमांदा फाउंडेशन के अध्यक्ष और बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड द्वारा कभी भी गरीब मुसलमानों को उसका हक देने की कोशिश नहीं की गई। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक न्याय के आधार पर पसमंदा मुसलमानों को मुख्य धारा में लाने का काम किया और उन लोगों के साथ जो इनके हक और हुकूक को छिनने की मंशा रखते थे, उनके सपनों को तोड़ दिया। उन्होंने उपस्थित उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से बिहार वक्फ बोर्ड को और मजबूत बनाने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि इस बोर्ड को इतना मजबूत बनाइए कि यह अस्पताल बना सके, स्कूली बच्चों के लिए स्कूल बने, बेवा महिलाओं को सुविधा मिल सके। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर वक्फ बोर्ड के लाभ का पैसा गया कहाँ? आज यह सबसे बड़ा सवाल है और सही अर्थों में जिन्होंने वक्फ को लेकर गड़बड़ किया वही लोग आज मुसलमानों को बरगला भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून बनने के बाद पसमंदा मुसलमान आज पीएम मोदी को शुक्रिया कह रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आज यह सोचने की जरूरत है। यह पसमांदा समाज वही है जो पाकिस्तान का भी विरोध किया था। आज भी हम हिंदुस्तान के हैं और इसी के विकास के लिए खपेंगे। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री जनक राम एवं पसमांदा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मो. नूर आलम धोबी, डॉ अमन हवारी, फैयाज काजमी, फिरोज सकारी, दिलशाद कलाल, कासिम हवारी, सेराज अहमद, शमशाद अंसारी, मो. इसराइल, इकबाल खलील, नूरजहां, इकबाल अंसारी, मौलाना फिरोज, शाहबाना परवीन , रुकसाना परवीन, फातिमा खातून, रहमती खातून, फौजुद्दीन मंसूरी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंबेडकर के सपने हो रहे हैं साकार :ऋतुराज सिन्हा
*
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आज भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर ने हमेशा एक समतामूलक समाज का सपना देखा, जहाँ ना जाति, ना धर्म के आधार पर कोई भेदभाव हो। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जिस समता के सपने को संविधान के माध्यम से संजोया था, वह तो आज भी, आजादी के 77 साल भी लागू नहीं होने दिया गया। कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर के जीते जी उन्हें तिरस्कृत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनके जाने के बाद उनके समतावादी विचारों को तोड़-मरोड़ कर कांग्रेस और इंडी एलायंस वालों ने सिर्फ राजनीतिक लाभ हेतु उनके नाम का दुरुपयोग किया है। कहा कि ‘समता प्राप्त कराने’ की जो बात अंबडेकर निर्मित संविधान की प्रस्तावना में है, वह सिर्फ कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति से आज तक लागू नहीं हो सकी पर उनके आदर्शों को चलकर आज भाजपा का हर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनके सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अजीब बात यह है कि डॉ. अंबेदकर के प्रति आस्था जताने का दावा करने वाली कांग्रेस समेत कई पार्टियां उनके समतावादी विजन के खिलाफ जाकर उसके विरोध में खड़ी नजर आ रही है। डॉ. अंबेदकर के विजन का विरोध कर रहे इन दलों और इनके नेताओं को देश देख रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव से लेकर अब तक राहुल गांधी जी लाल रंग की एक छोटी डायरी के साथ संविधान की रक्षा का दावा करते फिर रहे हैं, किंतु कांग्रेस पार्टी का संविधान के साथ जो वास्तविक इतिहास रहा है, उसे भी भूलना नहीं चाहिए। कहा कि इतिहास इस बात का भी साक्षी है कि कांग्रेस पार्टी ने 88 बार संविधान का उल्लंघन करते हुए विभिन्न राज्यों में निर्वाचित सरकारों को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया। ऐसे में आज जब राहुल गांधी जी संविधान के रक्षक होने का दावा करते हैं, तो यह प्रश्न उठता है कि क्या वे वास्तव में इतिहास से परिचित हैं?