विस चुनाव को लेकर महागठबंधन की आज राजद कार्यालय मे होगी बैठक, अगली सरकार बनाने की बनेगी रणनीति

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में महागठबंधन के सभी छह घटक दलों की पहली औपचारिक बैठक गुरुवार को होगी। बैठक में महागठबंधन के घटक दलों के नेता राज्य में अगली सरकार बनाने को लेकर रणनीति तय करेंगे।

प्रदेश राजद कार्यालय में यह बैठक एक बजे दिन में शुरू होगी। बैठक में राजद की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद प्रो. मनोज झा, सांसद संजय यादव शामिल होंगे। कांग्रेस की ओर से पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम शामिल होंगे। वाम दलों में भाकपा माले, भाकपा एवं माकपा के राज्य सचिव मंडल के प्रमुख नेता शामिल होंगे। बैठक में वीआईपी के मुकेश सहनी, राष्ट्रीय प्रवक्ता देवज्योति भी मौजूद रहेंगे।

जानकारी के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी रालोजपा को अभी तक बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रण नहीं दिया गया है। इस संबंध में रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया कि अभी उनकी पार्टी एनडीए से अलग हुई है, महागठबंधन में शामिल नहीं है। सूत्रों के अनुसार बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर सहमति बनने की संभावना है।

बैठक में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने को लेकर सभी दल अपने-अपने विचार रखेंगे। इसमें एनडीए को हराने को लेकर सामूहिक कार्यक्रम तय करने का संकल्प लिया जाएगा। इसी क्रम में चुनावी रणनीति तय की जाएगी। महागठबंधन सूत्रों के अनुसार, वक्फ कानून को लेकर सामूहिक राजनीतिक कार्यक्रम तय किया जा सकता है। वहीं, राज्य में 65 प्रतिशत आरक्षण को लागू किए जाने को लेकर भी जनता के बीच महागठबंधन के जाने को लेकर सहमति जतायी जाएगी। इस बैठक में आगे की बैठकों का एजेंडा व कार्यक्रम भी तय किया जाएगा।

मौसम का हाल : बिहार में 20 अप्रैल तक बनी रहेगी बारिश की गतिविधियां, इन जिलों में आज तेज आंधी-बारिश का अलर्ट

डेस्क : बिहार में प्री-मानसून का सीजन 1 मार्च से प्रारंभ होकर 31 मई तक रहता है। इस सीजन में अबतक राज्य में सामान्य से 185 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। वहीं सूबे में बारिश की छिटपुट गतिविधियां 20 अप्रैल तक बनी रहेगी। इस बीच कहीं कहीं तेज बारिश की आशंका है।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण छत्तीसगढ़, झारखंड होते हुए गंगीय पश्चिम बंगाल तक एक द्रोणिका का प्रभाव बना हुआ है। इनके प्रभाव से पटना व आसपास इलाकों में गुरुवार को बादल छाए रहने के साथ गरज-तड़क की संभावना है।

विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान ने गुरुवार को किशनगंज और अररिया जिले के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी व मध्य बिहार के जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात और 40-50 किमी प्रतिघंटा की गति से हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ आंधी-पानी की चेतावनी है। सर्वाधिक वर्षा गया के डोभी में 8.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

बुधवार को पटना सहित प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना व गया के अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री, औरंगाबाद में 1.7 डिग्री, डेहरी में दो डिग्री, बक्सर में 3.7 डिग्री, भोजपुर में 2.2 डिग्री, नालंदा में 2.4 डिग्री, जमुई में 3.3 डिग्री, बांका में 2.5 डिग्री, कटिहार में तीन डिग्री, पूर्णिया में 1.8 डिग्री, वैशाली में 1.4, सुपौल में 3.3, मधुबनी में 1.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।

मुजफ्फरपुर अग्निकांड के पीड़ितों से मिले केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की कही बात

डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले में आज एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। जहां बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी पंचायत स्थित रामपुर मनी गांव के वार्ड संख्या 12 में महादलित टोले में लगी भीषण आग ने तबाही मचा दी। इस आग में अब तक करीब दो दर्जन घर जलकर राख हो गए हैं, जबकि पांच बच्चों की जलकर मौत हो गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग से जहां 20 घर जल कर राख हो गया। वही तकरीबन 60 परिवारों का आशियाना छीन गया। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में चीख पुकार मच गई। वही मामले की सूचना प्राप्त होते ही अग्निशमन विभाग की आधा दर्जन गाड़िया मौके पर पहुंची और तकरीबन तीन घंटों के मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।

