आजमगढ़: सपा अब नहीं बना पायेगी सरकार,हो जायेगा सुपड़ा साफ - अरुन राजभर
आजमगढ़। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के के तत्वावधान में अतरौलिया विधानसभा के भदेवा, खीरीडीहा, केदारपुर, अजगरा, पीठापुर में जन चौपाल का आयोजन किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुन राजभर ने करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी आने वाले समय में अब सरकार नहीं बनाएगी। उसका सोफड़ा साफ़ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि सुहेलदेव समाज पार्टी शोषित, वंचित, पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ रही है। जब सपा सरकार थी तो लोग गुंडों की सरकार कहते थे। उस समय अपराधी खुलेआम घूमते थे। अब अपराधियों पर अंकुश लगा है। जो बड़े अपराधी हैं वह जेल में हैं। लोग कायदे से जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि आप सबके सहयोग से ओम प्रकाश राजभर एक दिन मुख्यमंत्री ज़रूर बनेगे। सुभासपा सामाजिक न्याय और हक-अधिकार की इस लड़ाई को और अधिक मजबूत करने के लिए संघर्ष.कर रही है। शोषित, वंचित, पिछड़े और अतिपिछड़े समाज के हक की लड़ाई को अंतिम लक्ष्य तक पहुंचाना ही हमारा संकल्प है। अब सामाजिक न्याय की यह लड़ाई रुकने वाली नहीं। जब तक हक और अधिकार नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा! अब अन्याय और भेदभाव के खिलाफ पूरे समाज को एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की जरूरत है। सुभासपा अध्यक्ष पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर जी द्वारा जीरो पावर्टी की योजना का नाम बदलकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम कर सभी योजनाओं का लाभ पहुचाने का अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे 15 लाख परिवार को छत और राशन फ्री में देने का काम किया जा रहा है। गरीबों को छत ,शौचालय, आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड राशन ,पेंशन ,नाली,खड़ंजा,देने का काम कर रहे हैं। 15 लाख गरीब परिवारों को आवास आयुष्मान सहित इस समय तमाम सरकारी लाभ मिलने जा रहा है। इस मौके पर राजकुमार गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव, दीपक कुमार सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी, मो अतहर, वकील चौरसिया, रमाशंकर राजभर ,राजमती निषाद आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: मेदवारा गांव में परेशानी का कारण बना अधूरा नाली निर्माण का कार्य, जलजमाव दुर्गंध से लोगों का जीना हुआ दुश्वार
आजमगढ़ ।अहरौला विकास खंड के ग्राम मेंहदवारा में जल निकासी की व्यवस्था न होने से नाबदान का पानी रास्ते पर जमा है। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अहरौला विकास खण्ड में पड़ने वाले मेदवारा गांव में लगभग 50 घर राजभर और पाल समाज के लोग रहते हैं। बस्ती में जगदीश के घर से सिधारी के घर तक इंटरलॉकिंग रोड के साथ हीयुम पाइप नाली बनी हुई है । वहां से लगभग 15 मीटर सरकारी पोखरी है ।पोखरी तक नाली नहीं मिल पाई। पोखरी के पास में दो लोग नाली बनाने को लेकर विरोध कर रहे हैं। जिसके चलते नाली का पानी पोखरी तक न पहुंच होने के कारण नाबदान का पानी रास्ते पर जमा है। मार्ग पर जलजमाव कीचड़ से लोगों का चलना फिरना दूभर हो गया है। जलजमाव व दुर्गंध से जलजनित तश बीमारियों के फैलने का आशंका उत्पन्न हो गया अधूरी नाली को बनाने की मांग को लेकर गांव के लोग थाना दिवस से लेकर तहसील दिवस और पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर एमएलसी रामसूरत राजभर तक गुहार लगाई। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। गांव वालों का कहना है कि एसडीएम और तहसीलदार ने इस नाली को पोखरी तक बनाने की स्वीकृति भी दे दिया हैं । फिर भी नाली के निर्माण का कार्य नहीं हो पा रहा है। महिलाओं ने नाली बनवाये जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया । इस संबंध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के किसान सभा के नेता कामरेड त्रिलोकी नाथ ने गांव वालों के समस्या के समाधान की मांग किया। और चेतावनी दी कि गांव के लोगों की नाली निर्माण की समस्या का समाधान नहीं हुआ शाहपुर बाजार मे अहरौला बुढनपुर मार्ग को जाम किया जायेगा । इस मौके पर इंद्रावती देवी ,संत राजी , हिमरावती, इस्रावती ,उर्मिला ,राममिलन ,प्रमिला, सुरेंद्र पाल, सिधारी ,कोमल, शिवकुमार ,ममता, शकुंतला आदि लोग रहे।