अंबेडकर जी के दृष्टिकोण के विपरीत, पंडित नेहरू हिंदू कोड बिल लेकर आए, जिसमें हिन्दू और मुसलमानों के लिए अलग-अलग कानून बनाए गए। इससे दोनों नेताओं के बीच कई विषयों पर मतभेद उत्पन्न हुए — जैसे धारा 370, कश्मीर को विशेष दर्जा देने का मुद्दा, और भारत के अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण को लेकर। इसलिए राहुल गांधी जी को चाहिए कि वे खासकर बिहार जैसे राजनीतिक रूप से जागरूक राज्य में, जहाँ जनता न केवल बुद्धिजीवी है बल्कि राजनैतिक चेतना से भी भरपूर है, संविधान जैसे गंभीर विषय पर वक्तव्य देने से पहले अध्ययन करें। अन्यथा मंच से ही उनका खंडन होना स्वाभाविक है। सिन्हा ने कहा कि डा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के इस अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि उनके बताए मार्ग पर जिस तरह से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार चलते हुए उनके सपनों को साकार कर रही है वहीं प्रतिबद्धता हमें दिखाते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए । पटना से मनीष प्रसाद
पारस एचएमआरआई मे 13 अप्रैल को नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन*
`

राजधानी पटना के बेली रोड स्थित पारस एचएमआरआई में दिनांक 13 अप्रैल दिन रविवार को नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन होने जा रहा है। इसमें आमजन का रैंडम ब्लड शुगर, बीपी, ईसीजी, बीएमडी, स्पीरोमेटरी, आंख की जांच, दांत की जांच मुफ्त की जाएगी। साथ ही सभी सुपरस्पेशलिस्ट ओपीडी इंटरनल मेडिसिन से लेकर ऑर्थोपेडिक्स, ओंकोलॉजी, कार्डियोलॉजी, फिजियोथेरेपी, यूरोलॉजी, पेडियेट्रिक्स, जेनरल सर्जरी, गायनेकोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ईइनटी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोइन्टेरोलॉजी, डायटेटिक्स और पल्मोनोलॉजी में मुफ्त परामर्श भी दी जाएगी। इस मौके पर अन्य पैथोलॉजी- रेडियोलॉजी जांच पर 50% तक की छूट भी दी जाएगी। नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। पारस एचएमआरआई के *जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार* ने बताया कि हास्पिटल परिसर में लगातार चार वर्षो से हमलोग आमजन के लिए नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर लगा रहे हैं इस का उद्देश्य है कि हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। *पारस एचएमआरआई के बारे में* पारस एचएमआरआई पटना ने 2013 में परिचालन शुरू किया। यह बिहार का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है जिसके पास परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड द्वारा लाइसेंस प्राप्त कैंसर उपचार केंद्र है। जून 2024 में एक्सेस किए गए एनएबीएच पोर्टल के अनुसार, पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना 2016 में एनएबीएच मान्यता प्राप्त करने वाला बिहार का पहला अस्पताल था। 30 सितंबर 2024 तक इस अस्पताल की बेड क्षमता 350 बेडों की है, जिसमें 80 आईसीयू बेड शामिल हैं।
मुंबई हमले के आतंकी को भारत ले जाने को तेजस्वी ने बताया बड़ा कदम, सचिन पायलट के बयान पर साधी चुप्पी*
*
पटना : मुंबई हमले के आतंकी को भारत ले जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा जो भी लोग हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए और कार्रवाई हो रही है तो अच्छी बात है प्रशांत किशोर की रैली पर तेजस्वी ने कहा सब लोग अपना करें हर पॉलीटिकल पार्टी अपनी रैली करती है इसमें हम लोगों को कोई टिप्पणी नहीं करना। हम लोग अपने काम में लगे हुए। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की जो स्थिति बिहार में हो गई है। बिहार में क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही है। मुख्यमंत्री के अधीन है गृह विभाग लेकिन फिर भी अपराधियों को छुड़ाने के लिए नए कानून बनाए जाते हैं और बिहार में ऐसा एक दिन नहीं है जहां 200 राउंड गोलियां ना चलती हो। मर्डर हत्या अपहरण लूट न हुआ हो। अभी जदयू नेता के रिश्तेदारों की हत्या कर दी गई है चाहे वह पॉलिटिकल हो नॉन पॉलिटिकल हो चाहे आम आदमी हो पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्तमान में मंत्री का बैग और मोबाइल चोरी हो गया प्रशांत किशोर की रैली