इस घटना में मौत की शिकार हुए बच्चों की पहचान 8 वर्षीय विपुल, 12 वर्षीय ब्यूटी, 9 वर्षीय सृष्टि और 5 वर्षीय अंशिका के रूप में हुई है। वही घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होने लगे। जिसके बाद सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सकरा विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक अशोक कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और मृतक परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सभी मृतक बच्चे के परिवारों को अपने निजी कोष से 50-50 हजार रुपए का सहायता राशि प्रदान किया।

घटना की सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक बच्चे के परिवारों से मुलाकात कर पूरे घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की बात कही है। साफ तौर पर उन्होंने कहा है कि इसके लिए जो भी दोषी होगा। उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिल कर पूरे घटनाक्रम को लेकर बात करेंगे।

वही अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार ने कहा है कि इस आग लगी की घटना में तकरीबन 20 घर जलकर राख हुआ है। जिसमें 60 परिवारों का आशियाना छिन गया है। वही इस घटना में चार मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई है। फिलहाल जिला प्रशासन के तरफ से मृतक बच्चे के परिवारों को चार-चार लाख रुपए के मुआवजा का राशि चेक के माध्यम से प्रदान किया गया है। साथ ही सामूहिक किचन और रहने की व्यवस्था की जा रही है।

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जसीट के विरोध में पटना की सड़कों पर उतरे कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता, जमकर किया

डेस्क : नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ में चार्जसीट दर्ज हुआ है। इधर चार्ज दाखिल होने के बाद से कांग्रेस में उबाल आ गया है। इस चार्ज सीट खिलाफ आज बुधवार को देश भर में कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया। इधर पटना में भी इसके विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किये। कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और प्रभारी कृष्ण अलाबारू सहित कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर प्रदर्शन किया और जमकर बवाल काटा।

कांग्रेसियों ने ईडी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। हंगामा प्रदर्शन करतेकांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर लिखे गए बोर्ड पर काला रंग से पूरे बोर्ड पर स्प्रे कर दिया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी राजनीति से प्रेरित होकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाया। इस दौरान काफी देर तक कांग्रेस के लोगों ने सडक पर हंगामा किया। पूरे प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी मौजूद रहे।

बताते चले नेशनल हेराल्ड आजादी से पुराना अखबार है, लेकिन नेशनल हेराल्ड पर भ्रष्टाचार के आरोप साल 2012 में लगे थे। इसके खिलाफ सुब्रमण्यम स्वामी ने केस दर्ज कराया। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी याचिका में कहा था कि 'यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड' ने सिर्फ 50 लाख रुपयों में 90 करोड़ रुपये वसूलने का उपाय निकाला जो 'नियमों के खिलाफ' है। जिस नेशनल हेराल्ड केस मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी आज कटघरे में हैं, उसकी स्थापना पंडिज जवाहर लाल नेहरू और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने मिलकर 1938 में की थी। इसके लिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड कंपनी (AJL) बनाई गई थी। ये कंपनी नेशनल हेराल्ड के अलावा हिंदी में नवजीवन, उर्दू में कौमी आवाज अखबार निकालती थी।

मुजफ्फरपुर में भीषण आगलगी की घटना में एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत, दो दर्जन घर जलकर राख

डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी पंचायत स्थित रामपुर मनी गांव के वार्ड संख्या 12 में महादलित टोले में लगी भीषण आग ने तबाही मचा दी। इस आग में अब तक करीब दो दर्जन घर जलकर राख हो गए हैं, जबकि पांच बच्चों की जलकर मौत की खबर है।

बताया जा रहा है कि गोलक पासवान के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और देखते ही देखते पूरे झुग्गी के इलाके में फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि राजू पासवान नामक व्यक्ति के 3 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई है। इन बच्चों की उम्र 12 साल, आठ साल और नौ साल है। वहीं एक स्थानीय ने बताया कि घटना के समय गांव के ज्यादातर लोग खेत में मजदूरी करने के लिए गए थे। बिजली का तार टूट कर घर पर गिर गया। जिस वजह से आग लगी। जब तक लोग दौड़कर आते तब आग काफी तेजी से फैल चुकी थी। स्थानीय लोग पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ।

घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस और अग्निशमन को आग लगने की सूचना दी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद से मौके पर चीख-पुकार मच गई। 15 बच्चे लापता बताए जाते हैं। पीड़ित परिवार अपने बच्चों को तलाश रहे हैं।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि यह दुखद घटना है, अगलगी की घटना में चार बच्चों की मौत हुई है, सभी एक ही परिवार के है। कानून प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सभी मृतकों के परिवार को 4-4 मुआवजा राशि दी जाएगी। जिनका घर जला है उनके लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी।

बिहार की राजनीति मे एक और पूर्व आईपीएस की हुई इंट्री, पूर्व आईपीएस नूरुल होदा वीआईपी मे हुए शामिल

डेस्क : हाल ही में चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने भी 'हिंद सेना' नामक पार्टी बनाकर बिहार मे अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की है. वहीं आज एक और पूर्व आईपीएस की राजनीति मे इंट्री हुई है.

बिहार के पूर्व आईपीएस नूरुल होदा ने आज बुधवार को मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी का दामन थाम लिया है. नूरुल होदा अब तक रेल आईजी के पद पर थे. उन्होंने आईपीएस सेवा से वीआरएस लेकर राजनीतिक सफर की शुरुआत की है. मुकेश सहनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

वहीं राजनीति में प्रवेश करने के अपने उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए नुरुल होदा ने कहा कि वे बिहार में मुसलमानों के बीच नेतृत्व संकट को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उनका लक्ष्य सामाजिक-आर्थिक बाधाओं को समाप्त करना और शिक्षा को बढ़ावा देना है ताकि विभाजनकारी राजनीति का सामना किया जा सके.

बता दें नुरुल होदा की प्रारंभिक शिक्षा सीतामढ़ी में हुई, जिसके बाद उन्होंने बिहार विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र में डिग्री प्राप्त की और दिल्ली विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की उपाधि हासिल की। वे कई भाषाओं जैसे हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, फारसी और अरबी में दक्ष हैं.

पूर्व आईपीएस अधिकारी मो. नुरुल होदा 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं. उन्होंने रेलवे सुरक्षा आयुक्त के पद पर कार्य किया और अब वे मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी में शामिल हुए हैं. अपने करियर के दौरान, उन्होंने रेलवे सुरक्षा में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया और नक्सलवाद एवं अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीतियाँ लागू की.

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, कई सिविल सर्जन समेत बड़े पैमाने पर डॉक्टरों का तबादला

डेस्क : बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के कई सिविल सर्जन समेत बड़े पैमाने पर डॉक्टरों का तबादला किया है। जारी आदेश के अनुसार तीन जिलों के सिविल सर्जन समेत 65 चिकित्सा पदाधिकारी और 334 डॉक्टरों का ट्रांसफर किया गया हैं। 

डॉ. राजकुमार चौधरी को किशनगंज, डॉ. दीपक कुमार को शिवहर एवं डॉ. विनोद कुमार चौधरी को नवादा का मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बनाया है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उपाधीक्षक डॉ. अमित कुमार झा को बनाया गया है। यह स्थानांतरण अगले आदेश तक के लिए किया गया है।

डॉ. नीता अग्रवाल, जो पहले नवादा में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थीं, उन्हें अब स्वास्थ्य विभाग, पटना में अपर निदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है। डॉ. देवदास चौधरी, जो शिवहर में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी थे, अब मुंगेर में क्षेत्रीय उप निदेशक के रूप मं अपनी सेवाएं देंगे। डॉ. राजेंद्र चौधरी, अधीक्षक, संक्रामक रोग अस्पताल, अगमकुआं, पटना, को स्वास्थ्य विभाग, पटना में अपर निदेशक बनाया गया है। डॉ. राज कुमार चौधरी, सह प्राध्यापक, ई.एन.टी. विभाग, अनुग्रह नारायण मगध चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, गया, को किशनगंज में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