आजमगढ़: अहरौला के कोठरा गांव के ऊसर में कमल खिलाने की तैयारी, हुआ भूमि पूजन
अहरौला के कोठरा गांव के उसर में अब कमल खिलने की तैयारी आजमगढ़ । जनपद के अहरौला विकास खण्ड में पड़ने वाले कोठरा गांव के उसर में बायोगैस का उत्सर्जन प्लांट लगने जा रहा है। जिससे क्षेत्र के किसानों की आय दुगुनी होगी। उन्हीं के खेतों से निकलने वाली हरियाली से बायोगैस तैयार किया जायेगा।और गांव में ही उन्हें रोजगार का अवसर मिलेगा । जहां सरकार की मंशा है कि आने वाले 2030 तक डीजल और पेट्रोल की खपत देश में जीरो पर लाना है। देश से प्रदूषण मुक्त करते हुए ग्रीन एनर्जी का उत्सर्जन करते हुए सीएनजी की तरह बायोगैस का उत्सर्जन करना है । इससे आने वाले समय में गांव से लेकर शहर तक गाड़ी से लेकर ट्रैक्टर तक रोड पर चलने वाले हर उपकरण फैक्ट्री में चलने वाले हर उपकरण इसी संयंत्र से निकलने वाले बायोगैस से चलेंगे। जिस देश में ग्रीन एनर्जी का उत्सर्जन होता और है वहां एक स्वस्थ समाज की स्थापना होगी। इस प्लांट के लगने की आधारशिला अहरौला क्षेत्र के अरूसा गांव के रहने वाले समाजसेवी और बिजनेसमैन रवींद्रनाथ सिंह ने रखा । इस मौके पर यूपी नेडा से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी के साथ क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग पहुंचे थे ।बताया जाता है कि यह प्लांट आगामी 1 साल के अंदर बनकर तैयार होगा और लगभग 20 बीघा के अंदर इस प्लांट को लगाया जाएगा। इसमें जमीन से लेकर प्लांट लगाने तक की जिम्मेदारी रविंद्र नाथ सिंह की होगी। और 20% से ज्यादा इसमें सरकार अपना अनुदान देगी। जिससे इस बायोगैस प्लांट को लगाने में बड़े-बड़े लोग इसमें आगे आए। पूर्वांचल का यह अब तक का सबसे बड़ा बायोगैस प्लांट लगने जा रहा है। इसकी क्षमता 1 दिन में 6 टन नेपियर घास की पेराई होगी और इसमें लगभग रोज पशुओं से निकलने वाले 10 से 15 कुंतल गोबर का भी इस्तेमाल होगा । इस गोबर की भी कीमत इस प्लांट से किसानों को मिलेगा। इससे जहां पशुओं को पालने की किसानों के अंदर प्रेरणा जागेगी वही पशु संरक्षित भी होंगे ।यही नहीं फूलपुर के जगदीशपुर के पास इसी तरह का 3 टन की क्षमता वाला पूजन वाला बायोगैस प्लांट लगाया जाएगा ।धीरे-धीरे अहरौला क्षेत्र का यह इलाका रोजगार के लिए इंडस्ट्रियल एरिया के रूप में हब होने जा रहा है ।यह बायोगैस 50 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है।
आजमगढ़: विद्यालय में बच्चों ने प्रस्तुत किया मनमोहक कार्यक्रम, अम्रपाली दूबे ने सराहा
आजमगढ़। बुढनपुर के बांस गांव स्थित रिसेंट सिटी पब्लिक स्कूल में बीती रात सेलिब्रेशन 2025 सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत नारी शक्ति पर आधारित एनुअल डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डॉक्टर मनीष त्रिपाठी और डॉक्टर राजनीति त्रिपाठी ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें मुख्य अतिथि भोजपुरी कलाकार आम्रपाली दुबे और जिले के ऑर्थो डॉक्टर डॉक्टर आर बी त्रिपाठी रहें । कार्यक्रम में बच्चों ने 28 तरीकों के अलग-अलग प्रोग्राम देकर अपनी प्रतिभा से लोगों को रोमांचित कर दिया। तीन साल से 18 साल तक के बच्चों ने इस सेलिब्रेशन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि आम्रपाली दुबे को विद्यालय की प्रिंसिपल ज्योत्सना सिंह और डॉ रजनी त्रिपाठी द्वारा अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।आम्रपाली दुबे ने बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए पूरी तरीके से रोमांचित हो उठी । उन्होंने बच्चों का हौसला भी बढ़ाया और कहा यह केवल स्कूल ही नहीं बच्चों के प्रतिभा को उठाने का एक प्रयोगशाला है ।