को लेकर तेजस्वी ने कहा जनता मालिक है जो ऐतिहासिक रैली सबसे बड़ी रैली जो आज तक पटना के गांधी मैदान में हुई वह गरीब रैला हुआ और वह लालू प्रसाद यादव ने किया और उसमें सिर्फ गांधी मैदान को नहीं पूरे पटना को पटना का काम किया जनता मालिक है जनता का जो निर्णय है वह सर आंखों पर होगा कांग्रेस के द्वारा मुख्यमंत्री आवास के घेराव पलायन रुको यात्रा पर तेजस्वी ने कहा बेरोजगारी हटाओ यात्रा संविधान बचाओ यात्रा आरक्षण बढ़ाओ यात्रा पूरे देश में सबसे पहले हम लोगों ने किया जो असल मुद्दे हैं देश के बिहार के जो असल मुद्दे हैं तेजस्वी की लड़ाई ही बेरोजगारी से है बेरोजगार का नौजवानों का साथ हमने शुरू से दिया है खुशी होती है कि और दल भी सड़कों पर आ रहे हैं तो अच्छी बात है अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाने की बात कही। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा जिस स्थिति में मुख्यमंत्री हैं। वह अचेत अवस्था में है और उम्र का पड़ाव का असर जो है वह दिखने लगा है। आज के हालात में उनकी सेहत को लेकर हमें चिंता होती है और सबको पता है अमित शाह ने भी गोल मटोल जवाब दिया। लेकिन यह उनका अपना गठबंधन है लेकिन यह स्पष्ट है कि चुनाव तक नीतीश कुमार का ही चेहरा रहेगा चुनाव के बाद क्या होगा वह सब जानते हैं। सचिन पायलट द्वारा महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे चुनाव के बाद तय करने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कन्नी काट ली।
जन सुराज पार्टी के द्वारा बिहार बदलाव रैली का किया गया आयोजन, गांधी मैदान मे बड़ी संख्या मे कार्यकर्ताओं का हुआ जुटान*
*


पटना : आज गांधी मैदान में जन सुराज पार्टी के द्वारा बिहार बदलाव रैली का आयोजन किया गया है। राज्य भर से जन सुराज के कार्यकर्ता गांधी मैदान पहुंच रहे हैं। राजधानी पटना से भी जत्था के साथ कार्यकर्ता गांधी मैदान की तरफ रवाना हो रहा है। कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। राजधानी के पोस्टल पार्क से जन सुराज के नेता डॉक्टर उमाकांत पाठक भी अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ गांधी मैदान के लिए निकले। जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और यह साफ कहा कि इस बार बिहार में बदलाव होगा। यह बदलाव जन सुराज की पार्टी लाएगी। जन सुराज पार्टी की सरकार बनेगी और हम लोग बिहार में युवाओ के लिए रोजगार सबो के लिए शिक्षा गरीबों के लिए तमाम योजनाएं लायेगे जिससे कि बिहार विकास के पद पर अग्रसर होगा।
राहुल गांधी को भ्रमण से ज्यादा चिंतन की जरूरत, 'बयानवीर' कभी कर्मवीर नहीं बन सकते: नितिन नवीन*
*
पटना : बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नवीन ने आज मंगलवार को राहुल गांधी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ बयानवीर है, उन्होंने ना आज तक कोई काम किया है ना ही उनकी कोई उपलब्धता है जिसे लोग याद रखे, वो कभी कर्मवीर नहीं बन सकते है। राहुल गांधी को भ्रमण से ज्यादा चिंतन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सांसद के रूप में उनकी कमिटी में क्या हैसियत है ये सबको पता है। राहुल गांधी एक अक्षम व्यक्ति है। ना तो पार्टी में उनका कोई कद बचा है, ना ही पार्टी के लोगों के बीच कोई इज्जत। आज के समय में उनका हाल ऐसा है कि वो किसी राज्य में जाकर इस बात की चुनौती नहीं दे सकते है की यहां हमारी सरकार बनेगी। राहुल गांधी को अपने ऊपर मंथन करने की जरूरत है कि उनके समय में कांग्रेस का ऐसा हाल क्यों होते जा रहा है। एक दिशाहीन व्यक्ति देश को कभी प्रगति की राह पर लेकर नहीं जा सकता। मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाले और संविधान को तार-तार करने वाले आज संविधान बचाओं की दुहाई दे रहे है, राहुल गांधी जी को ये बात पता होनी चाहिए कि उनकी दादी और उनके पूर्वजों ने अपनी राजनीति चमकाने और सत्ता पाने के लिए सविधान को कुचलने का काम किया था। ऐसे में उनके या उनके परिवार की तरफ से संविधान बचाने की बात करना एक पॉलिटिकल स्टंट से ज्यादा कुछ और नहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास की पट कथा में एक अहम योगदान दिया है। आज देश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से अपनी पहचान बना चुका है। इकोनॉमी में देश टॉप 5 देशों में आज खड़ा है तो वो नरेंद्र मोदी जी के विजन के कारण। जिस व्यक्ति ने अपना पूरा जीवन और समय देशहित के नाम कर दिया, उनके बारे में ऐसा बयान देना बेहद ही असहनीय है। पटना से मनीष प्रसाद
जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने वक्फ संसोधन बिल के गिनाए फायदे, जानिए पूरा डिटेल
* * पटना : वक्फ बिल पास हो गया है। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा जिसके के लिए वक्फ लोग करते हैं वह सही जगह जाए यह उद्देश्य था। हम लोगों की पार्टी के भी जेपीसी में मेंबर थे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से बहुत सारे लोग मिले भी थे बहुत संस्था के लोग मिले थे और मैं भी उसे मीटिंग में था और जो उन लोगों ने सुझाव दिया था उन सारे कंसर्न को हम लोगों ने रखा था निश्चित रूप से कई बातों को उसमें एडजस्ट किया गया है। वक्फ की संपत्ति गरीब के लिए काम हो उन लोगों को ज्यादा इसका फायदा मिलेगा पूरी पारदर्शिता आएगी और सही जगह वह पैसा लगेगा। राजद् के द्वारा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट जाने का सबको अधिकार है जा करके कोर्ट में अपनी बात रखने का जुडिशरी अपना काम करेगी लेकिन जो उद्देश्य था सरकार का लाने का यह पुरा हुआ है।यह पहली बार कोई संशोधन नहीं हुआ इससे पहले भी संशोधन हो चुका है ,2013 में हो चुका है इससे पहले भी हो चुका है उसमें व्यापक सुधार के लिए जो पसमांदा है जो महिला है उनके बीच में जो समस्या दिक्कत इस समाज का है बिहार में जातीय गणना हो गई है 73 परसेंट जनसंख्या पसमांदा मुसलमान का है अब उनमें जाकर देखिए की वक्फ से उनके लिए कोई काम नहीं हुआ है कोई चैरिटी काम नहीं हुआ है कोई अस्पताल नहीं बना है कोई स्कूल नहीं खुला है उनके लिए ,हमको जरूर लगता है कि बेहतर काम हो पाएगा। वही जदयू में नाराजगी पर कहा कि कोई नाराजगी नहीं है। कहां से कोई कौन कागज उठाकर लाते हैं अच्छे काम के लिए किया गया है जिन लोगों का आप नाम ले रहे है। विपक्ष के मैं दो प्रश्न आपसे करता हूं 2005 से पहले क्या पंचायत में आरक्षण था दलितों को आरक्षण था अति पिछरों को आरक्षण था जब नीतीश कुमार की सरकार आई तब आरक्षण मिला और उसमें जो आज जो पसमांदा समाज, अंसारी राइन जो लोग हैं मुखिया और पंचायत समिति बने हुए हैं अति पिछड़ा के evc के वजह से वह नीतीश कुमार जी का दिया हुआ ट्रैक रिकॉर्ड जरूरत नहीं है नीतीश कुमार को कहीं से लेने की। कहा कि इतना बड़ा दंगा भागलपुर में हुआ कांग्रेस के समय में 15 साल सरकार रही राजद की किसी को न्याय नहीं मिला आज जाकर के भागलपुर में जो दंगा पीड़ित है उनको मंथली पेंशन मिलता है किसने दिया यह तेजस्वी से क्या अपेक्षा करते हैं भावना भड़का कर वोट लेना लोगों के लिए काम करना दोनों में फर्क है नीतीश कुमार जी ने 20 साल में लोगों के बीच में काम किया है अपना जगह बनाया है उन्होंने कभी भावना को भरकाया नहीं बिहार में खास करके जो बिहार कर का समाज वह शांतिप्रिय समाज है 20 साल में यहां एक दिन भी कर्फ्यू नहीं लगा है एक दिन भी कर्फ्यू नहीं लगा है ,यह सबसे बड़ा ट्रैक रिकॉर्ड है नीतीश कुमार जी का काम करने का इसलिए यहां कोई दिक्कत नहीं है ।बेहतर प्रबंधन हो यही कोशिश किया जा रहा है। राहुल के बिहार आने पर कहा कि चुनाव यहां है तो क्यू नहीं आएंगे राहुल जी लोकसभा में क्यू नही बोले । पटना से मनीष प्रसाद
रामनवमी को लेकर पटना के महावीर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जय श्री राम के नारे से गुंजायमान हुआ इलाका*
*