वहीं विभाग द्वारा सबसे अधिक 269 सीनियर रेजीडेंट, जूनियर रेजीडेंट और ट्यूटर के पद पर तैनात चिकित्सकों का पदस्थापन किया है। कुल 360 चिकित्सकों का पदस्थापन किया है। सभी चिकित्सकों को अविलंब योगदान करने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरी ओर, राज्य सरकार ने वर्ष 2025 में प्रारंभ होने वाली हज यात्रा के पूर्व विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में पदस्थापित 10 डाक्टरों को प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजने का आदेश दिया है। प्रतिनियुक्त डाक्टरों की सेवा अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को सौंपी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

जिन डॉक्टरों को प्रतिनियुक्त किया गया है उनमें डॉ. खालिद अनवर, डॉ. सैयद यासिर हबीब, डॉ. मनौवर सुफियान, डॉ. इकबाल खान, डॉ. अब्दुल्लाह, डॉ. इरशाद आलम, डॉ. मो. इरजिता कमाल, डॉ. रिजवान राशिद, डॉ. नाज बानो और डॉ. आफताब आलम प्रमुख हैं। अधिसूचना में सभी स्थानांतरित चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने नए पदस्थापन स्थान पर तुरंत योगदान करें।

सीएम के बेटे निशांत की जनता से अपील : नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए लगातार कर रहे काम, एकबार फिर भारी बहुमत से दिलाए जीत

डेस्क : लाइमलाइट और राजनीति से दूर रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार पिछले कुछ दिनों से सार्वजनिक तौर पर बातचीत के दौरान लगातार अपने पिता की तारीफ और उन्हें फिर जिताने की अपील कर रहे है। निशांत ने बीते मंगलवार को एकबार फिर बिहार के लोगों से एनडीए को 2010 से भी अधिक बहुमत से जिताने की अपील की है। वह एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए।

इस बार निशांत अपने पिता को बिहार चुनाव में एनडीए का चेहरा बनाए जाने को लेकर आश्वस्त थे। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि 2025 में नीतीश कुमार ही बिहार एनडीए का चेहरा होंगे। इसलिए इसपर कहीं कोई भ्रम की स्थिति नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे पिता पूरी तरह स्वस्थ हैं और बिहार के विकास में लगे हुए हैं।

निशांत कुमार दो माह पूर्व 25 फरवरी को जब कंकड़बाग पार्क मां स्व. मंजू सिन्हा स्मृति को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया के सामने आए थे तो उन्होंने एनडीए के दलों से अपील की थी कि वह नीतीश कुमार को ही बिहार चुनाव का चेहरा घोषित करें। जदयू कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि जन-जन तक जाकर पिताजी की नीतियां तथा 19 सालों के विकास के काम को बतायें।

गौरतलब है कि निशांत पिछले तीन महीने में अबतक चार बार मीडिया के सामने आकर नीतीश कुमार को फिर से बड़े बहुमत से मुख्यमंत्री बनाने की अपील कर चुके हैं। बहरहाल निशांत जब-जब मीडिया के सामने आए तब-तब सवाल उठा कि क्या वह राजनीति में आयेंगे। निशांत खुद हर बार इस सवाल को टालते रहे, लेकिन उन्हें राजनीति में लाने और नीतीश कुमार पर इसके लिए दबाव बनाने का अभियान भी चलाया जाता रहा। इस अभियान में बड़ी संख्या में जदयू के नेताओं, कार्यकर्ताओं के अलावा उनके रिश्तेदार भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर भी कुछ लोगों की ओर से निशांत के समर्थन में अभियान चलाया जा रहा है।

जदयू कार्यालय में होर्डिंग लगवाकर भी यह मांग उठाई गई। अभियान चलाने वालों का तर्क है कि जदयू को अगर बचाना है तो निशांत को राजनीति में लाना ही होगा। वह इंजीनियर हैं और राजनीति में आने की तमाम योग्यता रखते हैं। भाजपा के भी नेता यह कहते रहे हैं कि निशांत कुमार को राजनीति में आना चाहिए। जानकारों का कहना है कि नीतीश कुमार ने अभी तक निशांत को राजनीति में लाने की हरी झंडी नहीं दी है। जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस बाबत स्पष्ट कर दिया है कि निशांत के बारे में जो भी फैसला होगा, वह नीतीश कुमार ही लेंगे।