यह स्कूलऔर ग्रामीण अंचल में इस तरह के विद्यालय ने जो कार्य किया है और वह बहुत ही सराहनीय पहल है। इसके प्रबंधक डॉक्टर मनीष त्रिपाठी की इतनी बड़ी सोच ने इस ग्रामीण अंचल में शहर को छोड़कर गांव के बच्चों को प्रतिभावान बनाकर और उनको शिक्षित बनाकर निश्चित तौर से क्षेत्र और समाज के साथ इस जिले का भी नाम रोशन किए हैं। विद्यालय के संचालक और टीचर इन बच्चों को प्रतिभावान बनाकर ऐसी कला का प्रदर्शन कीए है निश्चित तौर से यह बहुत ही आश्चर्यजनक और रोमांचित है। मैं बच्चों के भविष्य की कामना करती हूं। और इस विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए भी ईश्वर से कामना करती हैं वही डॉक्टर मनीष त्रिपाठी ने कहा मेरा मकसद पैसा कमाना नहीं था मेरा मकसद एक सामाजिक सेवा है । गांव के अंदर छोटे-छोटे बच्चों के अंदर जो प्रतिभा जागृत हो रही है। उसे जागृत करके और बच्चों के विकास के साथ उन्हें शिक्षित करके उन्हें आगे ले जाना है। और यह तभी संभव है जब ग्रामीण अंचल पर इस तरह के विद्यालयों को खोलकर ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा को परखा जाए। और उन्हें निखारा जाए तभी जाकर हमारा देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने ने कहा कि मैं हमेशा समाज की सेवा में और बच्चों की शिक्षा को आगे बढ़ाने में कदम से कदम बढ़ाकर आगे चलने का काम करूंगा। छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। रामजन्म गुप्ता अंबिका गुप्ता सिंटू बरनवाल पिंकू सिंह रजनी तिवारी अंकित गुप्ता भानु प्रताप डायरेक्टर नीरज तिवारी विद्यालय की प्रिंसिपल ज्योत्सना सिंह आदि लोग रहे
आजामगढ: समाज में शिक्षा सबसे बड़ी पूंजी - जय नाथ सिंह
आजमगढ़ ।अहरौला के राजेंद्र प्रसाद स्मारक  पकड़ी में वार्षिक उत्सव सीनियर छात्रों का फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश कार्य समिति के सदस्य जयनाथ सिंह ने कहा इस विद्यालय की स्थापना रमेश सिंह कौशिक और अक्ष्यबर सिंह ने इसलिए किया था की क्षेत्र के और गांव के गरीब से गरीब बच्चे अपने ही गांव के करीब में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके क्योंकि जब इंसान शिक्षित होता है तो समझ भी शिक्षित होता है देश भी शिक्षित होता है और इसी के बल पर देश का विकास होता है रमेश सिंह चाहे होते तो होटल या रेस्टोरेंट इसको बनाकर पैसा कमा सकते थे लेकिन उनका मकसद पैसा कमाने का नहीं था बल्कि उनको समाज के निचले स्तर तक के गरीब किसान मजदूर के बहु बेटियों को उच्च शिक्षा देने का था इसीलिए उन्होंने इतने बड़े कॉलेज का निर्माण किया सभी लोग इस तरह के सामाजिक कार्यों को सोचकर देश हित में कार्य करें तो निश्चित तौर से देश पूरी तरह से शिक्षित हो जाएगा इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने अपनी कला की प्रतिभा को दिखाया और उत्कृष्ट छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया आए हुए सम्मानित जनों को और पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया इस मौके पर बालमुकुंद सिंह राजेश सिंह काली सिंह राकेश सिंह पिंकू सिंह बालमुकुंद सिंह पशुपतिनाथ सिंह हरीश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: नवीन परती भूमि पर शव दफनाने को लेकर विवाद, अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला
आजमगढ़। नवीन परती की भूमि पर शव दफनाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये। खबर मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर दोनों पक्ष को समझा बुझाकर मामले को शांत किया। वाकया निजामाबाद तहसील के मुस्लिम पट्टी गांव का है। मुस्लिम पट्टी गांव निवासी निवासी जितेंद्र गौड़ के घर के सामने नवीन परती की भूमि है। सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे विशेष समुदाय के लोग शव दफनाने को लेकर गड्ढा खोदने लगे। जितेन्द्र गौड़ ने शव दफनाने को मना किया। इसको लेकर दोनों पक्ष में तकरार बढ़ गयी। आरोप है की जितेन्द्र गौड़ को गाली-गलौज देकर भगा दिया। जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। जितेन्द्र गौड़ भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं। जितेंद्र गौड़ ने घर के सामने नवीन परती में शव दफनाने की सूचना भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष व अन्य नेताओं के साथ ही साथ उच्च अधिकारियों को दिया। मामला दो समुदाय का होने के कारण अधिकारी मौके पर पहुंच गये ।