पटना : रामनवमी को लेकर राजधानी पटना के महावीर मंदिर मे भक्तो की भीड़ उमर पड़ी है। लोग रात से ही लाइनों मे लगे है। देर रात दो बजे विशेष पूजा के बाद मंदिर का पट भक्तो के लिए खोल दिया गया। भक्तो का उत्साह देखते बन रहा है।भक्त जय श्री राम के नारे लगा रहे है। रामनवमी में जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम राजधानी में किए गए हैं जगह-जगह चौक चौराहों पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है अधिक से अधिक सुरक्षा बलों को रामनवमी पर्व को देखते हुए लगाया गया है जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को भीड़ भार जगह पर जाने से रोका जा रहा है जिससे कि जो भक्त हैं श्रद्धालु है उन्हें पूजा करने में कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े । रामनवमी के अवसर पर महावीर मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है नैवेध्यम के लिए विशेष काउंटर खुलवाए गए हैं कुल 14 काउंटर इस बार खुलवाए गए हैं वहीं सेड में श्रद्धालुओं के लिए पंखे की व्यवस्था की गई है चिकित्सा के लिए जगह-जगह फर्स्ट एड टीम की तैनाती की गयी है। वही मंदिर परिसर मे भी वोलेंटीयर रखे गये है जो व्यवस्था को सुचारु रूप से चला सके।मंदिर समिति सदस्य अयान कुणाल ने बताया की मंदिर मे पूजा के लिए पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए व्यवस्था की गयी है। पटना से मनीष प्रसाद
पटना में धूमधाम से मनाई जाएगी रामनवमी, 53 शोभायात्राएं और आकर्षक झांकियां होंगी मुख्य आकर्षण*
*
पटना श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के तत्वावधान में आयोजित रामनवमी महोत्सव हर साल की भाँति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई जाएगी। पटना के विभिन्न स्थानों से निकलने वालें शोभायात्राओं के स्वागत के लिए मुख्य मंच पूरी तरह से सज कर तैयार है। मुख्य मंच पर महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, विधानपरिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह,उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा के अलावा केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, राज्यसभा उपेन्द्र कुशवाहा , पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद , सरकार में शामिल मंत्री, सांसद ,विधायक तथा गणमान्य लोगों के अलावा विशिष्ट अतिथी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे । पिछले पंद्रह वर्षों से रामनवमी पर शोभायात्राओं के स्वागत के लिए श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति डाकबंगला चौक पर स्वागत की भव्य तैयारी करता है। सबसे पहले कंकड़बाग स्थित साई मंदिर से शोभायात्रा श्री रामचौक डाकबंगला चौराहे पर पहुँचती है जहाँ आरती से शोभायात्रा का स्वागत किया जाता है । इस वर्ष कुल मिलाकर 53 शोभायात्राएँ राजधानी पटना के अलग अलग स्थानों से विभिन्न पूजा कमिटियों के बैनर तले निकाली जायेंगी । शोभायात्राओं में भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रसंगों को सुंदर झांकियों के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। अयोध्या में नवनिर्मित श्री रामलला मंदिर की प्रतिकृति के अलावा श्री रामलला की साढ़े नौ फीट की प्रतिमा, साथ ही हनुमान जी की दस फीट की प्रतिमा भी रामनवमी शोभायात्रा का विशेष आकर्षण होगा । इसके अलावा देश भर के कलाकार भी इस आयोजन में हिस्सा लेंगे। जहाँ एक ओर पटना के विभिन्न पूजा समितियों ने कलाकारों को भी अपने झांकी का हिस्सा बनाया है तो वही मुख्य मंच के समीप गंगा आरती, डमरू की डम डम के साथ ही महाराष्ट्र के विशेष आमंत्रित बैंड राजधानीवासियों का मन मोह लेंगे। इस पूरे आयोजन में झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, छतीसगढ़ तथा महाराष्ट्र के कलाकार मिलजुलकर पूरे सौहार्द के साथ पटना में रामनवमी के त्योहार को मनायेंगे। अभिनंदन समिति के संयोजक नितिन नवीन ने राजधानी पटना के सभी धर्मावलंबियों को इस आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया है तथा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मिलजुलकर रामनवमी मनाने की अपील की है । उन्होंने आगे बताया की लगभग दो लाख से भी ज़्यादा श्रद्धालु पटना के श्री राम चौक डाकबंगला पर पटना के विभिन्न स्थानों से निकालने वाली मनोरम झांकियों का आनंद लेने आते है, भविष्य में यह आयोजन पटना की सांस्कृतिक पहचान बने इस के लिए लगातार प्रयास जारी है । इस अवसर पर अभिनंदन समिति के अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह बबलू, संतलाल राय , राजेश जैन ,अक्षय इत्यादि मौजूद थे ।