पटना में बर्ड फ्लू, प्रशासन ने लोगो से सावधानी बरतने की अपील की

डेस्क : पटनावासियों के लिए एक सावधान होने वाली खबर है। पटना में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। प्रशासन ने एहतियातन अलर्ट जारी किया है। जिले के सदर अनुमंडल के मरची गांव में करीब एक हजार मुर्गियां पिछले दिनों बीमारी से मर गई थी। वहीं, नेहरू पथ स्थित एक सरकारी आवास में व्यक्तिगत तौर पर पाली गई मुर्गियों के अचानक मरने की घटना के बाद सैंपल की जांच कराई गई थी। वहां भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। मुर्गियों के सैंपल की जांच में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई है। प्रभावित इलाके में पशुपालन विभाग ने एंटी वायरस दवाओं का छिड़काव कराया है। बीमारी का प्रकोप अधिक नहीं हो, इसलिए सदर प्रखंड के कई गांव में साफ-सफाई कराई जा रही है।

पॉल्ट्री फार्म वालों को विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि मुर्गी फार्म संचालकों से कहा गया है कि यदि एक साथ काफी संख्या में मुर्गियां मरती हैं तो इसकी तत्काल सूचना दें।

इस तरह फैलती है बीमारी

पीड़ित पक्षी के लार, नाक से पानी का स्राव और मल से वायरस स्वस्थ पक्षियों तक पहुंचता है। प्रभावित क्षेत्र में बर्ड फ्लू हवा में उड़ने वाले मल, धूल और मिट्टी से फैल सकता है। यदि प्रभावित इलाके में संक्रमण की चेन को तोड़ा नहीं गया तो बीमारी का फैलाव तेजी से होने लगता है। वायरस से पीड़ित पक्षी एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचकर संक्रमण को फैला सकते हैं।

इंसानों में भी फैलता है

विशेषज्ञों का कहना है कि यह बीमारी पक्षियों में इन्फ्लूएंजा ए वायरस से फैलता है। मनुष्य में एच 5 एन 1 वायरस बर्ड फ्लू का कारण बनता है। यह पक्षियों से फैलनेवाला सबसे खतरनाक वायरस है। इस बीमारी से मनुष्य के फेफड़ा, सांस नली संक्रमित हो जाती है। इससे सांस लेने में तकलीफ होती है। पीड़ित व्यक्ति का समय पर उपचार नहीं होने पर संक्रमण मस्तिष्क तक पहुंच जाता है और ऐसी स्थिति में मौत भी हो सकती है।

राजधानी पटनावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस माह मिलने जा रही इन तीन नई योजनाओं की सौगात

डेस्क : राजधानी पटनावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी राजधानीवासियों को इस माह तीन नई योजनाओं की सौगात मिलेगी। पटना जंक्शन के समीप सब-वे और मल्टीमॉडल हब का उद्घाटन 22 अप्रैल, तो अशोक राजपथ में बने डबल डेकर पुल का शुभारंभ 30 अप्रैल को होगा‌। डबल डेकर पुल के रंग-रोगन का कार्य अंतिम चरण में है। मल्टीमॉडल हब भी तैयार है। डबल डेकर पुल के बनने से छात्रों, मरीजों, व्यवसायियों के साथ आम लोगों को सुविधा होगी। सब-वे और मल्टीमॉडल हब से जंक्शन के पास जाम से निजात मिलेगी।

डबल डेकर पुल की लंबाई 2.2 किलोमीटर और कैरिजवे की चौड़ाई 8.5 मीटर है। इसका पहला तल 1.5 किमी लंबा होगा, जो पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक फैला होगा। दूसरा तल 2.2 किमी लंबा होगा, जो कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक है। फलाईओवर का ऊपरी तल गांधी मैदान से साइंस कॉलेज के तरफ जाने और नीचे का तल पटना कॉलेज से गांधी मैदान की तरफ जाने के लिए बनाया गया है।

422 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल के पहले तल पर दो और दूसरे पर तीन संपर्क पथ का निर्माण होना है। इसमें पहले तल के लिए बीएन कॉलेज के पास 130 मीटर और पटना कॉलेज के पास 97 मीटर लंबे संपर्क पथ बना है। दूसरे तल के लिए कारगिल चौक के पास 80 मीटर और पीयू सह कृष्णा घाट के समीप संपर्क पथ बना है। साइंस कॉलेज के समीप मेट्रो की ओर से विवि स्टेशन की लिफ्ट का निर्माण संपर्क पथ के एलाइनमेंट में ही किया जा रहा है।