जांच पड़ताल होने पर हल्का लेखपाल की भूमिका संदिग्ध बताया गया।स्थानीय लेखपाल द्वारा मौके पर पहुंचकर नवीन परती की जमीन पर मुर्दा दफन कराने हेतु गड्ढा खुदवाने लगे। उप जिलाधिकारी निजामाबाद नरेंद्र गंगवार के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। मौके पर तहसीलदार , प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद हिरेंद्र प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे मनोज यादव मंडल अध्यक्ष निजामाबाद प्रवीण सिंह , संतोष गोंड , आशुतोष राय , खदेरू अतुल यादव आदि कार्यकर्ताओं के पहुचने पर किसी तरह मसले का निराकरण हो सका है।
आजमगढ़: ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष बने महेन्द्र नाथ सिंह
वाराणसी में हुआ प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव

आजमगढ़ । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को तेलियाबाग स्थित पटेल धर्मशाला में गहमा गहमी के बीच चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमे महेंद्र सिंह ने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष को 71 मतों से हराकर प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। रविवार को सुबह 9 बजे चुनाव प्रकिया शुरू हुई। जिसमें नामांकन,नाम वापसी के बाद पर्चो की जांच हुई। निर्वाचन अधिकारी द्वारा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मतदान कराया गया। जिसमें कुल 310 मतों के सापेक्ष 254 मत पड़े। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार को 100 मत तथा निर्वतमान प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार सिंह को 171 मत मिले। जिसपर महेंद्र नाथ सिंह को प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए कैप्टन वीरेंद्र सिंह,रामनरेश चौहान व ओमप्रकाश द्विवेदी निर्वाचित घोषित किया गया। वही महामंत्री पद के डॉ संजय कुमार द्विवेदी,के जी गुप्ता व नरेश पाल सिंह चुने गए।अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिसमें प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह,ऑडिटर के लिए हौसिला प्रसाद त्रिपाठी,संगठन मंत्री अजय भाटिया समेत 5 लोग कार्यकारिणी समिति के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए। निर्वाचन अधिकारी डॉ के एन राय व हरिद्वार राय रहे। धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष वाराणसी राजकुमार तिवारी ने ज्ञापित किया। इस दौरान प्रदेश भर के 60 जिलों के जिलाध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान मंडलाध्यक्ष गोरखपुर जेपी गोविंद राव,आलोक तनेजा, अतुल कपूर,विपिन शाही, वीरभद्र प्रताप सिंह,पौहारी शरण राय,शैलेन्द्र सिंह,गजेंद्र सिंह, पंधारी वर्मा,संजय गुप्ता, सुधाकर मिश्रा,प्रफ्फुल चन्द्र त्रिपाठी, प्रवीण यादव,विजय शंकर चौबे,गुड्डू हाशमी, चंद्रप्रकाश सिंह,अनुराग जायसवाल समेत प्रदेश व जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आजमगढ़: तहबरपुर के विद्यालयों में हुआ प्रतिभा सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन, खण्ड शिक्षा अधिकारी रहे मौजूद
जमगढ़। जनपद के परिषदीय विद्यालयों पर वार्षिकोत्सव अंक पत्र वितरित एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी आलोक राय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित करके किया। तत्पश्चात कक्षा 12345 के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों से अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में नाम लिखाने के साथ प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील किया।इस अवसर पर लालजीत यादव, अंकुर मनि, कृष्ण मोहन उपाध्याय, मालती देवी, इंदू बाल, उर्मिला देवी, प्रबन्धक समिति अध्यक्ष सुरेश राम आदि मौजूद रहे। कमपोजिट विद्यालय इनारेपुर में भी वार्षिकोत्सव मनाया। छात्र छात्राओं को अंकपत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दिनेश पाल, दीपक भारती, आंनद पाण्डेय, विनोद गौतम, दिनेश पाल,कनिज फातमा, संघ पूजा,संजू यादव आदि मौजूद रहीं। इसी क्रम में कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय सरदहा में वार्षिकोत्सव मनाया गया। वार्डेन नीलम यादव सहित शिक्षक शिक्षिकाये मौजूद रहे। भिलौली में सेवा निवृत्त शिक्षक उमाकांत राय का समारोह पूर्वक विदाई की गई। लोगों ने उनके कार्यों को सराहा। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारियों व्यास देव मौजूद रहे। उन्होंने कार्यों की सराहना की और अभिभावकों से अपने बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में नामांकन करायें जाने की अपील किया। कार्यक्रम का संचालन स्वामी नाथ यादव ने किया। इस अवसर पर सुबेदार यादव, रणधीर यादव, राजकुमार यादव, संतोष कुमार राय, उदय प्रताप राय सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।
आजमगढ़: अहरौला में आकाशीय बिजली से मृत अंजू के घर पहुंचे राजस्व मंत्री,मदद का दिया भरोसा
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के कोतवालीपुर के रेडहा गांव में 2 दिन पहले खेत में भूसा ढोते समय 23 वर्षीय अंजू पुत्री महेंद्र की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके बाद मृतका के घर शोक संवेदना करने वालों का लगातार सिलसिला जारी है । शनिवार को पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर दिन के मृतका के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली । उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। मंत्री ने मोबाइल से बुढनपुर उप जिलाधिकारी सुरेंद्र त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने जानकारी दिया कि अनुदान की पूरी कार्रवाई कर ली गई है ।और जल्द ही मृतक परिवार के खाते में₹400000 रुपए प्राकृतिक आपदा राहत कोष से शासन के निर्देश पर भेज दिया जाएगा। इसके बाद मंत्री ने प्रभारी एडियो पंचायत अरविंद कुमार शर्मा से आवास के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मृतक परिवार को आवास देने की व्यवस्था की जाए । उन्होंने कहा शासन ने अब हर गांव में जीरो प्रॉवर्टी के अंतर्गत 25 परिवारों को पूरी तरीके से उनका विकास करने के लिए सरकार ने लक्ष्य रखा है। उनको आवास से लेकर बिजली पानी रोजगार आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड श्रम कार्ड हर तरीके की सुविधाओं से इनको मजबूत किया जाएगा ।और अब गांव के अंदर प्रधानमंत्रीआवास देने की प्रक्रिया में थोड़ा सा नियम में बदलाव किया गया है । पक्की दीवाल रहने के बाद भी अगर छत नहीं है तो तीन सेट या मंडई है तो उसे आवास का पात्र बनाया जाएगा ।उन्होंने कहा दुख हो या सुख हो हमारी सरकार हर परिवार के साथ खड़ी है ।और हर परिवार को सुरक्षा के साथ व्यवस्था देने का भी हमारी सरकार वादा पूरा कर रही है। इस मौके पर संतोष यादव,पिंकू सिंह सुहेल अहमद प्रदेश युवा मीडिया प्रभारी दीपक सिंह राजकुमार गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव वकील चौरसिया मोहन राजभर जिला अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।
आजमगढ़: अहरौला के रेड़हा में धूम धाम से मनाई गई हनुमान जयंती, लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
आजमगढ़। अहरौला क्षेत्र के रेडहा गांव में स्थित इच्छा पूर्ति बालाजी हनुमान मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मोदी परिवार ने हनुमान जयंती मनाया । भव्य रूप से 2 दिन से चल रहे पूजन पाठ हवन कीर्तन के साथ समापन हुआ।अमित मोदी संजय मोदी के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। और गरीबों को जरूरी सामानों का दान भी किया गया । इस मंदिर पर आजमगढ़ बनारस कोलकाता मुंबई से चलकर फतेहचंद मारवाड़ी के वंशज इस मंदिर की चली आ रही परंपरा को निभाते हुए बृहद रूप में हनुमान जयंती का आयोजन करते हैं ।और क्षेत्र से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं। और प्रसाद ग्रहण करते हैं । इस मौके पर अशोक कुमार पंकज कुमार जयंत पांडेय आदेश श्रीवास्तव गौरव अवंतिका अंशिका गीता देवी गोलू मद्धेशिया सुहेल अहमद आदि लोग मौजूद रहे